Lab Assistant Vacancy 2025: लैब असिस्टेंट भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह भर्ती लैब असिस्टेंट के साथ ही ड्राइवर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट सहित विभिन्न स्तरीय ग्रुप-सी पदों को भरने के लिए निकाली गई है। लैब असिस्टेंट और ड्राइवर भर्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना 18 जून 2025 को जारी की गई है। बता दें कि यह भर्ती चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय मुंबई द्वारा आयोजित की जा रही है।
इस भर्ती के जरिए DMER द्वारा कुल 1107 रिक्त पदों को भरा जाएगा। मुंबई महाराष्ट्र में सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए यह एक शानदार Career Opportunities है। DMER Lab Assistant Vacancy 2025 सहित अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जून 2025 को शुरू कर दी गई थी। अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन DMER जॉब्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

लैब असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 9 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन की स्टेप बाय स्टेप जानकारी, पात्रता मानदंड, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया एवं सैलरी सहित संपूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार न्यूनतम 19900 रूपये से 122800 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
Lab Assistant Vacancy 2025 Overview
Organization Name | Directorate of Medical Education & Research (DMER) |
Post Name | Lab Assistant |
Vacancies | 1107 |
Last Date | 09 July 2025 |
Job Location | Maharashtra |
Salary | Rs.19,900- 1,22,800/- |
Category | DMER Lab Assistant & Driver Bharti 2025 |
Lab Assistant Vacancy 2025 Last Date
DMER लैब असिस्टेंट भर्ती 2025 और अन्य विभिन्न पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 18 जून 2025 को जारी किया गया है, इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन पत्र 19 जून 2025 को दोपहर 12:00 बजे से आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 जुलाई 2025 को रात 11:59 बजे तक फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि भी 9 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए फिलहाल, लिखित परीक्षा की तारीखें और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीखें घोषित नहीं की गई है, इन तिथियों की घोषणा आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अलग से की जाएगी।
Read Also – बिना परीक्षा फिल्म विकास निगम में कार्यालय परिचर, मैनेजर, कार्यपालक सहित निकली 17 भर्तियां, फटाफट करें आवेदन
Lab Assistant Recruitment 2025 Post Details
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय (DMER) द्वारा कुल 1107 ग्रुप-सी रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है, जिसमें तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों प्रकार के रिक्त पद शामिल हैं। इन भर्तियों में लैब असिस्टेंट के लिए 170 पद, ड्राइवर के लिए 37 पद और लाइब्रेरियन के लिए 5 पद रखे गए है। इसके अलावा भर्ती अनुसार विस्तृत पद संख्या विवरण निम्नानुसार है:
Post Name | Vacancies |
फार्मासिस्ट | 207 |
लैब असिस्टेंट | 170 |
लैब टेक्नीशियन | 181 |
सोशल सर्विस सुपरिंटेंडेंट (मेडिकल) | 135 |
एक्स-रे टेक्नीशियन | 94 |
ईसीजी टेक्नीशियन | 84 |
ड्राइवर | 37 |
लोअर ग्रेड स्टेनोग्राफर | 37 |
डॉक्यूमेंटलिस्ट/कैटलॉगर | 36 |
एक्स-रे असिस्टेंट | 35 |
डाइटिशियन | 18 |
फिजियोथेरेपिस्ट | 17 |
असिस्टेंट लाइब्रेरियन | 17 |
लाइब्रेरी असिस्टेंट | 13 |
हायर ग्रेड स्टेनोग्राफर | 12 |
डेंटल टेक्नीशियन | 9 |
लाइब्रेरियन | 5 |
Grand Total | 1107 |
Lab Assistant Vacancy 2025 Application Fees
DMER भर्ती 2025 में विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और अन्य सभी आरक्षित श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 10% छूट के साथ 900 रूपये रखा गया है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से ऑनलाइन कर सकेंगे।
Lab Assistant Vacancy 2025 Educational Qualification
DMER Lab Assistant Bharti 2025 में आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास बैचलर ऑफ पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी इन लैबोरेटरी यानी B.P.T. Lab की डिग्री या बीएससी इन पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी इन लैबोरेटरी की डिग्री या फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय अथवा बायोलॉजी विषय के साथ बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ आवेदकों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से लैबोरेटरी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
