WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

DSSSB Govt Jobs 2025: DSSSB ने इंस्पेक्टर, टीचर, फार्मासिस्ट सहित एक साथ निकाली 2100+ पदों पर 18 जॉब्स, आवेदन 7 अगस्त तक

DSSSB Govt Jobs 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा एक साथ 18 भर्तियां निकाली गई है। यह भर्तियां सरकारी रोजगार की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए Career बनाने का बहुत अच्छा मौका है। चयन बोर्ड द्वारा विभिन्न स्तरीय भर्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना 4 जुलाई 2025 को जारी की गई है। इन भर्तियों के लिए कोई भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के जरिए सरकारी विभागों में 2100+ रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएगी, जिसमें जेल वार्डर, PGT टीचर, मलेरिया इंस्पेक्टर, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट सहित अन्य तकनीकी विभिन्न रिक्त पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई 2025 से शुरू की गई है। न्यूनतम 10वीं से 12वीं पास अभ्यर्थियों विभिन्न स्तर के पदों पर आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

DSSSB Govt Jobs 2025
DSSSB Govt Jobs 2025

अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तारीख 7 अगस्त 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती में सबसे अधिक जेल वार्डर के लिए 1676 पद और सहायक ऑपरेशन थियेटर के लिए 120 पद निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा DSSSB Govt Jobs 2025 के लिए पात्रता मानदंड, शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, चयन प्रक्रिया और सैलरी सहित सम्पूर्ण जानकारी नीचे इस आर्टिकल में नीचे दी गई है। पूरी जानकारी के लिए कृपया इस लेख को पूरा पढ़ें।

DSSSB Govt Jobs 2025 Overview

OrganizationDelhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
Post NameJail Warder, Malaria Inspector, PGT Teacher, Pharmacist & Other Posts
Vacancies2119
Apply ModeOnline
Last Date7 August 2025
Job LocationDelhi
SalaryRs.19,900- 1,51,100/-
CategoryDSSSB Sarkari Naukri 2025

DSSSB Govt Jobs 2025 Last Date

दिल्ली DSSSB सरकारी जॉब्स 2025 के लिए विज्ञप्ति 04 जुलाई 2025 को जारी की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 जुलाई 2025 को सुबह 12:00 बजे से शुरू की गई हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 07 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 को रात 11:59 बजे तक कभी भी आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 07 अगस्त 2025 तय की गई है। इन पदों के लिए परीक्षा की तारीखें जल्द ही जारी की जाएगी।

Read Also – पंचायती राज विभाग में 8063 पदों पर निकली लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC) भर्ती, योग्यता 12वीं पास

DSSSB Government Jobs 2025 Post Details

DSSSB भर्ती 2025 में विभिन्न स्तरीय कुल 2119 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है, जिसमें अलग अलग सरकारी कार्यालयों और विभागों के टीचिंग और नॉन टीचिंग रिक्त पद शामिल है।

Post NameVacancies
Malaria Inspector37
Ayurvedic Pharmacist08
PGT Engineering Graphics (Male)04
PGT Engineering Graphics (Female)03
PGT English (Male)64
PGT English (Female)29
PGT Sanskrit (Male)06
PGT Sanskrit (Female)19
PGT Horticulture (Male)01
PGT Agriculture (Male)05
Domestic Science Teacher26
Assistant (Operation Theatre etc.)120
Technician (Operation Theatre etc.)70
Pharmacist (Ayurveda)19
Warder (For Male Only)1676
Laboratory Technician30
Senior Scientific Assistant (Chemistry)01
Senior Scientific Assistant (Microbiology)01
Grand Total2119

DSSSB Govt Jobs 2025 Application Fees

DSSSB भर्ती में विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन के लिए सामान्य श्रेणी और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन उम्मीदवारों और पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।

