SAGE IT Scholarship India 2025: इंडिया सेज आईटी स्कॉलरशिप में यूजी पीजी छात्रों को मिलेगी ₹50000 की सहायता, ऐसे करें आवेदन

SAGE IT Scholarship India 2025: सेज आईटी स्कॉलरशिप इंडिया SAGE आईटी यानी कि निजी तौर पर आयोजित वैश्विक संगठन द्वारा शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य गरीब परिवारों के होनहार छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि वह पैसों की कमी के चलते अपनी पढ़ाई ना छोड़े और इसके साथ ही ड्रॉप आउट दरों को कम किया जा सके। इंडिया सेज आईटी छात्रवृत्ति में स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी।

इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए है। छात्र आधिकारिक पोर्टल से Sage IT India Scholarship Online Form सबमिट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम में आवेदन के लिए पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया सहित पूरी जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है। आवेदक फॉर्म भरने से पहले इस छात्रवृत्ति की पात्रता शर्तों को अवश्य चेक करें।

SAGE IT Scholarship India 2025
SAGE IT Scholarship India 2025

छात्रों को यह स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए Writing Contest में भाग लेना होगा। इस प्रतियोगिता में चुके गए होनहार छात्रों को एकमुश्त 50000 रूपये लाभ राशि प्रदान की जाएगी। इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 मई 2025 रखी गई है। फॉर्म भरे जाने के बाद सेज आईटी स्कॉलरशिप में चयनित स्कॉलर्स की फाइनल लिस्ट 5 जून 2025 को पोर्टल पर जारी की जाएगी।

SAGE IT Scholarship India 2025 Overview

OrganizationSAGE IT
Scheme NameSAGE IT Scholarship India
Apply ModeOnline
Last Date25 May 2025
Eligible StatesWhole India
BenefitRs.50,000/-
BeneficiaryUG/PG Students
CategoryUG PG Scholarships

SAGE IT Scholarship India 2025 Benefit

सेज आईटी स्कॉलरशिप इंडिया 2025 के विजेताओं को 50000 रूपये की एकमुश्त छात्रवृत्ति लाभ राशि दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति राशि सीधे स्कॉलर्स के कॉलेज या विश्वविद्यालय को भेजी जाएगी, जिस कॉलेज में वे यूजी या पीजी की पढ़ाई के लिए नामांकित हैं या भविष्य में निर्धारित समय तक नामांकित होने वाले है। बता दें की यह केवल एकल पुरस्कार कार्यक्रम है, जो केवल किसी एक ही लेखन प्रतियोगिता विजेता को दिया जाएगा।

Read Also – स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना में उच्च शिक्षा हेतु प्रतिवर्ष मिलेंगे ₹25000 से 50 लाख तक, ऐसे करें आवेदन

सेज आईटी इंडिया छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य यूजी पीजी के स्टूडेंट्स को ”Smart Innovation for Going Green’ पर अपने विचार व्यक्त करने का मंच उपलब्ध कराना है। यह पर्यावरण के अनुकूल भविष्य के लिए नवाचारी और एक नई सोच को बढ़ावा देता है और साथ ही इसके जरिए छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 50000 रूपये की छात्रवृत्ति भी दी जाती है। यह पहल युवाओं को सशक्त बनाने और उद्योग एवं शिक्षा के बीच जुड़ाव को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया एक अति महत्वपूर्ण कदम है।

SAGE IT Scholarship India 2025 Last Date

सेज आईटी स्कॉलरशिप इंडिया के लिए वर्तमान में आवेदन प्रक्रिया लाइव कर दी गई हैं, इस छात्रवृत्ति में आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई 2025 निर्धारित की गई है। बता दें कि आवेदकों को लेखन प्रतियोगिता यानी कि दिए गए टॉपिक पर लेख लिख कर आवेदन पत्र के साथ ही अंतिम तिथि 25 मई 2025 से पहले जमा करना होगा। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सेज आईटी स्कॉलरशिप इंडिया रिजल्ट अथवा विजेता के नाम की घोषणा 5 जून 2025 तक की जा सकती है।

SAGE IT Scholarship India 2025 Eligibility Criteria

सेज आईटी स्कॉलरशिप इंडिया 2025 में आवेदन के लिए पात्रता मापदंड निम्नानुसार हैं:

