Numerix Women In Finance Scholarship 2025: न्यूमेरिक्स विमेन फाइनेंस छात्रवृत्ति एक वित्तीय सहायता कार्यक्रम है जो फाइनेंस के क्षेत्र में Career बनाने की इच्छुक महिलाओं की वित्तीय सहायता करता है। इस छात्रवृत्ति का आयोजन Numerics LLC द्वारा किया जा रहा है। फाइनेंस स्कॉलरशिप में केवल महिला अभ्यर्थियों को ही छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति होनहार महिलाओं को स्नातकोत्तर कोर्स अर्थात मास्टर्स और पीएचडी करने के लिए दी जाती है।
न्यूमेरिक्स फीमेल फाइनेंस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए है, योग्य और इच्छुक महिलाएं आधिकारिक पोर्टल से न्यूमेरिक्स फाइनेंस छात्रवृत्ति का ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है। इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अप्रैल 2025 से शुरू की गई है। न्यूमेरिक्स फीमेल छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य Financial Industry में भावी महिला नेताओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वह आगे चलकर वित्तीय परिसंपत्ति प्रबंधन, बाजार जोखिम प्रबंधन, स्ट्रक्चर्स फाइनेंस, निश्चित आय और पूंजी बाजारों के भीतर डेरिवेटिव में अपना करियर बना सके।

न्यूमेरिक्स फीमेल फाइनेंस छात्रवृत्ति योजना में चयनित महिलाओं को $20,000 तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिसमें से 50% सीधे विजेताओं को और शेष 50% शिक्षण शुल्क में सहायता के लिए शैक्षणिक संस्थानों को दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति आर्थिक बोझ को कम करने के साथ ही फाइनेंस में कोर्स करके करियर बनाने के लिए महिलाओं को प्रेरित भी करेगी। न्यूमेरिक्स फीमेल फाइनेंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2025 तय की गई है। इस छात्रवृत्ति के लिए पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया और मिलने वाली लाभ राशि सहित संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
Numerix Women In Finance Scholarship 2025 Overview
Organization | Numerics LLC |
Scheme Name | Numerix Women In Finance Scholarship |
Apply Mode | Online |
Last Date | 30 May 2025 |
Eligible States | All India |
Benefit | $20,000 (approx. ₹17 Lakhs) |
Beneficiary | Only Female |
Category | Latest Female Scholarships |
Numerix Women In Finance Scholarship 2025 Benefits
न्यूमेरिक्स विमेन इन फाइनेंस स्कॉलरशिप में अंतिम रूप से चयनित महिला लाभार्थियों को कुल 20,000 USD Dollars की छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी, इस छात्रवृत्ति राशि में से 50% यानि कि 10,000 USD Dollars सीधे Scholar को दी जाएगी, जिसका उपयोग लाभार्थी अपने शिक्षा से संबंधित किसी भी खर्च को पूरा करने के लिए कर सकेंगे।
Read Also – NMMS योजना में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को मिलेगी ₹12000 की छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन
जबकि शेष 50% यानि बचे हुए 10,000 डॉलर्स सीधे स्कॉलर्स के शैक्षणिक संस्थान को भेज दिए जाएंगे, शिक्षा संस्थानों को 50% छात्रवृत्ति राशि देने का उद्देश्य लाभार्थियों के ट्यूशन फीस के खर्च को कवर करने में सहायता करना है। इस प्रकार फीमेल फाइनेंस स्कॉलरशिप महिलाओं को वित्त क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही शिक्षा के खर्च को कम करने में भी आवश्यक भूमिका निभाती है।
Numerix Women In Finance Scholarship 2025 Last Date
न्यूमेरिक्स महिला वित्त छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 अप्रैल 2025 से शुरू कर दी गई है। योग्य और इच्छुक महिला अभ्यर्थी आवेदन करने की लास्ट डेट 30 मई 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकती हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ समय बाद लाभार्थी न्यूमैरिक्स वूमेन इन फाइनेंस स्कॉलरशिप 2025 रिजल्ट लिस्ट आधिकारिक पोर्टल पर चेक कर सकती है।
Numerix Women In Finance Scholarship 2025 Eligibility Criteria
न्यूमेरिक्स महिला वित्त छात्रवृत्ति 2025 में आवेदकों को इन पात्रता मानदंडों का पालन करना होगा:
- आवेदनकर्ता केवल महिला होनी चाहिए, क्योंकि पुरुष अभ्यर्थियों को इस छात्रवृत्ति में आवेदन के बाद पात्र नहीं माना गया है।
- आवेदक महिलाएं भारत देश की स्थाई नागरिक होनी चाहिए।
