UCL Global Masters Scholarship 2025: यूसीएल ग्लोबल मास्टर स्कॉलरशिप 2025 की शुरुआत यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) द्वारा की गई है, इस छात्रवृत्ति को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स को बेस्ट यूनिवर्सिटी में फुल टाइम मास्टर डिग्री कोर्स करने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि वह बिना चिंता के अपना पूरा फोकस अपनी पढ़ाई पर कर सके।
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए चयनित उम्मीदवारों को हर साल GBP 15,000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी। यूनिवर्सिटी द्वारा इस छात्रवृति के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए है। योग्य और इच्छुक स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। यूसीएल ग्लोबल मास्टर्स छात्रवृत्ति के लिए पात्रता मानदंड, आवेदन प्रॉसेस और चयन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। इच्छुक छात्र आवेदन की अंतिम तिथि 8 मई 2025 तक कभी भी अप्लाई कर सकते है।

UCL Global Masters Scholarship 2025 Overview
Organization | University College London (UCL) |
Scheme Name | Global Masters Scholarship |
Apply Mode | Online |
Last Date | 08 May 2025 |
Benefit | £15,000 |
Beneficiary | Masters Degree Applicants |
Region | United Kingdom (UK) |
Category | UK Scholarship Program |
UCL Global Masters Scholarship 2025 Benefit
UCL Global Masters Scholarship 2025-26 के लिए चयनित छात्र छात्राओं को आंशिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिसके तहत स्टूडेंट्स को प्रतिवर्ष £15,000 की छात्रवृत्ति राशि उपलब्ध कराई जाएगी। यह छात्रवृत्ति राशि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स को ही दी जाएगी, जो शैक्षणिक वर्ष 2025/26 के लिए यूसीएल में फुल टाइम मास्टर डिग्री प्रोग्राम कोर्स पूरा करना चाहते हैं। इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।
Read Also – श्रमिक कार्ड से छात्रों को मिलेगी ₹36000 की छात्रवृत्ति, राज्यवार यहां से करें आवेदन
भारत देश से इस छात्रवृत्ति के लिए कुल 5 स्टूडेंट्स को एक वर्ष के लिए ट्यूशन फीस भरने हेतु वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त शेष लाभ राशि उम्मीदवारों के मैनेजमेंट के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। जब तक स्टूडेंट्स 2 वर्ष की मास्टर्स डिग्री प्राप्त नहीं कर लेते उन्हें यह छात्रवृत्ति दो वर्ष में हर साल 50 – 50% के हिसाब से दी जाएगी। यूसीएल मास्टर्स कोर्स स्कॉलरशिप के तहत मिलने वाले अन्य लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल पर दिए गए दिशा निर्देशों को पढ़ सकते है।
UCL Global Masters Scholarship 2025 Deadline Date
यूसीएल ग्लोबल मास्टर्स स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है योग्य उम्मीदवार फॉर्म लगाने की लास्ट डेट 8 मई 2025 तक कभी भी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते है। यदि आप इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते है तो अंतिम तारीख निकलने से पहले यूनिवर्सिटी के पोर्टल से अप्लाई कर सकते है।
UCL Global Masters Scholarship 2025 Eligibility Criteria
यूसीएल ग्लोबल मास्टर्स स्कॉलरशिप 2025 का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा –
- आवेदक यूके यानी कि यूनाइटेड किंगडम के बाहर भारत या किसी भी अन्य देश का स्थाई नागरिक होने चाहिए।
- आवेदनकर्ता विदेशी शुल्क दरों का भुगतान करने के लिए पात्र होने चाहिए।
- आवेदक की पारिवारिक आर्थिक स्थिति कमजोर अथवा निम्न होनी चाहिए।
- स्टूडेंट्स ने शैक्षणिक सत्र 2025/26 के लिए यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) में पूर्णकालिक मास्टर डिग्री के लिए एडमिशन फॉर्म जमा कर दिया हो।
- छात्र यूनाइटेड किंगडम (UK) में व्यक्तिगत रूप से यूसीएल में पढ़ने के लिए आ रहे हो।
- जो छात्र इन सभी आवश्यक मानदंडों को पूरा कर रहे हैं, उन्हें UCL Global Masters Scholarship Online Form जमा करने के लिए पात्र माना गया हैं।
- पात्रता मानदंड से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
