WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

BPSC 71th Bharti 2025: बिहार में 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का 1250 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 30 जून तक

BPSC 71th Bharti 2025: बिहार के लोक सेवा आयोग द्वारा बेरोजगार युवाओं को बड़ी खुशखबरी दे दी गई है, क्योंकि 30 मई 2025 को BPSC 71th Notification जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जा रहे है। योग्य और इच्छुक बिहार के अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर 2 जून 2025 से फॉर्म भर सकते है।

आयोग द्वारा बिहार 71वीं वैकेंसी का आयोजन 1250 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है, जिसमे सीनियर डिप्टी कलेक्टर, वित्त प्रशासन अधिकारी, श्रम अधीक्षक, उप-पंजीयक, गन्ना अधिकारी, प्रखंड सहकारिता अधिकारी, प्रखंड पंचायती राज अधिकारी, प्रखंड अनुसूचित जाति कल्याण अधिकारी व राजस्व अधिकारी सहित विभिन्न पद शामिल है।

BPSC 71th Bharti 2025
BPSC 71th Bharti 2025

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 30 जून 2025 निर्धारित की गई है। बिहार की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की जानकारी, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज और चयन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण विवरण नीचे दिए गए है। संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 30 अगस्त 2025 को किया जाएगा।

BPSC 71th Bharti 2025 Overview

OrganizationBihar Public Service Commission (BPSC)
Post NameVarious Posts
Vacancies1250
Apply ModeOnline
Last Date30 June 2025
Job LocationBihar
SalaryRs.19,900- 83,200/-
CategoryLatest Govt Jobs

BPSC 71th Bharti 2025 Last Date

बीपीएससी 71वीं भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 30 मई 2025 को पोर्टल पर जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन इस भर्ती के लिए 2 जून 2025 से शुरू किए गए हैं। योग्य अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। बता दें कि बिहार 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की संभावित तारीख 30 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

EventDates
Bihar 71th Notification Release30 May 2025
Bihar 71th Form Start Date02 June 2025
Bihar 71th Last Date30 June 2025
Bihar 71th Exam Date30 August 2025

BPSC 71th Recruitment 2025 Post Details

बिहार में लोक सेवा आयोग द्वारा 1250 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे विभिन्न स्तरीय छोटे बड़े पद शामिल है। अधिसूचना के अनुसार सीनियर डिप्टी कलेक्टर के लिए 100, वित्त प्रशासन अधिकारी के लिए 79, श्रम अधीक्षक के लिए 10, उप-पंजीयक के लिए 3, गन्ना अधिकारी के लिए 17, प्रखंड सहकारिता अधिकारी के लिए 502, प्रखंड पंचायती राज अधिकारी के लिए 22, प्रखंड अनुसूचित जाति कल्याण अधिकारी के लिए 13, प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के लिए 459 और राजस्व अधिकारी के लिए 45 पद तय किए गए है।

Read Also – मिराए एसेट फाउंडेशन छात्रवृत्ति में यूजी एवं पीजी छात्रों को मिलेगी ₹50000 तक की सहायता, ऐसे करें आवेदन

BPSC 71th Bharti 2025 Application Fees

इस भर्ती में जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी और अन्य राज्य के सभी श्रेणी के आवेदकों के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के लिए और विकलांग उम्मीदवारों के लिए 150 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी इस शुल्क का भुगतान आवेदक ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।

CategoryApplication Fees
GEN/OBC/EWS/Other States ApplicantsRs.600/-
SC/ST/Divyaang/FemaleRs.150/-
Payment ModeOnline

BPSC 71th Bharti 2025 Educational Qualification

BPSC 71वीं भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या शिक्षण संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए, यानी कि किसी भी विषय में स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके अभ्यर्थी इस भर्ती में फॉर्म भर सकते है। आपको बता दें कि कुछ विशेष पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग हो सकती है, अभ्यर्थी BPSC 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा भर्ती में पद अनुसार योग्यता विवरणों की अधिक जानकारी के लिए आप विज्ञप्ति चेक कर सकते है।

BPSC 71th Bharti 2025 Age Limit

बीपीएससी सरकारी नौकरी 2025 में विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष रखी गई है, उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी। वहीं श्रेणी अनुसार ऊपरी आयु सीमा की बात करें तो, अनारक्षित (सामान्य) पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित (सामान्य) महिला अभ्यर्थियों के लिए 40 वर्ष, पिछड़ा वर्ग (BC), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए 40 वर्ष, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की ऊपरी आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में 5 से 10 वर्ष तक की छूट दी गई है।

