Swami Vivekananda Scholarship Scheme 2025: कक्षा 11वीं से लेकर यूजी और पीजी तक के छात्रों को हर महीने छात्रवृत्ति के तहत वित्तीय सहयोग दिया जा रहा है। दरअसल अल्पसंख्यक वर्गों के लिए स्वामी विवेकानंद मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है बता दें कि यह योजना पश्चिम बंगाल राज्य में चलाई जा रही है।
इस योजना का आयोजन अल्पसंख्यक मामलों और मदरसा शिक्षा विभाग, पश्चिम बंगाल के तहत अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम द्वारा किया जा रहा है। इस योजना को लाने का मुख्य उद्देश्य कक्षा 11 से लेकर पोस्टग्रेजुएट लेवल तक के अल्पसंख्यक छात्रों की आर्थिक सहायता करना है, ताकि वह अपनी उच्च शिक्षा बिना किसी परेशानी के आसानी से पूरी कर सके और साथ ही उन्हें भविष्य में शिक्षा के लिए नियमित बनाए रखने हेतु प्रोत्साहित किया जा सके।

स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना में अंतिम रूप से चयनित छात्र छात्राओं को हर महीने न्यूनतम 1000 रूपये से 5000 रूपये तक दिए जाएंगे, वहीं प्रति वर्ष अधिकतम 60,000 रूपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, अभ्यर्थी पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तक तक अप्लाई कर सकते है।
Swami Vivekananda Scholarship Scheme 2025 Overview
Organization | Minorities Development and Finance Corporation, West Bengal |
Scholarship Name | Swami Vivekananda Merit Cum Means |
Mode Of Apply | Online |
Deadline | 30 April 2025 |
Benefit | Rs.1,000- 5,000/- Monthly |
Beneficiary | Class 11 to PG Students |
State | West Bengal |
Category | Latest Sarkari Scholarship |
Swami Vivekananda Scholarship Scheme 2025 Benefits and Objectives
स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयनित कक्षा 11 से लेकर पीजी तक के छात्र छात्राओं को हर महीने न्यूनतम 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक छात्रवृत्ति दी जाएगी। वहीं सालाना न्यूनतम 12000 रूपये से 60000 रूपये तक स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता अनुसार निर्धारित की गई छात्रवृत्ति राशि निम्नानुसार है –
Course Name | Per Month Scholarship |
Class 11, 12 | Rs.1000/- |
UG (Arts) | Rs.1000/- |
UG(Commerce) | Rs.1000/- |
UG (Science) | Rs.1500/- |
UG (Other Professional courses, UGC Approved) | Rs.1500/- |
PG (Arts) | Rs.2000/- |
PG (Commerce) | Rs.2000/- |
PG (Science) | Rs.2500/- |
PG(Other Professional courses, UGC Approved) | Rs.2500/- |
UG (ENGG.), PG (ENGG.) & Other Professional courses (AICTE approved) | Rs.5000/- |
Polytechnic (Diploma Courses) | Rs.1500/- |
UG (Medical degree) and Diploma Courses | Rs.5000/- And Rs.1,500 Respectively |
Swami Vivekananda Scholarship Scheme 2025 Last Date
स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप स्कीम में योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन सबमिट करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
Read Also – एकलव्य छात्रवृत्ति में छात्रों को मिलेंगे ₹5000, फटाफट करें आवेदन
Swami Vivekananda Scholarship Scheme 2025 Eligibility Criteria
छात्राओं को स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा –
- आवेदक भारतीय और पश्चिम बंगाल राज्य के स्थानीय मूल नागरिक होने चाहिए।
- अभ्यर्थी पश्चिम बंगाल में स्थित किसी भी शैक्षणिक संस्थान में कक्षा 11 से लेकर पोस्टग्रेजुएट लेवल तक की किसी एक क्लास में पढ़ाई कर रहे हो।
- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी पश्चिम बंगाल राज्य के बौद्ध, ईसाई, जैन मुस्लिम, पारसी या सिख अल्पसंख्यक समुदाय से होने चाहिए।
- आवेदनकर्ता के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
कक्षा अनुसार स्कॉलरशिप के लिए पात्रता –
- Class 11, 12 – पिछली कक्षा यानी कि 11वीं में होने पर 10वीं में और 12वीं में होने पर 11वीं में कम से कम 60% अंक होने चाहिए
- UG (Arts) – पिछली कक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हो।
- UG(Commerce) – पिछली कक्षा में कम से कम 60% अंक होने चाहिए।
- UG (Science) – पिछली कक्षा में न्यूनतम 60% अंकों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- UG (Other Professional courses, UGC Approved) – पिछली कक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हो।
- PG (Arts) – आर्ट्स विषय के साथ पीजी कोर्स करने के लिए पिछली परीक्षा में कम से कम 53% अंकों से उत्तीर्ण हुए हो।
- PG (Commerce) – अभ्यर्थियों ने अंतिम योग्यता परीक्षा में SVMCM के लिए कम से कम 53% अंक प्राप्त किए हो।
- PG (Science) – पिछले वर्ष की अंतिम योग्यता परीक्षा में SVMCM के लिए कम से कम 53% अंक प्राप्त किए हो।
- PG(Other Professional courses, UGC Approved) – पिछली कक्षा में न्यूनतम 53% अंक प्राप्त किए हो।
- UG (ENGG.), PG (ENGG.) & Other Professional courses (AICTE approved) –
UG:- 1. 60% 2. लेटरल एंट्री स्कीम के लिए WBSCT & VE & SD से डिप्लोमा कोर्स में न्यूनतम 60% अंक।
PG:- पश्चिम बंगाल में किसी भी राज्य विश्वविद्यालय/एआईसीटीई-अनुमोदित संस्थान से स्नातक में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त किए हो। - Polytechnic (Diploma Courses) – अंतिम योग्यता परीक्षा में कम से कम 60% अंक होने जरूरी है।
- UG (Medical degree) and Diploma Courses – अंतिम योग्यता परीक्षा में कम से कम 60% अंक होना आवश्यक है।
Swami Vivekananda Scholarship Scheme 2025 Documents
स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार है:-
- आधार कार्ड
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट
- पिछली कक्षा की मार्कशीट
- पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता डायरी
- संस्था के प्रमुख (HOI) द्वारा निर्धारित प्रारूप में विधिवत प्रमाणित संस्थान सत्यापन फॉर्म
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- हस्ताक्षर
- मूल निवास
- अन्य कोई दस्तावेज यदि लागू हो इत्यादि।
Swami Vivekananda Scholarship Scheme 2025 Selection Process
पश्चिम बंगाल स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना के लिए उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर किया जाएगा।
How to Register for Swami Vivekananda Scholarship Scheme 2025
- स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप स्कीम में पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल पर जाएं –
- होमपेज पर “Apply Now” बटन पर क्लिक करके योजना से जुड़ी पात्रता शर्तों को ध्यानपूर्वक चेक कर लें –
- इसके बाद स्क्रीन के दाईं ओर ‘Register’ बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक संपूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक सही सही दर्ज करें और ओटीपी सत्यापित करते हुए “Sign Up” पर क्लिक कर दें।
- पंजीकृत मेल आईडी अथवा मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Agree With The Instructions” चेक बॉक्स में टिक करके ”Proceed to Registration’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगले चरण में आप ‘Directorate of School Education (DSE)’ अनुभाग के अंतर्गत “Apply for New Application” विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर आप “Register for Scholarship” अनुभाग के तहत आवश्यक सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करते हुए ‘Register’ पर क्लिक करें।
- पंजीकरण के बाद, पंजीकृत उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके Login करें।
- आवेदन पत्र में मांगी गई आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
- आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
- दर्ज की गई जानकारी को चेक करके “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
Note: ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद इसकी हार्ड कॉपी को बैंक पासबुक की फोटोकॉपी के साथ संबंधित संस्थान में जमा करें।
Contact Details –
West Bengal Minorities Development & Finance Corporation
DD-27/E, Sector-1, Salt Lake City,
Kolkata – 700064
Email ID: scholarship.wbmdfc@gmail.com
Phone Number: 1800-120-2130
Swami Vivekananda Scholarship Scheme 2025 Apply Online
Online Registration | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ,s
स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
Swami Vivekananda Scholarship Scheme के तहत इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तक पंजीकरण कर सकते हैं।
पश्चिम बंगाल स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना में कितने रूपये मिलेंगे?
इस योजना के तहत अंतिम रूप से चयनित छात्र छात्राओं को न्यूनतम 1000 रूपये से 5000 रूपये तक हर महीने दिए जाएंगे।