WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

EMRS Vacancy 2025: एकलव्य स्कूलों में हॉस्टल वार्डन, टीचर, लैब अटैंडेंट सहित 7267 पदों पर निकली एक साथ 8 भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

EMRS Vacancy 2025: क्या आप भी लंबे समय से एकलव्य मॉडल स्कूलों में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो EMRS Vacancy 2025 आपके लिए सुनहरा मौका है, दरअसल नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) द्वारा देश भर के एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूलों (EMRS) में 7267 विभिन्न स्तरीय पदों पर अधिसूचना जारी की गई है। EMRS टीचिंग और नॉन-टीचिंग भर्ती नोटिफिकेशन 20 सितंबर 2025 को जारी किया गया है।

सबसे अच्छी बात यह है कि एकलव्य मॉडल स्कूल भर्ती के लिए किसी भी राज्य के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपनी योग्यता अनुसार आवासीय विद्यालयों में निकली प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी, लैब अटैंडेंट, हॉस्टल वार्डन जैसे किसी भी पद के लिए फॉर्म भर सकते है। यह नौकरी उन सभी युवाओं के लिए एक गोल्डन ऑपर्च्युनिटी है, जो एज्युकेशन फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं।

EMRS Vacancy 2025
EMRS Vacancy 2025

इस आर्टिकल में EMRS Teaching Non-Teaching Vacancy 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है, जिसमें पात्रता, सैलरी, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि शामिल है, रोजाना लेटेस्ट Govt Jobs अपडेट्स पाने के लिए आप टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते है, जहां हर दिन राज्यवार सरकारी रोजगार, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की और कट ऑफ सहित विभिन्न प्रकार की लेटेस्ट न्यूज सबसे पहले शेयर की जाती है।

EMRS Vacancy 2025 Important Dates

ईएमआरएस टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना 20 सितंबर 2025 को जारी की गई है, आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2025 से शुरू कर दी गई है, योग्य और इच्छुक उम्मीदवार फॉर्म भरने की लास्ट डेट 23 अक्टूबर 2025 तक कभी भी अप्लाई कर सकते है। कृपया आवेदन करने के लिए लास्ट डेट का इंतजार ना करें समय पर अप्लाई प्रॉसेस को पूरा करें।

EMRS Teaching And Non-Teaching Bharti 2025 Post Details

ईएमआरएस टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती 2025 का आयोजन कुल 7267 खाली पदों को भरने के लिए किया जा रहा है, जिसमें हॉस्टल वार्डन, TGT, PGT, अकाउंटेंट, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और लैब अटैंडेंट सहित विभिन्न अलग अलग रिक्त पद शामिल है:

पद का नामकुल पद
लैब अटेंडेंट146
हॉस्टल वार्डन635
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT)1460
फीमेल स्टाफ नर्स550
प्रिंसिपल225
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT)3962
अकाउंटेंट61
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA)228
कुल पद7267

EMRS Vacancy 2025 Application Fees

ईएमआरएस भर्ती में आवेदन शुल्क पद अनुसार अलग अलग रखा गया है, आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है, यहां पद अनुसार आवेदन शुल्क विवरण दिया गया है:
EMRS Bharti Application Fees Details

EMRS Vacancy 2025 Qualification

EMRS भर्ती में विभिन्न स्तरीय पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पद अनुसार अलग अलग गई है, जो इस प्रकार है:

  • Principal: मास्टर डिग्री, B.Ed. और 12 साल का कार्य अनुभव।
  • PGT: संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और B.Ed. डिग्री
  • TGT: संबंधित विषय में स्नातक डिग्री, B.Ed. और CTET पेपर-II पास।
  • Hostel Warden: किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण।Female Staff Nurse: B.Sc. (Nursing) या 3 साल का नर्सिंग डिप्लोमा।
  • Accountant: वाणिज्य (Commerce) में डिग्री।
  • Junior Secretariat Assistant (JSA): 12वीं पास और टाइपिंग स्पीड।
  • Lab Attendant: 10वीं पास और लैब में डिप्लोमा या साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास।

