WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Film Development Corporation Bharti 2025: बिना परीक्षा फिल्म विकास निगम में कार्यालय परिचर, मैनेजर, कार्यपालक सहित निकली 17 भर्तियां, फटाफट करें आवेदन

Film Development Corporation Bharti 2025: राज्य के फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड द्वारा विभिन्न स्तरीय एक साथ 17 भर्तियों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इन भर्तियों में सहायक प्रबंधक (योजना), कार्यपालक सहायक (सामान्य), कार्यपालक सहायक (लेखा) और कार्यालय परिचारी जैसे विभिन्न पद शामिल है।

इन भर्ती में योग्यता अनुसार कोई भी महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। फिल्म विकास निगम भर्ती के लिए आवेदन पत्र ऑफलाइन आमंत्रित किए गए है। अभ्यर्थी रजिस्टर्ड डाक पोस्ट से आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ फॉर्म जमा करा सकेंगे। इसके अलावा आवेदन करने की पूरी जानकारी, फॉर्म पीडीएफ और अन्य विवरण नीचे दिए गए है।

Film Development Corporation Bharti 2025
Film Development Corporation Bharti 2025

फिल्म विकास निगम भर्ती बिहार राज्य में निकाली गई है, विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदकों का चयन संविदा के आधार पर किया जाएगा, जिसकी प्रारंभिक अवधि 2 वर्ष की होगी, लेकिन कार्य संतोषजनक पाए जाने पर इस अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। बिहार फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन भर्ती के लिए विज्ञप्ति 24 जून को जारी कर आवेदन 27 जून 2025 से आमंत्रित किए गए है। अभ्यर्थी अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 तक कभी भी ऑफलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

Film Development Corporation Bharti 2025 Overview

Organization NameBihar State Film Development and Finance Corporation Limited, Patna
Post NameVarious Posts
Vacancies23
Apply ModeOnline
Last Date21 July 2025
Job LocationBihar
SalaryRs.14,000- 1,42,400/-
CategoryLatest Govt Jobs Update

Film Development Corporation Bharti 2025 Last Date

बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड में भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 24 जून 2025 को जारी किया गया है। वहीं ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जून 2025 से शुरू की गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून 2025 को दोपहर 3:00 बजे तक कभी भी एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र केवल पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट से ही स्वीकार किए जाएंगे।

Read Also – राजस्थान में जिलेवार 38000+ पदों पर निकली आंगनवाड़ी भर्ती, महिलाओं के लिए सुनहरा मौका

Film Development Corporation Recruitment 2025 Post Details

बिहार फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड भर्ती कुल 23 रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए निकाली गई है जिसमें डिप्टी जनरल मैनेजर, कंपनी सेक्रेटरी और फिल्म मैनेजर सहित विभिन्न स्तरीय रिक्त पद शामिल है। भर्ती अनुसार निर्धारित रिक्त पद संख्या विवरण निम्नानुसार है:

Post NameVacancies
General Manager01
Deputy General Manager (Finance)01
Manager (Finance)01
Manager (Planning)01
Assistant Manager (Film)01
Deputy General Manager (Operations)01
Company Secretary01
Manager (Films)01
Assistant Manager (HR)01
Assistant Manager (Planning)01
Executive Assistant (General)03
Executive Assistant (Accounts)02
Assistant Manager (IT)01
Manager (IT)01
Manager (HR)01
Office Attendant04
Assistant Manager (Finance)01
Grand Total23

Film Development Corporation Bharti 2025 Application Fees

बिहार फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन भर्ती में राज्य की आरक्षित और अनारक्षित सभी श्रेणियों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है, ऐसे में किसी भी श्रेणी के महिला और पुरुष अभ्यर्थी किसी भी भर्ती के लिए बिना आवेदन शुल्क का भुगतान किए निशुल्क अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं।

Film Development Corporation Bharti 2025 Qualification

फिल्म विकास निगम भर्ती 2025 में विभिन्न स्तरीय पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पद अनुसार रखी गई है जिसका विवरण इस प्रकार है:

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
जनरल मैनेजरMBA / PG Degree (Film, Finance or Management) + 10 Years Experience
डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस)CA or MBA (Finance) + 8 Years Experience
डिप्टी जनरल मैनेजर (ऑपरेशन)MBA / PG (Management or Operations) + 8 Years Experience
कंपनी सेक्रेटरीCS (Company Secretary) + 5 Years Experience
मैनेजर (Film)Postgraduate degree in Film or Media Studies + Experience
मैनेजर (IT)B.Tech / MCA + Experience In Software or Systems Management
मैनेजर (HR)MBA (HR) + 5 Years Experience
मैनेजर (फाइनेंस)MBA (Finance) / CA + 5 Years Experience
मैनेजर (योजना)Post Graduate in Planning / Project Management
असिस्टेंट मैनेजर (फिल्म)Bachelor’s / Master’s in Film Studies
असिस्टेंट मैनेजर (IT)BCA / MCA or Equivalent Degree
असिस्टेंट मैनेजर (HR)MBA (Business and Communication)
असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस)B.Com / M.Com or CA Inter
असिस्टेंट मैनेजर (प्लानिंग)Graduate/ Post Graduate in Planning/ Development
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (जनरल)Graduation in any discipline + Computer Knowledge (MS Office)
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (अकाउंट्स)B.Com + Knowledge of Tally or Accounting software
ऑफिस अटेंडेंट12th Pass + Proficient in Office Operations

Film Development Corporation Bharti 2025 Age Limit

बिहार फिल्म विकास निगम लिमिटेड भर्ती विभिन्न स्तरीय पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा पद अनुसार 18 वर्ष से 21 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा अनारक्षित श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष पिछड़ा वर्ग (BC) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के महिला और पुरुष अभ्यर्थियों और अनारक्षित श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष, वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी या 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।

Film Development Corporation Bharti 2025 Documents

Film Development Corporation Form भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार हैं:

  • 10वीं मार्कशीट
  • 12वीं मार्कशीट
  • स्नातक मार्कशीट
  • स्नातकोत्तर मार्कशीट
  • संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा ,
  • अनुभव प्रमाणपत्र (जिस पद के लिए लागू हो)
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक के हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • अन्य दस्तावेज यदि लागू हो इत्यादि।

How to Apply for Film Development Corporation Bharti 2025

बिहार फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणो का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले नीचे दिए गए Bihar Film Development Corporation Application Form PDF को डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी सही सही स्पष्ट शब्दों में भरें।
  • निर्धारित स्थान पर आवेदक अपने हस्ताक्षर करके फोटो के कॉलम में पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति निकलवाकर कर आवेदन पत्र के साथ अटैच करें।
  • भरे गए आवेदन फॉर्म को आप एक लिफाफे में बंद करके इस लिफाफे को नीचे दिए गए डाक पते पर रजिस्टर्ड डाक के जरिए अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 से पहले भेज दें।

आवेदन पत्र भेजने का पता:
महाप्रबंधक,
बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड,
मॉरिसन भवन, गोलघर, पटना – 800001

Film Development Corporation Bharti 2025 Selection Process

बिहार राज्य फिल्म विकास वित्त निगम भर्ती 2025 में विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती में किसी प्रकार की लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

  • Application Screening/Shortlisting
  • Interview-
  • Document Verification
  • Medical Test

Film Development Corporation Salary

बिहार फिल्म विकास भर्ती 2025 में विभिन्न स्तरीय पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार 22000 रूपये से अधिकतम 84000 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा, पद अनुसार वेतन विवरण इस प्रकार है:

Post NameSalary
General ManagerRs.84,000/-
Deputy General Manager (Finance/Operation) Company SecretaryRs.72,000/-
Manager (Various Posts)Rs.65,000/-
Assistant Manager (Various Posts)Rs.50,000/-
Executive Assistant (General/Accounting)Rs.25,000/-
Office AttendantRs.22,000/-

Film Development Corporation Bharti 2025 Apply

Bihar Film Vikas Nigam Notification PDFClick Here
Bihar Film Vikas Nigam Form DownloadClick Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Film Development Corporation Vacancy 2025 – FAQ,s

बिहार फिल्म विकास निगम भर्ती 2025 में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Bihar Film Development Corporation Bharti के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 21 जुलाई 2025 रखी गई है।

बिहार फिल्म विकास निगम में मैनेजर, सहायक मैनेजर, कार्यपालक और परिचारी की सैलरी क्या है?

Bihar Film Vikas Nigam Vacancy 2025 के तहत मैनेजर, सहायक मैनेजर, कार्यपालक और कार्यालय परिचारी सहित विभिन्न स्तरीय पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 22000 से 84000 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

Leave a Comment