TOEFL Global Scholar Challenge 2025-26: टोफेल ग्लोबल स्कॉलर चैलेंज में भाग लेकर 30 मिनट में जीतें ₹130000, ऐसे करें पंजीकरण

TOEFL Global Scholar Challenge 2025-26: TOEFL ग्लोबल स्कॉलर चैलेंज का दूसरा संस्करण टॉफेल द्वारा विदेश यानी कि फॉरेन में स्टडी करने की इच्छा रखने वाले भारतीय छात्रों का समर्थन करने के लिए आयोजित किया जाने वाला एक Online Quiz Competition है। इस ऑनलाइन क्विज में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स के लिए कुल 1,30,000 रूपये तक के पुरस्कार जीतने का शानदार मौका है

साथ ही 500 रूपये की कीमत के TOEFL टेस्ट फीस कूपन और 7,500 रूपये मूल्य के TOEFL ऑफिशियल प्रिपरेशन रिसोर्सेज भी फ्री हैं। इस ऑनलाइन क्विज में पंजीकरण करना और चैंपियनशिप में भाग लेना बहुत आसान है। इस क्विज प्रोग्राम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। इस क्विज में कुल 30 मिनट के समय में विभिन्न बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे

TOEFL Global Scholar Challenge 2025-26
TOEFL Global Scholar Challenge 2025-26

जो प्रतिभागियों के विदेश में स्टडी के लिए जागरूकता, अंग्रेजी दक्षता और वैश्विक शिक्षा से संबंधित सामान्य ज्ञान का परीक्षण करती है। ऑनलाइन क्विज प्रोग्राम में विजेताओं को विदेश में पढ़ाई के सपने को पूरा करने के लिए 1 लाख 30 हजार रूपये का इनामी पुरस्कार दिया जाएगा। ग्लोबल स्कॉलर चैलेंज ऑनलाइन क्विज प्रोग्राम में रजिस्टर करने और अपने सभी सवालों का उत्तर जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा चेक करें।

Table of Contents

TOEFL Global Scholar Challenge 2025-26 Overview

Program NameTOEFL Global Scholar Challenge
Apply ModeOnline
Last Date30 April 2025
Benefit AmountRs.1,30,000/-
BeneficiaryEligible Boys/Girls
Quiz Duration30 Minutes
StateAll India
CategoryLatest Online Quiz

TOEFL Global Scholar Challenge 2025-26 Benefits And Advantages

TOEFL ग्लोबल स्कॉलर चैलेंज 2025-26 के तहत भाग लेने वाले प्रतिभागियों को जीत के बाद कुल 1 लाख 30000 रूपये तक पुरस्कार राशि दी जाएगी, ये राशि जीत के बाद इस प्रकार दी जाएगी:

1st Place WinnerRs.50,000/-
2nd Place WinnerRs.25,000/-
3rd Place WinnerRs.25,000/-
Runners-up (3 Winners)Rs.10,000/- Per Winner

Note: इसके अलावा, 25 विजेताओं को 500 रूपये मूल्य के TOEFL कूपन के साथ-साथ 7500 रूपये तक के फ्री स्टडी प्रिपरेशन रिसोर्सेज पर छूट और छात्रवृत्ति जीतने का भी मौका मिलेगा।

TOEFL Global Scholar Challenge 2025-26 Last Date

इस कार्यक्रम के तहत इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, TOEFL ग्लोबल स्कॉलर चैलेंज के लिए कैंडिडेट्स लास्ट डेट 30 अप्रैल 2025 तक पंजीकरण कर सकते है।

TOEFL Global Scholar Challenge 2025-26 Application Fees

इस ऑनलाइन क्विज चैलेंज में पंजीकरण करने के लिए किसी प्रकार का पंजीकरण शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है, कोई भी पात्रता प्राप्त स्टूडेंट्स निशुल्क रूप से आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

TOEFL Global Scholar Challenge 2025-26 Eligibility Criteria

ग्लोबल स्कॉलर चैलेंज किसी भी स्टूडेंट्स के विदेश में स्टडी के सपनों को पूरा करने में आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। लेकिन इसमें भाग लेने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना आवश्यक है:

  • कॉलेज के थर्ड या फोर्थ ईयर में पढ़ाई करने वाले कोई भी भारतीय स्टूडेंट्स इस क्विज कार्यक्रम के लिए अप्लाई करके इसमें भाग ले सकते है।
    OR
  • 2 वर्ष तक का वेरीफिकेशन योग्य फुलटाइम या पार्टटाइम प्रोफेशनल कार्य अनुभव रखने वाले कोई भी प्रोफेशनल स्टूडेंट्स भाग ले सकते है।

