Alstom India Chhatravratti 2025: एल्सटॉम इंडिया छात्रवृत्ति फेज III में छात्रों को मिलेंगे ₹75000, यहां से जाने पात्रता मानदंड

Alstom India Chhatravratti 2025: एल्सटॉम इंडिया ने शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल करते हुए एल्सटॉम इंडिया स्कॉलरशिप की शुरुआत की है, इस छात्रवृत्ति के चरण-III के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इसका प्रमुख उद्देश्य संपूर्ण भारत देश में योग्य छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहयोग करना है ताकि वह कॉलेज की पढ़ाई छोड़े बिना नियमित रूप से अपना अध्ययन जारी रख सके।

एल्सटॉम इंडिया छात्रवृत्ति योजना में आईटीआई डिप्लोमा, सामान्य स्नातक और STEM में प्रोफेशनल ग्रेजुएट्स करने वाले छात्रों को शैक्षणिक खर्च पूरे करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। अभ्यर्थियों को योग्यता अनुसार न्यूनतम 24000 रूपये से अधिकतम 75000 रूपये तक की एकमुश्त छात्रवृत्ति दी जाएगी। उम्मीदवार इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 4 मई 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। एल्सटॉम इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए पात्रता मानदंड, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

Alstom India Chhatravratti 2025
Alstom India Chhatravratti 2025

Alstom India Chhatravratti 2025 Overview

Scholarship NameAlstom India Phase III
Mode Of ApplyOnline
Deadline Date04 May 2025
BenefitRs.24,000- 75,000/-
BeneficiaryBoys/Girls
CountryIndia
CategorySarkari Chhatravratti

Alstom India Chhatravratti 2025 Benefits & Objective

अलस्टॉम इंडिया छात्रवृत्ति प्रोग्राम में चयनित अभ्यर्थियों को आईटीआई/डिप्लोमा कोर्स करने के लिए एक साथ 24000 रूपये, STEM के लिए अभ्यर्थियों को 75000 रूपये और सामान्य स्नातक कोर्स करने के लिए 24000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। छात्रों को यह छात्रवृत्ति प्रदान करने का उद्देश्य उनकी उच्च शिक्षा को नियमित बनाए रखना है ताकि वह अपनी पढ़ाई कॉलेज स्तर पर आकर बंद ना करे।

CourseScholarship Amount
ITI/Diploma CourseRs.24,000/-
STEMRs.75,000/-
General GraduateRs.24,000/-

Alstom India Chhatravratti 2025 Last Date

अलस्टॉम इंडिया छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च 2025 में शुरू कर दी गई है, योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 4 मई 2025 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात अंतिम रूप से चुने गए अभ्यर्थियों को अलग से सूचित किया जाएगा।

Read Also – स्नातक छात्रों को मिलेगी 50% डी के भावे छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन

Alstom India Chhatravratti 2025 Eligibility Criteria

एल्सटॉम इंडिया सरकारी छात्रवृत्ति के तहत ITI/डिप्लोमा कोर्स, सामान्य स्नातक और STEM छात्रों को आर्थिक सहयोग दिया जाएगा, जिसके लिए अभ्यर्थियों को निम्नानुसार पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा –

Alstom India Scholarship for ITI/Diploma Courses 

  • अभ्यर्थियों ने वित्त वर्ष 2024 या 2025 में आईटीआई/डिप्लोमा कोर्स के लिए एनरोलमेंट करवाया हो।
  • आवेदकों ने अपने पिछले शैक्षणिक वर्ष अथवा सेमेस्टर में कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हो।
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से मिलाकर अधिकतम 6,00,000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • जो अभ्यर्थी कोयंबटूर तमिलनाडु, मधेपुरा बिहार, श्री सिटी आंध्र प्रदेश या वडोदरा गुजरात के किसी निर्दिष्ट कॉलेज में अध्ययन कर रहे है केवल उन्हें ही इसके लिए पात्र माना गया है।

Note:

  • ITI/Diploma Courses के लिए निर्दिष्ट कॉलेजों की पूरी लिस्ट के लिए यहां पर क्लिक करें।
  • इस छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए इसी समय पर अन्य स्रोतों से छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों को पात्र नहीं माना गया हैं।
  • इस छात्रवृत्ति प्रोग्राम के लिए किसी भी श्रेणी के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
  • अभ्यर्थियों का सलेक्शन केवल दिए गए सटीक पात्रता मानदंडों के अनुसार ही किया जाएगा।

Alstom India Scholarship for General Graduates 

  • वित्त वर्ष 2024-25 में B.Com, BBA, BA, B.Sc जैसे सामान्य स्नातक कोर्स के लिए नामांकित छात्रों को आवेदन के लिए पात्र माना गया हैं।
  • उम्मीदवारों ने अपनी पिछली कक्षा अथवा शैक्षणिक वर्ष या सेमेस्टर में कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हो।
  • आवेदनकर्ताओं की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों के साथ 6,00,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • सामान्य स्नातक कोर्स के लिए कोयंबटूर तमिलनाडु, मधेपुरा बिहार, श्री सिटी आंध्र प्रदेश या वडोदरा गुजरात में से किसी एक राज्य के किसी निर्दिष्ट कॉलेज में अध्ययन करने वाले छात्रों को आवेदन के लिए पात्र माना गया है।

Note:

  • जनरल ग्रेजुएट कॉर्स के लिए निर्दिष्ट कॉलेजों की लिस्ट देखने के लिए कृपया यहां पर क्लिक करें।
  • इस छात्रवृत्ति में एक ही समय पर अन्य स्रोतों से छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए पात्र नहीं माना गया हैं।
  • यह स्कॉलरशिप सभी श्रेणियों के लिए खोली गई है इसमें किसी भी विशेष श्रेणी को वरीयता नहीं दी जाएगी।

Alstom India Scholarship for STEM Students –

  • शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए STEM बिजनेस ग्रेजुएट्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों को फॉर्म लगाने के लिए पात्र माना गया हैं।
  • अभ्यर्थियों ने अपने पिछले शैक्षणिक वर्ष अथवा पिछले सेमेस्टर में न्यूनतम 60% अंक अनिवार्य रूप से प्राप्त किए हो।
  • आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से मिलाकर 6,00,000 रूपये एवं इससे कम होनी चाहिए।
  • कोयंबटूर तमिलनाडु, मधेपुरा बिहार, श्री सिटी आंध्र प्रदेश अथवा वडोदरा गुजरात के किसी निर्दिष्ट कॉलेज में अध्ययन छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते है।

Note:

  • STEM निर्दिष्ट कॉलेजों की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां पर क्लिक करें।
  • इसी शैक्षणिक वर्ष के दौरान अन्य स्रोतों से छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों को फॉर्म लगाने के लिए पात्र नहीं माना गया है।
  • किसी भी श्रेणी के योग्य उम्मीदवार इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Alstom India Chhatravratti 2025 Documents

इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास योग्यतानुसार निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

For ITI/Diploma Courses 

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछले शैक्षणिक वर्ष/सेमेस्टर की मार्कशीट
  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड (कोई एक )
  • वर्तमान वर्ष का कॉलेज प्रवेश प्रमाण: फीस रसीद, प्रवेश पत्र, संस्था आईडी कार्ड या बोनाफाइड प्रमाणपत्र (कोई एक)
  • आवेदक की बैंक पासबुक या रद्द चेक
  • हाल ही में जारी पारिवारिक आय प्रमाण: आईटीआर फॉर्म-16 या एसडीएम, डीएम, तहसीलदार अथवा अन्य सक्षम सरकारी अधिकारी से प्राप्त आय प्रमाण पत्र या फिर वेतन पर्ची (कोई एक)

For General Graduates 

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछले शैक्षणिक वर्ष या सेमेस्टर की मार्कशीट
  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड (कोई एक)
  • वर्तमान वर्ष का कॉलेज एडमिशन प्रूफ: फीस रसीद, एडमिट कार्ड, संस्था आईडी कार्ड या बोनाफाइड प्रमाणपत्र (कोई एक)
  • आवेदक की बैंक पासबुक या रद्द चेक
  • हाल ही में जारी किया गया पारिवारिक आय प्रमाण: आईटीआर फॉर्म-16, एसडीएम, डीएम, तहसीलदार या सक्षम सरकारी अधिकारी से प्राप्त आय प्रमाण पत्र अथवा वेतन पर्ची (कोई एक)

For STEM Students 

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछले शैक्षणिक वर्ष या सेमेस्टर की मार्कशीट
  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड (कोई एक)
  • वर्तमान वर्ष का प्रवेश प्रमाण: फीस रसीद, प्रवेश पत्र, संस्था आईडी कार्ड या बोनाफाइड प्रमाणपत्र (कोई एक)
  • आवेदक की बैंक डायरी या रद्द चेक
  • वैध और नवीनतम पारिवारिक आय प्रमाण: आईटीआर फॉर्म-16, एसडीएम, डीएम, तहसीलदार या सक्षम सरकारी अधिकारी द्वारा प्राप्त आय प्रमाण पत्र अथवा वेतन पर्ची (कोई एक)

अन्य आवश्यक विवरण 

  • अभ्यर्थी का पूरा नाम
  • माता पिता का नाम
  • गांव/जिला/राज्य
  • स्थाई पता
  • श्रेणी
  • शैक्षणिक योग्यता
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

Alstom India Chhatravratti 2025 Selection Process

एल्सटॉम इंडिया स्कॉलरशिप फेज III के लिए होनहार स्कॉलर का सलेक्शन उनकी शैक्षणिक योग्यता और आर्थिक जरूरतों के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सबसे पहले पात्रता मानदंडों के आधार पर योग्य छात्रों की शॉर्टलिस्टिंग कर दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, दस्तावेज सत्यापन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का टेलीफोनिक इंटरव्यू लिया जाएगा, इसके बाद फाइनल स्कॉलर लिस्ट आधिकारिक पोर्टल पर जारी की जाएगी।

How to Register for Alstom India Chhatravratti 2025

  • अभ्यर्थी अलस्टॉम इंडिया स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • इसके बाद स्क्रीन पर जिस पात्रता के साथ आप आवेदन करना चाहते है उसके सामने “Apply Now” बटन पर क्लिक करें –

How to Register for Alstom India Chhatravratti 2025

  • नया अकाउंट बनाने के लिए “Create an account” पर क्लिक करें –

How to Register for Alstom India Chhatravratti 2025

  • आवेदक अपना पूरा नाम, मेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ ही नए पासवर्ड बनाकर “Sign Up” पर क्लिक करें –

How to Register for Alstom India Chhatravratti 2025

  • पंजीकरण के बाद वापस से Apply Now बटन पर क्लिक करते हुए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करने के बाद आपको ‘Alstom India Scholarship 2025: Phase-III’ आवेदन फॉर्म के पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए ”Start the Application’ बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र में व्यक्तिगत जानकारी के साथ ही शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी भी ध्यानपूर्वक और सही सही भरें।
  • पात्रता अनुसार आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • इसके बाद ‘‘Terms & Conditions‘ स्वीकार करें और ‘Preview’ पर क्लिक करें।
  • अब अगर आपको आवेदन फॉर्म में भरी गई जानकारी स्क्रीन पर सही से दिखाई दे रही हैं, तो आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “Submit” ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार सरकारी छात्रवृत्ति पाने के इच्छुक अभ्यर्थी आसानी से पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है।

Alstom India Chhatravratti 2025 Apply Online 

Alstom India Scholarship 2025 Click Here
Home PageClick Here

Contact Us –

इस छात्रवृत्ति से जुड़ी किसी भी प्रकार की क्वेरी और समस्या के लिए आप यहां दिए गए हेल्पलाइन नंबर अथवा मेल आईडी के जरिए संपर्क कर सकते हैं –
011-430-92248 (Ext – 322) (Monday to Friday – 10:00 AM to 06:00 PM)
Mail ID –
alstomindiascholarship@buddy4study.com

FAQ,s

एल्सटॉम इंडिया स्कॉलरशिप के लिए कौन कौन से राज्य के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं?

Alstom India Scholarship Phase III 2025 में कोयंबटूर तमिलनाडु, मधेपुरा बिहार, श्री सिटी आंध्र प्रदेश और वडोदरा गुजरात जैसे राज्यों के निर्दिष्ट कॉलेज में पढ़ने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए पात्र माना गया है।

क्या एल्सटॉम इंडिया स्कॉलरशिप हर महीने मिलेगी?

नहीं, इस छात्रवृत्ति के तहत चयनित अभ्यर्थियों को लाभ राशि हर महीने नहीं दी जाएगी, बल्कि पूरे वर्ष के शिक्षा संबंधित खर्च के लिए एकमुश्त सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

एल्सटॉम इंडिया स्कॉलरशिप में कितने रूपये मिलेंगे?

अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को योग्यता अनुसार 24000 रूपये से अधिकतम 75000 रूपये तक की एकमुश्त छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी।

एल्सटॉम इंडिया छात्रवृत्ति के लिए चयन कैसे होगा?

Alstom India Scholarship Yojana के लिए आवेदन करने वाले योग्य छात्रों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और आर्थिक स्थिति के आधार पर किया जाएगा।

Leave a Comment