World Bank Graduate Scholarship 2025: स्नातक छात्रों को वर्ल्ड बैंक दे रहा विदेश में पढ़ने का मौका और छात्रवृत्ति, जाने कैसे मिलेगा लाभ

World Bank Graduate Scholarship 2025: भारत देश सहित अन्य विभिन्न विकासशील देशों में अध्ययन करने के इच्छुक युवाओं के लिए यह छात्रवृत्ति एक सुनहरा अवसर है, इस छात्रवृत्ति का आयोजन विश्व बैंक द्वारा स्नातक छात्रों के लिए किया जा रहा है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के जरिए स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार “Partnership Program” का दर्जा प्राप्त कर मास्टर डिग्री के लिए एडमिशन ले सकेंगे।

इस छात्रवृत्ति में फाइनल सलेक्शन होने पर छात्रों को ट्यूशन फीस, खाने, पीने, रहने के खर्च और अन्य विभिन्न लाभों को कवर करने के लिए मासिक निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए भारत के किसी भी राज्य से योग्य अभ्यर्थी पंजीकरण कर सकते हैं। वर्ल्ड बैंक ग्रेजुएट स्कॉलरशिप प्रोग्राम फेज सेकंड के लिए आवेदन 25 मार्च 2025 दोपहर 12:00 बजे से आमंत्रित किए गए है।

World Bank Graduate Scholarship 2025
World Bank Graduate Scholarship 2025

मास्टर्स डिग्री कोर्स करने के इच्छुक छात्र और छात्राएं रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 23 मई 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। इस छात्रवृत्ति के तहत अध्ययन शुरू करने और अध्ययन समाप्त होने पर स्टूडेंट्स को अपने देश से मेजबान यूनिवर्सिटी के बीच Economy Class की Round-trip Flights के लिए भी आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। साथ ही अतिरिक्त यात्रा खर्च में मदद करने के लिए, छात्रों को उनके द्वारा की जाने वाली प्रत्येक यात्रा के लिए US $600 यानि कि 52289 रूपये तक का यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा।

World Bank Graduate Scholarship 2025 Overview

OrganizationWorld Bank
Name Of ScholarshipWorld Bank Graduate Scholarship
Mode Of ApplyOnline
Registration Started25 March 2025
BenefitTuition Fees, Study Expenses, Travel Allowance
BeneficiaryGraduation Girls/Boys
StateAll India
CategoryGovt Scholarship

World Bank Graduate Scholarship 2025 Benefits And Objectives

विश्व बैंक स्नातक छात्रवृत्ति 2025 के इस कार्यक्रम में चयनित उम्मीदवारों को स्टडी के लिए चुने गए कोर्स की ट्यूशन फीस और यूनिवर्सिटी के माध्यम से प्राप्त बेसिक मेडिकल इंश्योरेंस का खर्च अथवा लागत दिया मिलेगा। स्कॉलरशिप छात्रों को अध्ययन की शुरुआत और अंत में अपने देश से मेजबान विश्वविद्यालय के बीच इकोनॉमी क्लास की राउंड-ट्रिप उड़ानों के लिए लगने वाला खर्च भी दिया जाएगा। इसके अलावा अतिरिक्त यात्रा खर्च में सहायता करने के लिए, स्टूडेंट्स को उनके द्वारा की जाने वाली प्रत्येक यात्रा के लिए US $600 यानी कि 52289 भारतीय रूपये का यात्रा भत्ता दिया जाएगा।

Read Also – विदेशी शिक्षा के लिए एसबीआई दे रहा ₹2000000 की आशा छात्रवृत्ति, जल्दी करें आवेदन

इसके अलावा कैंपस में अध्ययन के दौरान, छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों को हर महीने मासिक भत्ता दिया जाएगा, जिसमें स्टूडेंट्स के सभी आवश्यक जीवन खर्च अर्थात रहने, खाने और पढ़ने के लिए बुक्स जैसी बुनियादी आवश्यकताओं के खर्च शामिल है। इस छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य होनहार स्टूडेंट्स को विदेश में रहकर अध्ययन करने का मौका उपलब्ध करवाना है ताकि वह बिना आर्थिक बोझ के उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज में अपनी एक पहचान बना सके। आपको बता दें कि मासिक भत्ते की राशि होस्ट कंट्री के आधार पर अलग अलग हो सकती है।

