WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Police Constable Syllabus 2025: राजस्थान पुलिस सिलेबस, एग्जाम पैटर्न सहित जानें तैयारी की A to Z रणनीति

Rajasthan Police Constable Syllabus 2025: क्या आपका सपना है वर्दी पहनकर राजस्थान पुलिस में अपनी सेवा देना? यदि हां, तो यह आर्टिकल आपकी सफलता का पहला और सबसे जरूरी कदम साबित होगा। यहां आपको Rajasthan Police Constable Syllabus 2025 के साथ ही अंतिम 30 दिनों में तैयारी को मजबूत बनाने के लिए बहुत ही शानदार टिप्स भी दिए गए है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2025 में 10000 पदों पर आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पुलिस विभाग द्वारा पुलिस कांस्टेबल एग्जाम ऑफलाइन 13 सितंबर और 14 सितंबर 2025 को आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप Rajasthan Police Syllabus 2025 को अच्छे से समझें और अंतिम समय में एग्जाम क्लियर करने के लिए एक स्मार्ट स्टडी प्लान बनाएं।

Rajasthan Police Constable Syllabus 2025
Rajasthan Police Constable Syllabus 2025

Rajasthan Police Constable Syllabus 2025 Overview

Exam NameRajasthan Police Constable 2025
Conducting BodyRajasthan Police Recruitment Board
Vacancies10,000+
Name Of PostsConstable, Driver, Band, Tele-Comm etc.
Exam ModeOffline (OMR-based)
Police Exam Dates13 to 14 September 2025
CategoryGovt Exam Syllabus 2025

Rajasthan Police Constable Syllabus And Exam Pattern 2025

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल न्यू सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025 विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, इस सिलेबस के अनुसार पुलिस कांस्टेबल एग्जाम कुल 150 अंकों का होगा, इस परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फिजिकल एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा।

पुलिस फिजिकल में मापक परीक्षण के तहत हाइट, चेस्ट और वजन इत्यादि मापा जाएगा, जबकि दक्षता परीक्षण में अभ्यर्थियों को निर्धारित समय के भीतर दौड़ प्रक्रिया और अन्य गतिविधियां पूरी करनी होगी। इस समय अभ्यर्थियों को अपना पूरा फोकस फाइनल रिवीजन पर लगा देना चाहिए।

यदि आप अब भी तैयारी शुरू करना चाहते है तो आपको सबसे पहले पुलिस सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझना जरूरी है इसके लिए आप राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एग्जाम प्रीवियस ईयर पेपर जितने हो सके हल कर सकते हैं इससे कौनसे विषय को कितना समय देना है यह समझने में आपको सहायता मिलेगी।

Rajasthan Police Constable Exam Pattern 2025 In Hindi

  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एग्जाम ऑफलाइन वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा।
  • परीक्षा में कुल 150 अंकों के 150 सवाल का पेपर होगा, प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है।
  • परीक्षा में रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, लॉजिकल एबिलिटी, राजस्थान GK और कंप्यूटर नॉलेज से सहित विभिन्न विषय शामिल है।
  • पुलिस कांस्टेबल एग्जाम में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंकों की Negative Marking लागू की गई है।
  • अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में सफल होने के लिए कम से कम श्रेणीवार 36 से 40% योग्यता अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • पेपर हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • विषयवार निर्धारित प्रश्न और अंकों का विवरण कुछ इस प्रकार है:
SubjectQuestionsMarks
Reasoning & Logical Ability6060
General Knowledge, Science, Current Affairs3535
Rajasthan General Knowledge4545
Computer Knowledge1010
Total150150

Rajasthan Police Constable Syllabus 2025 In Hindi

राजस्थान पुलिस सिलेबस में विभिन्न अलग अलग विषय शामिल है, सभी विषयों की यहां टॉपिक अनुसार सम्पूर्ण जानकारी दी गई है, इसके अतिरिक्त Police Constable Syllabus PDF Download करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है, ताकि आप अपनी तैयारी को बेहतर दिशा दे सकें।

Reasoning & Logical Ability:

यह सेक्शन आपकी तार्किक क्षमता और समस्या सुलझाने की समझ का परीक्षण करने लिए जोड़ा गया है।

  • Coding-Decoding
  • Direction Sense
  • Blood Relation
  • Series
  • Puzzles
  • Calendar
  • Clock
  • Statement
  • Conclusion etc.

General Knowledge, Science & Current Affairs:

इस पार्ट में करेंट अफेयर्स के साथ-साथ आधारभूत विज्ञान के सवाल भी पूछे जाएंगे। इसके अलावा करेंट अफेयर्स के तहत कम से कम पिछले 6 महीनों की समसामयिक घटनाओं पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे।

  • भारतीय संविधान
  • इतिहास
  • भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान (कक्षा 6-10 स्तर)
  • पर्यावरण
  • अर्थव्यवस्था
  • केंद्रीय योजनाएं
  • राज्य योजनाएं
  • हाल की घटनाएं (अंतिम 6 महीने के)

Rajasthan General Knowledge:

कांस्टेबल एग्जाम का यह सेक्शन सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी पार्ट में सबसे ज्यादा अंकों के सवाल पूछे जाएंगे।

  • राजस्थान का इतिहास
  • कला संस्कृति
  • लोक नृत्य
  • मेले
  • संगीत
  • भूगोल
  • झीलें
  • नदियां
  • पहाड़
  • राज्य बजट
  • सरकारी योजनाएं
  • ERCP
  • इंदिरा रसोई
  • पालनहार योजना इत्यादि।

Computer Knowledge:

पुलिस कांस्टेबल एग्जाम में डिजिटल साक्षरता के तहत आपसे कंप्यूटर से जुड़े 10 सवाल पूछे जाएंगे।

  • Basic Hardware
  • Software
  • MS Office:
  • Word
  • Excel
  • PowerPoint.
  • Keyboard Shortcuts (Ctrl + C, V, P)
  • File Extensions
  • Safe Internet
  • Email usage etc.

Rajasthan Police Constable Exam 2025 लास्ट 30 दिनों में तैयारी की रणनीति

अब आपके पास पुलिस एग्जाम की तैयारी के लिए बहुत ही कम समय बचा है, इस समय आप कुछ भी नया पढ़ना शुरू करने की जगह जो भी पढ़ा है उसी को बार बार पढ़ें, इसके अलावा इन टिप्स को आप फॉलो करके एग्जाम में निश्चित ही सफलता प्राप्त कर सकते है:

  • First 10 Days: हर दिन एक विषय का एक टॉपिक पढ़ें और ईमानदारी से रोजाना उसका एक टेस्ट भी दें।
  • 11-20 Days: इस समय राजस्थान GK और Mock Test पर सबसे ज्यादा फोकस करें।
  • 21-25 Days: इन दिनों में जितना हो सके मासिक पत्रिकाओं में, समाचार पत्रों में न्यूज चैनल्स में जितना भी आपने करेंट अफेयर्स पढ़ा है उसका रिवीजन करें और गलतियों को सुधारने का प्रयास करें।
  • 26-30 Days: एग्जाम हॉल में टाइम मैनेजमेंट और अपनी तैयारी को परखने के लिए हर दिन 2 घंटे के टाइमर के साथ Full-length वाले मॉक टेस्ट दें।
  • याद रखें इस समय कुछ भी नया पढ़ने से बचें कोई भी नई किताब पढ़ना शुरू करने की जगह जो पढ़ा है उसका रिवीजन करें और खुद को स्ट्रेस फ्री रखें।

Useful Tips for Rajasthan Police Constable Exam Preparation 2025

  1. सिलेबस को टॉपिक-वाइज विभाजित करें और हर दिन एक विषय को पढ़ें।
  2. मॉक टेस्ट के लिए आप विभिन्न ऑनलाइन कोचिंग ऐप या कोचिंग प्लेटफॉर्म ज्वॉइन कर सकते है।
  3. राजस्थान GK की सबसे आसान भाषा में अच्छी तैयारी के लिए “Lakshya Publication Book” या फिर “Ghatna Chakra Book” पढ़ सकते है।
  4. रोजाना करेंट अफेयर्स के लिए News Papers, News Channel और PIB सबसे बेस्ट है।
  5. इसके अलावा कक्षा 6 से 10 तक की NCERT विज्ञान बुक्स पढ़ें और इनका रिवीजन करें।

Rajasthan Police Constable Syllabus 2025 PDF Download

Police Constable Syllabus PDF Download

Official Website

Rajasthan Police Constable Syllabus 2025 – FAQ,s

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 2025 कब है?

Rajasthan Police Exam Date 2025 के लिए विभाग द्वारा हाल ही में नई सूचना जारी कर दी गई है, यह परीक्षाएं 13 और 14 सितंबर 2025 को कराई जाएगी।

राजस्थान पुलिस एग्जाम 2025 में पास होने के लिए कम से कम कितने अंक लाने होंगे?

Rajasthan Police Exam 2025 में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य है।

Leave a Comment