University Of Bath Great Scholarship India 2025: बाथ विश्वविद्यालय इंग्लैंड के समरसेट के बाथ में स्थित एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है जिसकी स्थापना सन् 1966 में की गई थी। यह विश्वविद्यालय अपने शोध और शिक्षण कार्य की उच्च गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है, इस यूनिवर्सिटी को यूनाइटेड किंगडम टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक माना जाता है।
ब्रिटिश काउंसिल के Study UK Campaign की सहायता से यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ द्वारा यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ द ग्रेट स्कॉलरशिप इंडिया शुरू की गई है। इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत भारत सहित अन्य 15 देशों के स्टूडेंट्स को यूके में Postgraduate Course करने के लिए आर्थिक सहयोग मिलेगा। फाइनल रूप से शॉर्टलिस्ट छात्रों को 1 वर्ष की स्टडी के लिए £10,000 ब्रिटिश पाउंड यानी कि लगभग 1121384 भारतीय रूपये के बराबर पार्शियल ट्यूशन फीस मिलेगी।

UK Taught Postgraduate Course के लिए छात्र अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2025 तक पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद 9 मई 2025 तक आवेदकों को शॉर्टलिस्ट कर चयनित स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। अभ्यर्थी इस स्कॉलरशिप के लिए घर बैठे भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इस ब्लॉग पोस्ट में दिए गए विवरणों को कृपया अच्छे से चेक करें, यदि आप इस स्कॉलरशिप के नियम शर्तों को पूरा करते है तभी आवेदन करें।
University Of Bath Great Scholarship India 2025 Overview
Name of Scholarship | University Of Bath Great Scholarship (UK Postgraduate Course) |
Application Mode | Online |
Last Date of Application | 07 April 2025 |
Beneficiary | Boys/Girls |
Benefit | £10,000 |
Country | India & 15 Others |
Category | UK Scholarships |
University Of Bath Great Scholarship India 2025 Benefits And Objectives
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए अंतिम रूप से चयनित भारतीय छात्रों को 1 वर्ष के अध्ययन के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा कुल £10,000 का आंशिक शिक्षण शुल्क दिया जाएगा, यह ब्रिटिश पाउंड भारतीय राशि में लगभग 11 लाख 21 हजार 384 रूपये होते है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य पोस्टग्रेजुएट कोर्स की कुल लागत राशि को आंशिक रूप से ऑफसेट करना है, जिससे कि अभ्यर्थियों का आर्थिक रूप से कुछ सहयोग किया जा सके।
Read Also – इंडियन राइटर्स को मिल रही ₹3130705 द सन्नी एंड गीता मेहता इंडिया स्कॉलरशिप, अभी करें अप्लाई
University Of Bath Great Scholarship India 2025 Deadline
यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ ग्रेट स्कॉलरशिप इंडिया के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च 2025 से शुरू कर दी गई है योग्य भारतीय छात्र इस कार्यक्रम के लिए निर्धारित डेडलाइन 7 अप्रैल 2025 तक अपना पंजीकरण कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस कंप्लीट होने के बाद 9 मई 2025 को शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। विभिन्न स्तरीय पोस्टग्रेजुएट मास्टर्स कोर्स की शुरुआत 1 अक्टूबर और 29 सितंबर 2025 को की जाएगी। कोर्स की शुरुआत से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ऑफिशियल पोर्टल पर भी विजिट कर सकते हैं।
University Of Bath Great Scholarship India 2025 Eligibility Criteria
पोस्टग्रेजुएट कोर्स करने के इच्छुक युवाओं को इन दिशा निर्देशों अथवा पात्रता को पूरा करना होगा –
- आवेदक भारतीय नागरिक हो।
- अभ्यर्थी के पास इंडियन पासपोर्ट हो।
- बाथ विश्वविद्यालय से 2025 में शुरू किए जाने वाले फुल टाइम, पोस्टग्रेजुएट मास्टर कोर्स करने का प्रपोजल लेटर प्राप्त किया हो।
- एक्सीलेंट अकादमिक बैकग्राउंड या प्रासंगिक क्षेत्र में वर्क एक्सपीरियंस हो।
- ट्यूशन फीस के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट के रूप में क्लासीफाइड किए गए हो।
- आवेदन के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज होने चाहिए।