How to Register TOEFL Global Scholar Challenge 2025-26

TOEFL ग्लोबल स्कॉलर ऑनलाइन क्विज चैलेंज प्रोग्राम में इच्छुक अभ्यर्थी घर बैठे ऑफिशियल पोर्टल से अप्लाई कर सकते है।

  • सबसे पहले स्कॉलर पोर्टल पर जाकर ‘Apply Now’ के बटन पर क्लिक करें।

How to Register TOEFL Global Scholar Challenge 2025-26

  • इसके पश्चात इस पोर्टल पर लॉगिन करने से पहले अपने ईमेल, मोबाइल नंबर अथवा जीमेल अकाउंट का उपयोग करते हुए रजिस्ट्रेशन करें।

How to Register TOEFL Global Scholar Challenge 2025-26

  • खुद को इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के बाद रजिस्टर्ड मेल आईडी अथवा मोबाइल नंबर और पासवर्ड टाइप करके ‘Login’ करें।

How to Register TOEFL Global Scholar Challenge 2025-26

  • लॉगिन प्रक्रिया के बाद ‘Application Form Page’ पर जाएं।
  • अब आप ”Start the Application’ के बटन पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भरें।
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • दर्ज की हुई जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करके Submit बटन पर क्लिक कर दें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म के उपयोग के लिए आप Preview में दिखने वाली जानकारी को सहेज कर रख सकते है।

Contact Us:-

इस क्विज प्रोग्राम को लेकर आप किसी भी प्रकार की क्वेरी के लिए कृपया यहां दिए गए सहायता नंबर अथवा मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं:

  • 011-430-92248 (Monday to Friday – 10:00 AM to 06:00 PM) (IST)
  • Official Mail – register4toefl@etsindia.org

TOEFL Global Scholar Challenge 2025-26 Online Apply

TOEFL Global Scholar Challenge 2025-26Click Here
Home PageClick Here

Note: इस लेख में उपलब्ध करवाई गई जानकारी buddy 4 study स्कॉलरशिप पोर्टल से ली गई है जो कि एक स्कॉलरशिप से संबंधित पोर्टल है। यहां पर प्राइवेट और गवर्नमेंट स्कॉलरशिप स्कीम्स और अन्य एजुकेशन फंड रिलेटेड प्रोग्राम की लेटेस्ट अपडेट शेयर की जाती है। हम यहां पर आपको देश और विदेश की सरकारी और प्राइवेट स्कॉलरशिप से संबंधित लेटेस्ट अपडेट उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे। यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आती है तो अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ अवश्य शेयर करें।

FAQ,s

TOEFL ग्लोबल स्कॉलर चैलेंज 2025-26 सेकंड वर्जन के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क क्या है?

नहीं। किसी भी स्टूडेंट्स को TOEFL Global Scholar Challenge Online Registration के लिए कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।

TOEFL ग्लोबल स्कॉलर चैलेंज प्रोग्राम कहां होगा?

TOEFL Global Scholar Challenge 2025 एक ऑनलाइन क्विज प्रोग्राम है जिसमें आप कही भी किसी भी जगह से भाग ले सकते है।

क्या TOEFL ग्लोबल स्कॉलर चैलेंज 2025 शुरू होने से पहले कोई सूचना मिलेगी?

हां, आपको TOEFL Global Scholar Challenge Second Edition 2025 के शुरू होने से लगभग 3 घंटे पहले एक रिमाइंडर आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजा जाएगा।

TOEFL ग्लोबल स्कॉलर चैलेंज 2025 सेकंड एडिशन में भाग लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

TOEFL Global Scholar Challenge Online Quiz प्रोग्राम संपूर्ण भारत में स्थित सभी कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए शुरू किया गया है जिसमें तीसरे और चौथे वर्ष में अध्ययनरत स्टूडेंट्स पार्ट ले सकते हैं, इसके अलावा 2 साल का अनुभव वाले कामकाजी पेशेवर भी शामिल हो सकते हैं।

क्या मोबाइल प्लेटफॉर्म से TOEFL ग्लोबल स्कॉलर चैलेंज में भाग ले सकते हैं?

नहीं। TOEFL Global Scholar Challenge Online Quiz Program में मोबाइल प्लेटफॉर्म से भाग नहीं लिया जा सकता है, आपको इसके लिए लैपटॉप या डेस्कटॉप से भाग लेना होगा।

यदि मेरे कंप्यूटर या इंटरनेट कनेक्शन में समस्या से TOEFL ग्लोबल स्कॉलर चैलेंज रुका तो क्या होगा?

अगर कंप्यूटर या इंटरनेट कनेक्शन में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है, तो आप अपने पहले से सबमिट किए गए आपके आंसर को नहीं खोएंगे। आप समस्या निवारण होते ही तुरंत लॉगिन करके जहां से रुके थे, वहीं से आगे के लिए जारी रख सकते हैं।

Leave a Comment