RSMSSB Vanpal Vanrakshak And Surveyor Bharti 2025: कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा राज्य के वन विभाग में बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। राजस्थान वन विभाग भर्ती के लिए कुल 785 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए गई है, जिसमें वनपाल, वनरक्षक और सर्वेयर के विभिन्न पद शामिल है। यह भर्ती उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है, जो राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और विशेष रूप से राजस्थान वन विभाग में जॉब का मौका ढूंढ रहे हैं।
वन विभाग संयुक्त सीधी भर्ती में वनपाल के लिए 259 पद, वनरक्षक के लिए 483 पद और सर्वेयर के लिए 43 पद निर्धारित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए अधिसूचना 17 जुलाई 2025 को जारी की गई है। RSMSSB भर्ती के लिए अभ्यर्थी राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर फॉर्म जमा कर सकते है। राजस्थान वनविभाग भर्ती में आवेदन की विस्तृत जानकारी और पात्रता मानदंड विवरण नीचे दिए गए है।

अभ्यर्थी आवेदन की लास्ट डेट निकलने से पहले RSSB वनपाल वनरक्षक भर्ती 2025 एवं राजस्थान सर्वेयर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थियों को फॉरेस्ट गार्ड फॉरेस्टर और सर्वेयर सरकारी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट पास करना होगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 4, 5 और 8 के आधार पर पद अनुसार मासिक वेतन दिया जाएगा।
RSMSSB Vanpal Vanrakshak And Surveyor Bharti 2025 Overview
Organization | Rajasthan Subordinate Ministerial Staff Selection Board (RSMSSB) |
Department | Forest Department |
Post Name | Vanpal, Vanrakshak & Surveyor |
Vacancies | 785 |
Apply Mode | Online |
Application Start Date | August 2025 |
Last Date | September 2025 |
Category | RSMSSB Van Vibhag Bharti 2025 |
RSMSSB Vanpal Vanrakshak And Surveyor Bharti 2025 Important Dates
राजस्थान वनपाल वनरक्षक और सर्वेक्षक भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 17 जुलाई 2025 को जारी की गई है। इन विभिन्न स्तरीय पदों के लिए आवेदन पत्र अगस्त 2025 से आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तारीख सितंबर 2025 तक अपना फॉर्म जमा कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा RSSB Vanpal Vanrakshak And Surveyor Exam Date 2025 की जानकारी अलग से जारी की जाएगी।
Read Also – राजस्थान सहायक कृषि अभियंता भर्ती की अधिसूचना जारी, आवेदन 26 अगस्त तक
RSMSSB Vanpal Vanrakshak And Surveyor Bharti 2025 Post Details
RSSB वनपाल वनरक्षक और सर्वेयर भर्ती 2025 कुल 785 पदों पर निकाली गई है। अधिसूचना के अनुसार राजस्थान वनपाल भर्ती के लिए 259 पद, राजस्थान वनरक्षक भर्ती के लिए 483 पद और राजस्थान सर्वेयर भर्ती के लिए 43 पद निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवार इन भर्तियों में श्रेणीवार निर्धारित पद विवरण जानने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
RSMSSB Vanpal Vanrakshak And Surveyor Bharti 2025 Application Fees
राजस्थान वनपाल, वनरक्षक और सर्वेयर भर्ती 2025 में सामान्य वर्ग के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी वर्ग, एससी, एसटी और भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। उम्मीदवार इस वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।
RSMSSB Vanpal Vanrakshak And Surveyor Bharti 2025 Qualification
RSMSSB Van Vibhag Vacancy के अंतर्गत वनपाल, वनरक्षक और सर्वेयर पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वी+CET पास रखी गई है। मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 12वी+CET पास अभ्यर्थी Rajasthan Forest Guard Vacancy के लिए आवेदन कर सकते है। जबकि कक्षा 12वीं पास अभ्यर्थी
RSSB Forester Bharti में आवेदन कर सकते है। वहीं RSMSSB Van Vibhag Surveyor Vacancy में आवेदन के लिए अभ्यर्थी कक्षा 12वीं पास होने चाहिए, साथ ही इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास सिविल सर्वेक्षण में आईटीआई प्रमाणपत्र या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
RSMSSB Vanpal Vanrakshak And Surveyor Bharti 2025 Age Limit
राजस्थान वनपाल और सर्वेयर भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं ऊपरी आयु 40 वर्ष रखी गई है। जबकि राजस्थान वनरक्षक भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट दी गई है।
RSMSSB Vanpal Vanrakshak And Surveyor Bharti 2025 Documents
RSMSSB Vanpal Vanrakshak And Surveyor Online Form भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है:
- एसएसओ आईडी और पासवर्ड
- आधार कार्ड
- कक्षा 10वीं मार्कशीट
- कक्षा 12वीं मार्कशीट (वनपाल और सर्वेयर के लिए)
- सिविल सर्वेक्षण में ITI सर्टिफिकेट/सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (सर्वेयर के लिए)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- हस्ताक्षर
- अंगूठे का निशान
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी इत्यादि।
How to Apply RSMSSB Vanpal Vanrakshak And Surveyor Bharti 2025
RSMSSB Forest Department Vacancy 2025 में ऑनलाइन फॉर्म करने के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:
- सर्वप्रथम राजस्थान सरकारी रिक्रूटमेंट ऑफिशियल पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- पोर्टल के होमपेज पर Notice Board अनुभाग में Ongoing Recruitment पर क्लिक करें।
- इसके बाद सक्रिय भर्तियों में Direct Recruitment for Various Posts in Forest Department 2025 के सामने Apply Now पर क्लिक करें
- अपनी एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके पोर्टल पर “Login” करें।
- अगले पृष्ठ में वर्तमान में सक्रिय भर्तियों की सूची दिखेगी, इसमें आपको ‘Vanpal Vanrakshak And Surveyor Exam 2025 (RSSB)’ के सामने “Apply Now” पर क्लिक करना है।
- अगले चरण में जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है उसे सलेक्ट करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधी आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें। आवश्यक सभी दस्तावेजों, पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करें।
- अंतिम चरण में यदि OTR शुल्क भुगतान नहीं किया है तो शुल्क का भुगतान करके “Submit & Save” पर क्लिक कर दें।
- भविष्य में आवेदन पत्र के उपयोग हेतु इसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
RSMSSB Vanpal Vanrakshak And Surveyor Bharti 2025 Selection Process
राजस्थान वनरक्षक वनपाल और सर्वेक्षक भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, वनपाल एवं वनरक्षक भर्ती फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
- Written Test
- Physical Test
- Document Verification
- Medical Test
RSMSSB Vanpal Vanrakshak And Surveyor Exam Pattern 2025
- राजस्थान वनपाल और वनरक्षक वैकेंसी 2025 और सर्वेयर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ऑफलाइन होगी।
- यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय (MCQs) प्रकार की होगी।
- लिखित परीक्षा में 100 अंकों के कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे।
- अभ्यर्थियों को पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
- परीक्षा में गलत उत्तर करने और गोले खाली छोड़ने पर 1/3 अंकों की Negative Marking लागू की गई है।
- लिखित परीक्षा में मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, कला, संस्कृति और समसामयिक विषयों को शामिल किया गया है।
- अभ्यर्थी अभी से RSSB वनपाल Vanrakshak और सर्वेयर एग्जाम कि बेहतर तैयारी के लिए पोर्टल से RSSB Vanpal Vanrakshak And Surveyor Syllabus 2025 PDF Download कर सकते है।
- वनपाल वनरक्षक सिलेबस को समझने के लिए अभ्यर्थी Rajasthan Forester Forest Guard Previous Year Paper भी हल कर सकते हैं।
RSMSSB Vanpal Vanrakshak And Surveyor Salary 2025
राजस्थान वन विभाग वैकेंसी 2025 के तहत विभिन्न स्तरीय पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 4, 5 और 8 के आधार पर मासिक वेतन दिया जाएगा। जिसमे राजस्थान वनपाल भर्ती में चयनित उम्मीदवारों पे मैट्रिक्स लेवल 8 के आधार पर 26500 रूपये और राजस्थान वनरक्षक भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 4 के आधार पर 13500 रूपये एवं राजस्थान वनविभाग सर्वेयर भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 5 के आधार पर 14600 रूपये शुरुआती वेतन दिया जाएगा।
RSMSSB Vanpal Vanrakshak And Surveyor Bharti 2025 Apply Online
RSSB Van Vibhag Short Notice | Click Here |
Vanpal Vanrakshak & Surveyor Notification PDF | Coming Soon |
RSSB Vanpal Vanrakshak & Surveyor Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
RSMSSB Vanpal Vanrakshak And Surveyor Vacancy 2025 – FAQ’s
राजस्थान वनपाल वनरक्षक और सर्वेयर भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
Rajasthan Vanpal Vanrakshak Surveyor Bharti 2025 के लिए आवेदन अगस्त से सितंबर 2025 तक आमंत्रित किए गए है।
राजस्थान वनपाल, वनरक्षक और सर्वेयर भर्ती के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते हैं?
मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 10वीं और 12वीं पास कोई भी उम्मीदवार Rajasthan Vanpal Vanrakshak Surveyor Vacancy 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।