WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Lab Attendant Syllabus 2025: राजस्थान लैब अटेंडेंट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, सीधे यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Lab Attendant Syllabus 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा आयोजित की जा रही प्रयोगशाला परिचायक भर्ती 2025 के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया गया है। यह भर्ती परीक्षा राज्य के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लिए आयोजित की जा रही है। लैब अटेंडेंट परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है जो राज्य के अभियांत्रिकी विभाग में प्रयोगशाला परिचायक के रूप में अपना Career बनाना चाहते हैं।

इस परीक्षा का उद्देश्य अभ्यर्थियों के सामान्य ज्ञान, भाषा कौशल और बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का आकलन करना है, जिससे कि वे इस पद के लिए उपयुक्त है या नहीं यह साबित हो सकें। राजस्थान लैब अटेंडेंट एग्जाम वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा, जिसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1.66 से 1.67 अंकों का होगा। जबकि पूरा पेपर कुल 200 अंकों का होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा में पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

Rajasthan Lab Attendant Syllabus 2025
Rajasthan Lab Attendant Syllabus 2025

प्रत्येक प्रश्न के अंक समान होंगे, वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंकों की Negative Marking भी लागू की गई है। इस बार नए नियमों के आधार पर अभ्यर्थियों को यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि यदि किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आता है तो उसके लिए पांचवां ‘E’ गोला भरना आवश्यक है, ऐसा नहीं करने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। वहीं 10 प्रतिशत से अधिक गोले खाली छोड़ने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। Rajasthan Lab Attendant Syllabus 2025 और एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी के लिए कृपया इस लेख को पूरा पढ़ें।

Rajasthan Lab Attendant Syllabus 2025 Overview

OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Exam NameLab Attendant
Exam DateUpdate Soon
Exam ModeOffline
Total Questions120
Total Marks200
Negative Marking1/3
Total Papers01
CategoryRSSB Syllabus 2025

Rajasthan Lab Attendant Syllabus & Exam Pattern 2025 In Hindi

राजस्थान प्रयोगशाला परिचायक सीधी भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए आवेदकों को परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझना अनिवार्य है। लैब अटेंडेंट एग्जाम में सामान्य हिंदी से 20 प्रश्न, सामान्य अंग्रेजी से 15 प्रश्न, सामान्य ज्ञान से 70 प्रश्न और सामान्य गणित विषय से 15 प्रश्न यानी कुल 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य ज्ञान खंड में राजस्थान का भूगोल, इतिहास, कला एवं संस्कृति, भारतीय संविधान, राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था, सामान्य विज्ञान, भारत और राजस्थान की सम-सामयिक घटनाएं एवं बेसिक कंप्यूटर विषय शामिल हैं।

Govt Exam Preparation के लिए आपको प्रत्येक विषय के प्रश्न और अंकों के आधार पर एक समय सारिणी बनाकर पढ़ाई शुरू करनी चाहिए। वेटेज को देखते हुए सामान्य ज्ञान विषय पर विशेष ध्यान दें क्योंकि इस भाग में आपको सर्वाधिक प्रश्न 70 और 116 से 117 अंक मिलेंगे। इसके लिए आप राजस्थान इतिहास, भूगोल और संस्कृति को गहराई से पढ़ें। सामान्य विज्ञान और कंप्यूटर के बुनियादी सिद्धांतों को भी मजबूत करें। हिंदी और अंग्रेजी व्याकरण और शब्दावली पर भी समय दें। गणित के लिए महत्वपूर्ण सूत्रों और अवधारणाओं को समझें और नियमित रूप से लिखते हुए अभ्यास करें।

Read Also – राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में टेक्निकल हेल्पर थर्ड ग्रेड स्टाफ के 498 पदों पर भर्ती, योग्यता 10वीं पास

परीक्षा में नकारात्मक अंकन से बचने के लिए जिन प्रश्नों के उत्तर आपको नहीं पता हैं, उन्हें छोड़ छोड़ने के लिए पांचवां ‘E’ गोला भर दें। परीक्षा पैटर्न को आसानी से समझने के लिए आप RSMSSB Previous Year Papers भी हल कर सकते हैं। और साथ ही ऑनलाइन टेस्ट सीरीज या कोचिंग ज्वॉइन कर सकते है, अपनी तैयारी को ओर भी मजबूत बनाने के लिए आप मॉक टेस्ट भी दे सकते है।

Rajasthan Lab Attendant Exam Pattern 2025 In Hindi

  • राजस्थान प्रयोगशाला परिचायक परीक्षा ऑफलाइन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
  • यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी, जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQs) प्रकार के होंगे।
  • लैब अटेंडेंट पेपर में विभिन्न विषयों से 200 अंकों के कुल 120 प्रश्न आयेंगे, प्रत्येक प्रश्न के लिए 1.66 से 1.67 अंक निर्धारित किए गए हैं।
  • पेपर हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा, जबकि 10 मिनट का अतिरिक्त समय अनुत्तरित गोले भरने के लिए दिया जाएगा।
  • परीक्षा में गलत उत्तर करने और गोले खाली छोड़ने पर 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • विशेष नियम के अनुसार यदि कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देता है, तो उसे पांचवें ‘E’ गोले को गहरा करना होगा। यदि पांचों गोले में से कोई भी गोला गहरा नहीं किया जाता है और ऐसे प्रश्नों की संख्या 10% से अधिक हो जाती है, तो उन अभ्यर्थियों को परीक्षा में अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • इस प्रश्न पत्र का कठिनाई स्तर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा के समान रखा जाएगा।
SubjectQuestion
सामान्य हिन्दी20 प्रश्न
सामान्य अंग्रेजी15 प्रश्न
सामान्य ज्ञान70 प्रश्न
सामान्य गणित15 प्रश्न
कुल120 प्रश्न/200 अंक

Note: सामान्य ज्ञान विषय के अंतर्गत राजस्थान का भूगोल, इतिहास, कला एवं संस्कृति, भारतीय संविधान, राजस्थान राज्य में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था, सामान्य विज्ञान, भारत-राजस्थान की सम-सामयिक घटनाएं और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज विषय शामिल हैं।  यह पैटर्न उम्मीदवारों को अपनी तैयारी को व्यवस्थित करने और प्रत्येक खंड पर उचित ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा।

Rajasthan Lab Attendant Syllabus 2025 In Hindi

RSMSSB Lab Attendant Syllabus 2025 के अनुसार विषयवार विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है, जो आपकी एग्जाम प्रिपरेशन को व्यवस्थित और मजबूर करने में सहायता करेगा, इसके अलावा आर्टिकल के अंत में दिए गए सिलेबस लिंक से आप RSMSSB Lab Attendant Syllabus PDF Download करके भी चेक कर सकते है।

सामान्य हिन्दी – 20 प्रश्न

  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • क्रिया
  • विशेषण
  • तत्सम
  • तद्भव
  • देशज एवं विदेशी शब्द
  • संधि के अर्थ
  • संधि के प्रकार
  • संधि-विच्छेद
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • शब्द-शुद्धि
  • वाक्य शुद्धि – वर्तनी संबंधित अशुद्धि को छोड़कर वाक्य से संबंधित अशुद्धियां
  • काल के प्रकार (भेद)
  • मुहावरे
  • लोकोक्तियां
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक तकनीकी शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान –
  • यथा कार्यालय पत्र
  • कार्यालय आदेश
  • अधिसूचना
  • विज्ञप्ति
  • ज्ञापन
  • परिपत्र
  • निविदा
  • अर्द्धशासकीय पत्र इत्यादि।

सामान्य अंग्रेजी – 15 प्रश्न

  • Tenses / Sequence of Tenses
  • Voice: Active and Passive
  • Narration: Direct & Indirect
  • Transformation of Sentences –
  • Assertive to Negative
  • Interrogative
  • Exclamatory
  • Vice-Versa.
  • Correction of Sentences
  • Words Wrongly Used.
  • Use of articles & determiners
  • Prepositions
  • Punctuation
  • Translations of Simple –
  • Ordinary/Common
  • Sentences from Hindi to English & Vice-Versa.
  • Glossary of official
  • Technical Terms with their Hindi Versions.

सामान्य ज्ञान – 70 प्रश्न

राजस्थान का भूगोल – 20 प्रश्न

  • राजस्थान की स्थिति
  • विस्तार
  • भौतिक स्वरूप
  • भौतिक विभाजन
  • मृदा
  • प्राकृतिक वनस्पतियां व वन संरक्षण
  • जलवायु
  • जल संसाधन
  • अपवाह तंत्र व झीलें
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं
  • जनसंख्या –
  • आकार
  • वृद्धि
  • वितरण
  • घनत्व
  • लिंगानुपात
  • साक्षरता
  • राजस्थान का परिवहन
  • राज्य मार्ग
  • आपदा प्रबंधन
  • जलवायु परिवर्तन इत्यादि।

राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति – 20 प्रश्न

  • ऐतिहासिक घटनाएं
  • स्वतंत्रता आन्दोलन
  • एकीकरण
  • महत्वपूर्ण व्यक्तित्व
  • भाषा एवं साहित्य
  • संस्कृति एवं सामाजिक जीवन
  • वेशभूषा
  • वाद्य यंत्र
  • लोक देवता
  • लोक साहित्य
  • बोलियां
  • मेले और त्यौहार
  • आभूषण
  • लोक कलाएं
  • वास्तुकला
  • लोक संगीत
  • नृत्य
  • रंगमंच
  • पर्यटन स्थल व स्मारक
  • ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियां इत्यादि।

भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था – 10 प्रश्न

  • संविधान का परिचय एवं आधारभूत लक्षण
  • राजस्थान राज्य शासन एवं राजनीति –
  • राज्यपाल
  • मुख्यमंत्री
  • मंत्रिमंडल
  • विधानसभा
  • न्यायपालिका
  • राज्य का प्रशासनिक ढांचा –
  • मुख्य सचिव
  • जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन)
  • जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा
  • सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि।

सामान्य विज्ञान – 05 प्रश्न

  • भौतिक परिवर्तन
  • रासायनिक परिवर्तन
  • धातु
  • अधातु
  • प्रमुख यौगिक
  • प्रकाश का परावर्तन एवं नियम
  • आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
  • मानव शरीर संरचना
  • अंग तंत्र
  • प्रमुख मानव रोग
  • कारक एवं निदान
  • अपशिष्ट प्रबंधन

भारत राजस्थान की प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं – 10 प्रश्न

  • खेल
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • सामाजिक
  • भौगोलिक
  • सांस्कृतिक
  • पारिस्थितिकी संबंधी मुद्दे
  • तकनीकी क्षेत्र से संबंधी मुद्दे
  • राजस्थान राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  • राजस्थान राज्य एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति इत्यादि।

बेसिक कंप्यूटर – 05 प्रश्न

  • कंप्यूटर सिस्टम का अवलोकन –
  • हार्डवेयर डिवाइस
  • सॉफ्टवेयर
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
  • कार्यालय अनुप्रयोगों का अवलोकन –
  • एमएस वर्ड
  • एमएस एक्सेल
  • एमएस पॉवर पॉइंट
  • इंटरनेट
  • ई-मेल इत्यादि।

सामान्य गणित – 15 प्रश्न

  • महत्तम समापवर्तक
  • लघुत्तम समापवर्त्य
  • औसत
  • लाभ-हानि
  • प्रतिशत
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • अनुपात-समानुपात
  • साझा
  • समय एवं कार्य
  • समय, चाल एवं दूरी
  • आंकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण इत्यादि।

यह RSSB Lab Attendant Syllabus आपको प्रत्येक विषय और उसके सभी टॉपिक्स के संबंध में स्पष्ट जानकारी प्रदान करता है, जिससे आप परीक्षा की तैयारी और भी अधिक अच्छे से कर सकेंगे।

Rajasthan Lab Attendant Exam Preparation Best Tips 2025

राजस्थान लैब अटेंडेंट परीक्षा 2025 की तैयारी के लिए यहां पर कुछ शानदार टिप्स दिए गए हैं, जिसका अगर आपने सही से पालन कर लिया तो आपकी जॉब लगने से कोई नहीं रोक सकता है:

  • सिलेबस को समझें: सबसे पहले आप प्रयोगशाला परिचायक सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छी तरह से पढ़ें और प्रत्येक विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक्स को समझें।
  • समय सारिणी बनाएं: सिलेबस को समझने के बाद वेटेज के आधार पर प्रत्येक विषय के लिए पर्याप्त समय देते हुए एक यथार्थवादी और प्रभावी Study Schedule बनाएं, और अनुशासन के साथ उसका पालन करें।
  • सामान्य ज्ञान पर विशेष ध्यान दें: सामान्य ज्ञान कुल 70 प्रश्न और 116 से 117 अंकों का सबसे महत्वपूर्ण भाग है, इसमें आप राजस्थान के भूगोल, इतिहास, कला, संस्कृति, संविधान और सम-सामयिक घटनाओं पर विशेष ध्यान दें।
  • बुनियादी विज्ञान और कंप्यूटर: सामान्य विज्ञान और बेसिक कंप्यूटर में आप मूलभूत सिद्धांतों को मजबूत करें, क्योंकि ये इस भाग के स्कोरिंग टॉपिक हो सकते हैं।
  • भाषा कौशल सुधारें: इसके बाद आप सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी की व्याकरण, शब्दावली और लेखन कौशल पर नियमित रूप से अभ्यास करते रहें।
  • गणित का अभ्यास करें: सामान्य गणित के लिए आप सूत्रों और अवधारणाओं को बार बार लिखते हुए समझे और विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को हल करने का रोजाना प्रयास करें।
  • पिछले प्रश्न पत्र: सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को आसानी से समझने के लिए आप चयन बोर्ड के RSMSSB Old Question Papers को भी हल कर सकते हैं, ताकि आप परीक्षा पैटर्न और महत्वपूर्ण विषयों को समझ सकें।
  • मॉक टेस्ट दें: सिलेबस के साथ ही आप Online Coaching Class ज्वॉइन कर सकते है, साथ ही नियमित रूप से Mock Test देते हुए परीक्षा के लिए पहले से टाइम मैनेजमेंट करने का भी प्रयास करते रहें, ताकि आप अपनी कमजोरियों को पहचान सकें और उन पर काम कर सकें।
  • नकारात्मक अंकन से बचें: नेगेटिव मार्किंग 1/3 रखी गई है, ऐसे में आप केवल उन ही प्रश्नों का उत्तर दें जिनके बारे में आप श्योर हैं।
  • पांचवें विकल्प का उपयोग: यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर ज्ञात नहीं है तो उसे खाली छोड़ने के लिए आपको पांचवां E गोला भरना अनिवार्य है, नहीं तो गोले खाली छोड़ने पर भी नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। 10% से अधिक गोले खाली छोड़ने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • Weekly Revision: नियमित अंतराल पर कम से कम हर हफ्ते पढ़े हुए विषयों का रिवीजन अवश्य करें ताकि जो भी आपने पढ़ा है उसे आप लंबे समय तक याद रख सके।
  • तैयारी के साथ ही स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें: परीक्षा की तैयारी के साथ ही पर्याप्त पानी पीएं, पौष्टिक खाना खाएं और पर्याप्त नींद लें और तनाव कम करने के लिए पढ़ाई के बीच बीच में आप छोटे छोटे ब्रेक भी ले सकते है।

How to Download Rajasthan Lab Attendant Syllabus 2025

कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) पोर्टल से राजस्थान लैब अटेंडेंट सिलेबस डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • पोर्टल के होमपेज पर थ्री लाइन पर क्लिक करके इसके बाद “Candidate Corner” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब विभिन्न विकल्पों के बीच “Syllabus” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अगले नए पेज में आपको वर्ष “2025” सलेक्ट करके “Lab Attendant” सलेक्ट कर लेना है।
  • इतना करते ही आपको RSSB Lab Attendant Syllabus 2025 दिख जाएगा।
  • यहां पर आप पीडीएफ के सामने दिए गए लिंक सेक्शन में डाउनलोड पर क्लिक करें।
  • अगले चरण में “Download” पर क्लिक करते ही लैब अटेंडेंट सिलेबस डाउनलोड हो जाएगा, जिसे आप ओपन करके आसानी से चेक कर सकते हैं।

Rajasthan Lab Attendant Syllabus 2025 PDF Download

RSMSSB Lab Attendant Syllabus PDFDownload
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan Lab Attendant Syllabus 2025 – FAQ,s

राजस्थान लैब अटेंडेंट एग्जाम 2025 में कब है?

फिलहाल चयन बोर्ड द्वारा अभियांत्रिकी विभाग में निकली लैब अटेंडेंट भर्ती के लिए Rajasthan Lab Attendant Exam Date 2025 घोषित नहीं की गई है।

राजस्थान लैब अटेंडेंट एग्जाम 2025 कितने अंकों का होगा?

Rajasthan Lab Attendant Exam 2025 कुल 200 अंकों का होगा, जिसमे विभिन्न विषयों से 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।

Leave a Comment