Mukhyamantri Ucch Shiksha Chhatravriti Yojana 2025: राजस्थान राज्य के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा “मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना” की शुरुआत की गई है। 12th Pass Scholarship के लिए विभाग की ओर से आवेदन आमंत्रित करने हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस योजना में 12वीं पास छात्र छात्राओं को उनकी योग्यता अनुसार न्यूनतम 5000 रूपये से 10000 रूपये तक की सालाना छात्रवृत्ति राशि उपलब्ध कराई जाती है।
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक सहयोग प्रदान करना है ताकि वह अपनी पढ़ाई नियमित रूप से जारी रख सके। इससे राज्य में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा मिलेगा और गरीब परिवार के स्टूडेंट्स को पैसे की चिंता किए बिना उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति हर साल 100000 बोर्ड स्टूडेंट्स को दी जाती है।

यह छात्रवृत्ति ऐसे छात्रों को दी जाती है जिनके परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 रूपये या इससे भी कम है साथ ही ऐसे अभ्यर्थियों ने अभी तक किसी सरकारी छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त नहीं किया हो। उच्च शिक्षा योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया सितंबर 2025 में शुरू की जा रही है। अभ्यर्थी आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख जनवरी 2026 तक कभी भी ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
Mukhyamantri Ucch Shiksha Chhatravriti Yojana 2025 Overview
Organization | Rajasthan Higher Education Department |
Yojana Name | Ucch Shiksha |
Apply Mode | Online |
Form Start Date | September 2026 |
Eligible State | Rajasthan |
Benefit | Rs.5,000- 10,000/- (Per annum) |
Beneficiary | Board Students |
Category | 12th Pass Govt Scholarships |
Mukhyamantri Ucch Shiksha Chhatravriti Yojana 2025 Benefit
- राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को योग्यता अनुसार सालाना न्यूनतम 5000 रूपये से अधिकतम 10000 रूपये तक की छात्रवृत्ति राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
- यह छात्रवृत्ति छात्रों को हर साल 10 महीने तक 500 रूपये प्रतिमाह और सालाना 5000 रूपये तक दी जाएगी।
- लेकिन 40% या इससे अधिक विकलांगता वाले सभी स्टूडेंट्स को 10 महीने तक प्रतिमाह 1,000 रूपये और सालाना 10000 रूपये तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- इस योजना में छात्रवृत्ति राशि उच्च शिक्षण संस्थानों में नियमित रूप से अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं को अधिकतम 5 वर्ष तक दी जाएगी।
- अगर कोई छात्र या छात्रा 5 वर्ष का अध्ययन पूरा होने से पहले ही अपनी पढ़ाई छोड़ देते है, तो यह छात्रवृत्ति पढ़ाई छोड़ने के ठीक पिछले वर्ष तक के लिए ही दी जाएगी।
- हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप हर साल 1 लाख स्टूडेंट्स को दी जाएगी।
Read Also – 9वीं से पीएचडी तक के छात्रों को सालाना ₹25000 तक की संस्कृत छात्रवृत्ति, जाने आवेदन की तारीखें
Mukhyamantri Ucch Shiksha Chhatravriti Yojana 2025 Objective
राजस्थान उच्च शिक्षा स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य राज्य के निम्न आय वर्ग के सभी प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना है ताकि वह पढ़ाई के लिए अपना खर्च खुद से उठा सके। इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा के अवसर प्राप्त होंगे।
ऐसे सभी छात्र जिन्हें पिछले वर्ष इस योजना के तहत छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है और जो उच्च शिक्षा संस्थानों में लगातार अध्ययन कर रहे हैं।
Mukhyamantri Ucch Shiksha Chhatravriti Yojana 2025 Last Date
राजस्थान सीएम उच्च शिक्षा स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया सितंबर 2025 में शुरू की जाएगी, अभ्यर्थी आवेदन करने की अंतिम तारीख जनवरी 2026 तक एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं। इस योजना में आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के कुछ ही हफ्तों बाद आधिकारिक पोर्टल पर मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
Mukhyamantri Ucch Shiksha Chhatravriti Yojana 2025 Eligibility Criteria
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2025 के लिए आवेदकों को विभिन्न पात्रताओं को पूरा करना होगा –
- छात्र राजस्थान राज्य के मूल निवासी होने चाहिए।
- आवेदक नियमित रूप से अध्ययनरत होने चाहिए।
- अभ्यर्थी राजस्थान के किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी उच्च या तकनीकी शिक्षा संस्थान में प्रवेश लेकर अध्ययनरत होने चाहिए।
- वर्ष 2025 में अभ्यर्थियों ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से कक्षा 12वीं की परीक्षा न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
- अभ्यर्थी बोर्ड उत्तीर्ण होने के साथ ही 12th Board Merit List 2025 में शीर्ष 1 लाख छात्र छात्राओं की गिनती में होने आवश्यक है।
- आवेदन करने वाले छात्र छात्राओं का किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में Saving Account होना आवश्यक है।
- अभ्यर्थियों के पास खुद का आधार कार्ड होना जरूरी है।
- आवेदनकर्ता छात्रों के पास इस योजना का लाभ उठाने के लिए जन आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
- आवेदक विकलांग होने की स्थिति में उनकी विकलांगता न्यूनतम 40% या इससे अधिक होनी चाहिए।
- विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाले छात्रों ने अभी तक भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई किसी भी अन्य Government Scholarship का लाभ प्राप्त नहीं किया हो।
Mukhyamantri Ucch Shiksha Chhatravriti Yojana 2025 Documents
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा स्कॉलरशिप स्कीम के तहत आवश्यक दस्तावेजों की सूची आप यहां चेक कर सकते है
- छात्रों का आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- आवेदक की बचत बैंक खाता डायरी
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- मूल निवास प्रमाणपत्र
- परिवार का वार्षिक आय प्रमाणपत्र
- विकलांगता प्रमाणपत्र (चिकित्सा विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी, यदि लागू हो)
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी आदि।
Mukhyamantri Ucch Shiksha Chhatravriti Yojana 2025 Selection Process
राजस्थान शिक्षा योजना 2025 के तहत स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन कक्षा 12वीं प्राप्त अधिकतम अंकों और आवेदकों के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए किया जाएगा।
How to Apply for Mukhyamantri Ucch Shiksha Chhatravriti Yojana 2025
अभ्यर्थी राजस्थान बोर्ड स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणो का पालन कर सकते हैं –
Registration Process:
- उच्च तकनीकी चिकित्सा शिक्षा की आधिकारिक वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- पोर्टल के होमपेज पर दिए गए “Register/Login” बटन पर क्लिक करें –
- यदि लॉगिन करने के लिए आपके पास अपना एसएसओ आईडी नहीं है, तो आप “Registration” विकल्प सलेक्ट करके ‘Citizen/Udhyog’ पर क्लिक करते हुए Jan Aadhar अथवा Google में से जिसके जरिए आईडी बनाना चाहते है उसे सलेक्ट करें –
- जन आधार ऑप्शन सलेक्ट करने पर जन आधार नंबर दर्ज करके ओटीपी वेरीफाई करते हुए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें –
- Google ऑप्शन सलेक्ट करने पर आप गूगल अकाउंट के जरिए आवश्यक जानकारी दर्ज करते हुए ओटीपी सत्यापित करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं –
- सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद मेल आईडी एवं मोबाइल नंबर पर एसएसओ आईडी और पासवर्ड का मेल/मैसेज प्राप्त होगा।
- उच्च शिक्षा योजना में आवेदन करने और भविष्य में Mukhyamantri Ucch Shiksha Chhatravriti Yojana Application Status चेक करने इस योजना का रिजल्ट चेक करने साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पोर्टल पर लॉगिन के लिए आप अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड को हमेशा संभालकर रखें।
Application Process:
- पंजीकरण करके एसएसओ आईडी बनाने के बाद फॉर्म भरने के लिए फिर से उच्च तकनीकी चिकित्सा शिक्षा की आधिकारिक वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- पोर्टल के होमपेज पर “Register/Login” विकल्प पर क्लिक करें –
- एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करें –
- लॉगिन करने के बाद आवश्यकता अनुसार आप अपनी SSO Profile Update करें।
- इसके बाद विभिन्न योजनाओं की सूची में “Ucch Shiksha Chhatravriti Yojana 2025” सलेक्ट करें।
- इतना करते ही आपके सामने उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन फॉर्म का पेज ओपन होगा, इस आवेदन पत्र में अभ्यर्थी आवश्यक संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक सही सही भरते हुए “Next” बटन पर क्लिक करें –
- अगले चरण में आवश्यक सभी दस्तावेजों को आप ऑनलाइन छात्रवृत्ति पोर्टल पर एक एक करते हुए इन्हें अपलोड करें।
- आवश्यक जानकारी भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन पत्र में दर्ज की गई जानकारी को चेक करके “Save & Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
- सफलतापूर्वक आवेदन के बाद स्क्रीन पर दिखने वाली जानकारी को अभ्यर्थी भविष्य में उपयोग के लिए सेव करके अथवा प्रिंटआउट निकाल कर रख सकते है।
Mukhyamantri Ucch Shiksha Chhatravriti Yojana 2025 Apply Online
Online Registration | Click Here (Active Soon) |
Online Apply | Click Here (Active Soon) |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Rajasthan Ucch Shiksha Chhatravriti के लिए आवश्यक दिशा निर्देश –
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवेदकों के पास जन आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
- छात्र उच्च शिक्षा योजना 2025 के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते है।
- आवेदन के बाद संबंधित संस्था प्रधान ऑनलाइन फॉर्म में अटैच डॉक्यूमेंट्स का ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स से मिलान कर आवश्यक जानकारी को वेरीफाई करेंगे तथा निर्धारित समय सीमा तक आवेदन को ऑनलाइन ही जिला नोडल अधिकारी को फॉरवर्ड करेंगे।
- अगर ऑनलाइन फॉर्म किसी भी प्रकार की गलती के कारण रिजेक्ट किया जाता है तो इसके लिए छात्र खुद जिम्मेदार होंगे, इसलिए आवेदन ध्यानपूर्वक करें।
- 12th Board Scholarship के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले यह अवश्य जांच लें कि आपकी एसएसओ आईडी प्रोफाइल अपडेट है।
- आवेदकों को एसएसओ आईडी प्रोफाइल एवं Scholarship Profile केवल एक बार ही अपडेट एवं तैयार करनी होगी, इसके आधार पर विद्यार्थी आगामी वर्षों में एसएसओ पोर्टल के जरिए संचालित Sarkari Scholarships या राज्य सरकार की अन्य किसी भी सरकारी योजनाओं के लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे।
Contact Details –
राजस्थान उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या से क्वेरी के लिए आप उच्च शिक्षा विभाग के नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर अथवा ऑफिशियल मेल आईडी के जरिए संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं –
Helpline Number – 01412706106
Email ID- dce.egov@gmail.com
FAQ,s
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना क्या है?
Rajasthan Mukhya Mantri Higher Education Scholarship योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब एवं निम्न आय वर्ग के होनहार विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना है ताकि वह नियमित रूप से उच्च शिक्षा जारी रख सके।
राजस्थान उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के लिए कौन कौन पात्र हैं?
Mukhyamantri Ucch Shiksha Scholarship के लिए वर्ष 2025 में कक्षा 12वीं न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है, लेकिन आवेदक राज्य की 12वीं बोर्ड मेरिट लिस्ट के अंतर्गत 1 लाख अभ्यर्थियों में शामिल होने चाहिए और उनके परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
राजस्थान उच्च शिक्षा स्कॉलरशिप योजना में कितने रूपये मिलेंगे?
Rajasthan Higher Education Scholarship Scheme 2025 में चयनित छात्रों को हर साल 10 महीने तक 500 रूपये प्रतिमाह और 5000 रूपये सालाना मिलेंगे, लेकिन विकलांग छात्रों को हर साल 10 महीने तक 1,000 रूपये प्रतिमाह और 10000 रूपये सालाना मिलेंगे।
क्या मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के लिए जन आधार कार्ड अनिवार्य है?
हां, CM Higher Education Scholarship में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास जन आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा योजना में छात्रवृत्ति कितने साल तक मिलेगी?
Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship के अंतर्गत चयनित छात्र छात्राओं को अधिकतम 5 वर्ष तक 25000 रूपये से 50000 रूपये तक की कुल छात्रवृत्ति राशि उपलब्ध कराई जाएगी। लेकिन यदि कोई छात्र 5 वर्ष से पहले अपनी पढ़ाई छोड़ देते है, तो उन्हें छात्रवृत्ति पढ़ाई छोड़ने के पिछले वर्ष तक के लिए ही दी जाएगी।