IDRBT Summer Internship Programme 2025: बैंकिंग प्रौद्योगिकी विकास और अनुसंधान संस्थान (IDRBT) द्वारा IDRBT समर इंटर्नशिप प्रोग्राम (ISIP) की शुरुआत की गई है। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में परियोजनाओं को पूरा करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि चयनित छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान मासिक छात्रवृत्ति अथवा मासिक वजीफा भी दिया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन लगभग 6 महीने तक के लिए किया जाएगा। अभ्यर्थियों को हर महीने 12500 रूपये और कुल 75000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। आईडीआरबीटी ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2025 से शुरू कर दी गई है। योग्य अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 तक इंटर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस समर इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत अप्रैल से जुलाई 2025 तक की जाएगी।

IDRBT Summer Internship Programme 2025 Overview
Organization | Institute for Development & Research in Banking Technology (IDRBT) |
Program Name | IDRBT Summer Internship |
Apply Mode | Online |
Deadline Date | 15 April 2025 |
Benefit | Rs.12,500/- Monthly |
Beneficiary | Graduate/Postgraduate Students |
Category | Sarkari Chhatravritti |
IDRBT Summer Internship Programme 2025 Benefit
आईडीआरबीटी ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 12,500 रूपये तक मासिक वजीफा और 6 महीने में कुल 75000 रूपये तक वजीफा दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत उच्च प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को अधिकतम 6 महीने तक की इंटर्नशिप देने पर विचार किया जा सकता है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले Trainees को संबंधित संस्थान के आंतरिक दिशा-निर्देशों के अधीन कोई प्लेसमेंट भी दिया जा सकता है।
Read Also – एल्सटॉम इंडिया छात्रवृत्ति फेज III में छात्रों को मिलेंगे ₹75000, यहां से जाने पात्रता मानदंड
IDRBT Summer Internship Programme 2025 Last Date
आईडीआरबीटी ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 जनवरी 2025 से शुरू की गई है अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 तक कभी भी ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए फॉर्म लगा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इंटर्नशिप की शुरुआत अप्रैल से जुलाई 2025 के बीच की जाएगी।
IDRBT Summer Internship Programme 2025 Eligibility Criteria
समर इंटर्नशिप प्रोग्राम स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा –
- अभ्यर्थी भारतीय स्थाई नागरिक होने चाहिए।
- आवेदकों भारत में किसी मान्यता प्राप्त और प्रतिष्ठित संस्थान में निम्नलिखित में से किसी एक विषय में अपना दूसरा या अंतिम वर्ष का अध्ययन पूरा कर रहे हों:
- 1) प्रौद्योगिकी या प्रबंधन के क्षेत्र में पोस्टग्रेजुएट कोर्स।
- 2) इंजीनियरिंग में 4 वर्षीय ग्रेजुएट कॉर्स।
- अभ्यर्थियों के पास इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में अप्लाई करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
IDRBT Summer Internship Programme 2025 Documents
आईडीआरबीटी ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नानुसार हैं –
- Latest Updated Resume/CV
- Filled & Signed Recommendation Form/No Objection Certificate
- Latest Photograph
- Last Year Marksheet
- Mobile Number
- Email ID
- Signature etc.
IDRBT Summer Internship Programme 2025 Selection Process
समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का सलेक्शन ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू के दौरान अधिकतम 10 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन फरवरी, मार्च अथवा अप्रैल के अंतिम शुक्रवार को किया जाएगा।
आवेदन के बाद शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को इंटरव्यू से संबंधित जानकारी रजिस्टर्ड मेल आईडी अथवा मोबाइल नंबर पर दी जाएगी। साक्षात्कार के बाद 10 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट करके अप्रैल से जुलाई 2025 तक इंटर्नशिप दी जाएगी।
How to Register for IDRBT Summer Internship Programme 2025
- समर इंटर्नशिप के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को मेल आईडी के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- अभ्यर्थी आवेदन पत्र में अपडेट किया गया बायोडाटा, भरे हुए और विधिवत हस्ताक्षरित “Recommendation Letter / No Objection Certificate” की स्कैन की गई प्रति को अटैच करें।
- इसके बाद उम्मीदवार की अपनी एक प्रोफेशनल फोटो को भी आवेदन पत्र में अटैच करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र में पूछी गई नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंक इत्यादि ध्यानपूर्वक भरें –
- मेल के “Subject” में आवेदनकर्ता “Application for IDRBT Summer Internship Programme” लिखें।
- अंतिम चरण में अभ्यर्थी भरी गई जानकारी और आवेदन पत्र को isip@idrbt.ac.in आधिकारिक मेल पर भेज दें।
IDRBT Summer Internship Programme 2025 Apply Online
Online Application For Graduates | Click Here |
Online Application For Postgraduate | Click Here |
ISIP Details | Click Here |
Official Website | Click Here |
Place of Summer Training
IDRBT,
Castle Hills, Road No. 1,
Masab Tank, Hyderabad,
Telangana-500057, India
Summer Training Program के लिए Terms & Conditions –
- समर Interns को इंटर्नशिप के लिए रिपोर्ट करने से पहले IDRBT को गोपनीयता बनाए रखने की घोषणा प्रस्तुत करनी होगी।
- आवेदकों ने सभी शैक्षणिक योग्यताएं भारत के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों अथवा शिक्षण संस्थानों से प्राप्त की हो।
- आवेदनकर्ताओं को ऑनलाइन फॉर्म में दो दशमलव तक अपना स्नातक प्रतिशत बताना होगा।
- यदि CGPA या SGPA प्रदान किया गया है, तो इसे प्रतिशत में परिवर्तित करके बताना जरूरी है।
- यदि आवश्यक है तो उम्मीदवारों को रूपांतरण मानदंडों को बताते हुए दस्तावेज सत्यापन के लिए एक प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।
- अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट या प्रमाण पत्र भेजने की कोई आवश्यकता नहीं है।
- यदि कोई अभ्यर्थी इंटर्नशिप के किसी भी चरण में अयोग्य पाया जाता है, तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
- आवेदकों द्वारा दी गई सम्पूर्ण जानकारी सही और सटीक होनी चाहिए।
Contact Details –
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप यहां दिए गए पते पर अथवा मेल आईडी के जरिए संपर्क कर सकते हैं –
Hyderabad
Castle Hills, Road No. 1
Masab Tank, Hyderabad
Telangana-500057, India
Email ID: sip@idrbat.ac.in
FAQ,s
IDRBT समर इंटर्नशिप प्रोग्राम किसने शुरू किया है?
IDRBT Summer Internship 2025-26 की शुरुआत बैंकिंग प्रौद्योगिकी विकास एवं अनुसंधान संस्थान द्वारा की गई है।
IDRBT समर इंटर्नशिप कितने महीने चलेगी?
IDRBT Summer Internship न्यूनतम 3 महीने से लेकर अधिकतम 6 महीने तक चलाई जाएगी।
क्या IDRBT समर इंटर्नशिप के बाद अभ्यर्थियों को प्लेसमेंट ऑफर मिलता है?
IDRBT Summer Internship के दौरान संस्थागत दिशा-निर्देशों के अधीन उम्मीदवारों को प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकती हैं।
IDRBT समर इंटर्नशिप के लिए हर महीने कितने रूपये मिलेंगे?
अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को IDRBT Summer Internship के लिए हर महीने 12500 रूपये का मासिक वजीफा दिया जाएगा।