Ayush Scholarship Scheme 2025: आयुष छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत भारत की केंद्रीय सरकार द्वारा की गई है। इस छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य विदेशी छात्रों को भारत देश में आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) जैसी पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों का अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित करना और बढ़ावा देना है, ताकि विदेशी छात्र वापस अपने देश लौटकर इन प्राचीन चिकित्सा प्रणालियों को अपने देशों में भी प्रसारित कर सके।
आयुष योजना के तहत, छात्रों को Undergraduate, Postgraduate और PhD Level Courses में शिक्षा प्राप्त करने के लिए हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस लाभ में मासिक लिविंग अलाउंस, मकान किराया भत्ता, वार्षिक आकस्मिक अनुदान, ट्यूशन फीस डिस्काउंट और भारत आने-जाने का एयरफेयर और शैक्षणिक खर्च इत्यादि शामिल है। इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2025 को शुरू कर दी गई है।

आयुषी स्कॉलरशिप के लिए एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से भरे जा रहे हैं, उम्मीदवार आयुष स्कॉलरशिप ऑफिशियल पोर्टल से अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं। इस योजना में आवेदन सबमिट करने की अंतिम तारीख 8 जून 2025 निर्धारित की गई है। छात्रों को आयुष स्कॉलरशिप स्कीम के तहत न्यूनतम 18000 से 50000 रूपये तक की वित्तीय सहायता हर महीने दी जाएगी। इस छात्रवृत्ति योजना से न केवल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय प्राचीन पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि विदेशी छात्रों को भारत की समृद्ध संस्कृति और ज्ञान से अवगत होने का मौका मिलेगा।
Ayush Scholarship Scheme 2025 Overview
Organization | Central Government |
Scheme Name | Ayush Scholarship |
Apply Mode | Online |
Last Date | 08 June 2025 |
Benefit Amount | Rs.18000- 50,000/- Monthly |
Beneficiary | Degree/Diploma Course Students |
Eligible State | All India |
Category | Govt Scholarships 2025-26 |
Ayush Scholarship Scheme 2025 Benefit
आयुष छात्रवृत्ति योजना में चयनित छात्र छात्राओं को हर महीने आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (Ayush) विषयों के साथ स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और पोस्ट डॉक्टरल फैलो लेवल के कोर्स करने के लिए न्यूनतम 18000 रूपये से 50000 रूपये तक की लाभ राशि दी जाती है, साथ ही आवश्यकता अनुसार मासिक भत्ता और अन्य खर्च भी उपलब्ध कराए जाते है। बता दें कि इस छात्रवृत्ति का लाभ मुख्य रूप से विदेशी छात्रों को भारत देश में पढ़ने के लिए दिया जाता है। इस योजना के तहत कोर्स अनुसार मिलने वाली लाभ राशि आप यहां देख सकते है:
Read Also – बीपीएल छात्रवृत्ति योजना में UG & PG छात्रों को मिलेगा ₹5000 तक का लाभ, यहां से करें आवेदन
मासिक जीवन निर्वाह भत्ता (Stipend) छात्रों को रहने, खाने पीने और अन्य शिक्षा के लिए किए जाने वाले व्यक्तिगत खर्चों को कवर करने में सहायता करता है। स्नातक और स्नातकोत्तर और अन्य कोर्स अनुसार मासिक निर्वाह भत्ता राशि कम या ज्यादा हो सकती है:
Monthly Stipend:
- Undergraduate Courses – Rs.18,000/- प्रति माह
Postgraduate Courses
- 1st Year – Rs.35,000/- प्रतिमाह
- 2nd Year – Rs.38,000/- प्रतिमाह
- 3rd Year – Rs.38,000/- प्रतिमाह
- M.Phil./Ph.D. – Rs.43,500/- प्रतिमाह
- Post-doctoral Fellow: Rs.25,000/- प्रतिमाह
मकान किराया भत्ता मकान किराए पर लेकर रहने और किराए के खर्चों को कवर करने के लिए किराया भत्ता दिया जाता है। भारत के जिस शहर में आप रहेंगे उसके अनुसार यह राशि कम या ज्यादा हो सकती है। यह किराया राशि वर्तमान में वास्तविक किराए के आधार पर उपलब्ध कराई जाएगी:
House Rent Allowance – HRA
- ग्रेड 1 शहर दिल्ली, बैंगलोर, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, पुणे – Rs.6,500/- प्रतिमाह
- अन्य शहरों के लिए – Rs.5,000/- प्रतिमाह
- एम.फिल./पीएचडी वाले छात्रों के लिए – Rs.12,500/- प्रतिमाह
- पोस्ट-डॉक्टोरल फेलो वाले छात्रों को – Rs.15,500/- प्रतिमाह
वार्षिक आकस्मिक अनुदान लाभ राशि छात्रों को शैक्षणिक सामग्री खरीदने और अन्य आकस्मिक रूप से होने वाले खर्चों को पूरा करने के लिए उपलब्ध कराई जाती है:
Annual Contingent Grant:
- स्नातक कोर्स और योग में डिप्लोमा – Rs.4,500/- प्रतिवर्ष
- एम.फिल./पीएचडी/एमडी/एमएस – Rs.12,000/- प्रतिवर्ष
शोध प्रबंध और शोध प्रबंध व्यय लाभ राशि स्नातकोत्तर और पीएचडी कोर्स करने वाले छात्रों को उनके शोध कार्य से जुड़े खर्चों को कवर करने के लिए पूरे कोर्स के दौरान केवल एक बार दी जाती है:
Thesis & Dissertation Expenses:
- एमडी/एमएस और अन्य समकक्ष कोर्स जिनमें प्रोजेक्ट जमा करना आवश्यक है – Rs.7,000/-
- पीएचडी स्कॉलर – Rs.10,000/-
आर्थिक श्रेणी में हवाई किराया (Airfare) विदेशी छात्रों को उनके देश से भारत आने और आयुष कोर्स पूरा होने के बाद वापस विदेश लौटने के लिए एक बार इकोनॉमी क्लास का हवाई किराया भी उपलब्ध कराया जाता है।
अन्य लाभ: Ayush Scholarship 2025 Scheme के तहत स्कॉलर्स को अन्य लाभ के तहत ट्यूशन फीस माफी और फ्री चिकित्सा फिटनेस टेस्ट इत्यादि लाभ उपलब्ध कराए जा सकते है। इस प्रकार छात्रवृत्ति राशि और अन्य आकस्मिक और मासिक अनुदान राशि सहित चयनित छात्र छात्राओं को न्यूनतम 18000 रूपये से अधिकतम 50000 रूपये तक का आर्थिक सहयोग प्रतिमाह किया जाएगा।
Ayush Scholarship Scheme 2025 Objective
आयुष छात्रवृत्ति योजना 2025 का मुख्य उद्देश्य विदेशी छात्रों को भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों जैसे कि आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) इत्यादि में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है। ताकि भारत को आयुष शिक्षा के वैश्विक केंद्र के रूप में बढ़ावा देकर और विभिन्न देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित किया जा सके।
इस केंद्रीय छात्रवृत्ति योजना के जरिए भारत आयुष ज्ञान और लाभों को इंटरनेशनल लेवल पर प्रसारित करना चाहते है। साथ ही विदेशी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवश्यक वित्तीय सहायता उपलब्ध करना चाहता है, ताकि विदेश छात्र इन Ancient Medical Practices यानी कि प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों का अध्ययन कर सकें और वापस अपने अपने देश लौटकर इनका अपने देशों में प्रचार प्रसार कर सकें।
Ayush Scholarship Scheme 2025 Last Date
आयुष स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2025 से शुरू कर दी गई है, योग्य और इच्छुक विदेशी छात्र इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 8 जून 2025 तक कभी भी अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ हफ्तों बाद ही Ayush Scholarship Scheme Merit List आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दी जाएगी, जिसे छात्र अपने नाम अथवा अन्य विवरणों के जरिए चेक कर सकेंगे।
Ayush Scholarship Scheme 2025 Eligibility Criteria
आयुष छात्रवृत्ति योजना 2025 का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को इन पात्रता शर्तों को पूरा करना आवश्यक है:
- आयुष छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्र भारत के नहीं होने चाहिए, बल्कि वह एक विदेशी नागरिक होने चाहिए।
- इस छात्रवृत्ति के लिए भारतीय नागरिक पात्र नहीं माने गए हैं।
- स्नातक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों ने मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान जैसे आवश्यक विज्ञान विषयों के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की हो।
- स्नातकोत्तर कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित आयुष विषय में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।
- PhD Courses में एडमिशन लेने के लिए छात्रों के पास संबंधित आयुष विषय में Postgraduate की डिग्री होनी चाहिए।
- ग्रेजुएट कोर्स और स्नातकोत्तर/पीएचडी कोर्स सहित अन्य समकक्ष कोर्स हेतु आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा को लेकर कोई नियम निर्धारित नहीं किया गया है।
- भारत का आयुष स्नातक, स्नातकोत्तर और डिग्री/डिप्लोमा कोर्स हिन्दी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में हो सकता है, इसलिए छात्रों के पास अंग्रेजी दक्षता होनी चाहिए।
- भारत में रहकर संबंधित कोर्स पूरा करने के लिए स्कॉलर्स चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ होने चाहिए, इसके लिए छात्रों को अपना चिकित्सा प्रमाणपत्र भी जमा करवाना होगा।
- आवेदक इस योजना से जुड़े सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हो।
- पात्रता विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आप ICCR A2A Official Portal पर आयुष छात्रवृत्ति की विस्तृत पात्रता शर्तों को पढ़ सकते है।
Ayush Scholarship Scheme 2025 Documents
आयुष छात्रवृत्ति स्कीम एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
- आवेदक का पासपोर्ट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पिछले वर्ष की मार्कशीट
- 10वीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- जन्म प्रमाण पत्र
- चिकित्सा स्वास्थ्य प्रमाणपत्र
- अंग्रेजी दक्षता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- टीसी/स्थानांतरण प्रमाणपत्र
- चरित्र प्रमाणपत्र
- Proposed Course of Study Details
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आवेदक के हस्ताक्षर
- अन्य कोई भी दस्तावेज यदि लागू हो इत्यादि।
Ayush Scholarship Scheme 2025 Selection Process
Aayush Chhatravritti Yojana के लिए आवेदन करने वाले छात्र छात्राओं का चयन शैक्षणिक योग्यता, पात्रता मानदंडों की जांच और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
How to Apply for Ayush Scholarship Scheme 2025
भारत आयुष स्कॉलरशिप योजना 2025 में आवेदन करने के लिए छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:
- सबसे पहले आप अपने वेब ब्राउजर या गूगल ब्राउजर में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) के ए2ए छात्रवृत्ति आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- होमपेज पर आपको “ICCR Scholarship Portal Login” अनुभाग में लॉगिन पेज दिखाई देगा।
- इस पेज में “Don’t have account? Please Sign Up here” ऑप्शन पर क्लिक करें –
- इतना करते ही आपके सामने आयुष स्कॉलरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा, इस फॉर्म में आवश्यक सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
- इसके बाद ओटीपी वेरीफाई करते हुए “Submit” बटन पर क्लिक कर दें –
- पंजीकरण करने के बाद वापस होमपेज पर आकर आप अपनी लॉगिन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करते हुए “Submit” पर क्लिक करें।
- लॉगिन करने के बाद आपको सरकारी छात्रवृत्ति 2025 योजनाओं की लिस्ट में “AYUSH Scholarship Scheme for BIMSTEC Countries (G0139)” को सलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी सही सही भरें।
- आवश्यक सभी प्रकार के दस्तावेजों को स्कैन करते हुए आवेदन पत्र में अपलोड करें।
- अंतिम चरण में आप दर्ज की गई जानकारी को चेक करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद भविष्य में उपयोग के लिए और AYUSH Scholarship 2025 Application Status चेक करने के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
Ayush Scholarship Scheme 2025 Apply Online
Ayush Scholarship Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Ayush Scholarship 2025 Scheme – FAQ,s
आयुष छात्रवृत्ति योजना 2025 के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?
विदेशी छात्र जिनकी उम्र एडमिशन के समय न्यूनतम 18 वर्ष या इससे अधिक हो और वह प्रासंगिक विज्ञान विषय में 12वीं या इससे अधिक स्नातक, पीजी या मास्टर डिग्री उत्तीर्ण है तो ऐसे छात्र Ayush Scholarship 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयुष छात्रवृत्ति योजना 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
योग्य और इच्छुक छात्र आईसीसीआर ए2ए छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट a2ascholarships.iccr.gov.in पर जाकर आवश्यक जानकारी के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
आयुष छात्रवृत्ति योजना 2025 में क्या लाभ मिलेगा?
AYUSH Scholarship Yojana 2025 के तहत चयनित छात्रों को मासिक भत्ता, आकस्मिक भत्ता और किराया भत्ता के साथ ही छात्रवृत्ति राशि सहित हर महीने न्यूनतम 18000 रूपये से 50000 रूपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
आयुष छात्रवृत्ति योजना 2025 में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
इच्छुक छात्र आईसीसीआर ए2ए पोर्टल पर जाकर फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 8 जून 2025 तक कभी भी Ayush Scholarship Online Application Form भर सकते हैं।
आयुष छात्रवृत्ति योजना 2025 में कौन कौनसे देश के छात्र आवेदन कर सकते हैं?
Ayush Chhatravratti Yojana 2025 के अंतर्गत बिम्सटेक, दक्षिण-पूर्व एशिया, अफ्रीका और अन्य क्षेत्रों के विदेशी छात्र आवेदन के लिए पात्र माने गए है, आयुष स्कॉलरशिप में पात्र विदेश देशों की लिस्ट आप आधिकारिक पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते है।