EMRS Bharti 2025 Age Limit

एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल भर्ती में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 और 21 वर्ष पद अनुसार रखी गई है, वहीं ऊपरी आयु सीमा निम्नानुसार है:

पदऊपरी आयु सीमा
प्रिंसिपल50
लैब अटेंडेंट30
PGT40
अकाउंटेंट30
फीमेल स्टाफ नर्स35
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA)30
TGT35
हॉस्टल वार्डन35

नोट: सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के सभी उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में विशेष छूट दी गई है।

EMRS Vacancy 2025 Selection Process

EMRS टीचर भर्ती सहित विभिन्न स्तरीय पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन पद अनुसार लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, स्किल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

Exam Pattern

EMRS Exam के लिए पद अनुसार संक्षिप्त एग्जाम पैटर्न यहां दिया गया है, जिसमें प्रश्नों एवं अंकों के साथ ही नेगेटिव मार्किंग विवरण भी शामिल है।

  • प्रिंसिपल और PGT: यह परीक्षा 180 प्रश्न और 180 अंकों की होगी, परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी।
  • TGT: 160 प्रश्न एवं 160 अंक, पेपर की समय अवधि 3 घंटे है।
  • JSA: कुल 130 प्रश्न, 130 अंक, परीक्षा का समय 2.5 घंटे।
  • हॉस्टल वार्डन और अन्य नॉन-टीचिंग पद: 120 प्रश्न और 120 अंक, परीक्षा अवधि 2 घंटे।
  • नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।

EMRS Teaching & Non-Teaching Staff Salary/Pay Scale

भारतीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में निकली शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक भर्तियों के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार अलग अलग पे लेवल के आधार पर मासिक वेतनमान दिया जाएगा, जिसकी पूरी जानकारी यहां दी गई है:

पद का नामपे लेवल मासिक वेतनमान
प्रिंसिपलLevel 12₹78,800 – ₹2,09,200
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT)Level 8₹47,600 – ₹1,51,100
लैब अटेंडेंटLevel 1₹18,000 – ₹56,900
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA)Level 2₹19,900 – ₹63,200
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT)Level 7₹44,900 – ₹1,42,400
हॉस्टल वार्डनLevel 5₹29,200 – ₹92,300
अकाउंटेंटLevel 6₹35,400 – ₹1,12,400
फीमेल स्टाफ नर्सLevel 7₹44,900 – ₹1,42,400

How to Apply For EMRS Vacancy 2025

एकलव्य मॉडल स्कूल वैकेंसी के लिए स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी यहां दी गई है, इसे फॉलो करके कोई भी अभ्यर्थी आसानी से ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते है:

  • सबसे पहले NESTS की ऑफिशियल वेबसाइट https://nests.tribal.gov.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर “Recruitment” सेक्शन में “EMRS Teaching and Non-Teaching Posts Recruitment 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले चरण में “New Registration” ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी बेसिक जानकारी भरते हुए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  • पंजीकरण के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते न उसके सामने Apply पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी, जैसे नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण सही-सही भरें।
  • अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  • अंत में फॉर्म को Submit करके इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

EMRS Vacancy 2025 Important Links

निष्कर्ष
EMRS रिक्रूटमेंट 2025 उन सभी युवाओं के लिए एक शानदार मौका है जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। ऐसे में यदि आप सभी योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं तो लास्ट डेट का इंतजार किए बिना समय रहते अपना आवेदन जमा कर दें, और कॉम्पटीटिव एग्जाम की प्रिपरेशन शुरू कर दें, इसके अलावा यदि आपके कोई भी और प्रश्न हैं, तो आप NESTS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं, या हमसे कमेंट में जाकर पूछ सकते है।

Leave a Comment