WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Home Guard Exam Date 2025: राजस्थान होमगार्ड फिजिकल एग्जाम डेट को लेकर नई अपडेट, जाने पूरी खबर

Rajasthan Home Guard Exam Date 2025: राजस्थान होमगार्ड विभाग (RHG) द्वारा होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन 12 जनवरी से 28 फरवरी 2023 तक आमंत्रित किए गए थे, जिसके लिए राज्य के लगभग 9 से 10 लाख अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए गए थे। इस भर्ती के लिए विभाग द्वारा Home Guard Physical Date उसी वर्ष अप्रैल 2023 में निर्धारित की गई थी जिसे बाद में अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया था।

राजस्थान होमगार्ड भर्ती कुल 3842 पदों पर निकाली गई थी, जिसमे महिला और पुरुष सभी को आवेदन के लिए पात्र माना गया था। इस भर्ती में 8वीं पास लाखों अभ्यर्थियों द्वारा अब होम गार्ड फिजिकल डेट घोषित होने का इंतजार किया जा रहा है। इस पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन केवल Home Guard Physical Test के आधार पर किया जाएगा।

Rajasthan Home Guard Exam Date 2025
Rajasthan Home Guard Exam Date 2025

विभिन्न न्यूज प्लेटफॉर्म से मिली खबरों के मुताबिक अब Rajasthan Home Guard Physical Exam का आयोजन नवंबर 2025 के अंतिम सप्ताह तक किया जा सकता है। होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के तहत शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) पास करना होगा। इस टेस्ट में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट और वर्बल पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Rajasthan Home Guard Exam Date 2025 Overview

OrganizationRajasthan Home Guards Department (RHG)
Exam NameHome Guard
Vacancies3842
Physical Exam DateNov 2025 (Tentative)
Physical Admit Card7 Days Before Exam
Job LocationRajasthan
CategoryPhysical Exam Date

Rajasthan Home Guard Exam Date 2025 – राजस्थान होम गार्ड फिजिकल एग्जाम कब है

राजस्थान होमगार्ड विभाग द्वारा होमगार्ड फिजिकल एग्जाम के लिए शुरुआत में अप्रैल 2023 तारीख तय की गई थी, जिसे बाद में अस्थाई तौर पर स्थगित कर दिया गया था। जबकि ताजा खबरों के अनुसार अब होमगार्ड फिजिकल एग्जाम का आयोजन नवंबर 2024 के अंतिम सप्ताह तक किया जा सकता है। होम गार्ड न्यू फिजिकल टेस्ट की तारीख संबंधित सूचना नवंबर में या अक्टूबर में जारी की जा सकती है। अभ्यर्थी गृह विभाग की वेबसाइट से एग्जाम के कुछ दिन पहले Rajasthan Home Guard Admit Card Download कर सकेंगे। ऐसे में जो अभ्यर्थी Home Guard Physical Exam में शामिल होने वाले है उन्हें अपनी तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए।

Read Also – 12वीं पास के लिए 2500 पदों पर निकली वायु सेना अग्निवीर नई भर्ती, आवेदन 31 जुलाई तक

Rajasthan Home Guard Exam 2025 Selection Process

राजस्थान होमगार्ड भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, विशेष योग्यता एवं मौखिक व्यक्तित्व परीक्षण, चिकित्सा परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जाएगा। इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया कुल 50 अंकों की होगी। जिसमें 25 अंकों का फिजिकल टेस्ट, 20 अंकों का स्पेशल एबिलिटी टेस्ट, और 5 अंकों का वर्बल पर्सनेलिटी टेस्ट शामिल है।इन तीनों चरणों में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

  • Physical Exam (PST/PET) (25 Marks)
  • Special Ability Test (20 Marks)
  • Verbal Personality Test (5 Marks)
  • Medical Test
  • Document Verification

Rajasthan Home Guard Physical Exam 2025 Details

राजस्थान होमगार्ड फिजिकल टेस्ट दो चरणों में कराया जाएगा, जिसके पहले चरण में शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) शामिल है। मानक परीक्षण में अभ्यर्थियों की हाइट, वजन और चेस्ट का माप तौल किया जाएगा। बता दें कि मानक परीक्षण के लिए कोई अंक नहीं मिलेंगे, क्योंकि यह टेस्ट केवल क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा, जिसे अगले चरण दक्षता परीक्षण में शामिल होने के लिए पास करना जरूरी है।

वहीं दक्षता परीक्षण में अभ्यर्थियों को दौड़ दौड़, चिन अप एवं शॉटपुट जैसी गतिविधियों में भाग लेना होगा। जिसके लिए प्रदर्शन के आधार पर निर्धारित न्यूनतम एवं अधिकतम अंक दिए जाएंगे। दक्षता परीक्षण में पुरुष अभ्यर्थियों को 1000 मीटर दौड़ एवं महिला अभ्यर्थियों को 800 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी।

राजस्थान होमगार्ड फिजिकल टेस्ट हेतु PST विवरण निम्नानुसार है:

For Male Candidates:

  • Height – 168 cm
  • Chest – 81 cm (Minimum 5 cm. Chest Expansion is a Must)

For Female Candidates:

  • Height – 152 cm
  • Weight – 47.5 KG

राजस्थान होमगार्ड फिजिकल टेस्ट हेतु PET टेस्ट में दौड़ के लिए समय अनुसार निम्नलिखित अंक दिए जाएंगे:

For Male Candidates :

1000 मीटर दौड़-
DurationMarks
3 Minutes 30 Seconds15 अंक
3 Minute 45 Second10 अंक
4 Minutes5 अंक
More Than 4 Minutes0 अंक
Chin Ups-
Chin UpsMarks
10 chin ups10 अंक
7 chin ups7 अंक
5 chin ups5 अंक
Less than5 – 0 अंक

For Female Candidates –

800 मीटर दौड़
DurationMarks
3 Minutes 30 Seconds15 अंक
3 Minutes 50 Seconds10 अंक
4 Minutes 10 Seconds5 अंक
More Than 4 Minutes And 10 Seconds0 अंक
Shot put (4 kg) –
Shot putMarks
16 feet10 marks
15 feet7 marks
14 feet5 marks
Less than 14 feet0 अंक

How to Check Rajasthan Home Guard Exam Date 2025

Rajasthan Home Guard Exam Date 2025 चेक करने के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले राजस्थान गृह विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर मेनू में “Recruitment” अथवा “Admit Card” अनुभाग में जाएं।
  • इसके बाद “Physical Test Notice for Home Guard Direct Recruitment 2023” विकल्प पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपको स्क्रीन पर होमगार्ड एग्जाम डेट नोटिस मिल जाएगा।
  • अभ्यर्थी राजस्थान होमगार्ड एग्जाम नोटिस को अपनी डिवाइस में सेव करके दी गई जानकारी आसानी से चेक कर सकते है।

Rajasthan Home Guard Exam Date 2025 Check

Home Guard Physical Date NoticeComing Soon
Home Guard Admit Card DownloadComing Soon
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan Home Guard Exam Date 2025 – FAQ’s

राजस्थान होम गार्ड भर्ती में सलेक्शन कैसे होगा?

Rajasthan Home Guard Recruitment के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा के 50 अंकों की चयन प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा, जिसमें फिजिकल टेस्ट, विशेष योग्यता परीक्षण, मौखिक व्यक्तित्व परीक्षण, चिकित्सा परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन के विभिन्न चरण शामिल है।

राजस्थान होम गार्ड फिजिकल एग्जाम 2025 कब है?

फिलहाल होमगार्ड विभाग द्वारा Rajasthan Home Guard Physical Exam 2025 Date को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।

Leave a Comment