WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan ANM Admission 2025: 12वीं पास हेतु राजस्थान एएनएम ट्रेनिंग कोर्स एडमिशन की 1650 सीटों पर विज्ञप्ति जारी, आवेदन 30 जुलाई तक

Rajasthan ANM Admission 2025: राजस्थान में सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM) ट्रेनिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि राजस्थान एएनएम एडमिशन नोटिफिकेशन 8 जुलाई 2025 को जारी किया गया है। इस कोर्स के लिए आवेदन निदेशालय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं, राजस्थान, जयपुर द्वारा आमंत्रित किए गए है। इस बार एएनएम कोर्स एडमिशन कुल 1650 सीटों पर किया जा रहा है।

Rajasthan ANM Training Course उन सभी इच्छुक महिला उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है जो नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं। इस कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2025 को दोपहर 12:00 बजे से शुरू की गई है। उम्मीदवार पोर्टल से फॉर्म डाउनलोड करके ऑफलाइन Rajasthan ANM Course Form जमा कर सकते है। ANM प्रशिक्षण पूरे 2 साल का एक Diploma Course है। यह कोर्स ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में महिलाओं एवं बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने पर केंद्रित है।

Rajasthan ANM Admission 2025
Rajasthan ANM Admission 2025

एएनएम कोर्स राजस्थान के लिए 12वीं कक्षा पास कोई भी महिला आवेदन कर सकती है, इसके लिए पुरुष अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकते है। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इस कोर्स के लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी, आपका चयन कक्षा 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। राजस्थान एएनएम डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2025 रखी गई है। एएनएम डिप्लोमा कोर्स राजस्थान के विभिन्न सरकारी और निजी नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्रों में कराया जाएगा।

Rajasthan ANM Admission 2025 Overview

OrganizationDirectorate, Medical Health & Family Welfare Services, Rajasthan (Jaipur)
Course NameAuxiliary Nurse Midwifery (ANM) Training Course
Seats1650
Apply ModeOffline
Last Date30 July 2025
Course LocationRajasthan
CategoryLatest Diploma Course 2025

Rajasthan ANM Admission 2025 Last Date

राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) प्रशिक्षण कोर्स सेशन 2025-26 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 8 जुलाई 2025 को जारी की गई थी। इस कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है। चिकित्सा विभाग द्वारा इस कोर्स के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2025 को शाम 6:00 बजे तक के लिए निर्धारित की गई है। आवेदन की अंतिम तारीख निकलने के बाद कोई भी अभ्यर्थी फॉर्म सबमिट नहीं कर पाएंगे।

Read Also – भारतीय सेना में बिना परीक्षा बंपर पदों पर SSC Tech भर्ती विज्ञप्ति जारी, आवेदन 14 अगस्त तक

Rajasthan ANM Admission 2025 Seat Details

राजस्थान एएनएम प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए राजस्थान के विभिन्न जिलों में कुल 1650 सीटों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिलेवार निर्धारित सीटों की संख्या आप यहां देख सकते हैं:

District NameSeats
अजमेर60
भीलवाड़ा45
टोंक45
नागौर45
बीकानेर60
चुरू45
गंगानगर45
हनुमानगढ़45
भरतपुर60
धौलपुर45
करौली45
सवाई माधोपुर45
जयपुर-प्रथम60
अलवर45
दौसा45
सीकर45
झुंझुनू45
कोटा60
बून्दी45
बारां45
झालावाड़45
उदयपुर60
बांसवाड़ा45
चित्तौड़गढ़45
राजसमंद45
डूंगरपुर45
जोधपुर60
बाड़मेर45
जैसलमेर45
सिरोही45
जालौर45
पाली45
प्रतापगढ़45
केकड़ी60
कुल 1650 सीटें

Rajasthan ANM Bharti 2024 Application Fees

इस कोर्स के लिए श्रेणीवार आवेदन शुल्क अलग अलग रखा गया है जिसके भुगतान ऑफलाइन संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम पर पोस्टल ऑर्डर के जरिए करना होगा। एएनएम कोर्स के लिए सामान्य श्रेणी, ओबीसी और EWS के उम्मीदवारों को 20 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणियों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क रखी गई है। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क “संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी” के नाम देय पोस्टल ऑर्डर के रूप में फॉर्म के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।

