WB Post Matric Scholarship Yojana 2025: राज्य सरकार द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए निकाली गई है। इस योजना का संचालन अल्पसंख्यक मामलों और मदरसा शिक्षा विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के तहत अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम द्वारा किया जा रहा है। डब्ल्यूबी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ कक्षा 11वीं से पीएचडी डिग्री कोर्स तक का अध्ययन करने वाले छात्रों को मिलेगा।
यह योजना केवल पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्यक छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ही शुरू की गई है। वेस्ट बंगाल पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों की आर्थिक सहायता करना है, ताकि उन्हें अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और बढ़ती ड्रॉप आउट संख्या को कम करना है। West Bengal Post Matric Scholarship के लिए चयनित होनहार छात्रों को 16,500 रूपये तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

योग्य और इच्छुक छात्र छात्राएं वेस्ट बंगाल पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। इस छात्रवृत्ति प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। डब्ल्यूबी पोस्ट मैट्रिक सरकारी छात्रवृत्ति के लिए पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया समेत पूरी जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है।
WB Post Matric Scholarship Yojana 2025 Overview
Organization | State Government of West Bengal |
Scheme Name | Post Matric Scholarship |
Apply Mode | Online |
Last Date | 30 April 2025 |
Benefits | Max. – Rs.16,500/- |
Beneficiary | 11th to PhD Students |
State | West Bengal (WB) |
Category | WB Govt Scholarship |
WB Post Matric Scholarship Yojana 2025 Benefit
पश्चिम बंगाल पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति लाभ राशि उनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति और कोर्स के आधार पर निर्धारित की जाएगी। सरकारी छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा जारी रखने में वित्तीय सहयोग देना है, इस सहायता राशि में प्रमुख रूप से शैक्षणिक खर्च भत्ता और रहने एवं खाने पीने का रखरखाव भत्ता शामिल है। इन भत्तों में संस्थान की ओर से लिए जाने वाली एडमिशन फीस और ट्यूशन फीस भी शामिल हैं।
रखरखाव भत्ता लाभार्थियों को उनके ठहरने की व्यवस्था करने, भोजन और अन्य आवश्यक खर्चों को पूरा करने के लिए दिया जाता है। रखरखाव भत्ता की लाभ राशि छात्रावास में रहने वाले और छात्रावास में नहीं रहने वाले छात्रों के लिए अलग-अलग होती है। जहां OBC वर्ग के छात्रों को इंजीनियरिंग या मेडिकल जैसे Professional Courses के लिए हॉस्टल में रहने पर हर महीने 750 और सालाना 10 महीने तक कुल 7500 रूपये दिए जाएंगे।
Read Also – महाराष्ट्र प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप में छात्रों को मिलेगी ₹4500 तक की छात्रवृत्ति, आवेदन 31 मई तक
जबकि हॉस्टल में नहीं रहने वाले छात्रों को प्रतिमाह 350 रूपये एवं प्रतिवर्ष 3500 रूपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। वहीं, सामान्य ग्रेजुएट कोर्स के लिए यह लाभ राशि कम होती है। एससी/एसटी श्रेणी के छात्रों को ओबीसी श्रेणी की बजाय अधिक छात्रवृत्ति लाभ राशि दी जाती है। वहीं अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को भी उनकी शिक्षा के स्तर के अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें शैक्षणिक खर्च और रहने, खाने और पीने के लिए रखरखाव भत्ता दोनों शामिल होते हैं। इस योजना में लाभार्थियों को अधिकतम 16,500 रूपये तक हो सकती है।
West Bengal Post Matric Scholarship Benefit Details
कक्षा एवं कोर्स अनुसार एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस और रखरखाव लाभ राशि विवरण आप यहां देख सकते है:
For General Course in Class 11th & 12th
1) Hostellers:
- Maintenance Allowance – Rs.4,200/-
- Admission fee & Tuition Fees – Rs.7,700/-
2) Day Scholars:
- Maintenance Allowance – Rs.2,500/-
- Admission fee & Tuition Fees – Rs.7,700/-
For Technical & Vocational Courses in Class 11th And 12th
1) Hostellers:
- Maintenance Allowance – Rs.4,200/-
- Admission & Tuition Fees – Rs.11,000/-
2) Day Scholars:
- Admission & Tuition Fees – Rs.11,000/-
- Maintenance Allowance – Rs.2,500/-
Undergraduate & Post Graduate Courses
1) Hostellers:
- Maintenance Allowance – Rs.6,300/-
- Admission & Tuition Fee – Rs.3,300/-
2) Day Scholars:
- Maintenance Allowance – Rs.3,300/-
- Admission & Tuition Fee – Rs.3,300/-
M.Phil & PhD Courses
1) Hostellers:
- Admission & Tuition Fees – Rs.3,300/-
- Maintenance Allowance – Rs.13,200/-
2) Day Scholars:
- Admission & Tuition Fees – Rs.3,300/-
- Maintenance Allowance – Rs.6,000/-
Note: छात्रवृत्ति लाभ राशि कोर्स अथवा कक्षा स्तर के अनुसार अलग अलग होती है। इस छात्रवृत्ति लाभ राशि में शैक्षणिक खर्च और रखरखाव खर्च दोनों को कवर किया जाता है। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में मिलने वाली राशि अधिकतम 16,500 रूपये तक होती है।
WB Post Matric Scholarship Yojana 2025 Last Date