- महिलाएं देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में Full-time Master’s या PhD Finance Program के लिए नॉमिनेटेड होनी चाहिए।
- आवेदकों की Post-Graduate Finance की पढ़ाई 1 जनवरी 2025 से पहले या फिर 1 फरवरी 2026 के बाद शुरू नहीं होनी चाहिए।
- आवेदकों के पास किसी भी क्षेत्र में अधिकतम 10 वर्ष तक का कार्य अनुभव और वित्त क्षेत्र में न्यूनतम 5 वर्ष का पेशेवर अनुभव होना आवश्यक है।
- आवेदक महिलाएं फाइनेंस के क्षेत्र में विशेष रूप से Financial Asset Management, Market Risk Management, Structured Finance, Fixed Income और Derivatives Within The Capital Markets में करियर बनाने की इच्छुक होनी चाहिए।
Numerix Women In Finance Scholarship 2025 Documents
न्यूमेरिक्स महिला वित्त स्कॉलरशिप 2025 में फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज इस प्रकार है:
- आवेदक का पहचान पत्र
- शैक्षणिक प्रतिलेख (Transcript)
- रिकमेंडेशन लेटर
- पर्सनल एस्से
- स्टेटमेंट ऑफ कोर्स पर्पस
- बायोडाटा/सीवी
- कॉलेज नामांकन प्रमाणपत्र/प्रवेश पत्र/फीस रसीद)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- हस्ताक्षर आदि।
Numerix Women In Finance Scholarship 2025 Selection Process
न्यूमेरिक्स महिला वित्त स्कॉलरशिप में आवेदनकर्ताओं का चयन प्राप्त आवेदनों का मूल्यांकन, शैक्षणिक योग्यता, निबंध की गुणवत्ता, सिफारिश पत्रों की मजबूती और वित्त के क्षेत्र में करियर बनाने की आवेदक की प्रेरणा एवं क्षमता, पात्रता मानदंडों की जांच और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
How to Apply for Numerix Women In Finance Scholarship 2025
Numerix Female Finance Scholarship 2025 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी यहां दी गई स्टेप बाय स्टेप जानकारी का पालन कर सकते है:
- सबसे पहले आप Numerix Scholarship 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं –
- होमपेज पर इस छात्रवृत्ति के लिए दिए गए “Apply Now” बटन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको लॉगिन से पहले रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है, इसके लिए लॉगिन के नीचे दिए गए Signup में अपनी सक्रिय मेल आईडी डालकर नए और स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं, वही पासवर्ड एक बार फिर से कन्फर्म पासवर्ड के खाली बॉक्स में दर्ज करके छोटे से चेक बॉक्स पर टिक करते हुए “Signup” पर क्लिक कर दें –
- साइन अप करने के बाद रजिस्टर्ड मेल आईडी दर्ज करते हुए वही पासवर्ड दर्ज करें जो पंजीकरण के समय बनाए फिर “Login” पर क्लिक कर दें –
- लॉगिन करते ही आपको स्क्रीन पर इस छात्रवृत्ति का ऑनलाइन फॉर्म दिख जाएगा, आवेदन पत्र में मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव, कोर्स डिटेल्स के साथ ही अन्य आवश्यक विवरणों को दर्ज करें।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद दर्ज की गई जानकारी को चेक करके “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार आप कुछ ही स्टेप में ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते है।
Numerix Women In Finance Scholarship 2025 Apply Online
Numerix Finance Scholarship Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Numerix Female In Finance Scholarship 2025 – FAQ,s
न्यूमेरिक्स महिला वित्त छात्रवृत्ति 2025 में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
Numerics Women Finance Scholarship के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 मई 2025 तय की गई है।
न्यूमेरिक्स महिला वित्त छात्रवृत्ति में कितनी लाभ राशि मिलेगी?
Numerics Female Finance Scholarship के तहत चयनित लाभार्थियों को 20000 USD Dollars की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी।
न्यूमेरिक्स महिला वित्त छात्रवृत्ति 2025 में आवेदन कैसे करें?
Numerics Girls Finance Scholarship 2025 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी Numerics की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है।
न्यूमेरिक्स महिला वित्त छात्रवृत्ति 2025 के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते हैं?
Numerics Finance Scholarship For Female 2025 के लिए फाइनेंस में Master’s डिग्री कोर्स या PhD कोर्स करने की इच्छुक कोई भी महिलाएं आवेदन कर सकती है।