Rajasthan ANM Admission 2025 Educational Qualification

राजस्थान एएनएम एडमिशन 2025 के लिए उम्मीदवार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर से अथवा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा जारी की गई अनुदेशिका के अनुसार अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों से कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए।

Rajasthan ANM Admission 2025 Age Limit

इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष रखी गई है, वहीं अधिकतम आयु सीमा 34 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 31 दिसंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 3 से 5 वर्ष तक की छूट दी गई है। आवेदन के समय जन्मतिथि के प्रमाण हेतु आवेदकों को कक्षा 10वीं की मार्कशीट लगानी होगी।

Rajasthan ANM Admission 2025 Documents

Rajasthan ANM Admission Form भरते समय आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं मार्कशीट
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • मूल निवास प्रमाणपत्र
  • कार्य अनुभव प्रमाणपत्र (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/आशा सहयोगिनी, यदि हो तो)
  • विधवा/तलाकशुदा/निःशक्तजन प्रमाणपत्र (यदि हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदन शुल्क के रूप में ₹20/- का पोस्टल ऑर्डर (अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए निःशुल्क) भी संलग्न करना होगा।

Rajasthan ANM Admission 2025 Selection Process

ANM एडमिशन के लिए आवेदन मरने वाली महिला अभ्यर्थियों का चयन जिला स्तरीय मेरिट के आधार पर जिलेवार जिला मुख्यालयों पर ANM Counselling 2025 के जरिए किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर से 12वीं कक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर Rajasthan ANM District Wise & Category Wise Merit Lists तैयार की जाएंगी। इन मेरिट लिस्ट को संबंधित संयुक्त निदेशक, जोन से प्रमाणित किए जाने के बाद निदेशालय को भेज दिया जाएगा।

इसके बाद निदेशालय के निर्देशन में आरक्षण की श्रेणीवार वरीयता के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ANM Merit List Release Date और ANM Counselling Date की जानकारी अलग से दैनिक समाचार पत्रों और विभागीय वेबसाइट पर जारी कर आवेदकों को सूचित किया जाएगा। काउंसलिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों को उनके जिला प्रशिक्षण केंद्र पर मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय सीमा में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

Rajasthan ANM Admission 2025 Course Duration

एएनएम कोर्स की अवधि आईएनसी यानी इंडियन नर्सिंग काउंसिल के नए सिलेबस (छठा संस्करण 2012) के अनुसार 2 वर्ष की होगी, जिसमें 18 माह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जबकि बचे हुए 6 माह में इंटर्नशिप करवाई जाएगी।

Rajasthan ANM Admission 2025 – ANM कोर्स फीस डिटेल्स

राजस्थान एएनएम यानी ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफरी कोर्स फीस सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में कम ज्यादा हो सकती है। जहां पर ANM Course Government College Fees आमतौर पर प्रतिवर्ष न्यूनतम 10,000 से अधिकतम 50,000 तक हो सकती है। वहीं ANM Course Private College Fees सरकारी से ज्यादा होती है, प्राइवेट कॉलेज में कोर्स की फीस प्रतिवर्ष 38,000 रूपये से शुरू होकर पूरे दो साल के कोर्स के लिए 76,850 या इससे भी अधिक हो सकती है।

राजस्थान एएनएम ट्रेनिंग कोर्स फीस कॉलेज की प्रतिष्ठा, वहां पर उपलब्ध सुविधा और कॉलेज के स्थान पर भी निर्भर करती है। ट्यूशन फीस के अतिरिक्त, छात्रों को प्रवेश शुल्क, परीक्षा शुल्क, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला शुल्क, यूनिफॉर्म, अध्ययन सामग्री और यदि हॉस्टल में रहते हैं तो उसके खर्चों का भी भुगतान करना होगा। सटीक और लेटेस्ट अपडेट के लिए आप सीधे संबंधित कॉलेजों से व्यक्तिगत रूप से या संबंधित कॉलेज के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते है या राजस्थान नर्सिंग काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट भी आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan ANM Admission 2025 – ANM Training Course Stipend/Salary

राजस्थान ANM 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई के दौरान अभ्यर्थियों को नियमानुसार हर महीने स्टाइफंड/स्टाइपेंड दिया जाएगा, ताकि वह अपने छोटे मोटे खर्च निकाल सके। सरकारी नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थानों में छात्रों को प्रशिक्षण अवधि विशेषकर इंटर्नशिप या प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के दौरान मासिक भत्ता (Allowance) दिया जा सकता है। यह मानदेय न्यूनतम 2000 से 5090 तक या इससे कम अथवा ज्यादा भी हो सकता है। हर महीने मिलने वाले एएनएम कोर्स स्टाइपेंड की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना चेक कर सकते हैं।

How to Apply Rajasthan ANM Admission 2025

राजस्थान एएनएम एडमिशन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से भरना होगा, जिसके लिए अभ्यर्थी यहां दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं, राजस्थान, जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर थ्री लाइन मे जाकर “Recruitment & Training” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप “ANM/GNM Training” पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहां से ANM नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड करके आप पात्रता मानदंड संबंधित जानकारी चेक कर सकते है।
  • इसके बाद आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए “ANM Training Course Admission Form” को अलग से सेव करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में ध्यानपूर्वक और सही-सही मांगी गई जानकारी स्पष्ट शब्दों में भरें।
  • अगले चरण में सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेजों की स्व प्रमाणित छायाप्रति निकलवाकर आवेदन पत्र के साथ अटैच करें।
  • निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाएं और आवेदनकर्ता के स्थान पर अभ्यर्थी अपने हस्ताक्षर करें।
  • अंत में श्रेणीवार जिनके लिए शुल्क लागू है वे 20 रूपये का पोस्टल ऑर्डर “Concerned Chief Medical And Health Officer” के नाम से बनवाएं और उसे आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें।
  • अंतिम चरण में भरा हुआ आवेदन पत्र और सभी संलग्न दस्तावेजों को “संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय” में अंतिम तिथि से पहले जमा करवा दें।
  • यह आवेदन पत्र आप रजिस्टर्ड या साधारण डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से संबंधित पते पर भेज सकते है या फिर व्यक्तिगत रूप से जाकर भी जमा करवा सकते हैं।

आवेदन पत्र भेजने का पता:
“संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कार्यालय”

Rajasthan ANM Admission 2025 Apply

ANM Training Course Notification PDFClick Here
ANM Training Course Admission FormClick Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan ANM Training Course Admission 2025 – FAQ,s

राजस्थान एएनएम ट्रेनिंग कोर्स कॉलेज एडमिशन 2025 की लास्ट डेट कब है?

चिकित्सा विभाग द्वारा Rajasthan ANM Training Course College Admission 2025 के लिए आवेदन 15 जुलाई से अंतिम तिथि 30 जुलाई 2025 तक आमंत्रित किए गए है।

राजस्थान एएनएम डिप्लोमा कोर्स एडमिशन फॉर्म भरने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12वीं पास कोई भी महिला उम्मीदवार Rajasthan ANM Diploma Course Admission Form जमा कर सकती है।

राजस्थान एएनएम कोर्स कितने वर्ष का होता है?

Rajasthan ANM Course 2025 कुल 2 वर्ष का होगा, जिसमे से 18 महीने ट्रेनिंग और 6 महीने इंटर्नशिप होगी।

राजस्थान एएनएम कोर्स के लिए सरकारी और प्राइवेट कॉलेज फीस कितनी है?

Rajasthan ANM Course करने के लिए अभ्यर्थियों को सरकारी कॉलेजों में 10000 से 50000 रूपये तक का भुगतान करना पड़ सकता है, वहीं प्राइवेट कॉलेजों में 38000 से 76850 रूपये तक की फीस देनी पड़ सकती है।

Leave a Comment