PM Yasasvi Post Matric Scholarship 2025: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा पीएम यशस्वी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2025-26 के लिए सूचना जारी कर दी गई है इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए है। पीएम यशस्वी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में उनकी आर्थिक सहायता करना और उन्हें नियमित शिक्षा के लिए प्रेरित करना है ताकि छात्र अपना खर्च खुद से उठाकर नियमित रूप से अध्ययन जारी रख सके।
पीएम यशस्वी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) और विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजाति (DNT) वर्ग के छात्र छात्राओं को आगे की शिक्षा जारी रखने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत कक्षा 12वीं के बाद की पढ़ाई के लिए छात्रों को 10000 रूपये तक की छात्रवृत्ति दी जाती है साथ ही शैक्षणिक खर्च और ट्यूशन खर्च के लिए भी आर्थिक सहयोग किया जाता है।

छात्रवृत्ति राशि के अलावा छात्रों की ट्यूशन फीस और छात्रावास फीस को कवर करने में भी सहायता प्रदान की जाती है। पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप में अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल पर जाकर फॉर्म जमा कर सकते हैं। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2025 से शुरू की गई है। योग्य और इच्छुक छात्र प्रधानमन्त्री यशस्वी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की लास्ट डेट 30 जून 2025 तक फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
PM Yasasvi Post Matric Scholarship 2025 Overview
Organization | Ministry of Social Justice and Empowerment |
Scheme Name | PM Yasasvi Post Matric Scholarship |
Apply Mode | Online |
Last Date | 30 June 2025 |
Benefit | Rs.10,000/- |
Beneficiary | OBC/EBC/DNT Student |
Category | Govt Scholarship |
PM Yasasvi Post Matric Scholarship 2025 Benefits
प्रधानमंत्री यशस्वी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 के लिए चयनित ओबीसी/ईबीसी/डीएनटी वर्ग के छात्रों को अधिसूचित संस्थानों में प्रवेश लेने पर न्यूनतम 2000 रूपये से अधिकतम 10000 रूपये तक की छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी।
Courses | Annual Academic Allowance | Annual Tuition Fees |
Group 1 – Degree & Postgraduate Level Professional Courses | RS.10,000/- | Rs.10,000/- |
Group 2 – Other Professional Courses Leading to Degree/Diploma/Certificate | Rs.8,000/- | Rs.5,000/- |
Group 3 – Undergraduate & Postgraduate Courses which do not fall in Group I and Group II | Rs.6,000/ | Rs.2,000/- |
Group 4 – All Post-Matriculation Non-Degree Courses | Rs.5,000/- | – |
Note
- कॉरेस्पॉन्डेंस यानी कि पत्र व्यवहार और Online Study वाले स्टूडेंट्स शैक्षणिक भत्ते के लिए पात्र नहीं माने गए है।
- ICWA, CA, CS या ICFA का अध्ययन करने वाले छात्रों को इस योजना में शैक्षणिक भत्ते के लिए Day Scholar माना जाएगा।
Read Also – राजस्थान देवनारायण पोस्ट मैट्रिक्स योजना में छात्रों को ऐसे मिलेगा लाभ, यहां से करें आवेदन
PM Yasasvi Post Matric Scholarship 2025 Last Date
प्रधानमंत्री यशस्वी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2025 से शुरू कर दी गई है। विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने में आर्थिक सहयोग प्राप्त करने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 30 जून 2025 तक कभी भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद संस्थाओं द्वारा छात्रों के आवेदनों का वेरीफिकेशन 31 जुलाई 2025 तक पूरा किया जाएगा।
इसके अगले चरण में राज्य सरकार द्वारा सत्यापन प्रक्रिया 15 अगस्त 2025 तक पूरी की जाएगी। केंद्रीय पोर्टल पर अपलोड किए गए आंकड़ों के अनुसार SNA को 31 अगस्त 2025 तक केंद्रीय सहायता जारी की जाएगी। वहीं अंतिम चरण में राज्य सरकार द्वारा डीबीटी प्रक्रिया का उपयोग करके छात्रवृत्ति का भुगतान छात्रों के बैंक खाते में 30 सितंबर 2025 तक किया जाएगा।
PM Yasasvi Post Matric Scholarship 2025 Eligibility Criteria
प्रधानमंत्री यशस्वी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए छात्रों को इन पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा –
- आवेदनकर्ता छात्र छात्राएं भारत के स्थानीय नागरिक होने चाहिए।
- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में कक्षा 12वीं के बाद की पढ़ाई के लिए नॉमिनेटेड होने चाहिए।
- छात्र संस्थान द्वारा निर्धारित सामान्य चयन मानदंडों को पूरा करते हो।
- आवेदकों के पास पूरी जन्म तिथि और लेटेस्ट अपडेटेड फोटो वाला आधार कार्ड होना आवश्यक है।
- आवेदक OBC, EBC या DNT में से किसी एक श्रेणी से होने चाहिए।
- छात्र छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50000 रूपये या इससे कम होनी चाहिए।
- छात्रों के पास अपना खुद का सक्रिय बैंक खाता होना आवश्यक है।
- एक ही परिवार में अधिकतम दो से ज्यादा भाई या बहनों को इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
PM Yasasvi Post Matric Scholarship 2025 Document
पीएमसी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है –
- आधार कार्ड
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- 10वीं की मार्कशीट
- पिछली कक्षा की मार्कशीट
- परिवार का वार्षिक आय प्रमाणपत्र
- मूल निवास प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- बैंक खाता डायरी
- नए संस्थान में प्रवेश का प्रमाणपत्र
- छात्रवृत्ति राशि के लिए शुल्क खर्च का प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- अन्य कोई दस्तावेज यदि लागू हो इत्यादि।
PM Yasasvi Post Matric Scholarship 2025 Selection Process
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति के लिए नया प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं का चयन संबंधित संस्थान की प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है, जबकि दूसरे और उसके बाद के वर्षों में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं का चयन संबंधित शिक्षण संस्थाओं द्वारा आवेदन पत्रों के सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
How to Apply for PM Yasasvi Post Matric Scholarship 2025
छात्र National Scholarship Portal (NSP) पर जाकर अपना आवेदन यहां दी गई जानकारी के आधार जमा कर सकेंगे।
Registration for New Applicant:
- सबसे पहले प्रधानमंत्री यशस्वी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in पर जाएं –
- होमपेज पर “Apply For Scholarship” सेक्शन में “Login” पर क्लिक करें –
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसमें “Register” पर क्लिक करें –
- फिर आई एग्री के तहत टर्म्स एंड कंडीशन के दो छोटे छोटे बॉक्स पर क्लिक करके “Next” पर क्लिक करें –
- अगले चरण में सक्रिय मोबाइल नंबर दर्ज करके “Get OTP” बटन पर क्लिक करें।
- ओटीपी प्राप्त होने के बाद ध्यानपूर्वक ओटीपी दर्ज करके “Verify” बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद eKYC प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज करके दस्तावेज अपलोड करते हुए “Submit/Finish” ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
Registered Applicants:
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद वापस होमपेज scholarships.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें –
- लॉगिन करने के बाद NSP Scholarships List में “PM Yasasvi Post Matric Scholarship 2025-26” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक से संबंधित जानकारी दर्ज करें।
- आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
- नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
- अंतिम चरण में आपको दर्ज की गई सम्पूर्ण जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी, जिसे आप ध्यानपूर्वक चेक करके “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
PM Yasasvi Post Matric Scholarship 2025 Apply Online
PM Yasasvi Scholarship Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
PM Yasasvi Post Matric Scholarship Scheme 2025 – FAQ,s
पीएम यशस्वी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2025 योजना में कितने रूपये मिलेंगे?
PM Yasasvi Post Matric Scholarship Yojana में अंतिम रूप से चयनित छात्र छात्राओं को योग्यता अनुसार 5000 रूपये से अधिकतम 10000 रूपये तक की छात्रवृत्ति मिलेगी, इसके अतिरिक्त शैक्षणिक और ट्यूशन खर्च भी अलग से कवर किए जाएंगे।
पीएम यशस्वी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2025 की लास्ट डेट क्या है?
PM Post Matric Scholarship Yojana 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू कर दी गई है, पोस्ट मैट्रिक के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने में आर्थिक सहयोग प्राप्त करने के लिए छात्र आवेदन की लास्ट डेट 30 जून 2025 तक पंजीकरण कर सकते हैं।