PM Yashasvi Scholarship 2025: पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति जिसका दूसरा नाम “PM Young Achievers Scholarship Award Scheme for Vibrant India” (PM-YASASVI) भी है, इसे भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री यशस्वी योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के (EBC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), और गैर-अधिसूचित, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजातियों (DNT) के होनहार छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिससे कि यह छात्र आसानी से बिना पैसों की चिंता के शिक्षा प्राप्त कर सके।
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना में कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों को वित्तीय सहायता के लिए चुना जाएगा। इन छात्रों को हर साल 10 महीने छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी, जिसके अंतर्गत कक्षा 9वीं के छात्रों को 75000 रूपये और कक्षा 11वीं के छात्रों को 125000 रूपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी। यह लाभ राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी, जिसका उपयोग छात्र अपनी ट्यूशन फीस भरने, किताबें खरीदने और अन्य शिक्षा से जुड़े खर्चों को कवर करने के लिए कर सकेंगे।

यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते है। इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदकों का चयन प्रवेश परीक्षा अर्थात यशस्वी एंट्रेंस टेस्ट (YET) के आधार पर किया जाएगा। इस टेस्ट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सितम्बर 2025 में किया जा सकता है। इस छात्रवृत्ति के लिए पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया और छात्रवृत्ति राशि सहित विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।
PM Yashasvi Scholarship 2025 Overview
Organization | Ministry of Social Justice & Empowerment |
Scheme Name | PM Yashasvi Scholarship |
Apply Mode | Online |
Last Date | August 2025 |
Benefit | Rs.75,000- to 1,25,000/- |
Beneficiary | Class 9th & 11th |
Eligible States | All India |
Category | Govt Scholarships |
PM Yashasvi Scholarship 2025 Benefit
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति 2025 योजना में चयनित छात्र छात्राओं को न्यूनतम 75000 से 1 लाख 25000 रूपये तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। जिसके तहत कक्षा 9वीं के शॉर्टलिस्ट स्टूडेंट्स को 75000 रूपये प्रतिवर्ष और कक्षा 11वीं के छात्रों को 125000 प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति राशि सीधे छात्रों के बैंक खाते में डीबीटी के जरिए ऑनलाइन ट्रान्सफर की जाएगी। छात्र इस लाभ राशि का उपयोग स्कूल फीस भरने, किताबें और स्टेशनरी सामान खरीदने और अन्य शैक्षिक खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकेंगे।
Read Also – मिराए एसेट फाउंडेशन छात्रवृत्ति में यूजी एवं पीजी छात्रों को मिलेगी ₹50000 तक की सहायता, ऐसे करें आवेदन
PM Yashasvi Scholarship 2025 Last Date
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई 2025 में शुरू की जा रही है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख अगस्त 2025 में निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्रों में सुधार का समय अगस्त में ही कुछ दिनों के लिए दिया जाएगा। आवेदन आमंत्रित किए जाने के बाद एडमिट कार्ड यशस्वी एंट्रेंस टेस्ट (YET) से एक हफ्ते पहले आमतौर पर अगस्त या सितंबर 2025 में जारी किया जाएगा। यशस्वी एंट्रेंस टेस्ट (YET) परीक्षा का आयोजन सितंबर 2025 में किया जाएगा।
Note: यह तारीखें पिछले वर्ष के आधार संभावित तौर पर बताई गई है। आवेदन संबंधित तारीखों की अधिक जानकारी के लिए कृपया ऑफिशियल पोर्टल पर अपडेट की जाने वाली गाइडलाइंस को चेक करें।
PM Yashasvi Scholarship 2025 Eligibility Criteria
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति 2025 में आवेदन करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित पात्रता शर्तों का पालन करना होगा:
- आवेदनकर्ता छात्र भारत के मूल नागरिक होने चाहिए।
- छात्र अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EBC), या गैर-अधिसूचित, घुमंतू या अर्ध-घुमंतू जनजातियों (DNT) में से किसी एक श्रेणी से संबंधित होने चाहिए।
- आवेदकों के माता-पिता या अभिभावक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- जो छात्र 9वीं कक्षा में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के दौरान 8वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली हो।
- वहीं जो छात्र 11वीं कक्षा की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के दौरान 10वीं कक्षा पास की हो।
- आवेदक छात्र किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 9वीं या 11वीं में पढ़ाई के लिए एडमिशन ले लिया हो।
- आवेदकों ने अपनी पिछली कक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हों।
- आवेदनकर्ता किसी अन्य शैक्षिक छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हो।
- 9वीं कक्षा के छात्रों का जन्म 1 अप्रैल 2007 से 31 मार्च 2011 के बीच का होना चाहिए।
- वहीं 11वीं कक्षा के छात्रों का जन्म 1 अप्रैल 2005 से 31 मार्च 2009 के बीच का होना आवश्यक है।
- बता दें कि यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए कोई भी योग्य छात्र और छात्राएं आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदकों के पास सक्रिय बैंक खाता खुला हुआ होना चाहिए।
PM Yashasvi Scholarship 2025 Documents
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार हैं:
- आधार कार्ड
- कक्षा 8वीं की मार्कशीट
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट
- स्कूल आईडी कार्ड
- पारिवारिक आय प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र (OBC/EBC/DNT)
- आवेदक की बैंक खाता डायरी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आवेदक के हस्ताक्षर
- अन्य दस्तावेज यदि आवश्यक हो इत्यादि।
PM Yashasvi Scholarship 2025 Selection Process
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति के लिए आवेदकों का चयन यशस्वी एंट्रेंस टेस्ट (YET) के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी, इस परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अधिकतम अंकों के आधार उन्हें शॉर्टलिस्ट कर दस्तावेज सत्यापन के बाद फाइनल सलेक्शन किया जाएगा।
How to Apply for PM Yashasvi Scholarship 2025
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति स्कीम के लिए आवेदन करने की स्टेप-बाय-स्टेप विस्तृत जानकारी यहां दी गई है, इस जानकारी के जरिए कोई भी छात्र पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं:
- सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट yet.nta.ac.in पर जाएं –
- होमपेज पर जाने के बाद “New Registration” के बटन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही पंजीकरण फॉर्म का पेज ओपन हो जाएगा, इस फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करके ओटीपी वेरीफाई करते हुए Submit पर क्लिक कर दें।
- सफल पंजीकरण के बाद यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
- लॉगिन करने के बाद स्कीम अनुभाग में “पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति 2025” पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र में व्यक्तिगत जानकारी के अंतर्गत आवेदक का नाम, माता पिता का नाम, जन्मतिथि, स्थाई पता और शैक्षणिक योग्यता एवं जेंडर व श्रेणी इत्यादि विवरण ध्यानपूर्वक भरें।
- अगले चरण में पीएम यशस्वी योजना के तहत आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
- अंतिम चरण में दर्ज की गई जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करके Submit पर क्लिक कर दें।
- भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
PM Yashasvi Scholarship 2025 Apply Online
PM Yashasvi Scholarship Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
PM Yashasvi Chhatravratti 2025 – FAQ,s
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2025 के फॉर्म कब चालू होंगे?
PM Yashasvi Scholarship Scheme 2025 के आवेदन जुलाई महीने में शुरू किए जाएंगे।
प्रधानमंत्रित यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते है?
PM Yashasvi Chhatravratti 2025 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन ले चुके एवं अध्ययनरत छात्र आवेदन कर सकते हैं।