DSSSB Govt Jobs 2025 Qualification

  • DSSSB भर्ती में विभिन्न स्तरीय पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है। जिसमें PGT यानी Post Graduate Teacher पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और B.Ed की डिग्री होनी चाहिए।
  • डोमेस्टिक साइंस टीचर के लिए अभ्यर्थियों के पास होम साइंस में बैचलर डिग्री के साथ B.Ed डिग्री होनी चाहिए।
  • जेल वार्डर भर्ती के लिए अभ्यर्थी कक्षा 12वीं पास होने चाहिए।
  • लैब तकनीशियन पद के लिए प्रासंगिक विषय में स्नातक डिग्री और 2 साल का अनुभव होना आवश्यक है।
  • जबकि मलेरिया इंस्पेक्टर भर्ती के लिए कक्षा 10वीं पास और साथ ही सैनिटरी इंस्पेक्टर डिप्लोमा या मलेरिया इंस्पेक्टर कोर्स और 3 साल का कार्य अनुभव जरूरी है।
  • इसके अलावा विभिन्न स्तरीय पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना चेक कर सकते हैं।

DSSSB Govt Jobs 2025 Age Limit

DSSSB जॉब वैकेंसी में विभिन्न स्तरीय पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। वहीं अधिकतम आयु सीमा पद अनुसार 27 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणियों को ऊपरी आयु में विशेष छूट दी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना आवेदन की तारीखों के आधार पर की जाएगी।

DSSSB Govt Jobs 2025 Documents

DSSSB Online Form भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार हैं:

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • कक्षा 10वीं मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं मार्कशीट
  • स्नातक मार्कशीट
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • पद अनुसार डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी इत्यादि।

How to Apply for DSSSB Govt Jobs 2025

Delhi DSSSB Govt Job के लिए आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी यहां दी गई है, अभ्यर्थी इस जानकारी के जरिए आसानी से फॉर्म जमा कर सकते है:

Registration Process:

  • सबसे पहले DSSSB की ऑनलाइन आवेदन पोर्टल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाने के बाद नए यूजर के तौर पर जेल वार्डर भर्ती के लिए पंजीकरण करने हेतु “Click for New Registration” पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण फॉर्म में मांगी जा रही विस्तृत आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद अंत में ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।

Login/Application Process:

  • होमपेज पर आकर “Click to Sign In” बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद भर्तियों की सूची में “Direct Recruitment of Teaching and Non Teaching 2025” के लिए दिए गए “Apply Now” लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता से जुड़े सभी आवश्यक विवरणों को ध्यानपूर्वक भरें।
  • इसके बाद नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और बाएं हाथ के अंगूठे के निशान को स्कैन करके अपलोड करें, यह अवश्य ध्यान रखें कि ये सभी DSSSB द्वारा निर्धारित आकार और प्रारूप में हों।
  • आवश्यक शैक्षणिक योग्यता दस्तावेजों को भी स्कैन करते हुए अपलोड करें।
  • अंत में श्रेणीवार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करके “Save & Submit” पर क्लिक कर दें।
  • चयन प्रक्रिया में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

DSSSB Govt Jobs 2025 Selection Process

DSSSB गवर्नमेंट जॉब 2025 के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पद अनुसार कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Post Wise Skill Test
  • Document Verification
  • Medical Test

DSSSB Govt Jobs Salary

DSSSB वैकेंसी 2025 में विभिन्न पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार अलग अलग पे मैट्रिक्स लेवल के आधार पर न्यूनतम 19,900 रूपये से 1,51,100 रूपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। सभी पदों के लिए सैलरी की विस्तृत जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना चेक कर सकते हैं।

DSSSB Govt Jobs 2025 Apply Online

DSSSB Govt Jobs Notification PDFClick Here
DSSSB Govt Jobs Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

DSSSB Sarkari Jobs 2025 – FAQ,s

डीएसएसएसबी टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती 2025 में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

DSSSB Teaching & Non Teaching Vacancy 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

डीएसएसएसबी टीचिंग और नॉन टीचिंग कर्मचारियों की सैलरी कितनी है?

DSSSB Vacancy 2025 के तहत विभिन्न स्तरीय पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 से 151100 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

Leave a Comment