इन योग्यताओं के अलावा अभ्यर्थियों के पास महाराष्ट्र पैरामेडिकल काउंसिल एक्ट 2011 के तहत वैध पंजीकरण होना अनिवार्य है। सरकारी मान्यता प्राप्त अस्पतालों में लैबोरेटरी टेक्नीशियन के रूप में न्यूनतम 1 वर्ष के अनुभव वाले उम्मीदवारों को चयन में प्राथमिकता दी जा सकती है। इसके अलावा DMER Driver Vacancy के लिए अभ्यर्थी कक्षा 10वीं पास होने चाहिए, साथ ही अभ्यर्थियों के पास ड्राइविंग लाइसेंस और न्यूनतम 3 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव एवं वाहन मरम्मत का ज्ञान होना चाहिए।
डीएमईआर की अन्य भर्तियों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता विवरण निम्नानुसार है:
Post Name | Qualification |
फार्मासिस्ट | 12th Pass + Pharmacy Diploma/Degree + Valid Registration under Pharmacy Act 1948 |
लैब टेक्नीशियन | B.P.T. Lab)/B.Sc in Paramedical Technology in Laboratory/B.Sc (with Physics and Chemistry/Biology)+ Diploma/Certificate in Laboratory. |
सोशल सर्विस सुपरिंटेंडेंट (मेडिकल) | Full-time Postgraduate Degree in Social Work with Fieldwork |
एक्स-रे टेक्नीशियन | B.P.T. Radiography/B.Sc in Paramedical Technology in Radiography. |
ईसीजी टेक्नीशियन | B.P.T. Cardiology/B.Sc in Paramedical Technology in Cardiology./ B.Sc (with Physics and Chemistry/Biology) + Cardiology Diploma / Certificate. |
लोअर ग्रेड स्टेनोग्राफर | 10th Class Passed + Shorthand speed of 100 words per minute + English typing speed of 40 words per minute OR Marathi typing speed of 30 words per minute. |
डॉक्यूमेंटलिस्ट/कैटलॉगर | 10th Pass + 6 Months Certificate Course in Library Science. |
एक्स-रे असिस्टेंट | B.P.T. Radiography/ B.Sc in Paramedical Technology in Radiography. / B.Sc (with Physics and Chemistry or Biology) + Radiography Diploma/ Certificate. |
डाइटिशियन | B.Sc. (Home Science) Degree. |
फिजियोथेरेपिस्ट | 12th Pass + Physiotherapist Degree + Registration. |
असिस्टेंट लाइब्रेरियन | Bachelor’s degree in Arts, Science or Commerce + 6 Month Diploma/Certificate in Library Science. |
लाइब्रेरी असिस्टेंट | 10th Pass |
हायर ग्रेड स्टेनोग्राफर | 10th class passed + Shorthand speed of 120 words per minute and English typing speed of 40 words per minute or Marathi typing speed of 30 words per minute. |
डेंटल टेक्नीशियन | 12th passed + Dental Mechanical Course Certificate/Diploma recognized by DCI. |
लाइब्रेरियन | Post Graduate Degree in Arts, Commerce or Science + Degree in Library Science. |
विभिन्न स्तरीय पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता विवरण यहां दिया गया है। लेकिन इनमें से कुछ पदों के लिए संबंधित परिषद से वैध पंजीकरण अनिवार्य है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले कृपया DMER द्वारा जारी किया गया DMER Official Notification अवश्य चेक करें।
Lab Assistant Vacancy 2025 Age Limit
लैब असिस्टेंट भर्ती DMER और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम ऊपरी आयु सीमा 38 वर्ष निर्धारित की गई है। सभी पदों के लिए आयु सीमा की गणना 09 जुलाई 2025 को आधार मानकर की गई है। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार के नियम अनुसार सभी वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट दी गई है।
Lab Assistant Vacancy 2025 Documents
DMER Lab Assistant Online Form भरने के लिए जरूरी दस्तावेज की सूची इस प्रकार है:
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- स्नातक मार्कशीट
- संबंधित ट्रेड/कोर्स का सर्टिफिकेट/डिप्लोमा
- आधार कार्ड
- महाराष्ट्र अधिवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
- Paramedical/Pharmacy/Dental काउंसिल का वैध पंजीकरण सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- ड्राइविंग लाइसेंस ड्राइवर पद के लिए
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी इत्यादि।
How to Apply for Lab Assistant Vacancy 2025
DMER लैब असिस्टेंट भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी यहां दी गई आसान और स्टेप बाय स्टेप जानकारी का पालन कर सकते हैं:
Step 1: Online Registration
- सबसे पहले DMER की आधिकारिक वेबसाइट med-edu.in पर जाएं।
- होमपेज पर थ्री लाइन पर क्लिक करके “जाहिरात (नवीन)” यानि “Advertisement (New)” ऑप्शन पर क्लिक करें –
- इसके बाद आवेदन पेज पर पहुंचने के लिए “Click Here to Apply” पर क्लिक करें।
- विभिन्न स्तरीय भर्तियों की सूची में “DMER Group C Recruitment 2025” पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, यदि आप इस पोर्टल पर पहली बार आवेदन कर रहे है तो पहले पंजीकरण करें।
- इसके लिए “To Register? Click here” पर क्लिक करें –
- पंजीकरण फॉर्म में मांगी जा रही शैक्षणिक और बेसिक एवं व्यक्तिगत सभी प्रकार की जानकारी ध्यानपूर्वक भरें –
- अंत में ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए “Submit” पर क्लिक कर दें।
Step: 2 Login/Online Application
- सफल पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी आवेदन पेज पर जाकर “Already registered? To login” के आगे दिए गए Click Here पर क्लिक करें।
- इसके बाद यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “LOGIN” पर क्लिक करें –
- लॉगिन करने के बाद DMER ग्रुप सी भर्ती 2025 के तहत आपको विभिन्न स्तरीय पदों के नाम की सूची दिखेगी, या जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है उसे सलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा, यहां से आप वो पद चुने जिसके लिए फॉर्म भरना चाहते है।
- इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
- हस्ताक्षर, पासपोर्ट साइज फोटो और शैक्षणिक योग्यता संबंधित सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
- श्रेणीवार निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके “Save & Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
- भविष्य में उपयोग के लिए DMER Group C Online Form का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
Lab Assistant Vacancy 2025 Selection Process
DMER प्रयोगशाला सहायक भर्ती और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर-आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT), पद अनुसार कौशल परीक्षण/ट्रेड टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।
- Written Exam
- Post wise Skill/Trade Test
- Document Verification
- Medical Test
DMER Lab Assistant Salary
DMER भर्ती 2025 के लिए विभिन्न पदों के अनुसार वेतनमान (Pay Scale) नीचे सारणी में दिया गया है। यह 7वें वेतन आयोग के अनुसार है और इसमें मूल वेतन (Basic Pay) के साथ अन्य भत्ते (Allowances) जैसे महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), और चिकित्सा लाभ (Medical Benefits) शामिल होते हैं।
DMER भर्ती 2025: पद अनुसार वेतन सारणी
- Post Name | Pay Scale (INR)
- लाइब्रेरियन Rs.38,600 – 1,22,800
- Dietician Rs.38,600 – 1,22,800
- सोशल सर्विस ऑफिसर (Medical) Rs.38,600 – 1,22,800
- फिजियोथेरेपी एक्सपर्ट Rs.38,600 – 1,22,800
- Lab Expert Rs.38,600 – 1,22,800
- ईसीजी एक्सपर्ट Rs.38,600 – 1,22,800
- एक्स-रे एक्सपर्ट Rs.38,600 – 1,22,800
- Higher Grade Stenographer Rs.44,900 – 1,42,400
- Lower Grade Stenographer Rs.41,800 – 1,32,300
- असिस्टेंट लाइब्रेरियन Rs.29,200 – 92,300
- फार्मासिस्ट Rs.29,200 – 92,300
- डेंटल एक्सपर्ट Rs.29,200 – 92,300
- Lab Assistant Rs.21,700 – 69,100
- X-ray Assistant Rs.21,700 – 69,100
- Library Assistant Rs.19,900 – 63,200
- Clerk Rs.19,900 – 63,200
- Data Entry Operator Rs.19,900 – 63,200
- Typist Rs.19,900 – 63,200
- Typist-cum-Computer Operator Rs.19,900 – 63,200
- Driver Rs.19,900 – 63,200
Lab Assistant Vacancy 2025 Apply Online
DMER Lab Assistant Notification PDF | Download |
DMER Lab Assistant Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Lab Assistant Bharti 2025 – FAQ,s
DMER प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 की लास्ट डेट कब है?
DMER Lab Assistant Sarkari Naukri के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2025 रखी गई है।
DMER प्रयोगशाला सहायक के लिए कौन कौन फॉर्म भर सकते हैं?
DMER Laboratory Assistant Bharti के लिए B.P.T. Lab डिग्री और लेबोरेट्री डिप्लोमा धारी कोई भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
DMER प्रयोगशाला सहायक का मासिक वेतन कितना है?
DMER Group C Vacancy 2025 के तहत लैब असिस्टेंट पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 21700 रूपये से 69100 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
DMER प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 कितने पदों पर निकली है?
निदेशालय द्वारा कुल 1107 विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है जिसमें DMER Laboratory Assistant Vacancy 2025 के लिए 170 पद निर्धारित किए गए है।