WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

The Bristol Masters Scholarship 2025: पीजी छात्रों को मिलेगी £2000 की ब्रिस्टल मास्टर्स छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन

The Bristol Masters Scholarship 2025: यूके के ब्रिस्टल विश्वविद्यालय द्वारा पीजी स्टूडेंट्स के सहयोग के लिए ब्रिस्टल मास्टर्स स्कॉलरशिप शुरू की गई है। यह छात्रवृत्ति यूके के स्नातकोत्तर छात्रों के लिए अपनी उच्च शिक्षा जारी रखने का एक बेहतरीन मौका है। मास्टर्स स्कॉलरशिप होनहार छात्रों को वित्तीय सहायता देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए गए है।

योग्य छात्र छात्राएं ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते है। ब्रिस्टल मास्टर्स छात्रवृत्ति स्कीम का लाभ केवल मास्टर्स यानी कि स्नातकोत्तर कोर्स करने वाले छात्र ही प्राप्त कर सकेंगे। बता दें कि इस छात्रवृत्ति के लिए चयनित स्टूडेंट्स को कुल £2000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह छात्रवृत्ति दो किस्तों में £1000-1000 के तहत दी जाएगी।

The Bristol Masters Scholarship 2025
The Bristol Masters Scholarship 2025

पहली किस्त अक्टूबर तक और दूसरी किस्त जनवरी 2026 तक दी जाएगी। छात्र छात्राएं इस लाभ राशि का उपयोग केवल ट्यूशन फीस के लिए कर सकेंगे। ब्रिस्टल विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गई इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 मई 2025 तय की गई है। UK Bristol University Masters Scholarship के लिए पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया और मिलने वाली लाभ राशि सहित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

The Bristol Masters Scholarship 2025 Overview

OrganizationUniversity of Bristol
Scheme NameThe Bristol Masters Scholarship
Apply ModeOnline
Last Date30 May 2025
Eligible CountriesUK
Benefit£2000
BeneficiaryPG Students
CategoryUK PG Scholarships

The Bristol Masters Scholarship 2025 Benefit

द ब्रिस्टल मास्टर्स स्कॉलरशिप 2025 के लिए चयनित छात्र छात्राओं को £2,000 की छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी। इस छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य छात्रों को वित्तीय सहयोग प्रदान करना है ताकि वे अपनी मास्टर्स लेवल की उच्च शिक्षा बिना आर्थिक समस्या के पूरी कर सके। बता दें कि £2,000 की लाभ राशि दो समान £1000 और £1000 के रूप में दी जाएगी:

MonthProfit Amount
By mid-October 2025£1000
By mid-January 2026£1000

यह छात्रवृत्ति राशि स्टूडेंट्स को उनकी ट्यूशन फीस भरने के लिए दी जाएगी, जिससे छात्रों पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कुछ हद तक कम हो पाएगा, जिससे छात्र पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई पर केंद्रित कर सकेंगे।

Read Also – न्यूमेरिक्स फाइनेंस में लड़कियों को मिल रही 20000 डॉलर की छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन

The Bristol Masters Scholarship 2025 Deadline

यूके ब्रिस्टल मास्टर्स कोर्स स्कॉलरशिप के लिए इस समय आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य और इच्छुक छात्र छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि 30 मई 2025 तक इस इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते है। आवेदन पत्र स्वीकार किए जाने के बाद इसका अंतिम परिणाम जुलाई 2025 में जारी किया जा सकता है।

The Bristol Masters Scholarship 2025 Eligibility Criteria

ब्रिस्टल मास्टर्स स्कॉलरशिप में आवेदन के लिए छात्रों को निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा:

  • आवेदकों को 2025 के शरद ऋतु यानी अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाले सत्र से ब्रिस्टल विश्वविद्यालय में फुल टाइम मास्टर्स प्रोग्राम यानि कि एमए, एमएससी, एलएलएम कोर्स या इसके समकक्ष अन्य कोर्स के लिए आवेदन करना होगा।
  • आवेदक छात्र घरेलू ट्यूशन फीस का भुगतान करने के लिए पात्र होने चाहिए।
  • आवेदकों ने मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से स्नातक कोरा उत्तीर्ण किया हो।
  • छात्रों को विश्वविद्यालय के विस्तृत भागीदारी मानदंडों में से से कम से कम एक को पूरा करना आवश्यक है, जिसमें निम्नलिखित मानदंड शामिल हैं –
  • छात्र कम आय यानी गरीब परिवार से हो।
  • आवेदक कुछ विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्रों से संबंधित हो।
  • छात्रों के पास प्रासंगिक अनुभव हो।
  • आवेदक छात्रों ने अपनी शिक्षा कुछ विशेष प्रकार के स्कूलों में पूरी की हो।
  • आवेदक ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नहीं होने चाहिए।
  • स्टूडेंट्स इस छात्रवृत्ति से जुड़ी पात्रता मानदंड की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल पर दिए गए दिशा निर्देशों को चेक कर सकते हैं।

The Bristol Masters Scholarship 2025 Documents

ब्रिस्टल मास्टर्स स्कॉलरशिप में फॉर्म भरने के लिए छात्रों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:

  • छात्र का पहचान पत्र
  • पासपोर्ट
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • कॉलेज आईडी कार्ड/फीस रसीद/छात्र आईडी नंबर
  • मास्टर प्रोग्राम में आवेदन का प्रमाणपत्र
  • संदर्भ पत्र
  • अंग्रेजी भाषा में प्रवीणता का प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आवेदक के हस्ताक्षर
  • अन्य दस्तावेज यदि लागू हो इत्यादि।

The Bristol Masters Scholarship 2025 Selection Process

ब्रिस्टल मास्टर्स स्कॉलरशिप के लिए आवेदकों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता जांच, व्यक्तिगत विवरण, संदर्भ पत्र और अंग्रेजी दक्षता का मूल्यांकन, पात्रता मानदंडों की जांच और परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। अंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को ही छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी।

How to Apply for The Bristol Masters Scholarship 2025

ब्रिस्टल विश्वविद्यालय मास्टर्स कार्यक्रम में आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले ब्रिस्टल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • ब्रिस्टल मास्टर्स स्कॉलरशिप पोर्टल के होमपेज पर दिए गए How To Apply अनुभाग में “Online Application Form” पर क्लिक करें –

How to Apply for The Bristol Masters Scholarship 2025

  • अगले पेज में आपको पात्रता मानदंड से संबंधित विवरण मिलेंगे, जिन्हें ध्यानपूर्वक चेक करके “Next” पर क्लिक कर दें –

How to Apply for The Bristol Masters Scholarship 2025

  • अगले चरण में अपना स्टूडेंट आईडी नंबर दर्ज करके पात्रता से संबंधित दिए गए 2 ऑप्शन में से कोई एक चुने, इसके बाद “Next” पर क्लिक कर दें –

How to Apply for The Bristol Masters Scholarship 2025

  • ब्रिस्टल पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • अंत में आप दर्ज की गई जानकारी को चेक करके “Save & Submit” पर क्लिक कर दें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

The Bristol Masters Scholarship 2025 Apply Online

Bristol Masters Scholarship Apply Online Click Here
Official Website Click Here

Bristol Masters Scholarship 2025 – FAQ,s

ब्रिस्टल मास्टर्स स्कॉलरशिप 2025 में आवेदन की अंतिम तिथि कब है?

Bristol PG Scholarship 2025 में आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 मई 2025 तय की गई है।

ब्रिस्टल मास्टर्स स्कॉलरशिप में कितनी धनराशि मिलेगी?

Bristol Masters Scholarship Program के लिए चयनित स्टूडेंट्स को दो किस्तों में कुल £2000 की सहायता राशि दी जाएगी।

Leave a Comment