WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

The Sonny Mehta India Scholarship 2025: इंडियन राइटर्स को मिल रही ₹3130705 द सन्नी एंड गीता मेहता इंडिया स्कॉलरशिप, अभी करें अप्लाई

The Sonny Mehta India Scholarship 2025: एंग्लिया विश्वविद्यालय (UEA) इंग्लैंड की नॉर्विच सिटी में स्थित एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है। ईस्ट एंग्लिया विश्वविद्यालय द्वारा द सन्नी और गीता मेहता इंडिया स्कॉलरशिप Talented Indian Writers को आगे बढ़ने के लिए दिया जाने वाला एक शानदार मौका है।

यह स्कॉलरशिप स्टूडेंट्स को UEA में साहित्य, नाटक और रचनात्मक लेखन विभाग में पढ़ाई करने में सक्षम और सफल बनाती है। इस छात्रवृति योजना के लिए उम्मीदवारों की ट्यूशन फीस £ 28,500 है जो कि भारतीय रुपयों में 31 लाख 30 हजार 705 रूपये है साथ ही रखरखाव शुल्क भी लागू है। योजना के अंतर्गत ट्यूशन की यह राशि और रखरखाव राशि चुकाने के लिए आवेदकों को £ 28,500 स्कॉलरशिप दी जाएगी।

The Sonny Mehta India Scholarship 2025
The Sonny Mehta India Scholarship 2025

सन्नी मेहता इंडिया स्कॉलरशिप में कोई भी भारतीय स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते है। इस छात्रवृति में आवेदन करने की लास्ट डेट 1 अप्रैल 2025 रखी गई है। अभ्यर्थी अप्लाई की डेट निकलने से पहले नीचे दिए गए ईस्ट एंग्लिया विश्वविद्यालय ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यदि आपको भी लिखने का शौक है तो 31,30,705 रूपये की छात्रवृति के लिए अप्लाई कर सकते है लेकिन पंजीकरण से पहले पात्रता मानदंड अवश्य चेक करें।

The Sonny & Gita Mehta India Scholarship 2025 Overview

OrganizationUniversity of East Anglia (UEA)
Program NameThe Sonny & Gita Mehta India Scholarship
Apply ModeOnline
Deadline01 April 2025
BenefitRs.31,30,705/-
BeneficiaryPromising Writer (Boys/Girls)
StateAll India
Course Start DateSeptember 2025
CategoryUEA Scholarship Program

The Sonny Mehta India Scholarship 2025 Benefits & Objectives

सन्नी और गीता मेहता इंडिया स्कॉलरशिप 2025 में फाइनली शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को उनकी ट्यूशन फीस और रखरखाव खर्च के लिए £ 28,500 दिए जाएंगे, जो कि भारतीय रूपयों में बदलने पर लगभग 31 लाख 30 हजार 705 रूपये के बराबर होते है। इस छात्रवृत्ति में आर्थिक रूप से कमजोर परंतु लेखन और अनुवादन के कार्य में होनहार स्टूडेंट्स को आगे बढ़ने के लिए एक मंच प्रदान किया जाता है जहां से वह अपने टेलेंट को और बेहतर बना सके।

द सन्नी मेहता इंडिया स्कॉलरशिप 2025 शुरू करने का मुख्य उद्देश्य साहित्यिक प्रतिभा को पोषित करना और आर्थिक सहयोग और सलाह के अवसर प्रदान करके Cross-Cultural आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है।

Read Also – टोफेल ग्लोबल स्कॉलर चैलेंज में भाग लेकर 30 मिनट में जीतें ₹130000, ऐसे करें पंजीकरण

The Sonny Mehta India Scholarship 2025 Deadline

द सनी एंड गीता मेहता इंडिया स्कॉलरशिप के लिए पंजीकरण प्रक्रिया मार्च 2025 में शुरू कर दी गई है, इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की डेडलाइन 1 अप्रैल 2025 रखी गई है।

The Sonny Mehta India Scholarship 2025 Eligibility Criteria

इस छात्रवृत्ति के तहत आर्थिक सहयोग प्राप्त कर विदेशों में लेखन कार्य सीखने के लिए आवेदकों को यहां बताई गई निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा:

  • आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • योग्यता के अनुसार आवेदक एक कुशल लेखक होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता को आवश्यतानुसार उत्कृष्ट रचनात्मक लेखन क्षमता प्रदर्शित करनी होगी।
  • आवेदन करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों का होना जरूरी है।

The Sonny Mehta India Scholarship 2025 Documents

द सन्नी मेहता इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदकों के पास UEA यानी कि ईस्ट एंग्लिया विश्वविद्यालय से पढ़ाई के लिए प्राप्त ऑफर लेटर, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और पिछले वर्ष जो भी कक्षा उत्तीर्ण की उसकी मार्कशीट होनी चाहिए।

पंजीकरण करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ –

  • आवेदक का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • जिले का नाम
  • राज्य का नाम
  • राष्ट्रीयता
  • जन्म तिथि
  • जेंडर
  • हस्ताक्षर
  • शैक्षणिक योग्यता विवरण
  • अन्य आवश्यक विवरण जो भी लागू हो इत्यादि।

The Sonny Mehta India Scholarship 2025 Selection Process

द सन्नी मेहता इंडिया स्कॉलरशिप 2025 के इस प्रोग्राम में उम्मीदवारों का सलेक्शन उनकी लेखन क्षमता, पात्रता मानदंड की पूर्ति और आर्थिक स्थिति के अनुसार किया जाएगा। अंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की लिस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया के ऑफिशियल पोर्टल पर रिलीज की जाएगी।

इस छात्रवृत्ति के लिए Terms और Conditions 

UEA सन्नी मेहता इंडिया स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों ने किसी भी अन्य पुरस्कार या किसी भी छात्रवृत्ति से लाभ प्राप्त नहीं किया हो, जिन आवेदकों ने पर से ऐसी किसी छात्रवृत्ति से लाभ प्राप्त किया है उन्हें इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम में अपात्र माना जाएगा।

UEA Contact Details –

Address
University of East Anglia
Norwich Research Park,
Norwich NR4 7TJ, United Kingdom

Contact Number: (+44) (0) 1603 456161

How to Register for The Sonny Mehta India Scholarship 2025

सन्नी मेहता इंडिया स्कॉलरशिप 2025 में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां फोटो सहित कुछ आसान स्टेप्स बताएं गए है, जिन्हें आप फॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है:-

  • सबसे पहले आपको ईस्ट एंग्लिया विश्वविद्यालय स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है, अथवा आप सीधे सोनी मेहता इंडिया स्कॉलरशिप पोर्टल पर भी विजिट कर सकते हैं –

How to Register for The Sonny Mehta India Scholarship 2025

  • होमपेज पर आपको “Apply Now” बटन पर क्लिक करना होगा –

How to Register for The Sonny Mehta India Scholarship 2025

  • जैसे ही आप अप्लाई नाऊ के बटन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने द सोनी मेहता इंडिया स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म का पेज ओपन होगा –

How to Register for The Sonny Mehta India Scholarship 2025

  • आवेदन पत्र में आवेदक व्यक्तिगत जानकारी के तहत संपर्क विवरण, अपना पूरा नाम, पता और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक और सही सही दर्ज करें।
  • आवश्यक दस्तावेजों को और नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो को स्कैन करते हुए अपलोड करें।
  • पंजीकरण फॉर्म को जमा करने से पहले Preview में नजर आ रही संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक कर लें, यदि आवश्यक हो तो फॉर्म जमा करने से पहले जानकारी में संशोधन कर लें।
  • इसके पश्चात आप “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
  • शॉर्टलिस्ट होने और स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करने के लिए आप एप्लीकेशन फॉर्म की एक कॉपी अपने पास संभालकर अवश्य रखें।

The Sonny Mehta India Scholarship 2025 Apply Online

Scholarship Details Click Here
Online Registration Click Here
UEA Official Portal Click Here

FAQ,s

द सन्नी मेहता इंडिया स्कॉलरशिप 2025 क्या है?

The Sonny Mehta India Scholarship लेखन कार्य में होनहार स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य देश की साहित्यिक प्रतिभा को पोषित करना और वित्तीय सहायता और सलाह के अवसर प्रदान करके क्रॉस-सांस्कृतिक आदान-प्रदान को और बढ़ावा देना है।

द सन्नी मेहता इंडिया छात्रवृत्ति के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

भारत के स्थानीय नागरिक जिनकी लेखन एवं ट्रांसलेशन कार्य में अच्छी क्षमता हो वह सभी UEA Scholarship 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सन्नी मेहता इंडिया स्कॉलरशिप की लास्ट डेट कब है?

यूईए यूनिवर्सिटी द्वारा Sunny Mehta India Scholarship 2025-26 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 1 अप्रैल 2025 रखी गई है।

यदि मुझे सन्नी मेहता इंडिया स्कॉलरशिप के लिए कोई भी हेल्प चाहिए तो मैं किससे संपर्क करूं?

आप UEA Sunny Mehta India Scholarship से संबंधित किसी भी समस्या पर सहायता प्राप्त करने के लिए अंग्लिया यूनिवर्सिटी की आधिकारिक छात्रवृत्ति वेबसाइट पर विजिट कर सकते है या इस छात्रवृत्ति के हेल्पलाइन नंबर (+44) (0) 1603 456161 पर संपर्क कर सकते हैं।

सन्नी और गीता मेहता इंडिया स्कॉलरशिप कब तक मिलेगी?

Sunny and Geeta Mehta India Scholarship की अवधि अध्ययन के प्रोग्राम और पुरस्कार की विशिष्ट शर्तों के आधार पर निर्धारित की जाएगी।

Leave a Comment