WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan BSTC 1st Year Main Exam Time Table 2025: बीएसटीसी फर्स्ट ईयर मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानें विषयवार परीक्षा की तारीखें

Rajasthan BSTC 1st Year Main Exam Time Table 2025: राजस्थान बीएसटीसी फर्स्ट ईयर की मुख्य परीक्षाओं के लिए 21 जुलाई 2025 को बीएसटीसी मुख्य परीक्षा टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। इन परीक्षाओं का आयोजन कार्यालय पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर द्वारा किया जा रहा है। बीएसटीसी फर्स्ट ईयर मेन्स एग्जाम डेट के अनुसार परीक्षाओं की शुरुआत 18 अगस्त 2025 से हो रही है।

यह परीक्षा कार्यक्रम BSTC फर्स्ट ईयर रेगुलर, स्टाइल, प्रमोटेड एवं प्रमोटेड सेकंड चांस एग्जाम 2025 के लिए जारी किया गया है। यह परीक्षाएं दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक होंगी, यानी इन अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा। जबकि भाषा, संज्ञान और समाज करिकुलम के सन्दर्भों में, कला शिक्षा और सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी के लिए एग्जाम का टाइम दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक रखा गया है। इन अभ्यर्थियों को पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

Rajasthan BSTC 1st Year Main Exam Time Table 2025
Rajasthan BSTC 1st Year Main Exam Time Table 2025

BSTC Theory Exam आपके जिले के DIET द्वारा तय किए गए एग्जाम सेंटर पर होंगे। जबकि BSTC Practical Exam थ्योरी एग्जाम होने के बाद आपके अपने ही कॉलेज में होंगे। BSTC/D.El.Ed. मुख्य परीक्षाओं के एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से लगभग 7 से 15 दिन पहले जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर या अपने कॉलेज से इस बारे में परीक्षा के कुछ समय पहले लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त कर सकते है। बीएसटीसी सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

Rajasthan BSTC 1st Year Main Exam Time Table 2025 Overview

OrganizationOffice of the Registrar Education Departmental Exam, Rajasthan, Bikaner
Exam NameBasic School Teaching Certificate (BSTC)
Exam Start Date18 August 2025
Last Exam Date29 August 2025
Exam Duration2 to 3 Hours
Exam Time2 PM to 4 PM
2 PM to 5 PM
CategoryBSTC Exam Date 2025

Rajasthan BSTC 1st Year Main Exam Time Table 2025 Latest Update

संबंधित पंजीयक विभाग द्वारा राजस्थान बीएसटीसी फर्क ईयर मेन एग्जाम डेट 21 जुलाई 2025 को जारी कर दी गई है। इन परीक्षाओं की शुरुआत 18 अगस्त 2025 से की गई है। इन परीक्षाओं का समापन 29 अगस्त 2025 को होगा। अभ्यर्थियों को बीएसटीसी फर्स्ट ईयर एग्जाम की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए। बीएसटीसी एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग एक हफ्ते या 15 दिन पहले जारी किए जाएंगे।

Read Also – राजस्थान बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक

छात्र BSTC First Year Admit Card पर दिए गए दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे। छात्र 2 घंटे वाले पेपर जैसे “भाषा, संज्ञान और समाज पाठ्यचर्या के सन्दर्भों में “कला शिक्षा” और “सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी” के लिए समय का खास ध्यान रखें। परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में किसी भी तरह की नकल से बचें। प्रायोगिक परीक्षाएं थ्योरी एग्जाम के बाद संबंधित कॉलेज में ही होंगी, इसलिए उनसे जुड़ी जानकारी के लिए अपने संस्थान के संपर्क में अवश्य रहें।

Rajasthan BSTC 1st Year Main Exam Time Table 2025 Schedule

शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान, बीकानेर द्वारा राजस्थान बीएसटीसी प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है, छात्र विषयवार बीएसटीसी एग्जाम डेट और एग्जाम टाइम यहां देख सकते है:

Exam DateDayExam TimeSubject
18/08/2025सोमवार02:00 PM to 05:00 PMबच्चे और बचपन
19/08/2025सोमवार02:00 PM to 05:00 PMशिक्षा के उद्देश्य ज्ञान एवं पाठ्यचर्या
21/08/2025सोमवार02:00 PM to 05:00 PMभारतीय समाज और शिक्षा
22/08/2025सोमवार02:00 PM to 04:00 PMभाषा, संज्ञान और समाज पाठ्यचर्या के सन्दर्भों में
23/08/2025सोमवार02:00 PM to 05:00 PMहिन्दी भाषा शिक्षण और प्रवीणता
25/08/2025सोमवार02:00 PM to 05:00 PMअंग्रेजी शिक्षण और प्रवीणता
26/08/2025सोमवार02:00 PM to 05:00 PMगणित शिक्षण
27/08/2025सोमवार02:00 PM to 05:00 PMपर्यावरण अध्ययन
28/08/2025सोमवार02:00 PM to 04:00 PMकला शिक्षा
29/08/2025सोमवार02:00 PM to 04:00 PMसूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी
  • राजस्थान डीएलएड/बीएसटीसी फर्स्ट ईयर एग्जाम डेट के अनुसार कुछ प्रश्नपत्रों की समय अवधि 2 घंटे की होगी। जबकि कुछ प्रश्नपत्रों की समय 3 घंटे की होगी।
  • सैद्धांतिक परीक्षा का आयोजन परीक्षार्थी के अध्ययनरत जिले की डाइट (DIET) द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र पर होगा। वहीं प्रायोगिक परीक्षा सैद्धांतिक परीक्षा के बाद परीक्षार्थी के अध्ययनरत संस्थान में आयोजित की जाएगी।

How to Check Rajasthan BSTC 1st Year Main Exam Time Table 2025

Rajasthan BSTC 1st Year Main Exam Date 2025 चेक करने के लिए अभ्यर्थी यहां दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले शाला दर्पण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज “RAJeExam, D.El.Ed. Exam” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको विभिन्न नोटिफिकेशन्स और लिंक्स दिखाई देंगे, इनमें से “Exam Time Table” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अगले चरण में परीक्षा वर्ष और सत्र “First Year” का चयन करने करके कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • अंत में आप “Search” ऑप्शन पर क्लिक कर दें, इतना करते ही आपको राजस्थान बीएसटीसी फर्स्ट ईयर मेन एग्जाम टाइम टेबल 2025 आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • यदि बीएसटीसी एग्जाम टाइम टेबल पीडीएफ (PDF) फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते है, तो इसे डाउनलोड पर क्लिक करके पीडीएफ फॉर्मेट में प्राप्त कर सकते है।

Rajasthan BSTC 1st Year Main Exam Time Table 2025 Check

BSTC 1st Year Main Exam Date NoticeClick Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan BSTC 1st Year Main Exam Time Table 2025 – FAQ,s

बीएसटीसी प्रथम वर्ष परीक्षा 2025 कब शुरू होंगे?

Rajasthan BSTC 1st Year Exam 2025 की शुरुआत 18 अगस्त 2025 से की जा रही है।

BSTC 1st Year Exam का समय क्या है?

राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम डेट के अनुसार अधिकांश परीक्षाएं दोपहर 02:00 बजे से 05:00 बजे तक होंगी, जबकि कुछ पेपर दोपहर 02:00 बजे से 04:00 बजे तक होंगे।

राजस्थान बीएसटीसी फर्स्ट ईयर एग्जाम में किन किन विषयों के पेपर 2 घंटे के होंगे?

Rajasthan BSTC First Year Exam 2025 में भाषा, संज्ञान और समाज पाठ्यचर्या के सन्दर्भों में, कला शिक्षा और सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी विषयों के पेपर 2 दो घंटे के होंगे, यानी इन विषयों के पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे।

राजस्थान BSTC प्रैक्टिकल एग्जाम कब और कहां होंगे?

BSTC 1st Year Practical Exam 2025 का आयोजन सैद्धांतिक परीक्षा के बाद छात्रों के संबंधित शिक्षण संस्था/कॉलेज में ही किया जाएगा।

Leave a Comment