Sanskrit Chhatravriti Yojana 2025: 9वीं से पीएचडी तक के छात्रों को सालाना ₹25000 तक की संस्कृत छात्रवृत्ति, जाने आवेदन की तारीखें

Sanskrit Chhatravriti Yojana 2025: भारत सरकार के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (CSU) द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल करते हुए संस्कृत छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है, इस छात्रवृत्ति योजना में देश के कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक और स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर और पीएचडी तक के स्टूडेंट्स को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है ताकि वह संस्कृत शिक्षा में अपना अध्ययन नियमित रूप से बनाए रख सके।

देश के किसी भी राज्य के ऐसे सभी छात्र छात्राएं जो संस्कृत विषय के साथ 9वीं से लेकर पीएचडी तक पढ़ाई कर रहे हैं, वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र माने गए हैं। यह छात्रवृत्ति 10 महीने से लेकर 3 वर्ष तक दी जाती है। छात्रों को वित्तीय सहायता उनकी शैक्षणिक योग्यता और पारिवारिक आर्थिक स्थिति के आधार पर उपलब्ध कराई जाएगी। संस्कृत स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जून 2025 में शुरू की गई है।

Sanskrit Chhatravriti Yojana 2025
Sanskrit Chhatravriti Yojana 2025

छात्र सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर Sanskrit Scholarship Online Form जमा कर सकते हैं। संस्कृत के चयनित छात्र छात्राओं को योग्यता अनुसार न्यूनतम 5000 रूपये से 25000 रूपये तक की वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। योग्य विद्यार्थी सरकारी छात्रवृत्ति योजना के लिए सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। संस्कृति स्कॉलरशिप से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया इस लेख को पूरा पढ़ें।

Sanskrit Chhatravriti Yojana 2025 Overview

OrganizationCentral Sanskrit University (CSU)
Scheme NameSanskrit Chhatravriti
Apply ModeOnline
Form Start DateJune 2025
BenefitRs.5000- 25,000/- Per annum
Beneficiary9th to PhD Students
Eligible StateAll States
CategorySarkari Scholarship

Sanskrit Chhatravriti Yojana 2025 Benefit

संस्कृत स्कॉलरशिप स्कीम 2025 के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को कक्षा अनुसार 500 रूपये से 2500 रूपये तक मासिक छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी। इस छात्रवृत्ति योजना में कक्षा/कोर्स अनुसार प्रदान की जाने वाली लाभ राशि आप यहां देख सकते है –

ClassCourse NameBenefit Amount
Class 9Pre-Intermediate 1st YearRs.500/- Monthly
Class 10Pre-Intermediate 1st YearRs.500/- Monthly
Class 11Prakshastri II/Uttar Madhyamik, 2nd YearRs.600/- Monthly
Class 12Prakshastri II/Uttar Madhyamik, 2nd YearRs.600/- Monthly
B.A./B.A.(Hons.)Shastri, 1st YearRs.800/- Monthly
BA/BA (Hons)Shastri, 2nd YearRs.800/- Monthly
BA/BA (Hons)Shastri, 3rd YearRs.800/- Monthly
AcharyaM.A., 1st YearRs.1000/- Monthly
AcharyaM.A., 2nd YearRs.1000/- Monthly
VidyavaridhiPhDRs.2500/- Monthly + Rs.5000/- Contingency per annum

Note: कक्षा 9वीं से लेकर Masters Course की पढ़ाई करने तक के लिए छात्रवृत्ति राशि वर्ष के 12 महीने में से 10 महीने दी जाएगी, जबकि इसके बाद पीएचडी कोर्स के लिए छात्रवृत्ति राशि पूरे 12 महीने और अधिकतम 3 वर्ष तक दी जाएगी।

Read Also – मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना में 9वीं से 12वीं के छात्रों को मिलेगी ₹10000 की छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन

Sanskrit Chhatravriti Yojana 2025 Objective

संस्कृत स्कॉलरशिप संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने और इस भाषा के अधिक से अधिक विकास के लिए शुरू की गई है। संस्कृत छात्रवृत्ति स्कीम शुरू करने के पीछे केंद्रीय सरकार के शिक्षा मंत्रालय का प्रमुख उद्देश्य संस्कृत, पाली और प्राकृत शिक्षा को अन्य भाषाओं की तरह बढ़ावा देना है।

इसके लिए संस्कृत, पाली और प्राकृत भाषाओं को मुख्य या वैकल्पिक विषय के रूप में चुनने वाले सभी छात्र छात्राओं को हर साल आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा के साथ जुड़े रहने और अध्ययन नियमित बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

Sanskrit Chhatravriti Yojana 2025 Last Date

संस्कृत छात्रवृत्ति योजना 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जून 2025 में शुरू की जा रही है। अभ्यर्थी इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख सितंबर 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात संस्कृत स्कॉलरशिप योजना मेरिट लिस्ट कुछ ही हफ्तों में आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दी जाएगी।

Sanskrit Chhatravriti Yojana 2025 Eligibility Criteria

आवेदक कक्षा 9वीं से पीएचडी कोर्स तक किसी भी कक्षा में संस्कृत, पाली और प्राकृत को मुख्य अथवा वैकल्पिक विषय के रूप सलेक्ट करके अध्ययनरत होने चाहिए, संस्कृत छात्रवृत्ति योजना 2025-26 के लिए अभ्यर्थियों को पिछली कक्षा में न्यूनतम पासिंग मार्क्स प्राप्त करते हुए निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन के लिए पात्र माना जाएगा –

Class/Course NameEligibility
Class 9/Pre-Secondary 1st Year Studentsकक्षा 8वीं उत्तीर्ण 60% अंकों के साथ
Class 10/Pre-Madhyamik 1st Year Studentकक्षा 9वीं न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण
Class 11/Praka-Shastri II/Uttar Madhyama 2nd Year Studentsकक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण
Class 12/Praka-Shastri II/Uttar Madhyama 2nd Year Studentsकक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण
B.A./B.A.(Hons.)/Shastri 1st Year Studentsकक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण
B.A./B.A.(Hons.)/Shastri-2nd Year Studentsशास्त्री/बी.ए./बी.ए. (ऑनर्स) प्रथम वर्ष की परीक्षा 60% अंकों से उत्तीर्ण
BA/BA(Hons)/Shastri 3rd Year Studentsबीए/बीए (ऑनर्स)/शास्त्री द्वितीय वर्ष परीक्षा 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण
Acharya/M.A. 1st Year Studentस्नातक परीक्षा न्यूनतम 60% अंकों से उत्तीर्ण
Acharya/M.A. 2nd Year Studentsआचार्य/एमए प्रथम वर्ष की परीक्षा कम से कम 60% अंकों से उत्तीर्ण
Vidyavaridhi/PhD Studentsसंस्कृत विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ एम.ए. उत्तीर्ण

Note – ओबीसी वर्ग के छात्र छात्राओं को न्यूनतम योग्यता अंकों में 5% अंकों की विशेष छूट प्रदान की गई है, जबकि एससी, एसटी श्रेणी और विकलांग अभ्यर्थियों को न्यूनतम योग्यता अंकों में अधिकतम 10% अंकों की छूट प्रदान की गई है।

Sanskrit Chhatravriti Yojana 2025 Documents

संस्कृत स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्नानुसार है –

  • आधार कार्ड
  • पिछले कक्षाओं/कोर्स की सभी मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • बैंक खाता डायरी
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर आदि।

Sanskrit Chhatravriti Yojana 2025 Selection Process

संस्कृत स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन कक्षा अथवा कोर्स अनुसार प्राप्त अंकों और छात्रों की पारिवारिक आर्थिक स्थिति को देखते हुए किया जाएगा। संस्कृत स्कॉलरशिप योजना मेरिट लिस्ट आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के कुछ हफ्तों बाद जारी की जाएगी।

How to apply in Sanskrit Chhatravriti Yojana 2025

  • संस्कृत स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के लिए राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान अर्थात सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट sanskrit.nic.in पर जाएं –

How to apply in Sanskrit Chhatravriti Yojana 2025

  • पोर्टल के होमपेज पर विभिन्न विकल्पों के बीच आप “Schemes” अनुभाग में जाएं –

How to apply in Sanskrit Chhatravriti Yojana 2025

  • अगले नए पेज के “Notification” अनुभाग में “Scheme for Sanskrit Promotion” लिंक पर क्लिक करें –

How to apply in Sanskrit Chhatravriti Yojana 2025

  • अगले चरण में आपके सामने संस्कृत छात्रवृत्ति से संबंधित दिशा-निर्देशों का पेज ओपन होगा, यहां आप किसी भी भाषा में छात्रवृत्ति योजना से जुड़े पात्रता नियमों को आसानी से चेक कर सकते हैं –

How to apply in Sanskrit Chhatravriti Yojana 2025

  • इस नए पेज में “Student Login for Online Scholarship Application” लिंक पर क्लिक करें –

How to apply in Sanskrit Chhatravriti Yojana 2025

  • इसके बाद “Register New Applicant” बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक सही सही भरें –

How to apply in Sanskrit Chhatravriti Yojana 2025

  • इसके बाद ओटीपी वेरीफाई करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  • पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करने के बाद “Apply Online” लिंक पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म का पेज खुल जाएगा।
  • यहां दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी को सही सही भरें।
  • आवश्यक दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • इसके बाद दर्ज की गई जानकारी को Preview में चेक करके “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
  • सफलतापूर्वक आवेदन जमा करने के बाद की जानकारी को भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट निकाल कर अथवा सेव करके रख लें।
  • आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने के बाद कहीं भी आपको फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करवाने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आवेदन केवल आमंत्रित किए गए है।

Sanskrit Chhatravriti Yojana 2025 Apply Online

Online Registration Click Here  (Active Soon)
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Contact Detail –

Sanskrit Promotion Scheme में आवेदन करने से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या या इस योजना संबंधित किसी भी सामान्य क्वेरी के लिए आप निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते है –

Headquarter Office
Central Sanskrit University
56-57, Institutional Area, Janakpuri, New Delhi-110058
General Enquiry (E-PABX)
Helpline No. 011-28524993
011-28524995
011-28520977
011-28525963
011-28521994 (Ext. 227 )
E-mail ID – schemes@csu.co.in

FAQ,s

संस्कृत छात्रवृत्ति योजना 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

Sanskrit Scholarship 2025 Yojana में योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान अर्थात केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट sanskrit.nic.in पर स्कीम सेक्शन में जाकर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है।

संस्कृत छात्रवृत्ति 2025 योजना में आवेदन की अंतिम तिथि कब है?

Sanskrit Scholarship के लिए इच्छुक छात्र छात्राएं जून से लेकर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि सितंबर 2025 तक कभी भी फॉर्म जमा कर सकते है।

संस्कृत छात्रवृत्ति योजना में आवेदन के लिए पिछली कक्षा में कितने अंक जरूरी हैं?

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही Sanskrit Language Scholarship के लिए आवेदन करने हेतु छात्रों को पिछली कक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

संस्कृत छात्रवृत्ति 2025 में कौन कौन फॉर्म लगा सकते है?

मुख्य अथवा वैकल्पिक संस्कृत, पाली और प्राकृत विषय के साथ कक्षा 9वीं से पीएचडी तक की किसी भी कक्षा/कोर्स के लिए अध्ययनरत छात्र Sanskrit Scholarship Scheme 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान छात्रवृत्ति 2025 में कितने रूपये मिलेंगे?

Rashtriya Sanskrit Sansthan Scholarship 2025 के अंतर्गत, चयनित योग्य छात्रों को कक्षा/कोर्स के अनुसार न्यूनतम 500 रूपये से लेकर 2,500 रूपये तक प्रतिमाह छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी।

Leave a Comment