IBPS Clerk Admit Card 2025: IBPS क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले लाखों उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। IBPS ने Clerk (CRP Clerks-XIV) प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के 10277 पदों पर आवेदन किया था, वे अब अपना IBPS Clerk Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

बैंक द्वारा क्लर्क एडमिट कार्ड 24 सितंबर 2025 को जारी किए गए है। इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है, यह परीक्षाएं 3 दिन चलेगी, जो 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी, वहीं इस भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 नवंबर 2025 को किया जाएगा। क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम के बाद इसका रिजल्ट अक्टूबर के अंत तक जारी कर दिया जाएगा।
IBPS Clerk Admit Card 2025 Date
वर्ष 2025 में IBPS ने क्लर्क के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं, जो बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। इस भर्ती के तहत कुल 10,277 रिक्त पद भरे जाएंगे। इसके लिए IBPS Clerk Prelims Exam का आयोजन 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा, इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए क्लर्क मैंस एग्जाम 29 नवंबर 2025 को कराया जाएगा, इन पदों के लिए देशभर के लाखों युवाओं द्वारा फॉर्म भरे गए है, जो अब आसानी से आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
Read Also… राजस्थान लैब अटेंडेंट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, सीधे यहां से करें डाउनलोड
How to Download IBPS Clerk Prelims Admit Card 2025?
आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:
- सबसे पहले नीचे दिए गए IBPS Clerk एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- आवश्यक जानकारी भरने के बाद Login पर क्लिक कर दें।
- अब आपको एडमिट कार्ड डिटेल्स स्क्रीन पर दिख जाएगी, इसमें दी गई जानकारी चेक करके आप इसे यहां से डाउनलोड कर सकते है और डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकलवा सकते है।
आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड पर चेक करने योग्य जानकारी
आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड आपकी परीक्षा का सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है। IBPS क्लर्क कॉल लेटर डाउनलोड करने के बाद उस पर दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक अवश्य चेक करें, इसमें आपका नाम, पिता/माता का नाम, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा की तारीख, एग्जाम शिफ्ट, एग्जाम का नाम, एग्जाम सेंटर का पता इत्यादि विवरण होते है, यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी फोटो और हस्ताक्षर भी सही हैं। परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी एडमिट कार्ड पर होते हैं, जिन्हें पढ़ना आपके लिए बहुत जरूरी है।
ध्यान दें: परीक्षा केंद्र पर IBPS Clerk Hall Ticket प्रिंटआउट के साथ एक नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र में आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड यह लेकर जाना अनिवार्य है। इसके बिना आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।
आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम ड्रेस कोड
परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले सही कपड़े पहनना बहुत जरूरी है ताकि कोई अनावश्यक परेशानी न हो। आपको ऐसे सादे कपड़े पहनने चाहिए जिनमें बहुत ज्यादा जेबें, बड़े बड़े बटन या मेटल की चीजें नहीं लगी हुई हों। मोटे सोल वाले या फैंसी जूते पहनने से बचें, इनकी जगह चप्पल या साधारण जूते पहनना बेहतर है। अंगूठी, चेन, कान की बाली, या ब्रेसलेट जैसे गहने पहनकर न जाएं, क्योंकि इन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होती है, फुल आस्तीन को जगह आप आधी आस्तीन के टीशर्ट या शर्ट कुर्ता पहनकर जाएं।
IBPS Clerk Admit Card Direct Link – Click Here
FAQ
अगर मेरा क्लर्क एडमिट कार्ड डाउनलोड न हो तो क्या करूं?
यदि आप IBPS Clerk Admit Card Download नहीं कर पा रहे हैं, तो सबसे पहले अपनी इंटरनेट कनेक्टिविटी और लॉगिन डिटेल्स दोबारा चेक करें, यदि समस्या बनी रहती है, तो आप IBPS की आधिकारिक हेल्पलाइन से संपर्क करें।
क्या मुझे परीक्षा केंद्र पर एक अतिरिक्त फोटो लेकर जाना है?
हां, आपको अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपलोड की गई पासपोर्ट साइज की कम से कम 2 फोटो साथ लेकर जानी चाहिए, यह फोटो एडमिट कार्ड पर लगी फोटो से मिलती हुई होनी चाहिए।
क्या मैं IBPS Clerk एडमिट कार्ड का ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटआउट ले जा सकता/सकती हूं?
हां, आप IBPS Clerk Prelims Call Letter का ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटआउट ले जा सकते हैं। हालांकि, यह स्पष्ट और पढ़ने में साफ साफ दिखाई देने वाला होना चाहिए।