Vidyadhan Scholarship Program 2025: राज्य सरकार द्वारा बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए विद्याधन छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है इसका लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के होनहार छात्रों को दिया जाएगा। छात्रों को विद्याधन छात्रवृत्ति कार्यक्रम में प्रतिवर्ष 10000 से अधिकतम 75000 रूपये तक की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी। यह छात्रवृत्ति स्टूडेंट्स को उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए होने वाले खर्चों को पूरा करने के लिए दी जाएगी।
बता दें कि विद्याधन छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत केवल 11वीं और 12वीं कक्षा तक ही आर्थिक सहायता सीमित नहीं है, क्योंकि कक्षा 12वीं में अच्छा स्कोर प्राप्त करने वाले छात्रों को स्नातक के लिए भी छात्रवृत्ति दी जाएगी। स्नातक स्तर पर मिलने वाली छात्रवृत्ति लाभ राशि छात्रों के चुने गए कोर्स, सब्जेक्ट और शिक्षण संस्थान के आधार पर अलग अलग हो सकती है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वह बिना वित्तीय बाधाओं के अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सके।

Vidyadhan Scholarship के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन आमंत्रित किए गए है, योग्य और इच्छुक छात्र छात्राएं आधिकारिक छात्रवृत्ति पोर्टल से विद्याधन स्कॉलरशिप फॉर्म भर सकते है। इस छात्रवृति कार्यक्रम में आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून 2025 निर्धारित की गई है। विद्याधन छात्रवृत्ति के लिए पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया सहित अन्य सम्पूर्ण विवरण इस लेख में उपलब्ध कराए गए है।
Vidyadhan Scholarship Program 2025 Overview
Organization | State Government of Andhra Pradesh |
Scheme Name | Vidyadhan Scholarship |
Apply Mode | Online |
Last Date | 30 June 2025 |
Benefit | Rs.10,000- to 75,000/- |
Beneficiary | Class 10th Passed Students |
Eligible States | Andhra Pradesh |
Category | Sarkari Scholarships 2025 |
Vidyadhan Scholarship Program 2025 Benefit
Vidyadhan Scholarship Program में चयनित छात्र छात्राओं को 10000 से लेकर 75000 रुपए तक लाभ राशि प्रदान की जाएगी। बता दें कि यह छात्रवृत्ति राशि कक्षा 10वीं के बाद स्नातक स्तर तक योग्यता अनुसार एवं आवश्यकता अनुसार अलग अलग हो सकती है। इस योजना में छात्रों को हर साल दस हजार से 75 हजार तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। जिसमें हर महीने 1000 रूपये से 7000 रूपये तक की छात्रवृत्ति बांटी जाएगी।
Read Also – अपनी कला को पहचाने ऐसे उठाएं सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति CCRT में ₹12,600 का लाभ
Vidyadhan Scholarship Program 2025 Last Date
विद्याधन छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून 2025 तय की गई है। योग्य और इच्छुक छात्रों को आवेदन की अंतिम तारीख निकलने से पहले फॉर्म भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को एक ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जो लगभग 13 जुलाई 2025 को निर्धारित किया गया है।
यह प्रारंभिक चरण आवेदकों को उनकी योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट करने में सहायता करेगा। जो छात्र स्क्रीनिंग टेस्ट में सफल होंगे, उन्हे चयन प्रक्रिया के आगे के चरणों में आमंत्रित किया जाएगा, जिसमें साक्षात्कार (इंटरव्यू) एवं दस्तावेज सत्यों इत्यादि शामिल हैं। स्क्रीनिंग में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए 19 जुलाई से 31 जुलाई 2025 के बीच बुलाया जाएगा।
Vidyadhan Scholarship Program 2025 Eligibility Criteria
आंध्र प्रदेश विद्याधन छात्रवृत्ति 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निम्नलिखित पात्रता शर्तों का पालन करना होगा:
- आवेदक छात्र आंध्र प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए।
- छात्रों ने वर्ष 2025 में कक्षा 10वीं (SSC/CBSE/ICSE) की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/संस्थान से उत्तीर्ण की हो।
- आवेदकों ने 10वीं कक्षा में कम से कम 90% अंक या 9 CGPA प्राप्त किए हों।
- दिव्यांग छात्रों ने कक्षा 10वीं में कम से कम 75% अंक या 7.5 CGPA प्राप्त किए हो।
- आवेदनकर्ता अभ्यर्थियों के परिवार की वार्षिक आय सीमा 2,00,000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- आवेदकों ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं में एडमिशन ले लिया हो।
- छात्रों के पास एक सक्रिय बैंक खाता होना आवश्यक है।
- इसके अलावा पात्रता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक पोर्टल पर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन कर सकते हैं।
Vidyadhan Scholarship Program 2025 Documents
विद्याधन छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची आप यहां देख सकते हैं:
- छात्र का आधार कार्ड
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट
- परिवार का वार्षिक आय प्रमाणपत्र
- मूल निवास प्रमाणपत्र
- बैंक डायरी
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आवेदक के हस्ताक्षर इत्यादि।
Vidyadhan Scholarship Program 2025 Selection Process
आंध्र प्रदेश विद्याधन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का चयन आवेदनों की जांच, ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट, व्यक्तिगत साक्षात्कार या समूह चर्चा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
How to apply for Vidyadhan Scholarship Program 2025
विद्याधन स्कॉलरशिप योजना 2025 में आवेदन करने के लिए छात्र दिए गए आवेदन प्रक्रिया के सभी चरणों का पालन कर सकते हैं:
- सबसे पहले आप विद्याधन छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट vidyadhan.org पर जाएं –
- होमपेज पर जाकर मेनूबार में “Apply for Scholarships” पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां पर आप “Apply Now” पर क्लिक करें –
- अगले चरण में नए आवेदनकर्ता के तौर पर “Register” बटन पर क्लिक करें –
- इतना करते ही पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा, इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए “Submit” पर क्लिक कर दें।
- पंजीकरण के बाद पिछले पेज पर आकर “Already Registered? Login” पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्टर्ड मेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
- आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
- अंतिम चरण में दर्ज की गई जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
- भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
Vidyadhan Scholarship Program 2025 Apply Online
Vidyadhan Scholarship Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Vidyadhan Scholarship 2025 – FAQ,s
विद्याधन छात्रवृत्ति 2025 की लास्ट डेट कब है?
Vidyadhan Scholarship 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है।
विद्याधन छात्रवृत्ति में कितने रूपये मिलेंगे?
Vidyadhan Chhatravriti Yojana 2025 में चयनित छात्रों को 10 हजार से 75 हजार रूपये तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी।