WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Nilam Patel Bahushrut Foundation Study Abroad Scholarship 2025: विदेश पढ़ने के लिए मिलेगी नीलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन

Nilam Patel Bahushrut Foundation Study Abroad Scholarship 2025: नीलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन स्टडी अब्रॉड स्कॉलरशिप श्रवण बाधित छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु शुरू की गई है। इस छात्रवृत्ति के जरिए फाउंडेशन द्वारा होनहार छात्रों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है। नीलम पटेल छात्रवृत्ति विशेष रूप से उन भारतीय छात्रों के लिए शुरू की गई है जो गुजरात और महाराष्ट्र में निवास करते हैं और स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स करने के लिए विदेश जाना चाहते हैं लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति उतनी मजबूत नहीं है।

इस छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य श्रवण बाधित स्टूडेंट्स को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का समान अवसर उपलब्ध करवाना और उनके भविष्य को सफल बनाना है, जिससे ऐसे छात्र अपने चुने गए फील्ड में उत्कृष्टता प्राप्त करके वैश्विक स्तर पर योगदान दे सकें। इस छात्रवृत्ति में दिए गए आर्थिक सहयोग के जरिए शिक्षा की लागत, आवास और अन्य शैक्षणिक संबंधित खर्चे कवर किए जा सकेंगे। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू की गई है।

Nilam Patel Bahushrut Foundation Study Abroad Scholarship 2025
Nilam Patel Bahushrut Foundation Study Abroad Scholarship 2025

योग्य और इच्छुक छात्र आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 तक कभी भी फॉर्म जमा कर सकते है। इस योजना में छात्रों को उनकी शैक्षणिक योग्यता, वित्तीय आवश्यकता और विदेश में अध्ययन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के आधार पर सलेक्ट किया जाएगा। नीलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन स्टडी अब्रॉड छात्रवृत्ति के लिए पात्रता निर्देश, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया और छात्रवृत्ति राशि से जुड़ी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

Nilam Patel Bahushrut Foundation Study Abroad Scholarship 2025 Overview

OrganizationNeelam Patel Polymath Foundation
Scheme NameNilam Patel Study Abroad Scholarship
Apply ModeOffline
Last Date31 August 2025
BenefitEducational Expenses Covered
BeneficiaryUG PG Students
Eligible StatesGujarat, Maharashtra
CategoryUG PG Foreign Study Scholarship

Nilam Patel Bahushrut Foundation Study Abroad Scholarship 2025 Benefit

नीलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन स्टडी अब्रॉड स्कॉलरशिप में मिलने वाली एक निश्चित लाभ राशि निर्धारित नहीं की गई है, क्योंकि यह लाभ राशि छात्रों की आवश्यकता और योग्यता के आधार पर उपलब्ध कराई जाती है जो आवश्यकता अनुसार कम या ज्यादा भी हो सकती है। इस छात्रवृत्ति योजना में चयनित छात्रों को आवश्यकता अनुसार वित्तीय सहायता, पुरस्कार राशि और साथ ही विशेष सम्मान उपलब्ध कराया जाता है।

नीलम फाउंडेशन द्वारा यह छात्रवृत्ति शुरू करने का उद्देश्य श्रवण बाधित छात्रों को विदेश में अपनी पढ़ाई के खर्चों को कवर करने में आर्थिक सहयोग प्रदान करना है, जिसमें उनकी ट्यूशन फीस, रहने का खर्च और अन्य शैक्षणिक संबंधित खर्चे शामिल हैं। नीलम छात्रवृत्ति राशि का निर्धारण आवेदन करते समय छात्रों द्वारा दी गई जानकारी, जैसे कि उनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति, कोर्स विवरण और जिस विश्वविद्यालय में प्रवेश मिला है उसका विवरण इत्यादि।

Read Also – मिराए एसेट फाउंडेशन छात्रवृत्ति में यूजी एवं पीजी छात्रों को मिलेगी ₹50000 तक की सहायता, ऐसे करें आवेदन

यह स्कॉलरशिप शैक्षणिक योग्यता और आर्थिक स्थिति दोनों के आधार पर दी जाती है। बहुश्रुत फाउंडेशन द्वारा हर साल छात्रों को SSC, HSC, स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स में शैक्षणिक उत्कृष्टता के आधार पर पुरस्कार प्रदान किए जाते है।

शीर्ष 7 छात्रों को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए छात्रवृत्ति, पुरस्कार और मान्यता निम्नानुसार प्रदान की जाएगी:

  • शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए मनुभाई डी शाह पुरस्कार – 1st Rank Holder at SSC Level
  • शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए वसुमती एम शाह पुरस्कार – 2nd Rank Holder at SSC Level
  • शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए पुष्पाबेन आर वोरा पुरस्कार – 1st Rank Holder at HSC Level
  • शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए जयाबेन एन पारिख पुरस्कार – 2nd Rank Holder at HSC Level
  • शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए दयाभाई सी सुतारिया पुरस्कार – 1st Rank Holder in Graduation Level
  • शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए पद्मावती डी सुतारिया पुरस्कार – 2nd Rank Holder in Graduation Level
  • शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए मणिबेन चुन्नीलाल सुतारिया पुरस्कार – 1st Rank Holder in Post Graduate Level

