RSSB And RPSC Vacancies 2025: राजस्थान में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बंपर भर्तियों का पिटारा खुल चुका है। यह भर्तियां कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) और लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा निकाली गई है। इन भर्तियों के लिए अधिसूचना एक साथ 17 जुलाई 2025 को जारी की गई है। इन भर्तियों के जरिए कुल 24000 से अधिक रिक्त पदों को भरा जाएगा।
RSSB और RPSC भर्ती एजुकेशन, पुलिस, फॉरेस्ट, मेडिकल और इंजीनियरिंग और कृषि विभाग में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए बेहतर मौका है। इस आर्टिकल में RSSB & RPSC Vacancies 2025 के लिए पद अनुसार आवेदन की तारीखें, पद संख्या विवरण, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

RSSB And RPSC Vacancies 2025 Important Dates
राजस्थान RSMSSB और RPSC सरकारी नौकरी के तहत विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना एक साथ 17 जुलाई 2025 को जारी की गई है। पद अनुसार आवेदन की अलग अलग तारीखें आप यहां देख सकते है।
Post Name | Application Dates |
RPSC सहायक कृषि अभियंता भर्ती | 28 जुलाई 2025 से 26 अगस्त 2025 तक |
RPSC वेटरनरी ऑफिसर भर्ती | 5 अगस्त 2025 से 3 सितंबर 2025 तक |
RPSC सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती | 10 अगस्त 2025 से 8 सितंबर 2025 तक |
RSSB लैब अटेंडेंट भर्ती | 11 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक |
RPSC 1st ग्रेड भर्ती | 14 अगस्त से 12 सितंबर 2025 तक |
RPSC 2nd ग्रेड भर्ती | 19 अगस्त से 17 सितम्बर 2025 तक |
RSMSSB 3rd ग्रेड टीचर भर्ती | Coming Soon |
RSSB वनपाल, वनरक्षक और सर्वेयर भर्ती | Coming Soon |
राजस्थान आयुष चिकित्सक भर्ती (RSSB) | Coming Soon |
RSSB एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती | Coming Soon |
RSSB PHED Support Engineer भर्ती | Coming Soon |
राजस्थान विद्युत विभाग टेक्निकल हेल्पर भर्ती | Coming Soon |
RSSB वैकेंसी 2025 में आवेदन करने की तारीखें अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अभ्यर्थी चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई भर्तियों में आवेदन की तारीखें जानने के लिए पोर्टल पर जारी लेटेस्ट अपडेट्स समय समय पर चेक करते रहें।
RSSB And RPSC Vacancies 2025 Post Details
आरएसएसबी और आरपीएससी वैकेंसीज 2025 कुल 24000 से अधिक विभिन्न स्तरीय रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई है। RSSB & RPSC Notification के अनुसार 2nd ग्रेड टीचर वैकेंसी के लिए 6500 पद, 1st ग्रेड टीचर नौकरी के लिए 3225 पद, सब इंस्पेक्टर जॉब के लिए 1015 पद, राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए 7759 पद, वनपाल भर्ती के लिए 259 पद, वनरक्षक भर्ती के लिए 483 पद, सर्वेयर वैकेंसी के लिए 43 पद तय किए गए है।
इसी तरह RSSB प्लाटून कमांडर जॉब के लिए 84 पद, आयुष चिकित्सक के लिए 1535 पद, सहायक कृषि अभियंता के लिए 281 पद, RPSC वेटरनरी ऑफिसर भर्ती के लिए 1100 पद, राजस्थान कृषि सुपरवाइजर भर्ती के लिए 1100 पद, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सपोर्ट इंजीनियर के लिए 1050 पद और विद्युत विभाग टेक्निकल हेल्पर के लिए 2163 पद निर्धारित किए गए हैं।
ये सच में राजस्थान की सबसे बड़ी सरकारी भर्तियां हैं, जो शिक्षा, वन, मेडिकल, अभियांत्रिकी, कृषि और विद्युत विभाग सहित अलग अलग विभागों में Permanent Job Role Offer कर रही हैं। पोस्ट वाइज विभिन्न श्रेणियों के लिए निर्धारित पद विवरण जानने के लिए आप इन भर्तियों के ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
RSSB And RPSC Vacancies 2025 Application Fees
RPSC और RSMSSB Vacancy के अंतर्गत सभी पदों के लिए जनरल श्रेणी और क्रीमी लेयर ओबीसी एवं एमबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग उम्मीदवार एवं नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के ओबीसी और एमबीसी वर्ग को 400 रूपये का भुगतान करना होगा।
इसके अलावा राज्य के विद्युत विभाग में निकली टेक्निकल हेल्पर III भर्ती में आवेदन के लिए जनरल श्रेणी को 1000 रूपये और ओबीसी, एमबीसी, एससी, एसटी सहित सभी आरक्षित श्रेणियों को 500 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