JJ/WBGSP Scholarship के तहत निम्नलिखित खर्चों को कवर नहीं किया जाएगा –

  • वीजा अप्लाई का खर्च
  • निवासी परमिट शुल्क
  • स्कॉलर के परिवार के सदस्यों को लाने ले जाने या उनकी सहायता करने का खर्च
  • अध्ययनरत कोर्स और ट्रेनिंग
  • स्नातक डिग्री प्राप्त करने के लिए आवश्यक न्यूनतम क्रेडिट को पूरा न करने वाले कोर्स
  • स्नातक प्रोग्राम द्वारा प्रदान न की जाने वाली भाषा प्रशिक्षण
  • स्टडी प्रोग्राम के दौरान अतिरिक्त यात्रा का खर्च
  • शोध, पूरक शैक्षिक सामग्री, क्षेत्र यात्राएं, कार्यशालाओं/सेमिनारों में भागीदारी, इंटर्नशिप या कंप्यूटर जैसे शैक्षिक उपकरण से संबंधित खर्च इत्यादि।

World Bank Graduate Scholarship 2025 Deadline

इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए 25 मार्च 2025 दोपहर 12:00 बजे से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तारीख 23 मई 2025 को दोपहर 12:00 बजे तक पंजीकरण कर सकेंगे।

World Bank Graduate Scholarship 2025 Eligibility Criteria

वर्ल्ड बैंक ग्रेजुएट स्कॉलरशिप में लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा –

  • आवेदक विश्व बैंक स्कॉलरशिप में पंजीकरण करने के लिए भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • इस छात्रवृत्ति के लिए स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेंट्स यूनिवर्सिटीज में से किसी एक में मास्टर डिग्री कोर्स के लिए एडमिशन लिया हो।
  • अभ्यर्थी ने इस कार्यक्रम की अंतिम तिथि 23 मई 2025 से कम से कम 3 वर्ष पहले स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।
  • स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद आवेदकों को डेवलपमेंट से संबंधित कार्य का न्यूनतम 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवार डेवलपमेंट से संबंधित कार्य के लिए फुल टाइम जॉब पर कार्यरत होने चाहिए।

Important Information:

जिन आवेदकों को पहले WBGSP Scholarship के लिए चुना गया था लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया था, या जिन्होंने पहले से छात्रवृत्ति प्राप्त की थी, लेकिन अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की थी, वे फिर से इस छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।

World Bank Graduate Scholarship 2025 Documents

विश्व बैंक ग्रेजुएट स्कॉलरशिप प्रोग्राम में भाग लेने के लिए आवेदकों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  • स्नातक की डिग्री/डिप्लोमा
  • निर्धारित प्रारूप में बायोडेटा (CV) (Annexation 4)
  • JJ/WBGSP Interactive Master’s Programme आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रवेश पत्र –
  • जो WBGSP वेबसाइट पर सूचीबद्ध है
  • जिसके लिए आवेदक WBGSP Funding चाहते हैं
  • जो आवेदक के नागरिकता वाले देश और निवास वाले देश से बाहर स्थित है
  • वैध पासपोर्ट
  • स्वास्थ्य/चिकित्सा प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर
  • अन्य दस्तावेज यदि कोई लागू हो इत्यादि।

World Bank Graduate Scholarship 2025 – मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए US यूनिवर्सिटीज

  • Brandeis University
  • Australian National University
  • Columbia University
  • Erasmus University
  • Harvard University – Kennedy School of Government
  • IHE Delft Institute for Water Education
  • Keio University
  • London School of Economics and Political Sciences
  • National Graduate Institute for Policy Studies (GRIPS)
  • Saitama University
  • SOAS University of London
  • Stanford University
  • Université Clermont-Auvergne — FERDI
  • University of Leeds
  • University of Oxford
  • The University Of Tokyo
  • Yokohama National University

World Bank Graduate Scholarship 2025 Selection Process

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्येक आवेदन फॉर्म का दो इंडिपेंडेंट इवेल्यूएशन द्वारा सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया जाएगा, आवेदन पत्रों की जांच के दौरान अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर 01 से अधिकतम 10 के पैमाने पर स्कोर दिए जाएंगे। स्कोरिंग प्रक्रिया नीचे दिए गए चार प्रमुख कारकों पर निर्धारित की जाएगी:-