Nilam Patel Bahushrut Foundation Study Abroad Scholarship 2025 Last Date

नीलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन स्टडी अब्रॉड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन पत्र 1 जुलाई 2025 से आमंत्रित किए गए है। इस छात्रवृत्ति प्रोग्राम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

Nilam Patel Bahushrut Foundation Study Abroad Scholarship 2025 Eligibility Criteria

नीलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन स्टडी अब्रॉड छात्रवृत्ति के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार है:

  • छात्र भारतीय नागरिक एवं गुजरात या महाराष्ट्र राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक छात्र चिकित्सकीय रूप से श्रवण बाधित होने चाहिए, जिसका अर्थ है कि आवेदकों को सुनाई नहीं देता है अथवा सुनने में पूरी तरह से असमर्थ है।
  • स्टूडेंट्स ने भारत में अपनी प्रारंभिक शिक्षा जैसे कि SSC अथवा HSC की पढ़ाई सफलतापूर्वक पूरी की हो।
  • आवेदक छात्रों को विदेश के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में स्नातक (UG) या स्नातकोत्तर (PG) डिग्री कोर्स के लिए एडमिशन मिल गया हो।
  • आवेदक छात्रों की पारिवारिक आर्थिक स्थिति कमजोर होनी चाहिए।
  • आवेदकों का शैक्षणिक रिकॉर्ड अच्छा एवं बेहतरीन होना चाहिए, जिसमें पिछली कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन या स्कोर शामिल हो।
  • पात्रता शर्तों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक पोर्टल पर दिए गए विवरणों को चेक कर सकते हैं।

Nilam Patel Bahushrut Foundation Study Abroad Scholarship 2025 Documents

नीलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन स्टडी अब्रॉड स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है:

  • आवेदक का पहचान पत्र
  • स्कूल या कॉलेज आईडी कार्ड
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • विदेश विश्वविद्यालय का प्रवेशपत्र/ऑफर लेटर
  • श्रवण बाधित होने का मेडिकल प्रमाणपत्र
  • पारिवारिक आय प्रमाणपत्र
  • मूल निवास प्रमाणपत्र
  • उद्देश्य का विवरण
  • सिफारिश पत्र (LOR)
  • Curriculum Vitae (CV) / Resume
  • अन्य कोई प्रासंगिक दस्तावेज जो फाउंडेशन द्वारा मांगे जाए
  • कुछ महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • पिता या अभिभावक का पैन कार्ड
  • बिजली बिल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आवेदक के हस्ताक्षर इत्यादि।

Nilam Patel Bahushrut Foundation Study Abroad Scholarship 2025 Selection Process

नीलम फाउंडेशन छात्रवृत्ति योजना 2025 में आवेदन करने वाले छात्रों का चयन शैक्षणिक प्रदर्शन, पात्रता मानदंडों की जांच, पारिवारिक आर्थिक स्थिति, व्यक्तिगत साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर शॉर्टलिस्ट करके किया जाएगा।

How to Apply for Nilam Patel Bahushrut Foundation Study Abroad Scholarship 2025

हमने यहां पर नीलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन स्टडी अब्रॉड स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदन की स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दी है जिसके जरिए कोई भी छात्र आसानी से अपना फॉर्म जमा कर सकते है:

How to Apply for Nilam Patel Bahushrut Foundation Study Abroad Scholarship 2025

  • होमपेज पर जाने के बाद Scholarships” या “Study Abroad Scholarship” सेक्शन में जाएं।
  • इसी सेक्शन में “Application Form for Study Abroad Scholarship” का लिंक मिलेगा, इस लिंक पर क्लिक करके फॉर्म PDF डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलवा लें।
  • बता दें कि आवेदन पत्र जुलाई महीने में पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इस आवेदन पत्र मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी को सावधानीपूर्वक और स्पष्ट शब्दों में भरें।
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व प्रमाणित छायाप्रति निकलवाकर आवेदन पत्र के साथ अटैच करें।
  • निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं और फिर आवेदनकर्ता के स्थान पर अपने हस्ताक्षर करें।
  • अंतिम चरण में भरे गए आवेदन पत्र को एक लिफाफे में बंद करके इस लिफाफे को संबंधित नीलम फाउंडेशन के डाक पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेज दें।

Nilam Patel Bahushrut Foundation Study Abroad Scholarship 2025 Apply Online

NPBF Study Abroad Scholarship Apply Click Here
Official Website Click Here

Contact Details

Nilam Patel Bahushrut Foundation
303, Aries Palms, Tower – B
5/6 Shobhana Nagar
Vasana Road, Vadodara – 390015
Gujarat, India
Email ID: npbf@bahushrutfoundation.org, nilampatel62@gmail.com | Phone Number: (+91)-265-2250157

Nilam Patel Bahushrut Foundation Study Abroad Scholarship 2025 – FAQ,s

नीलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन स्टडी अब्रॉड छात्रवृत्ति 2025 की लास्ट डेट कब है?

Neelam Patel Bahushrut Foundation Study Abroad Chhatrvrtiti 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2025 तय की गई है।

नीलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन स्टडी अब्रॉड छात्रवृत्ति 2025 के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते हैं?

Neelam Patel Bahushruta Foundation Scholarship 2025 के लिए श्रवण बाधित छात्र जो विदेश में स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स करना चाहते है वह आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment