RPSC OTR eKYC Kaise Kare 2025: दोस्तों, यदि आप RPSC की किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। अब आपको वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) के साथ-साथ eKYC प्रक्रिया भी पूरी करना जरूरी है। घबराइए नहीं, यह सुनने में जितना ज्यादा मुश्किल लगता है, करने में उतना ही आसान है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अपनी विभिन्न भर्तियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली को पहले से अनिवार्य कर दिया गया है। इसी के तहत अब अभ्यर्थियों को अपने RPSC OTR Profile में eKYC यानी कि इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य कर दिया गया है।
ओटीआर ईकेवाईसी प्रक्रिया इसलिए महत्वपूर्ण है ताकि आपके द्वारा दी गई जानकारी की सत्यता सुनिश्चित हो सके और भविष्य में आपको बार-बार Personal Details भरने की आवश्यकता न पड़े। eKYC के माध्यम से RPSC आपके आधार डेटा को वेरिफाइड करता है, जिससे न केवल डेटा की सटीकता बढ़ेगी, बल्कि आवेदन प्रक्रिया भी अब बहुत आसान हो जाएगी। यह प्रणाली भर्ती में धोखाधड़ी को रोकने और योग्य उम्मीदवारों को पारदर्शी तरीके से चुनने के लिए भी बहुत सहायक है।

2025 में आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए यह एक अनिवार्य स्टेप है, जिसे ऑनलाइन माध्यम से RPSC ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्टेप बाय स्टेप आसानी से पूरा किया जा सकता है। ओटीआर ईकेवाईसी में आधार नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य व्यक्तिगत विवरणों का सत्यापन शामिल है, जिसके बाद ही आवेदकों का OTR प्रोफाइल पूरी तरह से सक्रिय माना जाएगा। यह कदम आपके लिए भविष्य में आवेदन करना बहुत आसान बना देगा। यदि आप जानना चाहते है कि आरपीएससी ओटीआर ईकेवाईसी स्टेप बाय स्टेप कैसे करें? तो इसके लिए इस लेख को पूरा पढ़ें, ताकि आप बिना किसी समस्या के ओटीआर ईकेवाईसी कंप्लीट कर सकें।
RPSC OTR eKYC Kaise Kare 2025 Overview
Organization | Rajasthan Public Service Commission (RPSC) |
Introduction | Identity Verification (OTR eKYC) |
Whom It Is Necessary | All Applicants |
Required Documents | Aadhaar Card, Mobile Number |
Apply Mode | Online |
Benefits | Ease of Application |
Category | RPSC Latest Update 2025 |
RPSC OTR eKYC Kaise Kare 2025 – eKYC क्या है और क्यों जरूरी है?
सीधी और आसान भाषा में बताएं तो eKYC आपकी पहचान को ऑनलाइन वेरिफाई करने का एक तरीका है। जैसे बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपको अपना पहचान पत्र दिखाना होता हैं, ठीक वैसे ही RPSC अब आपकी जानकारी को आधार कार्ड के जरिए वेरिफाई करेगा। ताकि आपको बार बार अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए दस्तावेज अपलोड ना करने पड़े।
Read Also – ईसीसीई नर्सरी टीचर भर्ती के 8800 पदों पर अधिसूचना जारी, आवेदन 30 सितंबर तक
RPSC eYKC क्यों जरूरी है?
- गलतियों से मुक्ति: eKYC के बाद आपकी बार बार फॉर्म भरते समय होने वाली गलतियों की टेंशन खत्म हो जाएगी, क्योंकि व्यक्तिगत विवरण आपको बार बार अपडेट नहीं करना पड़ेगा।
- समय की बचत: एक बार आपके द्वारा eKYC करने के बाद भविष्य में कभी भी बेसिक और पर्सनल डिटेल्स दोबारा नहीं भरनी पड़ेगी।
- सुरक्षा: ओटीआर में ईकेवाईसी से आपकी जानकारी पहले से भी ज्यादा सुरक्षित रहेगी, जिससे कि परीक्षा या भर्ती में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी समाप्त हो जाएगी।
- फास्ट प्रोसेस: ओटीआर ईकेवाईसी के बाद आपको बार बार बेसिक और पर्सनल डिटेल्स भरने से छुटकारा मिल जाएगा, इसके बाद आप डायरेक्ट जरूरी दस्तावेज अपलोड करके सीधे फॉर्म सबमिट कर सकेंगे, इससे आवेदन प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा फास्ट और ईजी हो जाएगी।
RPSC OTR eKYC Kaise Kare 2025 – RPSC OTR eKYC Required Documents
आरपीएससी ओटीआर ईकेवाईसी प्रॉसेस के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:
- एसएसओ आईडी और पासवर्ड
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- यह नंबर चालू होना चाहिए, क्योंकि इस पर OTP आएगा
- OTR ID और पासवर्ड
- नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर (यदि पहले से अपलोड नहीं है या अपडेट करना चाहते है)
RPSC OTR eKYC Kaise Kare 2025 – How to do RPSC OTR eKYC 2025?
RPSC OTR eKYC करना अब बहुत आसान हो गया है। अगर आप राजस्थान लोक सेवा आयोग की किसी भी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको ओटीआर ईकेवाईसी प्रॉसेस को पूरा करना होगा। यहां दी गई स्टेप बाय स्टेप जानकारी का पालन करते हुए आप आसानी से जान सकते हैं कि बिना किसी समस्या के ओटीआर eKYC कैसे पूरा करें।
RPSC OTR eKYC Process:
- Step: 1 RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं –
- सबसे पहले आप RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, इसके लिए आप गूगल पर “RPSC” या “RPSC OTR” सर्च कर सकते हैं या सीधे इस वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाएं।
- Step: 2 SSO ID & Password से लॉगिन करें –
- एसएसओ पोर्टल पर पहुंचने के बाद अपनी SSO ID और पासवर्ड दर्ज करके कैप्चा कोड भरें और फिर “Login” पर क्लिक कर दें –
- अगर आप पहली SSO पर लॉगिन कर रहे हैं, या पुरानी एसएसओ आईडी भूल गए है आपको पहले अपना एक नया एसएसओ आईडी बनाना होगा,
- इसके लिए आपको Registration पर क्लिक करके Citizen/Udyog पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप जनाधार नंबर के जरिए या गूगल पर जाकर मेल आईडी के जरिए आवश्यक जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए अपना नया एसएसओ आईडी और पासवर्ड बना सकते है –
- Step: 3 Recruitment Portal पर क्लिक करें –
- लॉगिन करने के बाद, आपको एसएसओ का डैशबोर्ड दिखाई देगा, यहां पर आपको Recruitment Portal सेक्शन में जाना है –
- इसके बाद आपको OTR अनिवार्यता से संबंधित ek स्क्रीन मेसेज दिखेगा, जिसमे आपको Ok पर क्लिक कर देना है –
- ओके पर क्लिक करते ही RPSC OTR eKYC Application Form खुलेगा, जिसमे आपको eKYC तीन स्टेप्स में पूरी करनी होगी –
- Step: 4 eKYC प्रॉसेस के लिए डिटेल्स भरें –
- अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन फॉर्म में यदि पहले से जानकारी भरी हुई है तो सीधे Next पर क्लिक करें।
- यदि पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर रहे है तो मांगी जा रही बेसिक और व्यक्तिगत जानकारी ध्यानपूर्वक सही सही भरें।
- Step: 5 फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें –
- अगले चरण में eKYC के लिए फोटो और हिंदी, अंग्रेजी हस्ताक्षर के साथ ही Handwriting Declaration Form निर्धारित KB अथवा MB प्रारूप में स्कैन करते हुए एक एक करके अपलोड करते हुए Save & Next पर क्लिक करें –
- Step: 6 सफल OTR eKYC प्रक्रिया –
- अगले स्टेप में आपको OTR eKYC Online Form में भरी गई पूरी डिटेल्स स्क्रीन पर दिख जाएगी।
- इसके बाद पेमेंट मोड सलेक्ट करके निर्धारित माध्यम से शुल्क का भुगतान करते हुए अंत में Declaration बॉक्स पर चेक मार्क करके “Submit OTR” पर क्लिक कर दें –
- सफलतापूर्वक OTR eKYC आईडी नंबर आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसे आप भविष्य में उपयोग के लिए स्क्रीनशॉट लेकर रख सकते है या पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करके भी रख सकते है।
RPSC OTR eKYC 2025 Process के दौरान ध्यान रखने वाली बातें और हर समस्या का समाधान
यदि आप RPSC OTR eKYC 2025 Process को कंप्लीट करने जा रहे है, तो इस दौरान आपको कुछ ऐसी छोटी छोटी बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए, जिससे कि आपको ओटीआर ईकेवाईसी के समय कोई भी समस्या का सामना ना करना पड़े। आयोग द्वारा ओटीआर ईकेवाईसी 7 जुलाई 2025 से शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड या जन आधार कार्ड के जरिए कभी भी eKYC कर सकते है। अब बिना eKYC के अभ्यर्थी RPSC Upcoming Vacancies के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
हमने ओटीआर ईकेवाईसी प्रॉसेस स्टार्ट होने के बाद से आ रही कुछ सामान्य समस्याओं के बारे में और RPSC eKYC के दौरान ध्यान रखी जाने वाली कुछ बातों का विवरण यहां स्टेप बाय स्टेप उपलब्ध करवाया है जिसका पालन करके कोई भी अभ्यर्थी आरपीएससी eKYC प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकते हैं:
- Aadhaar-Mobile Link होना अनिवार्य: सबसे पहले सुनिश्चित करें कि आपका आधार नंबर आपके मोबाइल नंबर से लिंक किया गया है। अगर नहीं है, तो eKYC से पहले इसे तुरंत अपडेट करवा लें, क्योंकि OTP आपके लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगा।
- Mass base का विकल्प: यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है, या उसमें कोई समस्या है, तो आप जन आधार कार्ड से भी आरपीएससी ओटीआर eKYC कर सकते हैं।
- Jan Aadhaar eKYC जरूरी: अगर आप जन आधार कार्ड का उपयोग ओटीआर ईकेवाईसी के लिए करना चाहते है, तो पहले ये सुनिश्चित करें कि आपके जन आधार में सभी सदस्यों की खासकर 5 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी मेंबर की eKYC पूरी हो चुकी है।म, क्योंकि किसी भी मेंबर की अधूरी eKYC होने पर आप इसके जरिए ओटीआर ईकेवाईसी नहीं कर पाएंगे।
- बिना आधार/जन आधार के क्या करें: यदि आपके पास आधार कार्ड और जन आधार कार्ड दोनों ही नहीं हैं, तो ऐसे में आप SSO हेल्पलाइन नंबर 7340557557 या 9352323625 पर सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक कभी भी संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते है, ताकि इसके लिए आपको वैकल्पिक समस्या समाधान मिल सके।
- SSO ID भूल गए हैं तो: अगर आप eKYC के लिए पोर्टल पर लॉगिन करते समय अपनी SSO ID या पासवर्ड भूल गए हैं, तो SSO पोर्टल पर “Forgot SSO ID” या “Forgot Password” विकल्प का उपयोग करके एसएसओ आईडी और पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से “RJ SSO PASSWORD” लिखकर 9223166166 पर SMS भेजेंगे, तो भी तुरंत आपको SSO ID और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
- आधार डेटा की शुद्धता: अगर आपके आधार कार्ड में आपका नाम या जन्मतिथि गलत है, तो आप RPSC eKYC नहीं कर पाएंगे। eKYC के दौरान आधार का डेटा ही मान्य होगा, इसलिए आपको पहले अपने आधार कार्ड में सुधार करवाना होगा।
- OTR में गलत जानकारी का Auto Correction: यदि आपकी OTR प्रोफाइल में पहले से कोई गलत जानकारी भरी हुई थी, तो eKYC करते ही आपकी OTR प्रोफाइल में आधार या जन आधार का सही डेटा अपने आप अपडेट हो जाएगा।
- eKYC के बाद लॉक विवरण: eKYC के बाद आपकी OTR प्रोफाइल में जन्मतिथि, नाम, पिता का नाम और लिंग जैसे मुख्य विवरण लॉक हो जाते हैं। इनमें आप eKYC के बाद बदलाव नहीं कर सकते। इसके अलावा अन्य डिटेल्स में सुधार के लिए आपको SSO पोर्टल पर एप्लीकेशन करेक्शन ऑप्शन मिल सकता है।
- No Last Date for RPSC eKYC: अब से किसी भी RPSC Recruitment में आवेदन से पहले आपको एक बार OTR eKYC करना होगा। इसके लिए आयोग द्वारा कोई RPSC OTR eKYC Last Date तय नहीं की गई है, ऐसे में आप इसे कभी भी पूरा कर सकते हैं।
- OTP/OTR Security: अपना OTP और OTR आईडी हर किसी के साथ साझा न करें, क्योंकि यह आपकी निजी जानकारी है और इसके दुरुपयोग का खतरा हो सकता है।
- OTP न आने पर क्या करें: यदि ओटीआर ईकेवाईसी के दौरान आपको OTP नहीं मिल था है तो कुछ देर इंतजार करें और फिर से “Resend OTP” विकल्प पर क्लिक करें। यह भी सुनिश्चित करें कि आपके मोबाइल में बराबर नेटवर्क और बैलेंस दोनों हैं। इसके बाद भी OTP नहीं आ रहा है, तो आप अपने मोबाइल को रीस्टार्ट या ऑफ करके ऑन कर सकते हैं, अक्सर इससे समस्या हल हो जाती है। इसके बाद भी ओटीपी मिलने में समस्या हो तो आप अपने नंबर से जियो या एयरटेल अथवा जिस कंपनी की आप सिम यूज करते है उनमें कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
- स्थिर इंटरनेट कनेक्शन: OTR eKYC प्रक्रिया के समय आपका इंटरनेट कनेक्शन सही और स्थिर होना चाहिए, ताकि eKYC प्रक्रिया में कोई तकनीकी समस्या न आए।
- ईमित्र से ओटीआर: यदि आप घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से RPSC eKYC Process पूरा नहीं कर पा रहे है तो नजदीकी ईमित्र सेंटर पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जाकर ईकेवाईसी करवा सकते है।
इस स्टेप-बाय-स्टेप गाइड और इन महत्वपूर्ण बातों का पालन करके, आप बिना किसी समस्या के अपना RPSC OTR eKYC 2025 पूरा कर सकते हैं और RPSC की आगामी भर्तियों में आसानी से आवेदन कर पाएंगे। ध्यान रखें ओटीआर ईकेवाईसी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का पेज आपको एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करके Recruitment Portal सेक्शन में जाने पर ही दिखेगा।
RPSC OTR eKYC Kaise Kare 2025 Apply Online
RPSC OTR eKYC Direct Link | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
RPSC OTR eKYC Kaise Kare 2025 – FAQ,s
RPSC OTR eKYC करते समय OTP नहीं आ रहा/वेरीफिकेशन नहीं हो रहा, क्या करें?
सबसे पहले आधार से लिंक मोबाइल नंबर सही है या नहीं और मोबाइल में नेटवर्क बराबर है या नहीं चेक करें, फिर ‘Resend OTP’ पर क्लिक करें। यदि फिर भी न हो, तो आप SSO हेल्पडेस्क या नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर संपर्क कर सकते है।
RPSC OTR eKYC क्या है?
आरपीएससी ओटीआर ईकेवाईसी आपका डिजिटल आइडेंटीफिकेशन वेरीफिकेशन है, आयोग द्वारा RPSC भर्तियों में गलतियों को रोकने, एक भर्ती में एक साथ एक से अधिक फॉर्म भरने से रोकने और भर्ती परीक्षा की पारदर्शिता को बढ़ाने एवं आवेदन प्रक्रिया आसान बनाने के लिए RPSC eKYC अनिवार्य की गई है।
RPSC OTR eKYC कैसे करें?
SSO पोर्टल पर लॉगिन करके Recruitment Portal में OTR ऑप्शन में OK पर क्लिक करते ही eKYC फॉर्म खुलेगा, इसमें आधार नंबर और अन्य डिटेल्स के साथ OTP सत्यापित करते हुए सबमिट ओटीआर पर क्लिक कर दें।
आरपीएससी ओटीआर eKYC के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?
RPSC Recruitment OTR eYKC के लिए आपके पास आधार कार्ड या जनाधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, एसएसओ आईडी और पासवर्ड होने जरूरी है।
अगर आधार में मोबाइल नंबर लिंक न हो तो क्या करें?
यदि RPSC eKYC 2025 प्रक्रिया के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो पहले आप इसे अपडेट करवाकर मोबाइल नंबर लिंक कराएं क्योंकि इसके बिना आप eKYC नहीं कर पाएंगे।
आरपीएससी ओटीआर eKYC करने में कोई भी समस्या आए तो क्या करें?
RPSC eYKC OTP Verify Problem या फिर कोई भी अन्य समस्या आने पर आप RPSC अथवा SSO के हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते है या नजदीकी ई-मित्र केंद्र से सहायता ले सकते है।
क्या OTR eKYC एक ही बार करना होगा या हर भर्ती के लिए अलग-अलग?
OTR eKYC 2025 प्रक्रिया आपको सिर्फ एक बार ही करना होगा, एक बार ईकेवाईसी पूरी होने पर यह आपकी प्रोफाइल से लिंक हो जाता है और भविष्य की सभी RPSC भर्तियों के लिए मान्य हो जाएगा।
OTR eKYC में फोटो या हस्ताक्षर कैसे बदलें ?
eKYC प्रक्रिया में आपकी फोटो और हस्ताक्षर सीधे आधार या जन आधार से अपडेट नहीं होते है, आपको OTR प्रोफाइल में फोटो और हस्ताक्षर बदलने का विकल्प अलग से मिलेगा, जिसके लिए आपको SSO पोर्टल पर जाकर “Update Profile” का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप फोटो और हस्ताक्षर में बदलाव कर सकते है।