UK Great Scholarship 2025: यूके यूनिवर्सिटीज और ब्रिटिश काउंसिल की ओर से भारतीय स्टूडेंट्स के लिए ग्रेट स्कॉलरशिप 2025-26 की शुरुआत की गई है। यूके ग्रेट छात्रवृत्ति शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए शुरू की गई है। इस छात्रवृत्ति का लाभ यूके विश्वविद्यालय में लॉ, बिजनेस, कंप्यूटिंग अथवा अन्य प्रासंगिक विषय में मास्टर डिग्री या पोस्टग्रेजुएट डिग्री कोर्स करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को मिलेगा।
ग्रेट छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विश्व स्तरीय उच्च शिक्षा के अवसरों तक आसान पहुंच प्रदान करना है। अंतिम रूप से चयनित स्कॉलर्स को ट्यूशन फीस के लिए न्यूनतम £10,000 से भी अधिक यानी कम से कम 10 लाख 50000 रूपये दिए जाएंगे। उम्मीदवार इस छात्रवृत्ति के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाकर फॉर्म लगा सकते है। ग्रेट स्कॉलरशिप के लिए छात्र अंतिम तिथि 16 मई 2025 तक कभी भी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

UK Great Scholarship 2025 Overview
Organization | Keele University |
Scholarship Name | UK Great Scholarship |
Apply Mode | Online |
Deadline | 16 May 2025 |
Benefit | Rs.10,50,000/- |
Beneficiary | Boys/Girls |
Country | India, Pakistan, Bangladesh & Others |
Category | Govt Scholarship |
UK Great Scholarship 2025 Benefit And Objectives
UK विश्वविद्यालय ग्रेट छात्रवृत्ति के तहत प्रासंगिक विषय में 1 वर्षीय मास्टर डिग्री प्रोग्राम के लिए योग्य छात्र छात्राओं को ट्यूशन फीस के रूप में कम से कम £10,000 तक यानी कि न्यूनतम 10 लाख 50 हजार रूपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
Read Also – फ्लिपकार्ट फाउंडेशन दे रहा छात्रों को ₹50000 की छात्रवृत्ति, यहां से करें पंजीकरण
Keele University Great Scholarship 2025 Last Date
यूनाइटेड किंगडम विश्वविद्यालय और ब्रिटिश काउंसिल द्वारा ग्रेट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई 2025 तक पंजीकरण कर सकते हैं। विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा योग्य छात्रों के अंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट होने की सूचना 30 जून 2025 तक जारी की जाएगी।
UK Great Scholarship 2025 Eligibility Criteria
यूके ग्रेट स्कॉलरशिप 2025 में छात्रों को निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा –
- आवेदक छात्र भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश अथवा अन्य पात्र देशों में से किसी एक देश के नागरिक होने चाहिए।
- अभ्यर्थी प्रासंगिक विश्वविद्यालय में लॉ, व्यवसाय, कंप्यूटिंग या अन्य संबंधित विषय में 1 वर्षीय मास्टर डिग्री प्रोग्राम में नॉमिनेटेड होने चाहिए।
- बता दें कि यूनाइटेड किंगडम यूनिवर्सिटी स्कॉलरशिप पूरी तरह से Online Courses का अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए उपलब्ध नहीं होगी।
- अभ्यर्थियों के पास आवेदन के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज होने चाहिए।
UK Great Scholarship 2025 Documents
यूके ग्रेट स्कॉलरशिप में पंजीकरण के लिए आवेदकों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- एडमिशन या ऑफर लेटर
- पासपोर्ट
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- हस्ताक्षर
- अन्य दस्तावेज यदि लागू हो इत्यादि।
Top Universities with Great Scholarships –
- Aston University
- Brunel University of London
- Cranfield University
- City, University of London
- Edge Hill University
- Keele University
- Leeds Arts University
- Liverpool Hope University
- Norwich University of the Arts
- Queen’s University Belfast
- Robert Gordon University
- Royal College of Art
- Royal Northern College of Music
- Sheffield Hallam University
- City St George’s, University of London (Formerly St George’s, University of London)
- the University of Edinburgh
- University of Manchester
- Trinity Laban
- University College London
- University of Bath
- University of Derby
- University of Plymouth
- University of Sheffield
- University of St Andrews
- University of Strathclyde
- University of Warwick
Countries Eligible for UK Great Scholarships –
यूके ग्रेट स्कॉलरशिप के तहत निम्नलिखित देशों के छात्र अप्लाई कर सकते हैं –
- Bangladesh
- China
- Egypt
- France
- Ghana
- Greece
- India
- Indonesia
- Italy
- Kenya
- Malaysia
- Mexico
- Nigeria
- Pakistan
- Spain
- Thailand
- Turkey
- Vietnam
UK Great Scholarship 2025 Selection Process
यूके ग्रेट स्कॉलरशिप के तहत छात्रों का सलेक्शन उनकी शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय आवश्यकता के आधार पर किया जाएगा।
How to Register for UK Great Scholarship 2025
- UK Great Scholarship Registration के लिए यूके ब्रिटिश काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं –
- होमस्क्रीन पर विभिन्न देशों की सूची में से अपने देश का चयन करें –
- अगले पेज में विश्वविद्यालयों की सूची में से आप जिस यूनिवर्सिटी से ग्रेट स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहते है उस पर क्लिक करें।
- चुनी गई संबंधित यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अगले चरण में आप “Apply for the GREAT SCHOLARSHIP” पर क्लिक करें –
- यूनाइटेड किंगडम ग्रेट स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में अभ्यर्थी आवश्यक जानकारी के तहत यूजर आईडी, नाम, कॉन्टैक्ट मेल आईडी दर्ज करके अपने देश का चुनाव करें –
- आवश्यक दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक स्कैन करते हुए आवेदन पत्र में अपलोड करें।
- इसके बाद Preview पेज पर दर्ज की गई जानकारी को चेक करके “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
Keele University Great Scholarship 2025 Apply Online
UK Great Scholarship Registration | Click Here |
Official Website | Click Here |
Terms and Conditions | Click Here |
Contact Details –
Keele University,
Staffordshire, ST5 5BG
UK
Email ID: enquiries@keele.ac.uk (for international applicants)
Phone Number: (+44) (0)1782 732000
FAQ,s
यूके ग्रेट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
UK Study Great Scholarship Scheme में आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 मई 2025 रखी गई है, लेकिन यह तिथि विश्वविद्यालयों के अनुसार अलग अलग हो सकती है।
क्या भारतीय स्टूडेंट्स ग्रेट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं?
हाँ, कोई भी योग्य भारतीय स्टूडेंट्स यूके ग्रेट स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।