UCL Global Masters Scholarship 2025 Documents
यूसीएल ग्लोबल मास्टर्स स्कॉलरशिप में फॉर्म लगाने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है:
- पासपोर्ट/वीजा
- आवेदक की नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
- अकादमिक ट्रांसक्रिप्ट
- परीक्षा स्कोर (यदि लागू हो)
- पर्सनल स्टेटमेंट
- रेफरेंस लेटर
- अंग्रेजी भाषा प्रवीणता परीक्षा स्कोर (यदि लागू हो)
- सक्रिय मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- अन्य दस्तावेज यदि आवश्यक हो।
UCL Global Masters Scholarship 2025 Selection Process
यूसीएल ग्लोबल मास्टर्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, पात्रता मानदंड और पारिवारिक आर्थिक स्थिति के आधार पर किया जाएगा।
How to Apply for UCL Global Masters Scholarship 2025
- यूसीएल मास्टर्स कोर्स स्कॉलरशिप में आवेदन के लिए आप यूसीएल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं –
- पोर्टल के होमपेज पर आवश्यक सामान्य जानकारी के साथ “Login” करें।
- लॉगिन करने के बाद जिस ‘Active Application’ में आप फंडिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए ‘View’ बटन पर क्लिक करें।
- अगले चरण में एप्लीकेशन फॉर्म के पेज पर ऊपर की ओर मेनू में ‘’Funding” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने फंडिंग का नया पेज खुल जाएगा,
- यहां से आप यह जानने के लिए कि किस फंड के लिए आवेदन करने के योग्य अथवा पात्र हैं, इसके लिए ‘‘Funds Available” के सेक्शन में ‘‘Check and Apply’ बटन पर क्लिक करें।
- अगले स्टेप में आप उस स्कॉलरशिप स्कीम नाम पर क्लिक करें, जिसके लिए आप आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं।
- आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी दर्ज करें।
- आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
- दर्ज की गई जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
- कृपया ध्यान दें जिस मास्टर प्रोग्राम के लिए आप फंडिंग प्राप्त करना चाहते है इसके लिए आपको प्रोग्राम के अनुसार अलग से फॉर्म भरना होगा।
- आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप पोर्टल पर दिए गए आवेदन संबंधित दिशा निर्देशों को चेक कर सकते हैं।
UCL Global Masters Scholarship 2025 Apply Online
UCL Global Masters Scholarship Online Apply | Click Here |
UCL Official Website | Click Here |
Contact Details
University College London
Gower Street, London, WC1E 6BT
Email ID: studentfunding@ucl.ac.uk Phone number:(+44) 0207 679 0004
FAQ,s
UCL ग्लोबल मास्टर्स स्कॉलरशिप क्या है?
UCL Global Masters Scholarship Programme यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय होनहार छात्रों को प्रदान की जाने वाली एक छात्रवृत्ति योजना है, जो यूके देश को छोड़कर अन्य देश के निवासी हैं, जो विदेशी शुल्क दरों का भुगतान करने के लिए पात्र है और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते है एवं फुल टाइम मास्टर्स डिग्री कोर्स करना चाहते है।
यूसीएल ग्लोबल मास्टर्स स्कॉलरशिप 2025 की लास्ट डेट कब है?
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मई 2025 तक कभी भी UCL Global Masters Chhatravratti 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
चयनित छात्रों को यूसीएल ग्लोबल मास्टर्स स्कॉलरशिप योजना में कितनी राशि मिलेगी?
UCL Global Masters Chhatravratti Yojana के लिए चयनित छात्रों को एक साल के लिए £15,000 की लाभ राशि प्रदान की जाएगी।
UCL Global Masters Chhatravratti के लिए आवेदन कैसे करें?
योग्य और इच्छुक स्टूडेंट्स को UCL Global Masters Chhatravratti का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले यूसीएल में अपने चुने हुए मास्टर्स प्रोग्राम के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा। एक बार जब आप यूनिवर्सिटी में एडमिशन का फॉर्म भर देते हैं, तो आप यूसीएल छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवश्यक जानकारी लॉगिन करके आसानी से ग्लोबल मास्टर्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं।