The Doon School Scholarship DSSE 2025: दून स्कूल देहरादून में एक ऑल-बॉयज बोर्डिंग स्कूल है इस स्कूल द्वारा दून स्कूल छात्रवृत्ति परीक्षा (DSSE) की शुरुआत की गई है यह एक वार्षिक प्रवेश परीक्षा है जिसे पास करके छात्र कक्षा 7 और कक्षा 8 में प्रवेश ले सकते है। इस छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों से आने वाले छात्रों को बोर्डिंग में अध्ययन के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है।
ताकि होनहार पुरुष अभ्यर्थी छात्रवृत्ति की सहायता से दून स्कूल में अध्ययन का सपना पूरा कर सके और आगे बढ़ सके। आवेदकों के माता-पिता द्वारा प्रदान किए गए दस्तावेजों के आधार पर छात्रों को कितनी छात्रवृत्ति देनी है इसका निर्णय किया स्कूल द्वारा किया जाएगा। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2025 रखी गई है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 27 अप्रैल 2025 को ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा।

ताकि इस टेस्ट के जरिए देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले गरीब वर्ग के होनहार स्टूडेंट्स को सलेक्ट किया जा सके। इस परीक्षा में ऐसे बच्चों को प्राथमिकता दी जिनके माता पिता उनकी स्कूल फीस भरने में असमर्थ है या फीस भरने के लिए चुनौतियों का सामना करते है। इस स्क्रीनिंग टेस्ट में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही दून स्कूल एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हो सकेंगे। एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 10 अगस्त 2025 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।
The Doon School Scholarship DSSE 2025 Overview
Organization | The Doon School, Dehradun, Uttarakhand |
Scholarship Name | The Doon School Scholarship DSSE |
Application Last Date | 14 April 2025 |
Apply Mode | Online/Offline |
Online Screening Test | 27 April 2025 |
Entrance Exam | 10 August 2025 |
Benefit | 20% to 120% Discount On Education Expenses |
Beneficiary | Only Boys |
State | All India |
Category | Boarding School Scholarship |
The Doon School Scholarship DSSE 2025 Benefits And Objectives
दून स्कूल छात्रवृत्ति एग्जाम डीएसएसई में चयनित छात्रों को दून स्कूल देहरादून उत्तराखंड में पढ़ने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही छात्रों को इस छात्रवृत्ति के तहत शिक्षा लागत में 20% से 120% तक छूट दी जाएगी। इस छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य देश के विभिन्न गरीब और मध्यमवर्ग से आने वाले छात्रों को आर्थिक बोझ कम करके गुणवतापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाना है।
Note : छात्रवृत्ति समिति द्वारा छात्रों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता अथवा छात्रवृत्ति राशि का निर्धारण आवेदकों के माता-पिता द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट्स के आधार पर किया जाएगा।
Read Also – यूके बाथ यूनिवर्सिटी से पोस्टग्रेजुएट मास्टर्स कोर्स के लिए मिल रहे ₹1121384, अभी करें अप्लाई
The Doon School Scholarship DSSE 2025 Last Date
दून स्कूल छात्रवृत्ति डीएसएसई के लिए आवेदन पत्र मार्च 2025 से आमंत्रित किए गए है, बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने और छात्रवृत्ति पाने के इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2025 तक कभी भी पंजीकरण कर सकते हैं।
- Last Date of Registration – 15th April 2025
- Online Screening Test Date – 27th April 2025
- Admissions Test (Entrance Exam) Date – 10th August 2025
डीएसएसई ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट में शॉर्टलिस्ट छात्र देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 10 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली दून स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
The Doon School Scholarship DSSE 2025 Eligibility Criteria
दून बोर्डिंग स्कूल स्कॉलरशिप के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा –
- आवेदक छात्र भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- इस छात्रवृत्ति के लिए केवल लड़के आवेदन कर सकेंगे।
- आवेदक छात्रों की 30 सितंबर 2025 तक न्यूनतम 11 से अधिकतम 13 वर्ष के बीच रखी गई है।
- यानी कि कक्षा 7वीं में प्रवेश के लिए छात्रों की आयु 30 सितंबर 2025 तक 11 और 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- जबकि कक्षा 8वीं में प्रवेश के लिए छात्रों की आयु सीमा
- 30 सितंबर 2025 तक 12 वर्ष और 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- छात्र कक्षा 6 या 7 के स्टूडेंट होने चाहिए, जो अब अगले शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 7 या कक्षा 8 में प्रवेश करेंगे।
- आवेदन करने के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज होने चाहिए।
The Doon School Scholarship DSSE 2025 Documents
द दून स्कूल स्कॉलरशिप DSSE 2025 के लिए छात्रों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –
- आधार कार्ड
- माता पिता का आधार कार्ड
- माता पिता का पैन कार्ड
- दादा दादी का आधार कार्ड (यदि कोई हो)
- छात्र का जन्म प्रमाण पत्र
- एकेडमिक ट्रांसक्रिप्ट, जिसमें मार्कशीट और सर्टिफिकेट शामिल हो
- पासपोर्ट साइज फोटो
- माता पिता का आय प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- अन्य कोई दस्तावेज यदि लागू हो इत्यादि।
आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी विवरण:
- छात्र का पूरा नाम
- छात्र की जन्म तिथि
- छात्र के हस्ताक्षर
- जन्म स्थान
- आधार नंबर
- कक्षा 7 या 8 (जिसमे एडमिशन चाहिए)
- वर्तमान स्कूल का नाम व पता
- वर्तमान कक्षा का विवरण
- माता पिता का नाम
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- माता पिता का वार्षिक आय विवरण
- माता पिता की शैक्षणिक योग्यता
- माता पिता का वर्तमान में कमाई का जरिया
- माता पिता का पैन नंबर
- स्थाई पता
- पैतृक दादा-दादी की जानकारी
- पैतृक दादा-दादी का नाम, पता, कमाई का जरिया
- अन्य जानकारी यदि लागू हो इत्यादि।
The Doon School Scholarship DSSE 2025 Selection Process
द दून स्कूल स्कॉलरशिप डीएसएसई के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले 27 अप्रैल 2025 को ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा, इसके बाद इस टेस्ट में शॉर्टलिस्ट छात्रों को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 10 अगस्त 2025 को प्रवेश परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन और छात्रों के संपूर्ण शैक्षणिक रिकॉर्ड के आधार पर अभ्यर्थियों को दून बोर्डिंग स्कूल में एडमिशन दिया जाएगा और उनके शिक्षा लागत के न्यूनतम 20% से 120% खर्च को कवर किया जाएगा।
How to Register for The Doon School Scholarship DSSE 2025
वर्तमान में कक्षा 6 और 7 में पढ़ने वाले छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी मध्यम से इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते है। यहां पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन करने की जानकारी दी गई है, जो इस प्रकार है:
To Fill The Offline Application Form:
- ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी द दून बोर्डिंग स्कूल आधिकारिक वेबसाइट के पेज पर पर जाएं और “Register Now” पर क्लिक करें –
- होमपेज पर Step – 1 के तहत “Download The Form (Fill In The Details By Pen)” पर क्लिक करें –
- इसके बाद आपको “Download” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इतना करते ही द दून स्कूल स्कॉलरशिप डीएसएसई फॉर्म आपके लैपटॉप अथवा मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।
- आवेदन पत्र में छात्र के माता पिता मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी सही और सटीक रूप से स्पष्ट शब्दों में भरें –
- छात्र और माता पिता के आवश्यक दस्तावेजों की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति निकलवाकर आवेदन पत्र में संलग्न करें।
- बाईं ओर दिए गए ऑनलाइन पेमेंट मोड क्यूआर कोड को फोन पे अथवा गूगल पे के जरिए स्कैन करके 100 रूपये आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना है।
- ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करने के बाद इसका स्क्रीनशॉट लेकर आवेदन पत्र के साथ अटैच कर दें।
- इसके बाद भरे गए इस आवेदन पत्र और अटैच की गई प्रतियों को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करें।
- पीडीएफ फॉर्मेट में फॉर्म को सेव करने के बाद आप इसे आधिकारिक ईमेल admissions@doonschool.com /hoa@doonschool.com पर भेज दें।
To Fill The Online Application Form:
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Step -1 के अंतर्गत “Online Registration Form” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर Google Form का नया पेज खुलेगा, यहां आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके Next बटन पर क्लिक करना है –
- अब आपको छोटे से चेक बॉक्स पर क्लिक करके फिर Next पर क्लिक कर देना है –
- आवेदन पत्र में छात्र की व्यक्तिगत, उसके माता पिता से संबंधित और छात्र की शैक्षणिक योग्यता से संबंधित पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक सही सही भरें –
- आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करते हुए पंजीकरण फॉर्म में अपलोड करें।
- इसी प्रकार आगे के चरणों में मांगी गई जानकारी दर्ज करके आवेदन पत्र को “Submit” कर दें।
- इसके बाद Step – 2 Online Payment ऑप्शन में “Make An Online Payment Of Rs 100/-“ पर क्लिक करें।
- अगले चरण में आवश्यक जानकारी दर्ज करते हुए ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके छोटे से चेक बॉक्स पर क्लिक करें फिर Submit पर क्लिक कर दें –
The Doon School Scholarship DSSE 2025 Apply Online
DSSE Application Form | Click Here |
Online Registration | Click Here |
Scholarship Details | Click Here |
Official Website | Click Here |
Contact Details –
The Doon School Scholarship
Mall Road, Dehradun,
Uttarakhand
Email ID: admissions@doonschool.com Helpline Number: (0135)-2526401, 555 (O), +91 730243999
Note: यहां दी गई जानकारी दून बोर्डिंग स्कूल देहरादून उत्तराखंड के ऑफिशियल पोर्टल से ली गई है, छात्र इस छात्रवृत्ति से जुड़ी अधिक जानकारी या किसी प्रकार की क्वेरी के लिए ऊपर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा स्कॉलरशिप से जुड़ी लेटेस्ट दैनिक खबरों के लिए आप इस पेज को बुकमार्क करके रख सकते है।
FAQ,s
दून स्कूल छात्रवृत्ति परीक्षा डीएसएसई 2025 क्या है?
The Doon School Scholarship Exam प्रवेश परीक्षा से पहले योग्य स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट करने के लिए लिया जाने वाले एक ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट है। दून स्कूल छात्रवृत्ति परीक्षा को शॉर्ट रूप में DSSE भी कहा जाता है।
दून स्कूल स्कॉलरशिप एग्जाम के लिए कौन कौन रजिस्ट्रेशन कर सकते है?
कक्षा 7वीं के लिए 11 और 12 वर्ष के बीच की उम्र के छात्र आवेदन कर सकते हैं जबकि कक्षा 8वीं में प्रवेश के लिए 12 से 13 वर्ष के बीच के छात्र पंजीकरण कर सकते हैं।
दून स्कूल स्कॉलरशिप एग्जाम 2025 कब है?
The Doon School Scholarship Exam का आयोजन बोर्डिंग स्कूल द्वारा 27 अप्रैल 2025 को ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
दून स्कूल स्कॉलरशिप एंट्रेंस एग्जाम 2025 कब है?
बोर्डिंग स्कूल देहरादून द्वारा The Doon School Scholarship Entrance Exam का आयोजन देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 10 अगस्त 2025 को किया जाएगा।