India High Fliers Undergraduate Scholarship 2025: बर्मिंघम विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय छात्रों के लिए इंडिया हाई फ्लायर अंडरग्रेजुएट छात्रवृत्ति शुरू की गई है। यह छात्रवृत्ति विश्वविद्यालय में चयनित फुल टाइम अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम्स का अध्ययन करने वाले छात्रों को प्रदान किया जाने वाला एक सुनहरा मौका है। यह छात्रवृत्ति सहायता शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए अध्ययनरत होनहार छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी।
इंडिया हाई फ्लायर अंडरग्रैजुएट छात्रवृत्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिवर्ष ट्यूशन फीस के रूप में GBP 5,000 यानी कि लगभग 5,55,665 भारतीय रूपये दिए जाएंगे। लेकिन छात्रों को यह छात्रवृत्ति राशि प्राप्त करने के लिए निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। अभ्यर्थी बर्मिंघम यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्थानीय भागीदारों से संपर्क कर स्कॉलरशिप के लिए पंजीकरण कर सकते है। इसमें अभ्यर्थियों को आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मई 2025 तक या इससे पहले अप्लाई करना होगा।

India High Fliers Undergraduate Scholarship 2025 Overview
Organization | University of Birmingham, UK |
Scholarship Name | India High Fliers Undergraduate |
Apply Mode | Offline |
Deadline Date | 31 May 2025 |
Benefit | £5,000 (Rs.5,55,665/-) |
Beneficiary | Undergraduate Students |
Nationality | India |
Category | Undergraduate Scholarships |
India High Fliers Undergraduate Scholarship 2025 Benefits
चयनित 20 अभ्यर्थियों को यह छात्रवृत्ति बर्मिंघम विश्वविद्यालय के UK कैंपस में फुल टाइम ग्रेजुएट डिग्री कोर्स की ट्यूशन फीस भरने के लिए दी जाएगी। अभ्यर्थियों को इसके लिए अधिकतम £5,000 यानी कि 5 लाख 55 हजार 665 भारतीय रूपये के बराबर सहायता प्रदान की जाएगी। बता दें कि यह छात्रवृत्ति केवल स्नातक के पहले वर्ष के लिए ही दी जाएगी। यूके कैंपस में इस डिग्री कोर्स ट्यूशन की शुरुआत सितम्बर 2025 में की जाएगी।
अभ्यर्थियों को पहले वर्ष की ट्यूशन फीस को छोड़कर बर्मिंघम यूनिवर्सिटी में रहने का पूरा खर्च खुद से उठाना होगा, साथ ही यूके में अध्ययन से जुड़े किसी भी वीजा अथवा यात्रा संबंधित खर्च भी छात्रों को खुद ही कवर करने होंगे।
Read Also – 12वीं कक्षा के छात्रों को मिलेगी वाहनी छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन
India High Fliers Undergraduate Scholarship 2025 Last Date
इंडिया हाई फ्लायर्स अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2025 तक इस स्कॉलरशिप के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को जुलाई के प्रथम सप्ताह तक सूचित किया जाएगा। इसके बाद सितम्बर 2025 में छात्रों के नामांकन पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
India High Fliers Undergraduate Scholarship 2025 Eligibility Criteria
अभ्यर्थियों को इंडिया हाई फ्लायर्स अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित विभिन्न पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा –
- आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आवेदक बर्मिंघम यूके कैंपस में कराए जाने वाले ग्रेजुएट कॉर्स के फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने वाले छात्र होने चाहिए।
- स्नातक कार्यक्रम के लिए अभ्यर्थियों को यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव की सभी शैक्षणिक शर्तों को पूरा करना होगा।
- अभ्यर्थियों के पास सितम्बर 2025 से शुरू होने वाले बर्मिंघम विश्वविद्यालय कैंपस में फुल टाइम ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए प्रदान किया गया प्रपोजल लेटर होना चाहिए।
- अभ्यर्थी फॉरेनर फीस पेयर्स स्टूडेंट्स के रूप में क्लासीफाइड होने चाहिए।
- आवेदक यूनिवर्सिटी के स्थानीय रिप्रेजेंटेटिव्स में से किसी एक के साथ रजिस्टर्ड होने चाहिए और उसी के माध्यम से आवेदन किया हो।
- उम्मीदवारों को एनरोलमेंट के समय 31 अक्टूबर 2025 तक अपनी ट्यूशन फीस का भुगतान करना होगा।
- छात्रवृत्ति द्वारा कवर नहीं की गई बकाया ट्यूशन फीस का भुगतान छात्रों को करना होगा।
आवेदनकर्ता निम्नलिखित में से किसी विषय के साथ ग्रेजुएट कॉर्स करने वाले छात्र होने चाहिए –
- African Studies
- American and Canadian Studies
- Antiquity
- Archaeology
- Classics and Ancient History
- Drama and Theatre Arts
- English Language and Linguistics
- English Literature
- Film and Creative Writing
- Heritage
- History
- History of Art
- Modern Languages and Cultures
- Music
- Philosophy
- Theology and Religion
- Engineering and Physical Sciences
- Life and Environmental Sciences
- Nursing and Physiotherapy
- Pharmacy
- Social Sciences
Note: MBChB Medicine & Surgery or BDS Dental Surgery में आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं माने गए हैं। लेकिन Law Course के इच्छुक आवेदक बर्मिंघम लॉ स्कूल द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे।
India High Fliers Undergraduate Scholarship 2025 Documents
बर्मिंघम यूनिवर्सिटी अंडरग्रैजुएट स्कॉलरशिप के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए-
- एक फोटो युक्त पहचान पत्र
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- वैध वीजा
- बर्मिंघम यूनिवर्सिटी से प्राप्त ऑफर लेटर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- अन्य दस्तावेज यदि लागू हो इत्यादि।
India High Fliers Undergraduate Scholarship 2025 Selection Process
इंडिया हाई फ्लायर्स अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन स्थानीय प्रतिनिधियों और भागीदार स्कूलों द्वारा उनकी शैक्षणिक योग्यता, पात्रता मानदंड और आर्थिक स्थिति के आधार पर किया जाएगा। यदि यूनिवर्सिटी द्वारा किसी कारणवश छात्रों का सलेक्शन नहीं किया जाता है तो आवश्यकता अनुसार अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा सकता है।
How to Apply Online for India High Fliers Undergraduate Scholarship 2025?
- इंडिया हाई फ्लायर्स अंडरग्रेजुएट छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले बर्मिंघम से एक ऑफर लेटर प्राप्त करना होगा,
- जिसमें अभ्यर्थियों को बर्मिंघम यूनिवर्सिटी को अपनी चॉइस के रूप में सलेक्ट करना होगा।
- आवेदकों को अंतिम तिथि 31 मई 2025 तक या इससे पहले छात्रवृत्ति के लिए बर्मिंघम यूनिवर्सिटी ऑफिशियल वेबसाइट पर सूचीबद्ध यूके के स्थानीय प्रतिनिधियों में से किसी एक से संपर्क करना होगा।
- जुलाई 2025 की शुरुआत में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों के नाम घोषित किए जाएंगे, इसके बाद सितंबर 2025 में छात्रों के नामांकन होने पर छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी।
India High Fliers Undergraduate Scholarship 2025 Apply Online
Online Registration Schools | Click Here |
Official Website | Click Here |
UK Listed Local Representative | Click Here |
Contact Details –
University of Birmingham
Edgbaston
Birmingham, B15 2TT
United Kingdom
Phone Number: 44 (0)121 414 3344
FAQ,s
इंडिया हाई फ्लायर्स अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?
UK Birmingham University Undergraduate Scholarships प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को इस छात्रवृत्ति के लिए यूके के किसी स्थानीय पार्टनर इंस्टीट्यूशन के संपर्क करके आवेदन करना होगा, स्थानीय प्रतिनिधियों की सूची आप ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते है।
क्या ग्रेजुएट कॉर्स के लिए अप्लाई करने से पहले स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं?
नहीं, अभ्यर्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए पहले ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए आवेदन करना आवश्यक है, इसके बाद स्कॉलरशिप के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है।
क्या इंडिया हाई फ्लायर्स अंडरग्रेजुएट छात्रवृत्ति में वीजा खर्च भी कवर किया जाएगा?
नहीं, उम्मीदवारों के पास बर्मिंघम विश्वविद्यालय में रहने का पूरा खर्च और वीजा लागत का भुगतान खुद से ही करना होगा। क्योंकि India High Flyers Undergraduate Chhatravrati में ट्यूशन फीस के अलावा किसी प्रकार का वीजा या यात्रा खर्च कवर नहीं किया जाएगा।
क्या इंडिया हाई फ्लायर्स अंडरग्रेजुएट छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?
नहीं, स्नातक करने के इच्छुक भारतीय अभ्यर्थियों को UK High Flyers Undergraduate Scholarship के लिए यूके के किसी स्थानीय भागीदार संस्थान अथवा प्रतिनिधि से संपर्क करके ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करवाना होगा।