IET India Scholarship Awards 2025: आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स एक प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति कार्यक्रम है जो भारत के अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है। इस छात्रवृत्ति अवार्ड्स का आयोजन इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) द्वारा किया जा रहा है। इस छात्रवृत्ति प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य भारत में बेस्ट इंजीनियरिंग छात्रों की पहचान करके उनकी रचनात्मकता, नवाचार, नेतृत्व और अकादमिक उत्कृष्टता का समर्थन करना है।
वर्ष 2025-26 के लिए 9वें संस्करण के तहत फर्स्ट से फोर्थ ईयर तक के सभी अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस स्कॉलरशिप अवार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 मार्च 2025 से शुरू कर दिए गए है। आर्थिक सहयोग प्राप्त करने के इच्छुक छात्र आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं। छात्रों को अपने सभी क्रेडिट कोर्स को एक ही प्रयास में उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

वहीं पूरे किए गए सेमेस्टर में न्यूनतम 60% अंक या 10-पॉइंट स्केल पर 6.5 का CGPA बनाए रखना आवश्यक है। इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित छात्रों को 1000000 रूपये तक का स्कॉलरशियों अवार्ड दिया जाएगा, जिसमें टॉप विनर को 300000 रूपये का अवॉर्ड दिया जाएगा। स्कॉलरशिप अवार्ड विनर्स को नेशनल लेवल स्तर पर पहचान, इंडस्ट्री वर्ल्ड के दिग्गजों के साथ सीधे बातचीत और IET की वैश्विक इंजीनियरिंग नेटवर्क तक आसान पहुंच का मौका दिया जाएगा। साथ ही आईईटी के छात्र सदस्यों को आवेदन में 15% अतिरिक्त वेटेज भी दिया जाएगा।
IET India Scholarship Awards 2025 Overview
Organization | Institution of Engineering and Technology (IET) |
Program Name | IET India Scholarship Awards |
Apply Mode | Online |
Last Date | 31May 2025 |
Benefit | 3 lakh to 10 lakh |
Beneficiary | Engineering Students |
Category | Engineering Scholarships |
IET India Scholarship Awards 2025 Benefit
आईईटी इंडिया छात्रवृत्ति पुरस्कार 2025 में पात्र 5 क्षेत्रीय केंद्र यानि कि बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई के आवेदकों को 40000 से 60000 रूपये तक की इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप दी जाएगी। वहीं नेशनल लेवल के फर्स्ट विनर को 300000 रूपये, सेकंड विनर को 170000 रूपये और थर्ड विनर को 150000 रूपये का स्कॉलरशिप अवार्ड दिया जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्रीय और नेशनल लेवल के इन विजेताओं को छात्रवृत्ति राशि के साथ ही टॉपी और सर्टिफिकेट के साथ ही IET सदस्यता भी दी जाएगी।
Read Also – उत्तर प्रदेश पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में छात्रों को मिलेगी ₹14000 तक की छात्रवृत्ति, ऐसे मिलेगा लाभ
For National Level Winners
- Winner – Rs.3,00,000/- + Trophy + Certificate + 1 Year Membership of IET
- 1st Winner – Rs.1,70,000/- + Trophy + Certificate + 1 Year Membership of IET
- 2nd Winner – Rs.1,50,000/- + Trophy + Certificate + 1 Year Membership of IET
For Regional Level Winners
- Regional Winners – Rs.60,000/- + Trophy + Certificate + 1 Year Membership of IET
- Regional Runners-up – Rs.40,000/- + Trophy + Certificate + 1 Year Membership of IET
यदि कोई छात्र छात्र क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दोनों लेवल पर छात्रवृत्ति विनर्स बनता है, तो उसे दोनों लेवल के सर्टिफिकेट लेकिन छात्रवृत्ति पुरस्कार राशि केवल नेशनल लेवल की दी जाएगी।
IET India Scholarship Awards 2025 Last Date
आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 मार्च 2025 को शुरू की गई है, योग्य और इच्छुक छात्र अंतिम तिथि 31 मई 2025 तक अप्लाई कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद टेस्ट के लिए स्लॉट बुकिंग 25 जून से 27 जून 2025 तक की जाएगी। स्लॉट बुकिंग होने के बाद ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन 2 जुलाई से 4 जुलाई 2025 तक किया जाएगा।
टेस्ट के बाद क्षेत्रीय दौर के लिए शॉर्टलिस्ट छात्रों की घोषणा 14 जुलाई 2025 को की जाएगी। वहीं इसके बाद क्षेत्रीय प्रस्तुति दौर 25 जुलाई से शुरू होकर 6 सितंबर 2025 तक चलेगा। जिसके बाद क्षेत्रीय दौर के विजेताओं की घोषणा 6 सितंबर 2025 को की जाएगी। और राष्ट्रीय फाइनल प्रस्तुति 15 सितंबर 2025 को की जाएगी। एवं राष्ट्रीय विजेताओं की घोषणा नवंबर 2025 में की जाएगी।
IET India Scholarship Awards 2025 Eligibility Criteria
इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप के इच्छुक छात्रों को इन पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा –
- आवेदन करने वाले छात्र भारतीय स्थायी नागरिक होने चाहिए।
- आईईटी इंडिया छात्रवृत्ति अवार्ड जीतने के लिए किसी भी आयु वर्ग के योग्य छात्र आवेदन करने के लिए पात्र माने गए है।
- आवेदनकर्ता छात्र अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से Full-time Undergraduate Engineering Program यानी कि B.Tech. या B.E. के फर्स्ट, सेकंड, थर्ड या फोर्थ ईयर में नियमित रूप से अध्ययरत होने चाहिए।
- आवेदन करने के लिए छात्र इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा से संबंधित होने चाहिए।
- आवेदकों ने सभी नियमित क्रेडिट कोर्स या पाठ्यक्रम पहले प्रयास में उत्तीर्ण कर लिए हों।
- छात्रों ने अब तक उत्तीर्ण किए गए सभी सेमेस्टर में कुल मिलाकर न्यूनतम 60% अंक प्राप्त किए हों या 10-पॉइंट स्केल पर कम से कम 6.0 सीजीपीए (CGPA) प्राप्त किए हो।
- इस छात्रवृत्ति प्रोग्राम के लिए किसी भी कैटेगरी के छात्र और छात्राएं आवेदन कर सकते हैं।
- आईईटी (IET) के सदस्य और गैर-सदस्य दोनों ही इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- हालांकि, आईईटी के छात्र सदस्यों को उनके आवेदन करने पर लाभ राशि में 15% अतिरिक्त वेटेज दिया जाएगा।
- लेटरल एंट्री के माध्यम से B.Tech. Programmes के सेकंड ईयर में एडमिशन लेने वाले छात्रों को भी इसके लिए पात्र माना गया हैं।
- इस प्रकार अगर आप भारत देश में AICTE/UGC द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से Engineering Degree Courses कर रहे हैं और आपके शैक्षणिक रिकॉर्ड भी काफी अच्छे हैं, तो आप IET India Engineering Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं।
IET India Scholarship Awards 2025 Documents
आईईटी इंडिया छात्रवृत्ति पुरस्कार के लिए फॉर्म लगाते समय छात्रों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –
- आधार कार्ड
- कॉलेज आईडी कार्ड
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- वर्तमान इंजीनियरिंग डिग्री प्रोग्राम के सभी सेमेस्टर की मार्कशीट
- लेटरल एंट्री प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- कॉलेज/संस्थान का प्रमाण पत्र
- आईईटी सदस्यता प्रमाण (यदि लागू हो)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आवेदक के हस्ताक्षर
- अन्य दस्तावेज यदि कोई लागू हो इत्यादि।
IET India Scholarship Awards 2025 Selection Process
आईईटी इंडिया छात्रवृत्ति पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का चयन ऑनलाइन आवेदन, मूल्यांकन, ऑनलाइन टेस्ट, क्षेत्रीय दौर एवं प्रस्तुति और राष्ट्रीय फाइनल के बाद दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
- Online Application
- Assessment
- Online Test
- Regional Rounds/Performances
- National Finals
- Document Verification
How to Apply for IET India Scholarship Awards 2025
IET India Scholarship Awards Online Apply प्रॉसेस को पूरा करने के लिए छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:
- सबसे पहले आप आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.theietevents.com पर जाएं।
- होमपेज पर जाने के बाद “Apply Now” पर क्लिक करें –
- इतना करते ही आपको पंजीकरण फॉर्म देखने को मिलेगा, इस फॉर्म में आप मांगी गई आवश्यक संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक सही सही भरें:
- जैसे कि आपका पूरा नाम, राज्य और शहर का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और विश्वविद्यालय इत्यादि, यदि आपकी यूनिवर्सिटी लिस्ट में नहीं है, तो आप “Others” सलेक्ट करके अपनी यूनिवर्सिटी का नाम लिखें।
- इन विवरणों को दर्ज करने के बाद आप “Submit” पर क्लिक कर दें –
- पंजीकरण पूरा होने के बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा, जिसमें आपको रजिस्टर्ड मेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके “Login” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आवेदन पत्र में व्यक्तिगत जानकारी के साथ ही शैक्षणिक योग्यता विवरण और पेशेवर गतिविधियों के अतिरिक्त को-करीकुलर एक्टिविटीज से संबंधित सभी विवरणों को ध्यानपूर्वक भरें।
- आवेदन करने के लिए आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
- हालांकि आपको आवेदन प्रक्रिया के प्रारंभिक चरण में दस्तावेजों अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है, यदि आप शॉर्टलिस्ट किए जाते हैं, तो आपको
- शैक्षणिक दस्तावेज, नामांकन प्रमाणपत्र और अन्य प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड करने के लिए बाद में कहा जा सकता है, ऐसे में आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके रखें।
- भरे गए आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक चेक करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
IET India Scholarship Awards 2025 Apply Online
IET India Scholarship Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
IET Engineering Scholarship Awards 2025 – FAQ,s
आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड 2025 क्या है?
IET India Engineering Scholarship Award द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) द्वारा भारत देश में इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स करने वाले छात्रों को वित्तीय सहायता और मान्यता प्रदान करने के लिए दी जाने वाली एक प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति है।
आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड 2025 के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है?
भारतीय AICTE/UGC द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से फुल-टाइम अंडरग्रैजुएट Engineering Program (B.Tech./ B.E.) के फर्स्ट, सेकंड, थर्ड या फोर्थ ईयर के कोई भी छात्र IET India Chhatrvrtiti Award के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने अपने सभी नियमित क्रेडिट कोर्स पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण कर लिए हों और न्यूनतम 60% अंक या 6.0 सीजीपीए स्कोर प्राप्त किया हो।
आईईटी इंडिया छात्रवृत्ति अवार्ड 2025 योजना में विजेताओं को कितने रूपये मिलते है?
IET India Scholarship 2025 Award जीतने वाले राष्ट्रीय विजेताओं को एकमुश्त 3,00,000 रूपये, राष्ट्रीय फर्स्ट उपविजेता को 1,70,000 रूपये, राष्ट्रीय सेकंड उपविजेता को 1,50,000 मिलेंगे, जबकि क्षेत्रीय विजेता को 60,000 और क्षेत्रीय उपविजेता को 40,000 रूपये मिलेंगे। इसके साथ ही इन सभी विजेताओं को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और 1 वर्ष की आईईटी मेंबरशिप भी मिलेगी।
आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड 2025 में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
IET India Chhatrvrtiti Award के लिए इच्छुक छात्र छात्राएं अंतिम तिथि 31 मई 2025 तक कभी भी अप्लाई कर सकते हैं।
आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड 2025 के लिए स्टेप बाय स्टेप आवेदन कैसे करें?
योग्य और इच्छुक छात्र आईईटी इंडिया छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करते हुए अपना आवेदन पत्र आसानी से जमा कर सकते हैं।
आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड 2025 के लिए जरूरी दस्तावेज क्या क्या हैं?
IET Engineering Scholarship 2025 में आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास पहचान प्रमाण, पता प्रमाण पत्र, कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और पिछले सभी सेमेस्टर की इंजीनियरिंग मार्कशीट, कॉलेज आईडी और पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड 2025 में सलेक्शन कैसे होगा?
IET India Chhatrvrtiti 2025 के लिए छात्रों का चयन ऑनलाइन आवेदन एवं मूल्यांकन, ऑनलाइन टेस्ट, क्षेत्रीय प्रस्तुति दौर और राष्ट्रीय फाइनल के माध्यम से किया जाएगा।