REET Certificate 2025: रीट (REET) 2024 परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा रीट सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए है। बता दें कि राजस्थान रीट लेवल 1 और 2 सर्टिफिकेट 27 जून 2025 को जारी किए गए हैं। राज्य के वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा दी थी, वह अब अपना अपना Reet Certificate Download कर सकते हैं। अभ्यर्थी रीट आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in से रीट लेवल 1 और लेवल 2 सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।
अभ्यर्थियों के पास राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर और जन्मतिथि होना जरूरी है। REET 2024 Certificate अजमेर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके इसे आवश्यक डिटेल्स और दस्तावेजों के साथ रीट सर्टिफिकेट वितरण केंद्र पर जमा कराना होगा। यदि आप खुद रीट प्रमाणपत्र लेने नहीं जा सकते हैं तो ऐसे में आप अपनी जगह किसी अन्य व्यक्ति को भी भेज सकते हैं। ऐसे में, आपको उस व्यक्ति को मूल हस्ताक्षर सहित अधिकृत करना होगा। अधिकृत व्यक्ति को आपकी और अपनी, दोनों की आईडी साथ ले जानी होगी।

अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र वितरण केंद्र पर प्रभारी आईडी की जांच करने के बाद रीट सर्टिफिकेट देंगे। इस बार वर्ष 2024 की REET लेवल वन परीक्षा में कुल 1,95,847 अभ्यर्थी और REET लेवल सेकंड परीक्षा में कुल 3,93,124 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। वहीं दोनों लेवल की परीक्षा को मिलाकर रीट परीक्षा में कुल 5,88,971 अभ्यर्थी शामिल हुए। इन अभ्यर्थियों में से रीट परीक्षा में केवल 47,097 अभ्यर्थी सफल माने गए है।
Rajasthan REET Certificate 2025 Overview
Organization | Board of Secondary Education Rajasthan, Ajmer (BSER) |
Exam Name | Rajasthan Eligibility Examination for Teacher (REET) |
Year | 2024 |
Exam Date | 27 Feb And 28 Feb 2025 |
REET Result Release Date | 8 May 2025 |
REET Certificate Release Date | 27 June 2025 |
REET Certificate Distribution Starts | 05 July 2025 |
Category | RBSE REET Certificate 2025 |
REET Certificate 2025 Latest News
राजस्थान रीट सर्टिफिकेट 2025 को लेकर एक बहुत ही लेटेस्ट अपडेट सामने आई है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा 27 जून 2025 को REET 2025 के सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि रीट के यह सर्टिफिकेट RBSE की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर ऑनलाइन जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की सहायता से रीट सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार रीट भर्ती में सर्टिफिकेट को लेकर सबसे बड़ा बदलाव किया गया है जिसके अनुसार अब REET सर्टिफिकेट वैलेडिटी आजीवन कर दी गई है।
Read Also – राजस्थान पुलिस एग्जाम डेट जारी, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड
इसका मतलब है कि एक बार REET परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को भविष्य में शिक्षक थर्ड ग्रेड भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए दुबारा पात्रता परीक्षा पास करने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह सर्टिफिकेट राजस्थान में Government Teacher बनने के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है क्योंकि यह उम्मीदवारों की शिक्षण पात्रता की पुष्टि करता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने रीट लेवल 1 सर्टिफिकेट एवं रीट लेवल 2 सर्टिफिकेट की सॉफ्ट और हार्ड कॉपी दोनों को सुरक्षित एवं संभालकर रखें। REET 2025 परीक्षा 27 और 28 फरवरी 2025 को आयोजित की गई थी, और परिणाम 8 मई 2025 को जारी किया गया था।
REET Certificate 2025 Release Date
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने REET 2025 Certificate 27 जून 2025 को जारी कर दिए हैं। रीट परीक्षा का परिणाम 8 मई 2025 को घोषित किया गया था, परिणाम जारी होने के बाद से ही उम्मीदवारों को रीट सर्टिफिकेट रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था। ये सर्टिफिकेट अब RBSE की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर ऑनलाइन अपलोड कर दिए गए हैं।
अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके आसानी से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। REET सर्टिफिकेट की वैधता अब आजीवन कर दी गई है, जिससे यह राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने के लिए एक महत्वपूर्ण और स्थायी दस्तावेज बन गया है। बता दें कि ऑफलाइन रीट सर्टिफिकेट वितरण कार्य 5 जुलाई 2025 से शुरू किया जाएगा।
How to Download REET Certificate 2025
अभ्यर्थी REET Eligibility Exam Certificate आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे, इसके लिए उम्मीदवार यहां दी गई जानकारी का पालन कर सकते हैं:
- सबसे पहले राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाएं।
- होम पेज पर “REET 2024 Certificate” के ऑप्शन पर क्लिक करें –
- इसके बाद नया पेज खुलेगा, अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक कर दें –
- सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने REET Certificate प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा।
- यहां से आपको “REET Certificate Application Form Download” करके इसका प्रिंटआउट निकलवा लेना है।
- अभ्यर्थी आवेदन पत्र में दिए गए रीट सर्टिफिकेट वितरण केंद्र से Rajasthan REET 2024 Certificate प्राप्त कर सकते हैं।
- राजस्थान रीट सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई बेसिक और आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक स्पष्ट शब्दों में भरें।
- इसके बाद आवेदन पत्र के साथ पहचान पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज जो भी मांगे जाए उनकी स्व प्रमाणित छायाप्रति निकलवाकर अटैच करें और मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड) भी साथ लेकर जाएं।
- बता दें कि रीट सर्टिफिकेट वितरण केंद्रों पर REET सर्टिफिकेट का वितरण 5 जुलाई 2025 से शुरू किया गया है।
- इस प्रकार आसानी से कोई भी अभ्यर्थी राजस्थान रीट सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।
REET Certificate 2025 Download Link
RBSE REET Certificate Download | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
RBSE REET Certificate 2025 – FAQ,s
REET सर्टिफिकेट 2025 कैसे डाउनलोड करें?
अभ्यर्थी RBSE की वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर “REET Certificate 2025 Download” लिंक पर क्लिक करते हुए रोल नंबर व जन्मतिथि दर्ज करें, इतना करके सबमिट करते ही सर्टिफिकेट फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
REET सर्टिफिकेट 2025 की वैधता क्या है?
विभाग द्वारा अब REET Certificate 2025 Validity आजीवन के लिए मान्य कर दी गई है।
क्या REET सर्टिफिकेट की Physical कॉपी मिलेगी या सिर्फ ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा?
मुख्य रूप से अभ्यर्थियों को REET Certificate Online Download करना होगा। हालांकि, रीट वितरण केंद्रों पर रीट सर्टिफिकेट का भौतिक वितरण भी किया जाएगा।