Merit Scholarship for SC ST OBC 2025: एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, एनसीटी दिल्ली सरकार द्वारा एससी एसटी ओबीसी छात्रों के लिए मेरिट छात्रवृत्ति शुरू की गई है। इस छात्रवृत्ति के माध्यम से दिल्ली शहर के यूजी अथवा पीजी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने के इच्छुक छात्र छात्राओं को वित्तीय सहायता दी जाएगी, ताकि उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक सहयोग देने के साथ ही उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित भी किया जा सके।
दिल्ली मेरिट स्कॉलरशिप के तहत चयनित स्कॉलर्स को हर साल न्यूनतम 8000 रूपये से 24,000 रूपये तक की सहायता दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी मेरिट छात्रवृत्ति के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म जमा कर सकेंगे। एससी एसटी ओबीसी मेरिट स्कॉलरशिप में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2025 रखी गई है। बता दें कि एससी एसटी और ओबीसी के अलावा अन्य किसी भी श्रेणी के अभ्यर्थी इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं माने गए है। दिल्ली मेरिट स्कॉलरशिप की पूरी जानकारी के लिए कृपया इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।

Merit Scholarship for SC ST OBC 2025 Overview
Organization | Department of SC, ST, OBC & Minority Welfare, NCT of Delhi |
Scholarship Name | SC ST OBC Merit Scholarship |
Deadline Date | 31 May 2025 |
Mode Of Apply | Online |
Benefit | Rs.8000- 24000/- |
Beneficiary | SC ST OBC Students |
Eligible City | Delhi |
Category | Latest Govt Scholarship |
Merit Scholarship for SC ST OBC 2025 Benefits
दिल्ली एससी एसटी और ओबीसी मेरिट स्कॉलरशिप के लिए चयनित छात्र छात्राओं को कोर्स के अनुसार मेरिट हासिल करने पर आर्थिक सहायता इस प्रकार प्रदान की जाएगी:-
Read Also – गूगल पीएचडी फेलोशिप प्रोग्राम में इन छात्रों को मिलेंगे ₹43,40,296, ऐसे करें आवेदन
1 Degree Courses in Medical/ Engineering/B.Sc.(Agriculture)/ Veterinary Science/ Forensic Science/Higher Technical & Vocational Studies.
- हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को – Rs.20,000/- (Per Year)
- हॉस्टल में नहीं रहने वाले छात्रों को – Rs.12,000/- (Per Year)
2 Degree Level Course in Indian Medicine BAMS and Comparable Courses in Ayurvedic, Unani/Tibbia & Homeopathy Systems of Medicine.
- हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को – Rs.20,000/- (Per Year)
- हॉस्टल में नहीं रहने वाले छात्रों को – Rs.12,000/- (Per Year)
3 Degree Courses and Technical or Professional & Vocational Courses.
- हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को – Rs.20,000/- (Per Year)
- हॉस्टल में नहीं रहने वाले छात्रों को – Rs.12,000/- (Per Year)
4 Post Graduate Courses in the above and other Technical and Professional Courses.
- हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को – Rs.24,000/- (Per Year)
- हॉस्टल में नहीं रहने वाले छात्रों को – Rs.15,000/- (Per Year)
5 Diploma Level Courses in Indian Medicine Like BAMS & Equivalent Courses in Ayurvedic, Unani or Tibbia & Homeopathy Systems of Medicine.
- हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को – Rs.15,000/- (Per Year)
- हॉस्टल में नहीं रहने वाले छात्रों को – Rs.9,000/- (Per Year)
6 Any course of Diploma level in Engineering Technology, Architecture, Printing Technology, Overseer, Draughtsman Surveyor, Hotel Management, Catering, Applied Nutrition, Commercial Pilot License Wireless & TV Operator Sound Recording & Engineering, Photography, Film Direction, Acting, Screenplay Writing.
- हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को – Rs.15,000/- (Per Year)
- हॉस्टल में नहीं रहने वाले छात्रों को – Rs.9,000/- (Per Year)
7 Postgraduate Course in Science Subject.
- हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को – Rs.15,000/- (Per Year)
- हॉस्टल में नहीं रहने वाले छात्रों को – Rs.9,000/- (Per Year)
8 Diploma Level & Post Graduate Diploma Course in Technical OR Professional & Vocational Course.
- हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को – Rs.15,000/- (Per Year)
- हॉस्टल में नहीं रहने वाले छात्रों को – Rs.9,000/- (Per Year)
9 Certificate courses in Engineering Technology, Architecture and Medicine; Diploma and Certificate courses in Agriculture/ Veterinary Science/ Fisheries/ Dairy/ Public Health/ Sanitary Inspector/ Rural Services/ Library Science/ Sub-Officer Course at National Fire Service College Nagpur; Associate Degree/ Post Graduate Diploma and Post Graduate courses in Teacher Training/ Library Science/ Physical Education/ Music/ Fine Arts/ Law/ Craft Instructor/ Passenger Transport Management/ Pharmacy.
- हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को – Rs.12,000/- (Per Year)
- हॉस्टल में नहीं रहने वाले छात्रों को – Rs.8,000/- (Per Year)
10 Certificate Course in Technical/professional And Vocational Course from Government/Recognized Institutions. (Course Duration Minimum 1 Year)
- हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को – Rs.12,000/- (Per Year)
- हॉस्टल में नहीं रहने वाले छात्रों को – Rs.8,000/- (Per Year)
11 Common Graduate Level Course in Arts, Commerce & Other Subjects.
- हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को – Rs.12,000/- (Per Year)
- हॉस्टल में नहीं रहने वाले छात्रों को – Rs.8,000/- (Per Year)
12 Common Course for Postgraduate and Higher Level Studies in Arts, Commerce and Other Subjects.
- हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को – Rs.15,000/- (Per Year)
- हॉस्टल में नहीं रहने वाले छात्रों को – Rs.9,000/- (Per Year)
Merit Scholarship for SC ST OBC 2025 Last Date
एससी एसटी और ओबीसी दिल्ली मेरिट छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2025 तक पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के कुछ समय बाद ही दिल्ली मेरिट स्कॉलरशिप के लिए शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की सूची पोर्टल पर जारी की जायेगी।
Merit Scholarship for SC ST OBC 2025 Eligibility Criteria
दिल्ली मेरिट स्कॉलरशिप एससी एसटी ओबीसी में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा –
- सभी आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- अभ्यर्थी दिल्ली के स्थानीय निवासी होने जरूरी है।
- आवेदक दिल्ली की अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) या अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी में से किसी एक श्रेणी से संबंधित होने चाहिए।
- मान्यता प्राप्त कॉलेज या पेशेवर/तकनीकी संस्थान में निम्नलिखित विषयों में से किसी एक में यूजी डिग्री के लिए अध्ययन कर रहे हों:-
- 1 Medicine
- 2 Engineering
- 3 B.Sc. (Agriculture)
- 4 Veterinary Science
- 5 Forensic Science
- 6 Higher Technical & Vocational Studies
- 7 Bachelor of Ayurveda, Medicine & Surgery (B.A.M.S.)
- 8 Comparable Course in Ayurvedic, Unani/Tibbia & Homeopathy Systems of Medicine.
- 9 Technical/Professional and Vocational Courses.
- अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या पेशेवर/तकनीकी संस्थान से विज्ञान विषय में पीजी की डिग्री होनी चाहिए।
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या पेशेवर/तकनीकी संस्थान से निम्नलिखित विषयों में से किसी एक में डिप्लोमा:
- 1 Sound Recording Engineering
- 2 Technology
- 3 Applied Nutrition
- 4 Printing Technology
- 5 Overseer
- 6 Draftsman Surveyor
- 7 Hotel Management
- 8 Catering
- 9 Architecture
- 10 Commercial Pilot License
- 11 Wireless & TV Operator
- 12 Engineering
- 13 Photography
- 14 Film Direction
- 15 Acting
- 16 Screenplay Writing
- 17 Indian Medicine B.A.M.S
- 18 Comparable Courses in Ayurvedic
- 19 Unani/Tibbia & Homeopathy Systems of Medicine
- 20 Bachelor of Ayurveda, Medicine & Surgery (B.A.M.S).
किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या पेशेवर/तकनीकी संस्थान से निम्नलिखित विषयों में से किसी एक में प्रमाण पत्र होना चाहिए:
- 1 Engineering Technology
- 2 Architecture and Medicine
- 3 Agriculture
- 4 Veterinary Science
- 5 Fisheries
- 6 Dairy
- 7 Public Health
- 8 Sanitation Inspector
- 9 Rural Services
- 10 Library Science
- 11 Sub Officer Course at National Fire Service College, Nagpur
- 12 Teacher Training
- 13 Library Science
- 14 Physical Education
- 15 Music/Fine/Arts
- 16 Law
- 17 Craft Instructor
- 18 Passenger Transport Management
- 19 Associate Degree in Pharmacy
- 20 Technical/Professional and Vocational Courses of minimum one year course duration from a Government/Recognized Institute.
- उम्मीदवारों ने पिछले शैक्षणिक वर्ष में कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हों।
- ओबीसी वर्ग के आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय 3,00,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए
- एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आय सीमा को लेकर कोई नियम निर्धारित नहीं किए गए है।
Note:- ऐसे आवेदनकर्ता जो संस्थानों या सरकार से कोर्स के दौरान वजीफा प्राप्त कर रहे हैं, वे अभ्यर्थी भी इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए पात्र माने गए हैं।
Merit Scholarship for SC ST OBC 2025 Documents
दिल्ली एससी एसटी ओबीसी मेरिट स्कॉलरशिप में फॉर्म लगाने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार हैं –
- Previous Year Marksheet
- Caste Certificate
- Family Annual Income Certificate
- Delhi Domicile Certificate
- Study Gap Certificate (if Applicable)
- Passport Size Photo
- Mobile Number
- Email Id
- Signature
- Other degree/diploma/certificate if Applicable etc.
Merit Scholarship for SC ST OBC 2025 Selection Process
मेरिट स्कॉलरशिप के तहत अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों और उनकी वित्तीय आवश्यकता के अनुसार किया जाएगा।
How to Register for Merit Scholarship for SC ST OBC 2025
- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- होमपेज पर “Apply Service” ऑप्शन पर क्लिक करें –
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, यहां पर आप “Register if you are a new user” ऑप्शन पर क्लिक करें –
- अगले चरण में आधार कार्ड सलेक्ट करके आधार संख्या और कैप्चा कोड भरें।
- चेकबॉक्स पर टिक करके ‘Continue’ बटन पर क्लिक करें –
- इसके बाद आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करके Submit पर क्लिक कर दें।
- पंजीकरण के बाद यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र में मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करके Scholarship Scheme का चयन करें।
- आवेदन पत्र में आवश्यक सभी दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक अपलोड करें।
- दर्ज की गई जानकारी को चेक करके ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर दें।
Note:- सभी SC श्रेणी के आवेदकों के लिए एनएसपी पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करना अति आवश्यक है।
Merit Scholarship for SC ST OBC 2025 Apply Online
Online Registration | Click Here |
Official Website | Click Here |
Contact Details –
SC/ST/OBC Welfare Department, Government of Delhi B Block, 2nd Floor, Vikas Bhawan, IP Estate, New Delhi-110002
Email ID: dscstschscheme.delhi@gov.in
Phone Number: 011-23379511
FAQ,s
एससी एसटी ओबीसी दिल्ली मेरिट स्कॉलरशिप 2025 में अभ्यर्थियों को कितने रूपये मिलेंगे?
SC ST OBC Delhi Merit Chhatravritti 2025 के तहत चयनित छात्र छात्राओं को न्यूनतम 8 हजार से अधिकतम 24000 रूपये दिए जाएंगे।
एससी एसटी ओबीसी दिल्ली मेरिट स्कॉलरशिप 2025 की लास्ट डेट कब है?
SC ST OBC Delhi Merit Scholarship 2025 के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2025 तक कभी भी फॉर्म भर सकते हैं।