RSSB And RPSC Vacancies 2025 Qualification
RSSB And RPSC Recruitments 2025 के तहत वनरक्षक पद के लिए 10वीं पास, वनपाल के लिए 12वीं एवं CET पास, सर्वेयर के लिए 12वीं पास एवं ITI डिप्लोमाधारी और एग्रीकल्चर सुपरवाइजर पद के लिए एग्रीकल्चर से 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। जबकि पुलिस एसआई और प्लाटून कमांडर के लिए स्नातक पास, सेकंड ग्रेड के लिए स्नातक + B.Ed पास, फर्स्ट ग्रेड के लिए B.Ed एवं M.A. उत्तीर्ण अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।
राजस्थान थर्ड ग्रेड भर्ती के लिए REET पात्रता के साथ ही BSTC या B.Ed उत्तीर्ण उम्मीदवार फॉर्म भर सकते है। राजस्थान विद्युत विभाग टेक्निकल हेल्पर के लिए प्रासंगिक क्षेत्र में ITI डिप्लोमाधारी, आयुष चिकित्सक के लिए आयुर्वेद/होम्योपैथी/यूनानी डिग्रीधारी अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।
वहीं सहायक कृषि अभियंता के लिए एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग डिग्रीधारी, वेटरनरी ऑफिसर पद के लिए पशु चिकित्सा विज्ञान में डिग्रीधारी और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सपोर्ट इंजीनियर पद के लिए प्रासंगिक ट्रेड में बी.ई. डिग्री या डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए पात्र माना गया है।
RSSB And RPSC Vacancies 2025 Age Limit
RSSB और RPSC भर्तियों में ज्यादातर पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और ऊपरी आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और ऊपरी आयु 49 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर पद के लिए न्यूनतम आयु 20 और ऊपरी आयु 25 वर्ष, वनरक्षक पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और ऊपरी आयु 24 वर्ष रखी गई है। विद्युत विभाग की हेल्पर भर्ती के अतिरिक्त अन्य सभी पदों के लिए उम्र की गणना 2 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार एससी और एसटी को 5 वर्ष की एवं ओबीसी को ऊपरी आयु में 3 वर्ष की छूट दी गई है।
RSSB And RPSC Vacancies 2025 Selection Process
RSSB और RPSC भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। वहीं सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर, वनरक्षक, वनपाल भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट भी आयोजित कराया जाएगा। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर पद के लिए चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार भी शामिल है। उम्मीदवार पदवार चयन प्रक्रिया इन भर्तियों की आधिकारिक विज्ञप्ति में देख सकते है।
How to Apply RSSB And RPSC Vacancies 2025
RSSB And RPSC Vacancies Online Form राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल के जरिए भरे जा रहे है, वहीं विद्युत विभाग टेक्निकल हेल्पर वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी प्रासंगिक विद्युत निगम लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे:
- सबसे पहले राजस्थान सरकारी भर्ती पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
- पोर्टल पर Notice Board अनुभाग में Ongoing Recruitment ऑप्शन पर क्लिक करें।
- सक्रिय RSSB भर्तियों और RPSC भर्तियों की सूची में से आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है उसके सामने Apply Now पर क्लिक करें।
- SSO आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
- अब आवेदन करने से पहले OTR eKYC Process को आवश्यक जानकारी के साथ ओटीपी वेरीफाई करते हुए पूरा करें।
- इसके बाद सक्रिय भर्तियों की सूची में संबंधित पद के लिए Apply Now पर क्लिक करके स्क्रीन पर उस पद को सिलेक्ट करें।
- आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- आवश्यक सभी दस्तावेज को स्कैन करके निर्धारित फॉर्मेट और आकार में अपलोड करें।
- अंतिम चरण में श्रेणीवार आवेदन शुल्क का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।
- आवेदन पत्र को जमा करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल कर रख लें।