  • आवेदक भारत के स्थाई नागरिक होने अनिवार्य है।
  • छात्रों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता भारत के किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय में रेगुलर अथवा पार्ट टाइम स्नातक या स्नातकोत्तर के अध्ययनरत छात्र होने चाहिए
  • आवेदकों को निर्दिष्ट विषय “How Businesses, Industries and Individuals Use Smart Innovations for Going Green?” पर एक लेख लिख कर आवेदन पत्र के साथ अपलोड करना होगा।
  • यह लेख कम से कम 1000 से 1500 शब्दों में लिखना होगा और लिखने के बाद इसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल के रूप में जमा करना होगा।
  • लेख किसी भी प्रकार से साहित्यिक रूप से नकल किया हुआ नहीं होना चाहिए। साहित्यिक नकल वाले लेख को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • लेख की सामग्री में मौलिक विचार प्रक्रिया, प्रौद्योगिकी की अच्छी समझ और उपयोग के मामलों की वास्तविक जीवन में प्रयोज्यता प्रदर्शित होनी जरूरी है।
  • लेखन शैली, व्याकरण संबंधी सटीकता और संबंधित टॉपिक पर कहानी बताने का तरीका एकदम यूनीक होना चाहिए।
  • इसके साथ ही इस लेख में आवेदकों को अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, वर्तमान डाक पता, शहर, राज्य, पिन कोड, देश, विश्वविद्यालय का नाम और अध्ययन का क्षेत्र इत्यादि भी दर्ज करना होगा।
  • बता दें कि यह लेख छात्र की आधिकारिक ईमेल आईडी से भेजा जाना आवश्यक।
  • लेख की फाइल का नाम इस प्रारूप में होना चाहिए: (Topic)_(First Name) (Last Name) _(University Name) इत्यादि।
  • आवेदकों के पास इस छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज मौजूद होने चाहिए।
  • इसके अलावा पात्रता मानदंडों की अधिक जानकारी के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

SAGE IT Scholarship India 2025 Documents

SAGE IT स्कॉलरशिप इंडिया में फॉर्म लगाने के लिए जरूरी दस्तावेज इस प्रकार है:

  • आवेदक का पहचान पत्र (Identification Card)
  • आयु प्रमाणपत्र/10वीं की मार्कशीट
  • कॉलेज/यूनिवर्सिटी का प्रवेश प्रमाणपत्र/फीस रसीद
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • न्यूनतम 1000 से 1500 शब्दों में Word Document Formats में लिखा हुआ लेख
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • अन्य दस्तावेज यदि लागू हो इत्यादि।

SAGE IT Scholarship India 2025 Selection Process

इंडिया सेज आईटी स्कॉलरशिप के लिए आवेदकों का चयन आवेदन के समय भेजे गए लेख के मूल्यांकन, लेख में लिखित गई सामग्री एवं विचार, पात्रता मानदंडों की जांच, शैक्षणिक योग्यता और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। कुलमिलाकर पात्रता शर्तें पूरी करने के साथ ही सबसे अच्छा लेख लिखने वाले एक विजेता को अंतिम रूप से चुना जाएगा।

How to Apply for SAGE IT Scholarship India 2025

सेज आईटी स्कॉलरशिप इंडिया आर्टिकल कांटेस्ट में अप्लाई करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

How to Apply for SAGE IT Scholarship India 2025

  • होमपेज पर दिए गए “Apply Now” के बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे आपको सेज आईटी स्कॉलरशिप इंडिया ऑनलाइन फॉर्म देखने को मिलेगा।
  • इस आवेदन पत्र में आपको मांगी गए निम्नलिखित जानकारी विवरण ध्यानपूर्वक भरने होंगे –
  • Full Name
  • Email Address
  • Date of Birth
  • Email Address
  • City
  • State
  • College/University Name (जिसमें आप वर्तमान में अध्ययनरत है)
  • Field of Study इत्यादि।
  • इसके ठीक बाद में आपको 1000 से 1500 शब्दों में लिखा गया वर्ड डॉक्यूमेंट फाइल फॉर्मेट के रूप में लेख अपलोड करना है –

How to Apply for SAGE IT Scholarship India 2025

  • इसके बाद आप “I Agree to Sage IT Privacy Policy” के छोटे से चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  • अंत में आप “Submit” के बटन पर क्लिक करके भरे गए फॉर्म को जमा कर दें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए आप फॉर्म का प्रिंटआउट भी निकाल सकते है।

SAGE IT Scholarship India 2025 Apply Online

SAGE IT Scholarship India Apply Online Click Here
Official Website Click Here

Contact Details –

इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते समय यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है या आपके कोई और सवाल है तो आप नीचे दिए गए पते पर जाकर या मेल आईडी के जरिए संबंधित संगठन से संपर्क कर सकते हैं:

Sage IT
6th Floor, Shyamala Towers,
136, Arcot Road, Saligramam,
Chennai – 600093
Email ID: scholarships@sageitinc.com

India SAGE IT Scholarship 2025 – FAQ,s

इंडिया सेज आईटी स्कॉलरशिप 2025 की लास्ट डेट कब है?

India Sage IT Scholarship Article Contest 2025 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 मई 2025 निर्धारित की गई है।

इंडिया सेज आईटी स्कॉलरशिप 2025 में कितने रूपये मिलेंगे?

India Sage IT Chhatravratti 2025 के लिए चयनित किसी एक विजेता को एक ही बार में एक साथ 50000 रूपये की लाभ राशि प्रदान की जाएगी।

इंडिया सेज आईटी स्कॉलरशिप 2025 में आवेदन कैसे करें?

योग्य और इच्छुक छात्र छात्राएं सेज आईटी के पोर्टल पर स्कॉलरशिप अनुभाग में जाकर आसानी से Sage IT Chhatravratti India 2025 का फॉर्म जमा कर सकते है।

इंडिया सेज आईटी स्कॉलरशिप 2025 का रिजल्ट कब निकलेगा?

India Sage IT Scholarship Winners की घोषणा 5 जून 2025 को की जाएगी।

Leave a Comment