WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Agriculture Scholarship 2025: राजस्थान कृषि छात्रवृत्ति योजना में छात्रों को मिलेंगे हर साल ₹40000, ऐसे करें आवेदन

Rajasthan Agriculture Scholarship 2025: राजस्थान कृषि छात्रवृत्ति का नाम “Chhatraon Ke Liye Protsahan Rashi” रखा गया है। इस छात्रवृत्ति योजना को राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है। यह छात्रवृत्ति कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई एक पहल है। छात्रों के लिए प्रोत्साहन राशि योजना का मुख्य उद्देश्य उन छात्राओं को आर्थिक सहयोग प्रदान करना है जो Agricultural Science विषय के साथ अपनी उच्च शिक्षा नियमित रूप से जारी रखना चाहती है।

राजस्थान कृषि छात्रवृत्ति 2025 का लाभ कक्षा 11वीं से लेकर पीएचडी लेवल तक का कोर्स करने के लिए दिया जाएगा। एग्रीकल्चर हॉर्टिकल्चर स्कॉलरशिप में लाभार्थियों को कक्षा और कोर्स अनुसार हर साल कम से कम 15000 से अधिकतम 40000 रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। राजस्थान स्टेट एग्रीकलर स्कॉलरशिप का लाभ केवल लड़कियों को ही दिया जाएगा, इस योजना ने लड़कों को पात्र नहीं माना गया है।

Rajasthan Agriculture Scholarship 2025
Rajasthan Agriculture Scholarship 2025

इस छात्रवृत्ति योजना में चयनित छात्राओं को कोर्स पूरा होने तक हर साल छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी। एग्रिकल्चर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार Rajkisan Official Portal पर जाकर अपना फॉर्म सबमिट कर सकते है। राजस्थान गर्ल्स प्रोत्साहन राशि योजना के लिए पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया के साथ ही आवेदन की तारीखों से जुड़ी विस्तृत संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

Rajasthan Agriculture Scholarship 2025 Overview

OrganizationAgriculture Department of Rajasthan State
Scheme NameAgriculture Scholarship
Apply ModeOnline
Form Start DateDecember 2025
StateRajasthan
BenefitRs.15,000- 40,000/- Per annum
BeneficiaryClass 11th to PhD Students
CategoryRajasthan Girls Scholarship 2025-26

Rajasthan Agriculture Scholarship 2025 Benefit

राजस्थान कृषि छात्रवृत्ति योजना 2025 के लिए अंतिम रूप से चयनित छात्रों को न्यूनतम 15000 रूपये से 40000 रूपये तक की सालाना छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी। इस छात्रवृत्ति का लाभ राज्य की कक्षा 11वीं से पीएचडी लेवल कोर्स तक की छात्राओं को मिलेगा। यह छात्रवृत्ति पीएचडी कोर्स पूरा होने तक हर साल दी जाएगी। छात्रवृत्ति राशि हर साल अधिकतम 10 महीने उपलब्ध कराई जाएगी।

Class & CourseBenefit MonthlyPer annum
कक्षा 11वीं/12वीं (कृषि विषय)Rs.1500/-Rs.15,000/-
स्नातक (कृषि संकाय)Rs.2500/-Rs.25,000/-
स्नातकोत्तर (M.Sc कृषि)Rs.2500/-Rs.25,000/- (अधिकतम 2 वर्ष तक)
पीएचडी (कृषि विषय)Rs.4000/-Rs.40,000/- (अधिकतम 3 वर्ष तक)

Rajasthan Agriculture Scholarship 2025 Objective

राजस्थान कृषि छात्रवृत्ति योजना 2025 का मुख्य उद्देश्य राज्य की छात्राओं को कृषि शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना है, ताकि वह अपनी पढ़ाई बीच में ना छोड़े और कृषि क्षेत्र में पढ़ाई लिखाई के साथ अपना Career बना सके। सरकार इस छात्रवृत्ति के जरिए कक्षा 11वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी तक कृषि विज्ञान के विभिन्न स्तरीय कोर्स में अध्ययनरत छात्राओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर कृषि क्षेत्र में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देना चाहती है।

Read Also – नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप योजना में छात्रों को मिलेंगे 1500 USD डॉलर, ऐसे करें आवेदन

इसके अलावा कृषि छात्रवृत्ति Agricultural Education के महत्व को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी को कृषि को एक Attractive Career Options के रूप में चुनने के लिए प्रेरित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निर्धारित करती है, जिससे राज्य के कृषि विकास को और अधिक गति मिलेगी। इस छात्रवृत्ति का लाभ केवल राज्य की छात्राओं को ही दिया जाएगा, किसी भी कक्षा या कोर्स के लिए अध्ययनरत लड़कों को इस योजना के तहत पात्र नहीं माना गया है।

