Bihar Pre Matric Scholarship 2025: बिहार राज्य सरकार द्वारा प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस छात्रवृत्ति में छात्र छात्राओं को हर महीने 600 रूपये से 1800 रूपये तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी, इस छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य राज्य के अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी में आने वाले छात्रों को आर्थिक सहयोग प्रदान करना है, ताकि वह अपनी पढ़ाई नियमित रूप से जारी रख सके।
इस बिहार सरकारी छात्रवृत्ति स्कीम में कक्षा 1 से 10वीं तक के स्टूडेंट्स को कक्षा अनुसार छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति चयनित छात्रों को योग्यता अनुसार हर साल दी जाएगी। प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप प्राप्त होने से आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों को नियमित शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना आसान होगा। बिहार पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति के जरिए सरकार राज्य में शिक्षा के स्तर को सुधार कर ड्रॉपआउट दर को कम करना चाहती है।

बिहार मैट्रिक बोर्ड स्कॉलरशिप का लाभ केवल स्थायी छात्रों को ही दिया जाएगा। इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2025 से शुरू कर दी गई है। योग्य छात्र छात्राएं आधिकारिक पोर्टल पर जाकर प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है। इस छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 जून 2025 रखी गई है। बिहार बोर्ड छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया पात्रता मानदंड और अन्य सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
Bihar Pre Matric Scholarship 2025 Overview
Organization | State Government of Bihar |
Scheme Name | Bihar Pre Matric Scholarship |
Apply Mode | Online |
Last Date | 15 June 2025 |
Benefit | Rs.600- to 1800/- |
Beneficiary | Class 1st to 10th Students |
State | Bihar |
Category | Bihar Board Chhatravratti |
Bihar Pre Matric Scholarship 2025 Benefit
बिहार प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 में चयनित छात्र छात्राओं को कक्षा अनुसार 600 रूपये से 1800 रूपये तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति कक्षा 1 से 10वीं तक के सभी छात्रों को मिलेगी। बता दें की कक्षा 1 से 4 तक के स्टूडेंट्स को 600 रूपये प्रतिवर्ष, कक्षा 5वीं से 8वीं तक के छात्रों को 1200 रूपये प्रतिवर्ष और कक्षा 9वीं एवं 10वीं के स्टूडेंट्स को 1800 रूपये की स्कॉलरशिप हर साल दी जाएगी।
Read Also – श्रमिक कार्ड से छात्रों को मिलेगी ₹36000 की छात्रवृत्ति, राज्यवार यहां से करें आवेदन
इस छात्रवृत्ति योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी के छात्र छात्राओं को नियमित शिक्षा ग्रहण करने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना है जिससे कि छात्रों को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए किसी पर भी बोझ ना बनना पड़े और वह अपनी पढ़ाई पर और भी अधिक ध्यान केंद्रित कर परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त कर सके।
Bihar Pre Matric Scholarship 2025 Last Date
बिहार प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति स्कीम के लिए आवेदन पत्र 15 अप्रैल 2025 से आमंत्रित किए जा रहे है विद्यार्थी फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 जून 2025 तक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन प्रॉसेस के कुछ समय पश्चात पोर्टल पर प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
Bihar Pre Matric Scholarship 2025 Eligibility Criteria
छात्रों को बिहार प्री मैट्रिक बोर्ड स्कॉलरशिप 2025 के लिए निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा –
- आवेदन करने वाले छात्र छात्राओं के पास अपना आधार कार्ड होना आवश्यक है।
- आवेदनकर्ता विद्यार्थी बिहार राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए।
- आवेदक वर्तमान में कक्षा 1 से 10वीं तक की किसी कक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत होने चाहिए।
- छात्रों के पास अपना खुद का बैंक खाता होना चाहिए।
- छात्र बिहार राज्य की अनुसूचित जाति (SC) अथवा अनुसूचित जनजाति (ST) में से किसी श्रेणी से होने चाहिए।
- आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय राशि 250000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
Bihar Pre Matric Scholarship 2025 Documents
बिहार प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है –
- आवेदक का आधार कार्ड
- स्कूल आईडी कार्ड
- माता/पिता का आधार कार्ड
- कक्षा 1 के अलावा सभी हेतु पिछली कक्षा की मार्कशीट
- वर्तमान में अध्ययनरत प्रमाण हेतु फीस रसीद/प्रवेश पत्र
- बैंक डायरी
- मूल निवास प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- पारिवारिक वार्षिक आय प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- हस्ताक्षर
- अन्य दस्तावेज यदि आवश्यक हों।
Bihar Pre Matric Scholarship 2025 Selection Process
बिहार प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन जमा करने वाले उम्मीदवारों का चयन पात्रता मानदंडों की जांच, दस्तावेज सत्यापन और छात्रों की पारिवारिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
How to Apply for Bihar Pre Matric Scholarship 2025
विद्यार्थी बिहार बोर्ड छात्रवृत्ति योजना में आवेदन के लिए निम्नलिखित चरणो का पालन कर सकते हैं-
Registration of New Applicant:
- बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कॉलरशिप में आवेदन के लिए राज्य की शिक्षा विभाग/समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं –
- होमपेज पर सरकारी योजनाओं की सूची में “Bihar Pre Matric Scholarship 2025 ” पर क्लिक करें।
- अगले ही पेज पर “New Registration” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- पंजीकरण फॉर्म में छात्र अपना पूरा नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
- आवश्यक जानकारी भरने के बाद, इस योजना के नियम और शर्तों को ध्यानपूर्वक चेक करते हुए “I Agree” के चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद ओटीपी सत्यापित करते हुए “Submit” या “Register” पर क्लिक करें।
Login/Online Application Process:
- पंजीकरण के बाद पंजीकरण संख्या अथवा यूजर नेम और पासवर्ड के साथ ही कैप्चा कोड दर्ज करते हुए “Login” पर क्लिक करें।
- यदि आप एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो ऐसे में आप बिना नया पंजीकरण किए सीधे वेबसाइट पर “Login” कर सकते है।
- लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर “Apply for Pre Matric Scholarship” पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म में छात्र व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित विवरणों के साथ ही बैंक डिटेल्स इत्यादि को ध्यानपूर्वक भरें।
- प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र में अपलोड करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर “Preview” पर क्लिक करके दर्ज की गई जानकारी को चेक करते हुए “Submit” पर क्लिक कर दें।
- फॉर्म में भरी गई जानकारी के लिए सुनिश्चित होने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
- आवेदन जमा करने के बाद, स्क्रीन पर आवेदन संख्या या पावती रसीद दिखेगी, जिसे आप भविष्य मे उपयोग के लिए प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।
Bihar Pre Matric Scholarship 2025 Apply Online
Online Apply | Click Here |
Online Apply 2nd | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
FAQ,s
बिहार प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 एप्लीकेशन स्टेट्स कैसे देखें?
NSP Scholarship Portal पर जाकर OTR नंबर से लॉगिन करें, लॉगिन के बाद Track Application Status पर क्लिक करके एप्लीकेशन आईडी दर्ज करते हुए अभ्यर्थी आसानी से Bihar Pre Matric Scholarship 2025 Application Status चेक कर सकते हैं।
बिहार प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 में कितने रूपये मिलेंगे?
चयनित छात्र छात्राओं को Bihar Pre Matric Scholarship Scheme 2025 में कक्षा 1 से 10वीं तक 600 रूपये से 1200 रूपये तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।