WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Railway Technician Recruitment 2025: 10वीं पास के लिए रेलवे टेक्नीशियन भर्ती के 6238 पदों पर विज्ञप्ति जारी, आवेदन 28 जून से शुरू

Railway Technician Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा टेक्नीशियन के विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रेलवे टेक्नीशियन नई भर्ती की अधिसूचना 28 जून 2025 को पोर्टल पर जारी की गई है। यह भर्ती भारतीय रेलवे में कुल 6238 खाली पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही है। आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती देश के सभी राज्यों के योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए खुली है।

रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2025 के लिए आवेदन पत्र 28 जून 2025 से आमंत्रित किए गए है। योग्य उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर RRB Technician Online Form जमा कर सकते है। टेक्नीशियन भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए सपने साकार करने का मौका है जिन्हें रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश है। इस भर्ती के जरिए टेक्नीशियन ग्रेड फर्स्ट सिग्नल और टेक्नीशियन ग्रेड थर्ड के रिक्त पदों को भरा जाएगा।

Railway Technician Recruitment 2025
Railway Technician Recruitment 2025

Railway Technician Bharti में आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई 2025 तय की गई है। इस भर्ती में टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) पद के लिए 183 और टेक्नीशियन ग्रेड-III पद के लिए 6055 पद तय किए गए है। चयनित उम्मीदवारों को 19900 से 29200 रूपये तक सैलरी दी जाएगी। 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए रेलवे में करियर बनाने का यह बहुत ही शानदार मौका है।

Railway Technician Recruitment 2025 Overview

OrganizationRailway Recruitment Board (RRB)
Post NameTechnician (Grade I & Grade III)
Vacancies6238
Last Date28 July 2025
Apply ModeOnline
SalaryRs.19,900- 29,200/-
Job LocationAll India
CategoryRailway Govt Jobs 2025

Railway Technician Recruitment 2025 Last Date

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना 27 जून 2025 को जारी कर दी गई है। वहीं तकनीशियन पद के लिए आवेदन पत्र 28 जून 2025 से आमंत्रित किए गए है। अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

EventDates
RRB Technician Notification Date27 June 2025
RRB Technician Application Start Date28 June 2025
RRB Technician Last Date28 July 2025
Fee Payment Last Date30 July 2025
Form Correction/Amendment Window Period1st to 10th August 2025
Date for Submission Of Scribe Details11 to 15 August 2025
RRB Technician Exam City Location10 Days Before Exam
RRB Technician Admit Card Release Date4 Days Before Exam
RRB Technician Exam Date 2025Coming Soon

RRB Technician Recruitment 2025 Post Details

रेलवे टेक्नीशियन भर्ती कुल 6238 पदों पर निकाली गई हैं। जिसमें टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) पद के लिए 183 पद और टेक्नीशियन ग्रेड-III श्रेणी के लिए 6055 पद निर्धारित किए गए हैं, जो विभिन्न ट्रेडों और इकाइयों में विभाजित हैं। यह भर्ती भारतीय रेलवे के कुल 21 रेलवे जोन और उत्पादन इकाइयों में खाली पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) भर्ती मुख्य रूप से सिग्नलिंग से संबंधित कार्यों के लिए कराई जा रही है।

Read Also – गेस्ट फेकल्टी योजना के तहत राजस्थान आचार्य भर्ती की अधिसूचना जारी, आवेदन 7 जुलाई तक

इसके लिए अधिक तकनीकी योग्यता, जैसे B.Sc. या इंजीनियरिंग डिप्लोमा/डिग्री, की आवश्यकता होती है। वहीं रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-III भर्ती सबसे अधिक पदों वाली है और इसमें विभिन्न ट्रेड और विभागों के तहत कई उप-श्रेणियाँ भी शामिल हैं। इसके लिए आमतौर पर 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट जरूरी होता है। रेलवे टेक्नीशियन नोटिफिकेशन (CEN No. 02/2025) के अनुसार जोन-वार और पद-वार निर्धारित पद विवरण आप यहां से चेक कर सकते हैं:

RRB NameRelevant ZoneTotal Posts
अहमदाबादWR161
अजमेरNWR139
बैंगलोरSWR140
भोपालWCR/WR210
भुवनेश्वरECoR38
बिलासपुरCR/SER71
चंडीगढ़NR466
चेन्नईSR1347
गोरखपुरNER68
गुवाहाटीNFR184
जम्मू-श्रीनगरNR296
कोलकाताER/SER/Metro1434
मालदाER/SER70
मुंबईSER/WR/CR891
मुजफ्फरपुरECR6
पटनाECR7
प्रयागराजNCR/NR239
रांचीSER35
सिकंदराबादECoR/SER113
सिलीगुड़ीNFR133
तिरुवनंतपुरमSR165
Grand Total6238

रेलवे टेक्नीशियन भर्ती के लिए पद श्रेणी अनुसार तय की गई पद संख्या इस प्रकार है:

Trade NameVacancies
टेक्नीशियन ग्रेड I183
टेक्नीशियन ग्रेड-III ट्रैक मशीन28
टेक्नीशियन ग्रेड-III ब्लैकस्मिथ113
टेक्नीशियन ग्रेड-III ब्रिज19
टेक्नीशियन ग्रेड-III कैरिज एंड वैगन260
टेक्नीशियन ग्रेड-III डीजल (इलेक्ट्रिकल)105
टेक्नीशियन ग्रेड-III डीजल (मैकेनिकल)168
टेक्नीशियन ग्रेड-III इलेक्ट्रिकल / टीआरएस444
टेक्नीशियन ग्रेड-III इलेक्ट्रिकल (जीएस)202
टेक्नीशियन ग्रेड-III इलेक्ट्रिकल (टीआरडी)108
टेक्नीशियन ग्रेड-III ईएमयू90
टेक्नीशियन ग्रेड-III फिटर (ओएल)213
टेक्नीशियन ग्रेड-III रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग78
टेक्नीशियन ग्रेड-III रिवेटर10
टेक्नीशियन ग्रेड-III (एस एंड टी)470
टेक्नीशियन ग्रेड-III वेल्डर (ओएल)132
टेक्नीशियन ग्रेड-III क्रेन ड्राइवर55
टेक्नीशियन ग्रेड-III कारपेंटर (वर्कशॉप)30
टेक्नीशियन ग्रेड-III डीजल (इलेक्ट्रिकल) (वर्कशॉप)58
टेक्नीशियन ग्रेड-III डीजल मैकेनिकल वर्कशॉप (पीयू एंड डब्ल्यूएस)104
टेक्नीशियन ग्रेड-III इलेक्ट्रिकल वर्कशॉप (पावर एंड टीएल)48
टेक्नीशियन ग्रेड-III इलेक्ट्रिकल (पीयू एंड वर्कशॉप)198
टेक्नीशियन ग्रेड-III फिटर (पीयू एंड डब्ल्यूएस)2106
टेक्नीशियन ग्रेड-III मशीनिस्ट (वर्कशॉप)101
टेक्नीशियन ग्रेड-III मैकेनिकल (पीयू एंड डब्ल्यूएस)319
टेक्नीशियन ग्रेड-III मिलराइट (पीयू एंड डब्ल्यूएस)57
टेक्नीशियन ग्रेड-III पेंटर (वर्कशॉप)55
टेक्नीशियन ग्रेड-III ट्रिमर (वर्कशॉप)17
टेक्नीशियन ग्रेड-III वेल्डर (पीयू एंड डब्ल्यूएस)28
टेक्नीशियन ग्रेड-III वेल्डर (वर्कशॉप)439
Grand Total6238

Railway Technician Recruitment 2025 Application Fees

रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2025 में फॉर्म भरने के लिए सामान्य श्रेणी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थियों को 500 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थी, दिव्यांग/विकलांग उम्मीदवारों, ट्रांसजेंडर और अल्पसंख्यक वर्ग को आवेदन शुल्क में छूट के साथ 250 रूपये का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।

बता दें कि आवेदन के बाद जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें आवेदन शुल्क रिफंड कर दिया जाएगा। जिसमें सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस पुरुष अभ्यर्थियों को 400 रूपये और महिला अभ्यर्थियों सहित अन्य सभी श्रेणियों को 250 रूपये रिफंड मिलेगा।

Railway Technician Recruitment 2025 Qualification

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती में ग्रेड I (सिग्नल) और ग्रेड III के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है:

RRB Technician Grade-I (Signal):

  • रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थियों के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में B.E./B.Tech अथवा इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इंजीनियरिंग में बी.एससी. (B.Sc.) की डिग्री होनी चाहिए।
  • बी.एससी. की डिग्री भौतिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी या इंस्ट्रुमेंटेशन विषय में से किसी एक में होनी चाहिए।

RRB Technician GRADE-III:

  • रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-3 भर्ती 2025 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होने चाहिए, साथ ही अभ्यर्थियों के पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए।
  • इनमें से कुछ पदों के लिए 10वीं पास होने के साथ ही फिजिक्स और मैथ्स विषयों के साथ कक्षा 12वीं पास होना भी आवश्यक हो सकता है।
  • संबंधित ट्रेडों में Course Completed Act Apprenticeship वाले अभ्यर्थी भी आवेदन के बारे पात्र हो सकते है।

Railway Technician Recruitment 2025 Age Limit

इस भर्ती में टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) श्रेणी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष रखी गई है। जबकि, टेक्नीशियन ग्रेड-III श्रेणी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष रखी गई है। इन पदों के लिए आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के सभी उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में विशेष छूट दी गई है।

Railway Technician Recruitment 2025 Documents

रेलवे टेक्नीशियन भर्ती में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नानुसार हैं:

  • आधार कार्ड
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • बांए हाथ के अंगूठे का निशान
  • कक्षा 10वीं मार्कशीट
  • आईटीआई डिप्लोमा/डिग्री (ग्रेड III)
  • इंजिनियरिंग या संबंधित ट्रेड में डिग्री/डिप्लोमा (ग्रेड I)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • विकलांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • वैध ईमेल आईडी
  • अन्य कोई दस्तावेज यदि आवश्यक हो इत्यादि।

How to Apply for Railway Technician Recruitment 2025

रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड I और ग्रेड III वैकेंसी में फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणो का पालन कर सकते हैं:

Online Registration Process:

  • सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर “TECHNICIAN GRADE I SIGNAL” अथवा “TECHNICIAN GRADE III Posts” में से जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है उसके सामने “Apply” पर क्लिक करे –

How to Apply for Railway Technician Recruitment 2025

  • अब एक नया पेज खुलेगा, यदि आप पहले से इस पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है तो “Create an Account” पर क्लिक करें –

How to Apply for Railway Technician Recruitment 2025

  • पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें –

How to Apply for Railway Technician Recruitment 2025

  • अंत में ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके “Register” या “Submit” पर क्लिक कर दें।

Login/Online Application Process:

  • सफल पंजीकरण के बाद वापस आवेदन पेज पर जाकर संबंधित पद के सामने “Apply” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमे से पहला “Login with Aadhar” और दूसरा “Login with RRB Account Credential” का विकल्प दिखेगा –

How to Apply for Railway Technician Recruitment 2025

  • इनमें से आप आधार या आरआरबी खाता क्रेडेंशियल माध्यम से लॉगिन करें –

How to Apply for Railway Technician Recruitment 2025

  • आरआरबी टेक्नीशियन एप्लीकेशन फॉर्म में व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक सही सही भरें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान इत्यादि स्कैन करके अपलोड करें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • अंत में श्रेणीवार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करके “Save & Submit” पर क्लिक कर दें।
  • आवेदन फॉर्म जमा के बाद भविष्य में आवेदन पत्र के उपयोग हेतु इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

Railway Technician Salary

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा टेक्नीशियन ग्रेड I और ग्रेड III पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के आधार पर मासिक वेतन दिया जाएगा। RRB टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को पे लेवल 5 के आधार पर 29,200 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा। जबकि RRB टेक्नीशियन ग्रेड-III भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 2 के आधार 19,900 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा। मूल वेतन के साथ ही रेलवे में इन अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियम अनुसार DA, HRA, परिवहन भत्ता और अन्य विशेष भत्ते भी दिए जाएंगे।

Railway Technician Recruitment 2025 Selection Process

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT), दस्तावेज सत्यापन (DV) और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

  • Computer Based Test (CBT)
  • Document Verification (DV)
  • Medical Examination (ME)

Railway Technician Exam Pattern And Syllabus 2025

  • आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती के लिए परीक्षा ऑनलाइन होगी।
  • टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) और टेक्नीशियन ग्रेड-III के परीक्षा पैटर्न में थोड़ा बहुत फर्क रहेगा।
  • दोनों ही पदों के पेपर में 100 – 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का और दोनों पेपर 100 – 100 अंकों के होंगे।
  • पेपर के लिए अभ्यर्थियों को 90 – 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • गलत उत्तर करने पर प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

For Technician Grade-I (Signal):

टेक्नीशियन ग्रेड I परीक्षा में विषयवार प्रश्न और अंकों का विवरण इस प्रकार है:

SubjectQuestionsMarks
सामान्य जागरूकता1010
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति1515
कंप्यूटर और अनुप्रयोगों के मूल सिद्धांत2020
गणित2020
मूल विज्ञान और इंजीनियरिंग3535
कुल100100

For Technician GRADE-III:

टेक्नीशियन ग्रेड-III का परीक्षा पैटर्न ग्रेड I से थोड़ा भिन्न है, क्योंकि इस पेपर में अधिकतर टॉपिक्स सामान्य विज्ञान पर आधारित है:

SubjectsQuestionsMarks
सामान्य जागरूकता1010
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति2525
गणित2525
सामान्य विज्ञान4040
कुल100100

दोनों ही श्रेणियों में, उम्मीदवारों को परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने होंगे, जो आरक्षित श्रेणियों के लिए भिन्न होंगे। सीबीटी में प्राप्त अंकों के आधार पर ही उम्मीदवारों को अगले चरण दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। RRB Technician Exam 2025 में अधिकतम स्कोर प्राप्त करने और अच्छी तैयारी के लिए मार्गदर्शन हेतु आप आधिकारिक पोर्टल से RRB Technician Syllabus 2025 PDF Download कर सकते हैं। रेलवे टेक्नीशियन सिलेबस को समझने के अभ्यर्थी अधिक से अधिक RRB Technician Previous Year Papers हल कर सकते हैं।

Railway Technician Recruitment 2025 Apply Online

RRB Railway Technician Notification PDFClick Here
RRB Railway Technician Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Railway Technician Bharti 2025 – FAQ,s

रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2025 की अंतिम तिथि क्या है?

RRB Technician Grade I Signal & Grade III Recruitment 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या हैं?

RRB Technician Grade-I (Signal) Vacancy के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा या भौतिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, आईटी या इंस्ट्रूमेंटेशन में बीएससी शैक्षणिक योग्यता रखी गई है।

रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल और ग्रेड III भर्ती 2025 कितने पदों पर निकाली गई है?

Railway Technician Govt Jobs विभिन्न स्तरीय कुल 6238 पदों पर निकाली गई है, जिसमें टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल के लिए 183 पद और टेक्नीशियन ग्रेड-III श्रेणी के लिए 6055 पद निर्धारित किए गए हैं।

क्या रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-III भर्ती 2025 में ITI जरूरी है?

हाँ, RRB Technician Grade-III Vacancy 2025 के लिए अभ्यर्थियों का 10वीं पास होने के साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा जरूरी है।

Leave a Comment