Rajasthan Agriculture Scholarship 2025 Last Date

राजस्थान कृषि विभाग द्वारा छात्रों के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 की आवेदन प्रक्रिया दिसंबर 2025 में शुरू की जा रही है, इस छत्रपति योजना के लिए आवेदन पत्र जनवरी 2026 तक आमंत्रित किए जाएंगे। योग्य और इच्छुक छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Agriculture Scholarship Online Form सबमिट कर सकती है। आवेदन प्रक्रिया के कुछ हफ्तों बाद ही Rajasthan Agriculture Scholarship Merit List कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।

Rajasthan Agriculture Scholarship 2025 Eligibility Criteria

राजस्थान कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना 2025 के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता शर्तों का पालन करना होगा:

  • आवेदक राजस्थान राज्य की स्थानीय मूल निवासी होने चाहिए।
  • आवेदन के लिए केवल छात्राओं को पात्र माना गया है।
  • छात्राएं राजस्थान के किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी कृषि School/College या University में कृषि विषय के साथ नियमित रूप से अध्ययनरत होनी चाहिए।
  • आवेदक छात्राएं कृषि विषय के साथ कक्षा 11वीं या 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर (M.Sc कृषि) या पीएचडी की नियमित अध्ययनरत स्टूडेंट होनी चाहिए।
  • आवेदकों ने पिछली कक्षा में निर्धारित न्यूनतम योग्यता अंक यानि कि कम से कम 50% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हो।
  • आवेदक छात्राओं का एक सक्रिय बैंक खाता होना अनिवार्य है, जिसमें छात्रवृत्ति की राशि सीधे डीबीटी के जरिए ऑनलाइन ट्रांसफर की जा सके।
  • राजस्थान कृषि संकाय छात्रावृत्ति 2025 के लिए फॉर्म भरने वाली छात्राओं को किसी अन्य समान प्रकृति की छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल रहा हो।
  • आवेदकों के पास अपने परिवार का जनाधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय सरकार द्वारा निर्धारित आय सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • राजस्थान Agriculture Girls Scholarship के लिए आवेदन के समय आवेदकों के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

राजस्थान कृषि छात्रा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के लिए अपात्र –

  • पिछले कक्षा में फेल होने वाली छात्राओं के समान कक्षा में फिर से एडमिशन लेने पर
  • श्रेणी सुधार के लिए उसी कक्षा में फिर से एडमिशन लेने वाली छात्राएं
  • सत्र के मध्य में विद्यालय, महाविद्यालय या विश्वविद्यालय छोड़ने वाली छात्राएं
  • अन्य छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने वाली छात्राएं

Rajasthan Agriculture Scholarship 2025 Documents

राजस्थान एग्रीकल्चर गर्ल्स स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज आप यहां देख सकते हैं:

  • छात्राओं का आधार कार्ड
  • जनाधार कार्ड
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • स्कूल/कॉलेज आईडी कार्ड
  • विद्यालय/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय द्वारा जारी अध्ययनरत प्रमाणपत्र
  • मूल निवास प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • विकलांग प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • छात्रा की बैंक डायरी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आवेदक के हस्ताक्षर
  • अन्य कोई दस्तावेज यदि आवश्यक हो इत्यादि।

Rajasthan Agriculture Scholarship 2025 Selection Process

राजस्थान कृषि छात्रा स्कॉलरशिप 2025 योजना के तहत आवेदन करने वाली छात्राओं का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता, पात्रता मानदंडों की जांच, पारिवारिक आर्थिक स्थिति और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। इस Girls Govt Scholarship के तहत पिछली कक्षा में अधिकतम अंकों वाली छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

How to Apply for Rajasthan Agriculture Scholarship 2025

Rajasthan Agriculture Girls Scholarship के लिए योग्य अभ्यर्थी यहां दिए गए चरणों का पालन करते हुए आसानी से ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं:

Online Registration Process:

  • सबसे पहले आप “Agriculture Girls Incentive Scholarship” की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाएं।
  • होमपेज पर आप साइड में दिए गए “Registration” विकल्प पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप “Citizen/Udhyog” विकल्प पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए Jan Aadhar और Google में से जनाधार विकल्प को चुनें –

How to Apply for Rajasthan Agriculture Scholarship 2025

  • जन आधार सलेक्ट करने के बाद जन आधार संख्या दर्ज करके ‘Next’ बटन पर क्लिक करें –

How to Apply for Rajasthan Agriculture Scholarship 2025

  • इसके बाद आप अपना नाम, परिवार के मुखिया का नाम और अन्य सभी सदस्यों का नाम सलेक्ट करके ‘Send OTP’ बटन पर क्लिक करें।
  • अगले चरण में ओटीपी दर्ज करके पंजीकरण पूरा करने के लिए ‘‘Verify OTP’ बटन पर क्लिक करें।
  • यदि आप जनाधार की जगह Google सलेक्ट करते है तो इसके बाद जीमेल आईडी दर्ज करके ‘Next’ बटन पर क्लिक करें।
  • अगले चरण में आप संबंधित जीमेल आईडी के पासवर्ड दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक नया लिंक दिखाई देगा, अब आप इस नए लिंक पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपको SSO आईडी स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसके लिए आप मजबूत 8 से 12 अंकों का पासवर्ड बनाएं।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करते हुए Registration पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप ओटीपी वेरीफाई करते हुए और आवश्यक जानकारी दर्ज करते हुए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करके एसएसओ आईडी और मोबाइल बना सकते है।

Online Application Process/Login:

  • पंजीकरण करने के बाद फिर से आप कृषि छात्रा स्कॉलरशिप पोर्टल अथवा एसएसओ ऑफिशियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाएं।
  • एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करें –

How to Apply for Rajasthan Agriculture Scholarship 2025

  • पोर्टल के डैशबोर्ड पर जाने के बाद “RAJ-KISAN” के अनुभाग में जाएं –

How to Apply for Rajasthan Agriculture Scholarship 2025

  • इसके बाद आप इस अनुभाग में “Citizen” में जाकर “Application Submission Request” पर क्लिक करें –

How to Apply for Rajasthan Agriculture Scholarship 2025

  • अगले चरण में आप जनाधार कार्ड संख्या दर्ज करके करके आवेदक सदस्य का नाम चुने फिर संबंधित सदस्य की संख्या दर्ज करें –

How to Apply for Rajasthan Agriculture Scholarship 2025

  • इसके बाद आप योजना का नाम सलेक्ट करें।
  • इसके बाद “Aadhaar Authentication & Details” पर क्लिक करें।
  • अगले चरण में मांगी गई आवश्यक सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • मांगे गए आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • अंतिम चरण में दर्ज की गई जानकारी को चेक करके “Save & Submit” पर क्लिक कर दें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए Krishi Chatravriti Online Form का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Rajasthan Agriculture Scholarship 2025 Apply Online

Agriculture Scholarship Apply Online Click Here
Official Website Click Here

Rajasthan Agriculture Chhatravritti 2025 – FAQ,s

राजस्थान कृषि छात्रा छात्रवृत्ति योजना क्या है?

Rajasthan Agricultural Student Scholarship 2025 योजना राजस्थान सरकार द्वारा कृषि विषय में पढ़ाई कर रही केवल छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है, इसका मुख्य उद्देश्य कृषि शिक्षा को बढ़ावा देना और छात्राओं को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आर्थिक सहयोग देकर प्रोत्साहित करना है।

राजस्थान कृषि छात्रवृत्ति योजना 2025 में कितने रूपये मिलते है?

Rajasthan Agriculture Scholarship Scheme 2025 के तहत चयनित छात्रों को कक्षा और कोर्स अनुसार 15000 से 40000 रूपये की सालाना छात्रवृत्ति दी जाती है, इसमें कक्षा 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को 15,000, स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्राओं को 25,000 और पीएचडी डिग्री कोर्स करने वाली छात्राओं को 40,000 रूपये हर साल दिए जाते है। यह छात्रवृत्ति प्रत्येक छात्रा को अधिकतम 3 वर्षों तक दी जाती है।

राजस्थान कृषि छात्रवृत्ति के लिए कौन कौन फॉर्म भर सकते है?

Agriculture Scholarship in Rajasthan के लिए कृषि विषय के साथ कक्षा 11वीं से पीएचडी तक की कोई भी नियमित अध्ययनरत छात्राएं आवेदन कर सकती है।

राजस्थान कृषि छात्रा स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

Rajasthan Girls Agriculture Scholarship 2025 के लिए आवेदक एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करके RAJKISAN अनुभाग में जाएं, इसके बाद Citizen सेक्शन में जाकर आसानी से जनाधार कार्ड के जरिए ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है।

कृषि छात्रवृत्ति योजना राजस्थान का लाभ किन किनको मिलेगा?

Agriculture Scholarship Yojana 2025 Rajasthan का लाभ मुख्य रूप से राज्य की ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की उन छात्राओं को मिलेगा जो कृषि विषय के साथ कक्षा 11वीं से पीएचडी तक किसी भी कक्षा में अध्ययनरत है, इस योजना में किसान परिवारों की छात्राओं को प्राथमिकता दी जा सकती है।

Leave a Comment