WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ASI And Subedar Bharti 2025: 12वीं पास हेतु असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

ASI And Subedar Bharti 2025: पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए कर्मचारी चयन मंडल द्वारा एक ASI And Subedar Bharti 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इस भर्ती के जरिए राज्य में सूबेदार (अनुसचिवीय) शीघ्रलेखक और सहायक उप निरीक्षक (अनुसचिवीय) के रिक्त पदों पर नियुक्तियां दी जाएगी, यदि आप 12वीं पास हैं और कंप्यूटर का आपको अच्छा नॉलेज हैं, तो यह पुलिस भर्ती 2025 आपके सपनों को पूरा करने का बेहतरीन मौका है।

ASI And Subedar Bharti 2025
ASI And Subedar Bharti 2025

यह सरकारी नौकरी 2025 में आपको न केवल एक परमानेंट करियर, बल्कि समाज की सेवा करने का भी मौका देगी। इस लेख में एमपी पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती और एमपी सूबेदार भर्ती के लिए पात्रता, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न और वेतनमान सहित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है, योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 17 अक्टूबर 2025 तक कभी भी अपना फॉर्म जमा कर सकते है।
बता दें कि यह भर्ती मध्यप्रदेश राज्य में निकाली गई है जिसके लिए कोई भी योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

ASI And Subedar Bharti 2025 Last Date

एमपी पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती का नोटिफिकेशन 21 सितंबर 2025 को जारी किया गया है, वहीं आयोग द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 03 अक्टूबर 2025 से शुरू की गई है, आवेदन की Last Date 17 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है, आवेदन में संशोधन की अंतिम तारीख 22 अक्टूबर 2025 रखी गई है, आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद MPESB ASI & Subedar Exam का आयोजन 10 दिसंबर 2025 को किया जाएगा।
MP ASI & Subedar Exam Date 2025 Schedule आप यहां देख सकते है:

MP ASI Subedar Exam Date 2025 Schedule

MP Assistant Sub Inspector and Subedar Vacancy Details

एमपी सहायक उप निरीक्षक और सूबेदार भर्ती कुल 495 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। ये पद विभिन्न शाखाओं और श्रेणियों में विभाजित किए गए हैं, जिससे योग्य उम्मीदवारों को भी नौकरी के पर्याप्त अवसर उपलब्ध होंगे, इस भर्ती में सूबेदार – शीघ्रलेखक के लिए कुल 100 पद तय किए गए है, जिसमें General Branch के 90 और स्पेशल ब्रांच के 10 पद शामिल है, जबकि सहायक उप निरीक्षक के लिए कुल 395 पद निर्धारित किए गए है, जिसमें से जनरल ब्रांच के 110, मैदानी इकाई के 220, स्पेशल ब्रांच के 55 और अपराध अनुसंधान विभाग के 15 पद शामिल है।

एमपी पुलिस ऐसी और सूबेदार भर्ती Application Fees

मध्यप्रदेश पुलिस एएसआई सूबेदार भर्ती में अनारक्षित जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 500 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है,यह शुल्क प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए अलग अलग लागू किया गया है, वहीं केवल म.प्र. के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और EWS मूल निवासी अभ्यर्थियों के लिए 250 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है, यह शुल्क प्रत्येक पेपर के लिए अलग अलग रखा गया है, इसके अलावा एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क 60 रूपये निर्धारित किया गया है, जो कियोस्क के माध्यम से आवेदन करने पर देना होगा।

ASI And Subedar Bharti 2025 Qualification

MP Police Subedar ASI Vacancy में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पद अनुसार निम्नलिखित शैक्षणिक और तकनीकी योग्यताएं होनी चाहिए:
Subedar (Ministerial) Stenographer:

  • मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से हायर सेकेंडरी यानी कक्षा 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण।
  • कम से कम 100 शब्द प्रति मिनट की गति से आशुलिपि (Short-hand) परीक्षा उत्तीर्ण।
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जारी CPCT प्रमाण पत्र हिंदी टाइपिंग के साथ अनिवार्य है।
  • इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) में 1 वर्षीय प्रमाण पत्र या इसके समकक्ष अन्य डिप्लोमा/डिग्री आवश्यक है।

Assistant Sub Inspector (Ministerial):

  • मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 12वीं पास।
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित CPCT सर्टिफिकेट हिंदी टाइपिंग के साथ अनिवार्य है।
  • इसके अलावा इंजीनियरिंग डिग्री, MCA, BCA, या मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक/कॉलेज/विश्वविद्यालय से कंप्यूटर डिप्लोमा या COPA में 1 वर्षीय सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।

ASI And Subedar Bharti 2025 Age Limit

मध्य प्रदेश सहायक उप निरीक्षक भर्ती और सूबेदार भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए,जबकि ऊपरी आयु सीमा 33 वर्ष रखी गई है, उम्र की गणना 17 अक्टूबर 2025 के अनुसार की जाएगी। इस भर्ती में सरकारी नियम अनुसार सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को और केवल आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है, अनारक्षित वर्ग और दूसरे राज्य के किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट नहीं मिलेगी।

Read Also… बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के 1799 पदों पर विज्ञप्ति जारी, डायरेक्ट यहां से करें आवेदन

ASI And Subedar Bharti 2025 Selection Process

मध्य प्रदेश पुलिस एएसआई भर्ती में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न चरणों से गुजरना होगा, जिसमें ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है।

MPESB ASI Subedar Exam Pattern 2025

  • परीक्षा का प्रकार: ऑनलाइन
  • प्रश्नों का प्रकार: बहुविकल्पीय (MCQ)
  • परीक्षा की समय अवधि: 2 घंटे
  • कुल प्रश्न: 100
  • कुल अंक: 100
    मार्किंग स्कीम प्रत्येक सही उत्तर के लिए +1 अंक दिया जाएगा।
  • नेगेटिव मार्किंग: गलत उत्तर करने पर भी कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • विषय अनुसार प्रश्न और अंक:
विषयप्रश्नअंक
सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान4040
बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि3030
विज्ञान एवं सरल अंकगणित3030
कुल100100

मध्यप्रदेश एएसआई सूबेदार सैलरी

MP Police ASI Subedar Vacancy 2025 के अंतर्गत अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को हर महीने एक आकर्षक वेतन पैकेज मिलेगा, ASI Salary और सूबेदार सैलरी विवरण को आप इस प्रकार समझ सकते है:

पद का नामसैलरी
सूबेदार (अनुसचिवीय) – शीघ्रलेखक₹36,200 से ₹1,14,800
सहायक उप निरीक्षक (अनुसचिवीय)₹19,500 से ₹62,000

शुरुआती 3 वर्षों के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम वेतन का क्रमश 70%, 80% और 90% स्टाइपेंड दिया जाएगा, इसके बाद पूरा वेतन और अन्य सरकारी वेतन भत्तों का भी पूरा लाभ मिलेगा।

How to Apply for ASI And Subedar Bharti 2025

एएसआई सूबेदार ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप यहां दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर Online Form या Latest Updates अनुभाग में जाएं।
  • भर्तियों की सूची में Subedar (Stenographer) & Asst. Sub-Inspector Recruitment Test For Police H.Q., Home (Police) -2025 पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही नया पेज खुलेगा, यहां पर आपको आवेदन फॉर्म भरने से पहले जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है उसे सलेक्ट करके आवश्यक जानकारी के साथ ओटीपी वेरीफाई करके रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।
  • पंजीकरण के बाद आवेदन संख्या, जन्मतिथि, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके पोर्टल पर Login करें।
  • जिस पद के लिए अप्लाई करना चाहते है उसे सलेक्ट करके फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करने के बाद निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • अंत में कैटेगरी वाइज निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें और भविष्य में उपयोग के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

Important Links

Official Notification Click Here
MPESB ASI Subedar Apply Online Click Here
Official Website Click Here

निष्कर्ष

मध्यप्रदेश पुलिस सूबेदार स्टेनोग्राफर और ASI भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो लंबे समय से एक सरकारी नौकरी की तलाश में है, सबसे अच्छी बात यह है कि दूसरे राज्य के अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए फॉर्म लगा सकते है, आवेदन करने के बाद आप तुरंत एमपी सूबेदार और एएसआई सिलेबस के आधार पर एग्जाम प्रिपरेशन शुरू कर दें क्योंकि एग्जाम में कुछ ही समय बाकी है, सिलेबस को समझने के लिए आप एमपी सूबेदार और एएसआई प्रीवियस ईयर पेपर्स भी सॉल्व कर सकते है, तो इस मौके को अपने हाथ से जाने ना दें अप्लाई विंडो ओपन होते ही सबसे पहले फॉर्म सबमिट करें।

Leave a Comment