वेस्ट बंगाल पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इस योजना में छात्र आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2025 तक पंजीकरण पूरा कर सकते हैं। इस सरकारी छात्रवृत्ति योजना में आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद West Bengal Post Matric Scholarship Merit List जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज की जाएगी। जिसमें चयनित अभ्यर्थी अपना नाम और अन्य विवरण चेक कर सकेंगे।
WB Post Matric Scholarship Yojana 2025 Eligibility Criteria
WB Post Matric Chhatravratti 2025 के लिए छात्रों को निम्नलिखित पात्रता शर्तों का पालन करना होगा –
- आवेदक पश्चिम बंगाल के नागरिक होने चाहिए।
- छात्र पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित होने आवश्यक है।
- आवेदनकर्ता राज्य या केन्द्र सरकार के शिक्षा बोर्ड/विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में कक्षा 11 से पीएचडी तक की किसी कक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत होने चाहिए।
- आवेदकों ने अपनी पिछली परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक किए हो।
- छात्रों की पारिवारिक आय सालाना 2,00,000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त बाहरी राज्यों में पढ़ने वाले छात्रों को इस छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिलेगा।
- आवेदकों का सक्रिय बैंक खाता बना हुआ होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता स्टूडेंट्स के पास अपना आधार कार्ड बना हुआ होना आवश्यक है।
WB Post Matric Scholarship Yojana 2025 Documents
इस छात्रवृत्ति योजना के तहत आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्नानुसार है –
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- पिछली कक्षा की मार्कशीट
- वर्तमान कक्षा/कोर्स का नामांकन प्रमाणपत्र
- मूल निवास प्रमाणपत्र
- परिवार का वार्षिक आय प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- बैंक खाता डायरी
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आवेदनकर्ता के हस्ताक्षर आदि।
WB Post Matric Scholarship Yojana 2025 Selection Process
डब्ल्यूबी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 योजना के लिए आवेदन करने वाले छात्र छात्राओं का चयन पात्रता जांच, दस्तावेज सत्यापन, छात्रों की पारिवारिक आर्थिक और अन्य आवश्यक विवरणों की जांच के बाद किया जाएगा।
How to Apply WB Post Matric Scholarship Scheme 2025
West Bengal Post Matric Chhatravritti में आवेदन के लिए छात्र स्टेप बाय स्टेप चरणों का पालन कर सकते हैं:
For Online Registration:
- सबसे पहले आप वेस्ट बंगाल पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं।
- होमपृष्ठ पर विभिन्न विकल्पों में “Student Panel” पर क्लिक करें –
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इसमें “Fresh Registration 2024-25” पर क्लिक करें –
- अगले पेज में आप अपना जिला सलेक्ट करके, स्क्रीन पर दिखने वाले ”OK” विकल्प पर क्लिक करें –
- इतना करते ही पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा, इसमें आवश्यक जानकारी दर्ज करके कैप्चा कोड भरते हुए “Submit & Proceed” बटन पर क्लिक कर दें –
- अगले चरण में दर्ज किए गए नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, ओटीपी सत्यापित करके “Final Submission” पर क्लिक कर दें।
To Login/Apply Online:
- পশ্চিমবঙ্গ পোস্ট ম্যাট্রিক স্কলারশিপ স্কিম ২০২৫ में पंजीकरण करने के बाद वापस होमपेज पर जाएं और “Registered Student Login” बटन पर क्लिक करें –
- इसके बाद यूजर नेम, पासवर्ड, शैक्षणिक सत्र, जिला और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें –
- लॉगिन के बाद Sarkari Chhatravratti योजनाओं की लिस्ट में “Post Matric Scholarship 2025” पर क्लिक करें।
- आवश्यकता अनुसार आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी दर्ज करें।
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और अन्य सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
- दर्ज की गई जानकारी को चेक करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
WB Post Matric Scholarship Scheme 2025 Apply Online
WB Post Matric Scholarship Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
WB Post Matric Scholarship 2025 – FAQ,s
वेस्ट बंगाल पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 में कितने रूपये मिलेंगे?
পশ্চিমবঙ্গ পোস্ট ম্যাট্রিক স্কলারশিপ के लिए चयनित छात्र छात्राओं को शैक्षणिक खर्च और रखरखाव भत्ते के लिए अधिकतम 16500 रूपये तक की छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी।
वेस्ट बंगाल पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 एप्लीकेशन स्टेट्स कैसे चेक करें?
इसके लिए आप पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर Track Application ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर पंजीकरण वर्ष, जिला, ट्रैक का माध्यम एप्लीकेशन आईडी या मोबाइल नंबर दर्ज करते हुए जन्मतिथि तथा कैप्चा कोड भरें और फिर Submit पर क्लिक कर दें, इतना करते ही आपको West Bengal Post Matric Scholarship 2025 Application Status स्क्रीन पर दिख जाएगा।
वेस्ट बंगाल पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 की लास्ट डेट कब है?
पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा WB Post Matric Chhatravratti 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।
वेस्ट बंगाल पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते हैं?
West Bengal Post Matric Scholarship के लिए कक्षा 11वीं से लेकर पीएचडी लेवल तक की पढ़ाई करने वाले कोई भी स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं।