Air Force Agniveer Vacancy 2025: भारतीय वायुसेना द्वारा नई अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, यह भर्ती देश के उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है जो एयरफोर्स ज्वॉइन करके देश की सेवा करना चाहते है और एयरफोर्स में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। भारतीय वायुसेना द्वारा एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2025 नोटिफिकेशन (Agniveervayu Intake 02/2026) 29 जून 2025 को जारी किया गया है।
इस भर्ती के लिए देश में किसी भी राज्य के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 12वीं पास अभ्यर्थियों से 11 जुलाई 2025 से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। वायुसेना अग्निवीर वैकेंसी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। यह सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा में सीधे योगदान देने का एक अनूठा अवसर है। Air Force Agniveer Vacancy 2025 के आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे।

अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल से नीचे दी गई जानकारी के जरिए आसानी से फॉर्म जमा कर सकेंगे। एयर फोर्स अग्निवीर जॉब के लिए केवल अविवाहित महिला और पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर पाएंगे। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर पद के लिए अभ्यर्थियों की नियुक्ति लगभग चार वर्ष के लिए की जाएगी। यह भर्ती केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का हिस्सा है, जिसमें अभ्यर्थियों को बेहतरीन ट्रेनिंग, शानदार Salary पैकेज और इस नौकरी के बाद भविष्य में करियर के बेहतरीन अवसर भी मिलेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए कृपया इस लेख को पूरा पढ़ें।
Air Force Agniveer Vacancy 2025 Overview
Organization Name | Indian Air Force (IAF) |
Post Name | Agniveer |
Vacancies | 2500 |
Application Start Date | 11 July 2025 |
Apply Mode | Online |
Job Location | All India |
Salary | Rs.30,000- 40,000/- |
Category | Air Force Latest Job Vacancy 2025 |
Air Force Agniveer Vacancy 2025 Last Date
भारतीय वायु सेना अग्निवीर वायु (Intake 02/2026) भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 29 जून को जारी की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 को सुबह 11:00 बजे से शुरू की जा रही है। अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 को रात 11:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तारीख तक ही उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान कर पाएंगे। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद IAF Agniveer Exam Date 2025 वायु सेना 25 सितंबर 2025 निर्धारित की है।
Read Also – बिना परीक्षा फिल्म विकास निगम में कार्यालय परिचर, मैनेजर, कार्यपालक सहित निकली 17 भर्तियां, फटाफट करें आवेदन
Air Force Agniveer Recruitment 2025 Post Details
भारतीय वायु सेना अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए कुल 2500 पद निर्धारित किए गए हैं। जिसमें श्रेणीवार साइंस स्ट्रीम (X ग्रुप) और अन्य स्ट्रीम (Y ग्रुप) के लिए अलग-अलग पद संख्या निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी IAF Group X And Y Vacancy 2025 के लिए श्रेणी अनुसार निर्धारित पद संख्या की अधिक जानकारी के लिए डिटेल्ड ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। पद संख्या विवरणों की पूरी जानकारी आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद पोर्टल पर जारी की जाएगी।
Air Force Agniveer Vacancy 2025 Application Fees
भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती में आरक्षित और अनारक्षित सभी श्रेणियों के लिए 550/- रूपये आवेदन शुल्क + जीएसटी शुल्क निर्धारित किया गया है। इस शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकेंगे। एक बार आवेदन शुल्क का भुगतान होने के बाद यह शुल्क किसी भी स्थिति में रिफंड नहीं किया जाएगा, ऐसे में अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड अवश्य चेक कर लें।
Air Force Agniveer Vacancy 2025 Educational Qualification
अग्निवीर वायु ग्रुप X और ग्रुप Y भर्ती 2025 में पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार है:
Science Stream (Group X):
- IAF Group X Vacancy में आवेदन के लिए अभ्यर्थी गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम 50% अंकों से कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए। इसके अलावा ही, अंग्रेजी विषय में कम से कम 50% अंक होने जरूरी है।
OR - सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स अथवा ऑटोमोबाइल या कंप्यूटर साइंस में से किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा, जिसमें अंग्रेजी में 50% अंक अनिवार्य है (यदि डिप्लोमा में अंग्रेजी विषय नहीं है, तो 10वीं/12वीं में अंग्रेजी में 50% अंक) जरूरी हैं।
OR - केंद्रीय या राज्य शिक्षा बोर्ड से गैर-व्यावसायिक भौतिकी और गणित विषय के साथ न्यूनतम 50% अंकों से 2 वर्षीय Vocational Course उत्तीर्ण होना आवश्यक है, जिसमे से अंग्रेजी विषय में 50% अंक होने चाहिए।
Other Streams (Group Y):
- एयरफोर्स अग्निवीर ग्रुप Y भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम यानी विषय के साथ न्यूनतम 50% अंकों से कक्षा 12वीं पास होने चाहिए। कक्षा 12वीं में अंग्रेजी विषय में कम से कम 50% अंक होने अनिवार्य है।
OR - केंद्रीय या राज्य शिक्षा बोर्ड से किसी भी विषय के साथ न्यूनतम 50% अंकों से 2 वर्षीय Vocational Course पूरा होना जरूरी है, जिसमे 50% अंक अंग्रेजी विषय में होने आवश्यक है।
Air Force Agniveer Vacancy 2025 Age Limit
इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष रखी गई है। अर्थात आवेदक का जन्म 2 जुलाई 2005 से पहले और 2 जनवरी 2009 के बाद का नहीं होना चाहिए।
Air Force Agniveer Vacancy 2025 Required Documents
वायु सेना अग्निवीर भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है:
- आवेदक का आधार कार्ड
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- इंजिनियरिंग डिप्लोमा/वोकेशनल कोर्स सर्टिफिकेट (यदि हो)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बाएं हाथ के अंगूठे का निशान
- आवेदक के हस्ताक्षर
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी इत्यादि।
How to Apply for Air Force Agniveer Vacancy 2025
इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:
Online Registration Process:
- सबसे पहले भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Candidate Login” ऑप्शन पर क्लिक करें –
- यदि आप पहली बार इस पोर्टल से आवेदन कर रहे है तो पहले पंजीकरण करें, इसके लिए नए पेज में “New User? Register” विकल्प पर क्लिक करें।
- पंजीकरण फॉर्म में अपनी बेसिक जानकारी के अंतर्गत अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सहित मांगी जा रही संपूर्ण जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद ईमेल और मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन पूरा करें।
- अगले चरण में एक मजबूत बनाते हुए “Submit” पर क्लिक कर दें।
Login/Application Process:
- पंजीकरण के बाद यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें –
- आवेदन पत्र में मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
- इसके बाद निर्धारित प्रारूप और आकार में आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
- फिर पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, हस्ताक्षर और बाएं हाथ के अंगूठे का निशान इत्यादि को स्कैन करके फॉर्म में अपलोड करें।
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद अपनी प्राथमिकता के अनुसार परीक्षा केंद्रों का चयन करें।
- अंत में आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करके “Save & Submit” पर क्लिक कर दें।
- भविष्य में चयन प्रक्रिया के लिए उपयोग हेतु आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
Air Force Agniveer Vacancy 2025 Selection Process
वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, अनुकूलन क्षमता टेस्ट -I & II, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
- Written Exam
- Physical Fitness Test
- Adaptability Test -I & II
- Document Verification
- Medical Test
Air Force Agniveer Exam Pattern 2025 In Hindi
Air Force Agniveer Vayu Exam 2025 का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। यह परीक्षा विभिन्न स्ट्रीम्स के आधार पर कराई जाएगी। जिसमें विज्ञान स्ट्रीम के लिए परीक्षा में अंग्रेजी, भौतिकी और गणित विषयों से 70 अंकों के 70 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं विज्ञान के अलावा अन्य स्ट्रीम्स के लिए, अंग्रेजी, रीजनिंग और सामान्य जागरूकता विषयों से परीक्षा में 50 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए अभ्यर्थियों को 45 मिनट का समय दिया जाएगा।
यदि अभ्यर्थियों ने विज्ञान और अन्य स्ट्रीम्स दोनों के लिए आवेदन किया है, तो अंग्रेजी, भौतिकी, गणित और सामान्य जागरूकता विषयों से परीक्षा में कुल 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। जिसके लिए 85 मिनट का समय दिया जाएगा। बता दें कि प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
Air Force Agniveer Physical Test (PFT) 2025 Details In Hindi
Air Force Agniveer Vayu Vacancy में पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी, साथ ही इन्हें 1 मिनट में 10 पुश-अप्स, 1 मिनट में 10 सिट-अप्स और 1 मिनट में 20 स्क्वैट्स करने पूरे करने होंगे। जबकि महिला उम्मीदवारों को 1.6 किमी की दौड़ 8 मिनट में पूरी करनी होगी, साथ ही 10 सिट-अप्स 1 मिनट 30 सेकंड में और 15 स्क्वैट्स 1 मिनट में करने होंगे। महिला अभ्यर्थियों को पुश-अप्स करने की आवश्यकता नहीं होगी।
Air Force Agniveer Salary
अग्निवीर वायु वैकेंसी के लिए चयनित उम्मीदवारों को अग्निपथ योजना के तहत न्यूनतम 30000 रूपये से 40000 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। चयन के बाद प्रथम वर्ष में 30000, द्वितीय वर्ष में 33000, तृतीय वर्ष में 36000 और चतुर्थ एवं अंतिम वर्ष में 40000 रूपये सैलरी हर महीने दी जाएगी। वेतन वृद्धि हर साल की जाएगी।
Year | Salary |
1st Year | Rs.30,000/- Monthly (₹21,000 in Hand + ₹9,000 in Agniveer Corpus Fund) |
2nd Year | Rs.33,000/- Monthly (₹23,100 in Hand + ₹9,900 in Agniveer Corpus Fund) |
3rd Year | Rs.36,000/- Monthly (₹25,550 in Hand + ₹10,950 in Agniveer Corpus Fund) |
4th Year | Rs.40,000/- Monthly (₹28,000 in Hand + ₹12,000 in Agniveer Corpus Fund) |
सेवा समाप्ति पर प्रत्येक अग्निवीर को एक सेवा निधि पैकेज मिलेगा, जिसमें उनका कुल योगदान और सरकार का समान योगदान यानी लगभग 5.02 लाख रूपये शामिल होगा। यह राशि ब्याज सहित कुल 10.04 लाख रूपये होगी। इसके अलावा अग्निवीरों को गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर और विकलांगता एवं ऐसी अन्य स्थिति में मुआवजा भी दिया जाएगा।
Air Force Agniveer Vacancy 2025 Apply Online
Indian IAF Agniveer Notification PDF Download | Click Here |
Indian IAF Agniveer Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Air Force Agniveer Bharti 2025 – FAQ,s
भारतीय वायु सेना अग्निवीर वायु भर्ती 2025 में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
Indian Air Force Agniveer Air Recruitment 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 तय की गई है।
वायु सेना अग्निवीर की सैलरी कितनी है?
Vayu Sena Agniveer Vayu Vacancy 2025 के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रथम वर्ष में 30000, द्वितीय वर्ष में 33000, तृतीय वर्ष में 36000 और चतुर्थ एवं अंतिम वर्ष में 40000 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
वायु सेना अग्निवीर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
Air Force Agniveer Recruitment के लिए विज्ञान स्ट्रीम या किसी भी अन्य स्ट्रीम से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।