  • व्यावसायिक अनुभव (30% Weight)
  • व्यावसायिक अनुशंसाओं की गुणवत्ता होने पर (30% Weight)
  • अपने देश के प्रति प्रतिबद्धता की गुणवत्ता होने पर (30% Weight)
  • शिक्षा पृष्ठभूमि की गुणवत्ता होने पर (10% Weight)

दो समीक्षकों द्वारा दिए गए औसत स्कोर के अलावा JJ/WBGSP Scholarship फाइनलिस्ट का चयन करने के लिए निम्नलिखित मानदंडों पर भी विचार किया जाएगा –

  • पुरस्कारों का उचित रूप से विस्तृत भौगोलिक वितरण
  • पुरस्कारों का लिंग के आधार पर उचित वितरण
  • रोजगार अनुभव और आवेदन के अन्य पहलुओं का आकलन करते समय असामान्य परिस्थितियां या कठिनाइयां
  • उन अभ्यर्थियों को छात्रवृत्ति देना, जिनके पास, अन्य चीजें समान होने पर भी अब्रॉड में स्नातक अध्ययन के लिए वित्तीय संसाधनों तक सीमित पहुंच है।

How to Register for World Bank Graduate Scholarship 2025

विश्व बैंक स्नातक छात्रवृत्ति योजना में फॉर्म लगाने के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले Apply Now बटन पर क्लिक करें।
  • डैशबोर्ड के दाईं ओर से ‘Register’ बटन पर क्लिक करें।

How to Register for World Bank Graduate Scholarship 2025

  • इसके बाद पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरीफाई करते हुए ‘Sign Up’ विकल्प पर क्लिक कर दें।

How to Register for World Bank Graduate Scholarship 2025

  • पंजीकरण के बाद पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके ‘Login’ बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने ‘Application Window’ ओपन हो जाएगी।
  • यहां पर “Apply Online” के बटन पर क्लिक करें।
  • अगले चरण में आप मास्टर प्रोग्राम सलेक्ट करके करके आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  • आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • दर्ज की गई जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करके Submit पर क्लिक कर दें।

World Bank Graduate Scholarship 2025 Apply Online

Online Registration Click Here
Official Website Click Here

Contact Details –

The World Bank
1818 1st Street, Washington, D.C. 20433 U.S.
Telephone Number: (202) 473-1000

Terms and Conditions

इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका में स्टडी करने के लिए स्कॉलर्स को अपनी शैक्षणिक यात्रा के लिए J-1 Visa प्राप्त करना होगा।
विश्व बैंक द्वारा America में प्रवेश के लिए किसी अन्य प्रकार के वीजा का उपयोग करने पर World Bank Graduate Scholarship Program का लाभ देना तत्काल बंद कर दिया जाएगा।

जिन आवेदकों को WBGSP सहभागी मास्टर प्रोग्राम में बिना शर्त स्वीकृति मिलती है, उन्हें अपना WBGSP Application Form जमा करने से पहले यह तय करना होगा कि वे किस प्रोग्राम के लिए Scholarship Fund चाहते हैं। अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले रिकमेंडेशन रिक्वेस्ट फॉर्म जमा करना होगा।

FAQ,s

क्या विकलांग आवेदकों को विश्व बैंक स्नातक छात्रवृत्ति में अतिरिक्त लाभ मिलेगा?

नहीं, इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में सभी चयनित युवाओं को एक समान स्कॉलरशिप फंड दिया जाएगा।

क्या वर्ल्ड बैंक ग्रेजुएट स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए J-1 वीजा जरूरी है?

J-1 वीजा केवल United States (US) में अपनी पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है।

क्या वर्ल्ड बैंक ग्रेजुएट स्कॉलरशिप में वीजा खर्च मिलता है?

नहीं, WBGSP 2025 के तहत वीजा बनाने के लिए लगने वाला खर्च नहीं दिया जाएगा।

वर्ल्ड बैंक ग्रेजुएट स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कब है?

अभ्यर्थी World Bank Graduate Scholarship के लिए 25 मार्च से पंजीकरण की अंतिम तारीख 23 मई 2025 तक आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

Leave a Comment