WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Google PhD Fellowship Program 2025: गूगल पीएचडी फेलोशिप प्रोग्राम में इन छात्रों को मिलेंगे ₹43,40,296, ऐसे करें आवेदन

Google PhD Fellowship Program 2025: गूगल द्वारा गूगल पीएचडी फेलोशिप प्रोग्राम 2025 सभी वर्ग के योग्य और होनहार पीएचडी उम्मीदवारों के लिए शुरू किया गया है, यह कार्यक्रम कंप्यूटर विज्ञान और प्रासंगिक क्षेत्रों से संबंधित क्षेत्रों में असाधारण और अभिनव शोध करने वाले होनहार स्नातक छात्रों को मान्यता देने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए बनाया गया है।

गूगल फेलोशिप में चयनित स्कॉलर्स को वजीफा, अन्य शोध-संबंधी गतिविधियों और 4 साल की फैलोशिप के लिए विदेश यात्रा सहित यात्रा खर्च तथा गूगल रिसर्च मेंटर को कवर किया जाएगा, जिसके अंतर्गत छात्रों को 50000 अमेरिकी डॉलर यानी कि लगभग 43 लाख 40 हजार 296 भारतीय रूपये दिए जाएंगे। इस प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 को शुरू की जा रही है अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2025 तक गूगल स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

Google PhD Fellowship Program 2025
Google PhD Fellowship Program 2025

Google PhD Fellowship Program 2025 Overview

OrganizationGoogle
Program NameGoogle PhD Fellowship
Apply ModeOnline
Last Date15 May 2025
Benefit$50000 (Rs.43,40,296/-)
BeneficiaryPhD Students
CountryAfrica, Australia, Canada, East Asia, Europe, India, Latin America, the Middle East, New Zealand, Southeast Asia, & United States
CategoryGoogle Scholarship

Google PhD Fellowship Program 2025 Benefit

गूगल पीएचडी फेलोशिप प्रोग्राम में चयनित छात्र छात्राओं को निम्नानुसार फेलोशिप का लाभ प्रदान किया जाएगा –

For 1st Year PhD Students:

प्रारंभिक चरण के पीएचडी छात्रों को 4 साल तक की फेलोशिप प्रदान की जाएगी, चयनित उम्मीदवारों को 50,000 अमेरिकी डॉलर यानी कि लगभग 43 लाख 40 हजार 296 रूपये का वजीफा दिया जाएगा, जिसमे अन्य शोध संबंधी गतिविधियों, यात्रा खर्च, शिक्षा खर्च और Google रिसर्च मेंटर इत्यादि को कवर किया जाएगा।

For Final Year PhD Students:

पीएचडी फाइनल ईयर के छात्रों को 1 वर्ष की फेलोशिप प्रदान की जाएगी, जिसमें शोध योगदान को मान्यता देने, वजीफा, अन्य शोध संबंधी गतिविधियों, Google रिसर्च मेंटर और यात्रा खर्च इत्यादि को कवर किया जाएगा। इन खर्चों को कवर करने के लिए अभ्यर्थियों को 10,000 अमेरिकी डॉलर यानी कि लगभग 8 लाख 68 हजार 121 रूपये दिए जाएंगे।

Read Also – IDRBT समर इंटर्नशिप प्रोग्राम में छात्रों को मिलेंगे ₹12,500 हर महीने, ऐसे करें आवेदन

Google PhD Fellowship Program 2025 Deadline Date

गूगल पीएचडी स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक उम्मीदवार गुरुवार 10 अप्रैल 2025 से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं आवेदन करने की लास्ट डेट 15 मई 2025 वार गुरुवार निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित यानी कि शॉर्टलिस्ट छात्रों को की सूचना 31 अगस्त 2025 में जारी की जाएगी।

Google PhD Fellowship Program 2025 Eligibility Criteria

Google PhD फेलोशिप प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना आवश्यक है –

  • आवेदनकर्ता अभ्यर्थी भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • पीएचडी प्रोग्राम में फुल टाइम के लिए अभ्यर्थी नॉमिनेटेड होने चाहिए।
  • अभ्यर्थी किसी भारतीय विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होने चाहिए।
  • आवेदक भारत में रजिस्टर्ड ऑर्गेनाइजेशन में कार्यरत पेशेवर होने चाहिए।

निम्नलिखित श्रेणियों में आने वाले अभ्यर्थियों को अपात्र माना गया है –

  • Google के कर्मचारी, उनके रिश्तेदार अथवा बच्चे इस फेलोशिप के लिए अपात्र होंगे।
  • ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने पहले से ही किसी तुलनीय उद्योग पुरस्कार द्वारा वित्तीय सहयोग प्राप्त किया है।
  • पीएच.डी. फेलोशिप प्रोग्राम का पहले से लाभ प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को दुबारा इस प्रोग्राम में आवेदन के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।

Google PhD Fellowship Program 2025 Documents

छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे –

  • Biodata Of The Applicant
  • Graduation Degree/Semester Marksheet
  • Research Objective Statement (Maximum 3 pages, Excluding Expenses)
  • Three Recommendation Letters From People Related To The Applicant’s Work (at least 1 recommendation letter from the thesis advisor in the case of current Ph.D. students).
  • Essay of Minimum 350 Words On The Following Topic –
  • 1) How Will Receiving a Google Fellowship Impact Your Education?
  • 2) Describe any Circumstances that impact your need for the Google PhD Fellowship?
  • 3) What educational goals will the Google Fellowship Program help you Achieve?

Google PhD Fellowship Program 2025 Selection Process

गूगल पीएचडी फेलोशिप स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय आवश्यकताओं को देखते हुए किया जाएगा।

How to Register Google PhD Fellowship Program 2025

अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, पूर्वी एशिया, यूरोप, भारत, लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व, न्यूजीलैंड, दक्षिण पूर्व एशिया और संयुक्त राज्य अमेरिका के पीएचडी करने वाले छात्रों को उनके विश्वविद्यालय द्वारा गूगल फेलोशिप के लिए Nominated किया जाएगा। आवेदन विंडो ओपन होने के दौरान विश्वविद्यालय के एक आधिकारिक प्रतिनिधि द्वारा आवेदन पत्र जमा किए जाएंगे। इंटरनल नॉमिनेशन प्रॉसेस के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी कृपया अपने विभाग या स्नातक विश्वविद्यालय में जाकर संपर्क कर सकते है।

Google PhD Fellowship Program 2025 Apply Online

Online Registration Click Here
Official Website Click Here

Google PhD Fellowship India के लिए Terms & Conditions –

गूगल फेलोशिप केवल उन छात्रों को प्रदान की जाएगी, जो निम्नलिखित फील्ड में रिसर्च के भविष्य का प्रतिनिधित्व करेंगे –

  • Algorithms, Customization & Marketability
  • Computational Neuroscience Human-Computer Interaction
  • Machine Learning
  • Machine Perception, Speech Technology, & Computer Vision
  • Mobile Computing
  • Natural Language Processing (including Information Retrieval & Extraction)
  • Privacy & Security
  • Programming Languages ​​and Software Engineering
  • Quantum Computing
  • Structured Data and Database Management
  • Systems & Networking

Contact Details

Google
Email ID: research-programs-in@google.com

FAQ,s

गूगल पीएचडी फेलोशिप इंडिया प्रोग्राम क्या है?

Google PhD Fellowship India Program कंप्यूटर विज्ञान और प्रासंगिक क्षेत्रों में PhD करने वाले होनहार स्नातक छात्रों को आगे बढ़ाता है और उनका समर्थन करता है। इस फेलोशिप का उद्देश्य भारत में नवाचार को बढ़ावा देते हुए अनुसंधान समुदाय को और भी मजबूत बनाना है।

गूगल पीएचडी फेलोशिप इंडिया प्रोग्राम के लिए कौन कौन पात्र है?

जो अभ्यर्थी भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में फुल टाइम PhD करते हुए किसी प्रासंगिक क्षेत्र जैसे कि कंप्यूटर विज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या मशीन लर्निंग इत्यादि में रिसर्च कर रहे है वह सभी Google PhD Fellowship Program 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

गूगल फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कब है?

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल से आवेदन की अंतिम तारीख 15 मई 2025 तक कभी भी Google Fellowship Program 2025 के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

गूगल फेलोशिप प्रोग्राम में कितने रूपये मिलेंगे?

Google PhD Fellowship Program के लिए शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को 50000 अमेरिकी डॉलर यानी कि लगभग 43,40,296 भारतीय रूपये की फेलोशिप मिलेगी।

Leave a Comment