Note:- छात्र अपने चुने हुए पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए फुल इंटरनेशनल ट्यूशन फीस का भुगतान करेंगे। इस स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य इस लागत राशि को आंशिक रूप से ऑफसेट करना है, लेकिन शेष शुल्क का भुगतान आवेदकों को खुद ही करना होगा।
University Of Bath Great Scholarship India 2025 Documents
किसी भी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते समय छात्रों के पास संबंधित कार्यक्रम के लिए आवश्यक दस्तावेज होना आवश्यक है, यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ ग्रेट स्कॉलरशिप इंडिया के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची यहां दी गई है –
- वैलिड इंडियन पासपोर्ट
- वीजा (यदि लागू हो)
- लेटेस्ट बायोडेटा (CV)
- डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
- ग्रेजुएट डिग्री
- पोस्टग्रेजुएट डिग्री (यदि कोई हो)
- फाइनल डिग्री ट्रांसक्रिप्ट या हाल ही की ट्रांसक्रिप्ट की प्रति (यदि आवेदक अभी भी अध्ययन कर रहा है)
- आवेदन शुल्क की भुगतान पर्ची (यदि लागू हो)
- यूके पोस्टग्रेजुएट कोर्स करने के कारणों को स्पष्ट करते हुए एक पर्सनल स्टेटमेंट
- अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेट, यदि अंग्रेजी आवेदक की पहली भाषा नहीं है
- डिग्री प्रमाणपत्र और ट्रांसक्रिप्ट का अधिकृत अनुवाद, यदि वे अंग्रेजी में नहीं हैं
- अंग्रेजी भाषा टेस्ट सर्टिफिकेट (यदि कोई हो)
- वर्तमान या सबसे हाल के स्टडी प्लेस से एक अकादमिक रेफरेंस (Note:- यह केवल तभी आवश्यक है जब आवेदक के पास 1 या एक से अधिक व्यावसायिक संदर्भ हों लेकिन पिछले 10 वर्षों से कोई शैक्षणिक संदर्भ उपलब्ध न हो)
- फीस स्टेटस की जानकारी जिसमें उस देश का नाम जिसमें आवेदक पिछले 3 वर्षों से रह रहा है, होम कंट्री का नाम और आवेदक का इमिग्रेशन स्टेटस विवरण होना चाहिए।
- नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- हस्ताक्षर इत्यादि।
How to Register for University Of Bath Great Scholarship India 2025
यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ ग्रेट स्कॉलरशिप इंडिया 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ ऑफिशियल वेबसाइट अथवा यूके ग्रेट स्कॉलरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं, जो आपको कुछ इस प्रकार दिखेगा –
- इस पेज में यूके पोस्टग्रेजुएट कोर्स ग्रेट स्कॉलरशिप से संबंधित जानकारी आपको देखने को मिलेगी, पेज को ऊपर की ओर स्क्रॉल करते हुए नीचे की तरफ दिए गए “Apply For A Taught Postgraduate Course” ऑप्शन पर क्लिक करें –
- इसके तुरंत बाद आपको एक नया इंटरफेस देखने को मिलेगा, यहां से आप अपना मनपसंद डिपार्टमेंट और कोर्स सलेक्ट करें –
- इसके पश्चात आपके सामने फिर से नया पेज ओपन होगा, यहां आप नया अकाउंट बनाने के लिए “Create an account” पर क्लिक करें –
- पंजीकरण फॉर्म में आपको अपना नाम, देश, कोर्स, शैक्षणिक योग्यता, संपर्क विवरण, व्यक्तिगत विवरण और अन्य संपूर्ण आवश्यक संपूर्ण जानकारी दर्ज करके “Create User” पर क्लिक कर देना है –
- इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अकाउंट बनाने के बाद आप अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करके “Log in” पर क्लिक करें –
- आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी को बड़े ही ध्यान से सही सही भरें।
- सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
- अंत में दर्ज की गई जानकारी को Preview में ध्यानपूर्वक चेक करके “Submit” पर क्लिक कर दें और फॉर्म डिटेल्स को सेव करके रख लें।
University Of Bath Great Scholarship India 2025 Online Registration
Online Apply (Register) | Click Here |
University Of Bath Portal | Click Here |
Contact us –
University of Bath
Claverton Down, Bath, BA2 7AY
Email ID: postgraduate-taught-funding@bath.ac.uk
Phone Number: (+44)1225383901
FAQ,s
यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ ग्रेट स्कॉलरशिप इंडिया 2025 में क्या लाभ मिलेगा?
बाथ यूनिवर्सिटी द्वारा UK Great Scholarships 2025 के तहत आंशिक रूप से चयनित कैंडिडेट्स को 10000 ब्रिटिश पाउंड की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ ग्रेट स्कॉलरशिप इंडिया में आवेदन की अंतिम तिथि कब है?
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार University of Bath Great Scholarships 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2025 तक कभी भी अप्लाई कर सकते हैं।