BPSC 71th Bharti 2025 Documents

BPSC 71वीं भर्ती 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेजों के नाम इस प्रकार हैं:

  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक की डिग्री/प्रोविजनल सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आय प्रमाणपत्र (EWS के लिए)
  • मूल निवास प्रमाणपत्र
  • दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आवेदक के हस्ताक्षर
  • पद अनुसार अन्य दस्तावेज यदि लागू हो।

How to Apply for BPSC 71th Bharti 2025

बिहार बीपीएससी 71वीं परीक्षा 2025 में आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप विस्तृत जानकारी यहां दी गई है, अभ्यर्थी इस जानकारी का पालन करते हुए आसानी से पोर्टल पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते है:

  • BPSC 71वीं भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • यहां से Application Form ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको onlinebpsc.bihar.gov.in पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा –

How to Apply for BPSC 71th Bharti 2025

  • इसके बाद इस नए पेज में “New Registration (One Time Registration)” पर क्लिक करें –

How to Apply for BPSC 71th Bharti 2025

  • पंजीकरण फॉर्म में मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए “Register” पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके “Login” पर क्लिक कर दें।
  • लॉगिन करने के बाद “71st BPSC Combined Competitive Examination – 2025″ पर क्लिक करके”Apply Online” पर क्लिक कर दें।
  • इसके पश्चात आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है उस पद को सलेक्ट करें।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड कर दें।
  • अंतिम चरण में श्रेणी अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करके “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

BPSC 71th Exam Pattern 2025

BPSC 71st Combined Competitive Exam 2025 का पैटर्न तीन चरणों में विभाजित है, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार इत्यादि शामिल है।

  • प्रारंभिक लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार की होगी।
  • इस परीक्षा में कुल 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • पेपर हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • संयुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में केवल एक पेपर – सामान्य अध्ययन विषय का होगा।
  • गलत उत्तर करने की स्थिति में 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा केवल क्वालीफाइंग प्रकृति की होती है, क्योंकि इस परीक्षा के अंक अंतिम मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाएंगे।
  • मुख्य परीक्षा वर्णनात्मक प्रकार की होगी, इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
  • बीपीएससी 71वीं परीक्षा 5 पेपर के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें से एक पेपर क्वालीफाइंग प्रकृति का एवं चार पेपर मेरिट रैंकिंग के आधार पर आयोजित कराए जाएंगे।
  • प्रत्येक पेपर करने के लिए अवधि 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • सामान्य हिन्दी विषय का पेपर 100 अंकों का होगा।
  • अभ्यर्थियों को पहले पेपर में उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 30% अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थी BPSC 71th Syllabus 2025 की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अधिसूचना में दिया गया सिलेबस चेक कर सकते हैं।

BPSC 71th Bharti 2025 Selection Process

BPSC 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 में आवेदकों का चयन तीन मुख्य चरणों में पूरा किया जाएगा। जिसमें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो केवल क्वालीफाइंग प्रकृति की होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू की गई है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही मुख्य परीक्षा के लिए पात्र माना जाएगा।

मुख्य परीक्षा वर्णनात्मक प्रकार की होगी, जिसमें हिन्दी, सामान्य अध्ययन पेपर-I, सामान्य अध्ययन पेपर-II, निबंध और वैकल्पिक विषय शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंतिम चयन मुख्य परीक्षा जो कि कुल 900 अंकों की होगी उसके आधार पर और साक्षात्कार जो कि 120 अंकों का होगा, उसके आधार पर किया जाएगा। अंतिम मेरिट लिस्ट कुल 1020 अंकों में से अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के आधार पर बनाई जाएगी।

BPSC 71th Bharti 2025 Apply Online

BPSC 71th Notification PDFClick Here
BPSC 71th Apply Online Click Here
Official Website Click Here

BPSC 71th Vacancy 2025 – FAQ,s

बीपीएससी 71वीं परीक्षा 2025 में आवेदन की लास्ट डेट कब है?

BPSC 71st Exam 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 तय की गई है।

बीपीएससी 71वीं भर्ती 2025 में कौन कौन आवेदन कर सकते हैं?

मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण कोई भी उम्मीदवार BPSC 71th Recruitment 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment